देसी मुर्गा खाने के क्या फायदे हैं? - desee murga khaane ke kya phaayade hain?

देसी मुर्गा खाने के क्या फायदे हैं? - desee murga khaane ke kya phaayade hain?

Kalyan Ayurved

देसी मुर्गा खाने के क्या फायदे हैं? - desee murga khaane ke kya phaayade hain?

  • 697d
  • 4 shares

कल्याण आयुर्वेद- इस दुनिया में बहुत से लोग वेजीटेरियन डायट को हर तरीके से सेहत के लिए लाभदायक मानते हैं. क्योंकि इसमें फलों से लेकर सब्जियां दालें, गेहूं, चना आदि से बहुत सारे प्रोटीन विटामिंस और मिनरल्स की पूर्ति होती है. लेकिन नॉनवेजिटेरियन जिसे चिकन, मटन, फिश के दीवाने हैं. उनकी खूबियों के बारे में भी जानना जरूरी होता है. इसमें तो बहुत सारे न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं. लेकिन चिकन सेहत के लिए किस तरह फायदेमंद होता है. उसके बारे में आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं.

मुर्गे का मीट खाने के 9 अद्भुत फायदे-

1 .प्रोटीन-

मुर्गे का मीट प्रोटीन का खजाना होता है जो शरीर के विकास के साथ-साथ बॉडी के विकास के लिए भी आवश्यक होता है.


Chicken Khane Ke Fayde: अगर आपको भी चिकन खाना बहुत ज्यादा पसंद है, तो यह आपकी सेहत के लिए कई मायनों में फायदेमंद हो सकती है| मसालों से भरपूर चिकन खाने की बजाय आप कोशिश करें कि उबला हुआ चिकन खाएं, जिससे आपके स्वस्थ के लिए बहुत ज्यादा फायदा हो|

यह प्रोटीन और आवश्यक विटामिन और खनिजों का एक अच्छा स्रोत है, और कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकता है। इसे अपने आहार में शामिल करने से वजन प्रबंधन, मांसपेशियों के निर्माण, हड्डियों के स्वास्थ्य, मस्तिष्क के कार्य और बहुत कुछ में मदद मिल सकती है|

जो लोग प्रोटीन से भरपूर चिकन का सेवन नहीं करते उनका आमतौर पर यही मानना होता है कि यह मोटापे को बढ़ाता है और मोटापा कई तरह की बीमारियों का कारण होता है| इस पोस्ट में पढ़ते रहिये चिकन के खाने से होने वाले जबरदस्त फायदों के बारे में|

  • चिकन खाने के फायदे और नुकसान (Chicken Khane Ke Fayde aur Nuksan)
    • 1. इम्युनिटी बढ़ाने में
    • 2. उपापचय (मेटाबॉलिज्म) में सुधार
    • 3. कैंसर से बचाव करें
    • 4. हृदय के लिए फायदेमंद
    • 5. वजन घटाने में मददगार
    • 6. पाचन क्रिया को मजबूत करें
    • 7. हड्डियों और दांतों को दे मजबूती
    • 8. कोलेस्ट्रॉल के लिए
    • 9. एनीमिया में फायदेमंद
    • 10. ब्लड प्रेशर कंट्रोल
    • चिकन खाने का नुकसान ( Chicken Khane Ke Nuksan )

चिकन खाने के फायदे और नुकसान (Chicken Khane Ke Fayde aur Nuksan)

Chicken Khane Ke 10 Fayde: वैसे तो चिकन खाने के कई सारे फायदे होते हैं, लेकिन हम इस पोस्ट में चिकन खाने के 10 जबरदस्त फायदे के बारे में बताने वाले हैं, साथ ही अंत में चिकन खाने के नुकशान के बारे में भी बताने वाले हैं, जो आपके लिए जानना बहुत ही जरुरी है|

1. इम्युनिटी बढ़ाने में

चिकन में भरपूर मात्रा में प्रोटीन का स्रोत होने के साथ-साथ कई अन्य पोषक तत्वों जैसे – विटामिन ए ( रेटिनॉल के कमी को दूर करे ), विटामिन बी, बी 3, विटामिन बी 9, जिंक इत्यादि प्रचुर मात्रा में पाये जाते हैं|

और यही कारन है कि चिकन हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करता है, जिससे हम रोग-प्रतिरोधन क्षमता में विकास होता है और इसके कारन हम कम बीमार पड़ते है तथा लम्बे जीवन जी सकते है|

2. उपापचय (मेटाबॉलिज्म) में सुधार

3. कैंसर से बचाव करें

कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में अगर बढ़ोतरी हो जाए तो यह कई प्रकार के स्वास्थ्य जोखिम का खतरा उत्पन्न कर सकता है। जो लोग चिकन का सेवन करते हैं वह कोलेस्ट्रोल के नियंत्रण में काफी मदद पा सकते हैं|

इसका कारण यह है कि चिकन में कोलेस्ट्रॉल को संतुलित करने का गुण पाया जाता है। इसके साथ-साथ इसमें मौजूद नियासिन भी कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता है|

एक रिसर्च में ये भी सामने आया था कि जो लोग बचपन में चिकन और मछली का सेवन अधिक करते हैं, उनमें कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा काफी कम होता है|

4. हृदय के लिए फायदेमंद

कुछ अध्ययनों में पाया गया है कि नियमित रूप से चिकन का सेवन रक्तचाप को कम करने और हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है। यह सेलेनियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्वों की उपस्थिति के कारण हो सकता है, जो हृदय को स्वास्थ्य रखते हैं|

5. वजन घटाने में मददगार

चिकन एक दुबला मांस है जो वसा और कैलोरी में कम होता है। इसे स्वस्थ आहार में शामिल करने से वजन प्रबंधन और स्वस्थ वजन बनाए रखने में मदद मिल सकती है|

6. पाचन क्रिया को मजबूत करें

सर्दी व जुकाम में राहत पहुंचाने के लिए लोग चिकन सूप का सेवन करते हैं. चिकन सूप की स्टीम यानी भाप से बंद नाक खुल जाती है और गले का कंजेस्शन भी साफ हो जाता है. एक अध्ययन में यह भी पाया गया है कि चिकन खाने या चिकन सूप पीने से आपकी पाचन क्रिया मजबूत होती है

7. हड्डियों और दांतों को दे मजबूती

प्रोटीन के अलावा चिकन में फास्फोरस और कैल्शियम भी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है|.शरीर में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम होने पर हड्डियों की स्थिति में सुधार आता है| चिकन में पाया जाने वाला सेलेनियम अर्थराइटिस यानी गठिया रोग का जोखिम कम करता है|

चिकन में फॉस्फोरस बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो दांतों के साथ ही हड्डियों को भी मजबूती बनाए रखता है| चिकन का सेवन किडनी, लिवर और नर्वस सिस्टम को भी दुरुस्त रखता है|

चिकन में पाया जाने वाला रेटनोल, अल्फा और बीटा केरोटीन, लाइकोपिन और विटामिन A आंखों की रोशनी को तेज करता है| इसके अलावा चिकन में मौजूद विटामिनA आंखों में होने वाली विभिन्न समस्याओं से बचाव भी करता है|

8. कोलेस्ट्रॉल के लिए

चिकन में विटामिन बी6 काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है, जो हमें दिल के दौरे से सुरक्षा प्रदान करता है| विटामिन बी6 ही होमोसिस्टाइन के स्तर को कम करता है| (होमोसिस्टाइन के बढ़ने से दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है|)

9. एनीमिया में फायदेमंद

10. ब्लड प्रेशर कंट्रोल

तनाव से दें राहत
चिकन में पाए जाने वाले पोषक तत्व ट्राइप्टोफन और विटामिन बी5 के सेवन से तनाव में राहत मिलती है. ये दोनों ही शरीर को अंदर से शांत करते हैं. यदि आप चिकन खाते हैं तो आपने महसूस भी किया होगा कि तनाव होने पर आपने चिकन खाया तो आपको आराम मिला. चिकन का स्वाद आपका तनाव दूर करने के साथ ही खुशी का अहसास कराता है

कोलोरेक्टरल कैंसर का खतरा कम करें

कोलेस्ट्रॉल की मात्रा में अगर बढ़ोतरी हो जाए तो यह कई प्रकार के स्वास्थ्य जोखिम का खतरा उत्पन्न कर सकता है। जो लोग चिकन का सेवन करते हैं वह कोलेस्ट्रोल के नियंत्रण में काफी मदद पा सकते हैं। इसका कारण यह है कि चिकन में कोलेस्ट्रॉल को संतुलित करने का गुण पाया जाता है। इसके साथ-साथ इसमें मौजूद नियासिन भी कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता है।

चिकन खाने का नुकसान ( Chicken Khane Ke Nuksan )

दोस्तों चिकन ( मुर्गा ) खाने के तो हमने कई सारे फायदे बताये हैं, लेकिन कुछ मामले में ये आपके लिए नुकसान दायक भी साबित हो सकते हैं| जैसे कि यहाँ निचे जानकारी दी गयी है-

  • अधिक मात्रा में तेल व वसा के साथ मुर्गा ( Chicken ) खाने से हृदय (दिल) से जुडी समस्या का सामना करना पड़ सकता है|
  • डायबिटीज से पीड़ित रोगी को चिकन अधिक मात्रा में नहीं खाना चाहिए, जितना हो सके कम करे|
  • अधिक मात्रा में आंच ( ताव ) पर पकाया हुआ चिकन आपके लिए कैंसर का खतरा पैदा कर सकता है, इसलिए हो सके तो ज्यादा ताव न दे|
  • यदि मुर्गी किसी रोग या बीमारी से ग्रस्त हो तो उसका चिकन खाने से आप बीमार भी पड़ सकते है| जैसा कि Covid 19 के समय आपने देखा कि एक समय ऐसा आ गया था कि बहुत सारे मुर्गा-मुर्गी बीमार पड़ रहे थे, और उसके सेवन से कई सारे लोग भी बीमार पड़े|

Your Query

tandoori chicken khane ke fayde

desi chicken khane ke fayde

चिकन खाना चाहिए या नहीं

chicken khane ke kya fayde hain

chicken benefits in hindi

चिकन खाने का नुकसान

देसी चिकन खाने के फायदे

ज्यादा चिकन खाने से क्या होता है

बॉयलर चिकन खाने के नुकसान

मुर्गा खाने के फायदे और नुकसान

चिकन खाने के बाद क्या नहीं खाना चाहिए

chicken khane ke fayde hindi

tandoori chicken khane ke fayde

desi chicken khane ke fayde

chicken khane ke fayde or nuksan

आज आपने क्या सिखा –

दोस्तों हमने आपको इस लेख में chicken Khane Ke Fayde Hindi में बताये है, हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको अच्छी से समझ आया होगा और काफी पसंद आया होगा|

इसी तरह के और भी कई सारे पोस्ट यहाँ निचे दी गयी है जिसे आप पढ़ सकते है और अपने दोस्तों के साथ भी share कर सकते हैं|

डिस्क्लेमर: इस लेख में दिए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं, और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

देसी मुर्गा खाने से क्या होता है?

Health Benefits Of Chicken : स्ट्रेस दूर करने में भी मदद करता है चिकन, होते हैं और भी कई फायदे.
​स्ट्रेस दूर करने में मददगार ... .
​मेटाबॉलिज्म की क्रिया में सुधार ... .
​बॉडीबिल्डर्स के लिए भी बहुत फायदेमंद ... .
इम्युनिटी बढ़ाने में मददगार ... .
​प्रोटीन से भरपूर होता है चिकन ... .
​कोलेस्ट्रॉल को कम करने में.

रोज रोज मुर्गा खाने से क्या होता है?

अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि चिकन एलडीएल खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को उसी तरह बढ़ा देता है जैसे रेड मीट करता है। इसका सीधा असर आपके हृदय रोग के जोखिम पर भी पड़ सकता है। ऐसे में यदि आप रोज चिकन का सेवन कर रहे हैं तो आपके खून में गंदे कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है।

मुर्गे का मीट खाने से क्या फायदा होता है?

चिकन में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है. ब्रेस्ट में मौजूद 268 कैलोरी आपकी मसल्स, हड्डियों, स्किन, खून और इम्युनिटी को सपोर्ट देती है. इसमें मैग्नीशियम की मात्रा 10 फिसद होती है. जिसकी जरूरत एक इंसान के शरीर को हर रोज पड़ती है.

सबसे अच्छा मीट कौन सा होता है?

इंडिया में सबसे अधिक जिस रेड मीट का सेवन होता है वो मटन है। ये बात सही भी है जब भी हम लोग कहीं पार्टी या किसी स्पेशल ओकेजन पर जाते हैं और अगर सामने चिकन और मटन रखा हो तो लोग अक्सर मटन खाने पसंद करते हैं।