क्या एसएससी सगल में इंटरव्यू होता है? - kya esesasee sagal mein intaravyoo hota hai?

आज हम आपको SSC CGL के बारे में बता रहे हैं की SSC CGL क्या होता है? और इसमें आवेदन कैसे कर सकते हैं, और SSC CGL में टेस्ट कैसे देंगे? इसके बारे में हम जानकारी दे रहे हैं. आज हम आपको SSC CGL की परीक्षा की तेयारी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं. और हम आपको बताएंगे कि SSC CGL का एग्जाम का क्या महत्व है, और SSC CGL के बारे में इस पोस्ट में जानकारी देंगे. और हमे आपको बताना है कि SSC के बाद ही CGL क्यों आता है यह जानना बहुत जरूरी है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं SSC CGL की परीक्षा के बारे में जानकारी और उससे रिजल्ट क्या होता है. what is ssc cgl hindi? how to apply for ssc cgl hindi? आज हमने आपको SSC CGL के बारे में बताया SSC CGL क्या होता है? और SSC CGL में कैसे अप्लाई करना चाहिए? और एग्जाम कैसे देना चाहिए ? नॉलेज ऑफ एसएससी सीगल इन हिंदी इसके बारे में हमने जानकारी दी है. आप को यह जानकारी पसंद आई तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं और शेयर कर सकते हैं.

जानें SSC CGL Kya Hota Hai इस SSC CGL के अंतर्गत SSC Full Form – Staff Selection Commission तथा CGL Full Form – Combined Graduate Level होता है । यह परीक्षा केवल ग्रेजुएट (स्नातक) पास विद्यार्थी ही दे सकते हैं ।

SSC (कर्मचारी चयन आयोग) हर वर्ष भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में Group B (non technical) तथा Group C (Non Gazetted) पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए CGL Exam आयोजित करता है।

 

Contents show

1 SSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye –

1.1 SSC CGL Me Age Limit Kitna Hona Chahiye –

1.2 जानें SSC CGL Exam Pattern In Hindi –

2 SSC CGL Posting Location किस-किस राज्य में होता है –

2.1 SSC CGL Me Salary Kitni Hoti Hai –

2.2 एक Candidate कितने Post के लिए Form Apply कर सकते हैं –

2.3 SSC CGL Medical & Physical Test –

2.4 SSC CGL Se Kya Bante Hai ?

2.5 SSC CGL Facilities For Female Candidate –

2.6 एसएससी सीजीएल में कौनसी पोस्ट की सैलरी सबसे अधिक है ?

2.7 SSC में सबसे अच्छी पोस्ट कौन-सी मानी जाती है?

2.8 जानें SSC CGL Me Kitne Subject Hote Hai ?

2.9 SSC CGL Me Interview Hota Hai Ya Nahi ?

2.10 SSC CGL Ke Liye Best Book in Hindi –

2.11 SSC CGL Ki Sabse Badi Post कौनसी है –

2.12 SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai ?

2.13 निष्कर्ष : SSC CGL Kya Hota Hai ?

2.14 FAQ for SSC CGL Kya Hai –

SSC Ke Liye Kya Qualification Chahiye –

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी subject में स्नातक की डिग्री है तो आप एसएससी सीजीएल की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, तथा  CGL के सभी post के लिए अपनी दावा कर सकते हैं सिवाय नीचे उल्लिखित इन दो पदों को छोड़कर, इन पदों के लिए आपको SSC द्वारा कुछ तय मानदंडों को पूरा करना होगा –

SSC CGL Post –  Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer (AAO) Educational Qualification

Essential Qualifications (आवश्यक योग्यता) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Graduation की डिग्री

Desirable Qualification (वांछनीय योग्यता) :- Chartered Accountant | Cost & Management Accountant | Company Secretary | Master’s degree in Commerce | Post Graduate Diploma in Management (PGDM) | Masters in Business Studies | Masters of Business Administration (MBA) | Masters in Business Economics

वांछनीय योग्यता तब देखी जाती है जब परीक्षा में किन्हीं दो आवेदकों ने सामान अंक प्राप्त किये हों और उनमें से किसी एक ही आवेदक को Assistant Audit Officer की post पर भर्ती किया जाना है (एक ही जगह खाली होने पर) ।

ऐसे स्थिति में Desirable Qualification देखी जाती है, जो भी उम्मीदवार बताये हुए वांछनीय योग्यता के मापदंडों पर खरा उतरता है उसी को उस पद के लिए चुना जाता है ।

SSC CGL Post :- Junior Statistical Officer/ Statistical Investigator Grade – II Educational Qualification

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी subject में graduation की डिग्री तथा 12वीं कक्षा में गणित विषय में  मिनिमम 60% अंक होना चाहिए ।

अथवा

आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी subject में graduation की degree होने के साथ-साथ आपके पास ग्रेजुएशन में सांख्यिकी (Statistics) का विषय होना चाहिए।

क्या एसएससी सगल में इंटरव्यू होता है? - kya esesasee sagal mein intaravyoo hota hai?

SSC CGL Me Age Limit Kitna Hona Chahiye –

आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के होनी चाहिए। अगर आप OBC कैटेगरी से आते हैं, तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट और SC/ST विद्यार्थियों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलती है। ज्यादा जानकारी नीचेे चार्ट में देखेें –

Category            –          Age Relaxation

OBC                                             3 Years

SC/ST                                          5 Years

PH+General                               10 Years

PH+OBC                                     13 Years

PH+ST/SC                                   15 Years

Ex-Serviceman (General)          3 years

Ex-Serviceman (OBC)                6 years

Ex-Serviceman (SC/ST)             8 years

जानें SSC CGL Exam Pattern In Hindi –

इसके अनुसार चार स्तरों में परीक्षा आयोजित की जाती है । Post की आवश्यकता के अनुसार इन सभी Tier को उत्तीर्ण करना है –

      टियर        परीक्षा का प्रकार             परीक्षा का तरीका1Objective Multiple Choice Type Computer Based (online)2Objective Multiple Choice Type Computer Based (online)3Descriptive Paper पेन और पेपर

आधारित परीक्षा

4Skill test : Data Entry

Speed test / Computer Proficiency Test

Computer Based

SSC CGL Posting Location किस-किस राज्य में होता है –

एग्जाम को पास करने के बाद क्या दिल्ली में ही Posting मिलेगी? जी नहीं, यह पूरी तरह से उम्मीदवार के ऊपर निर्भर करता है कि वह भारत सरकार के किस मंत्रालय या कार्यालय को चुनता है ।

जाॅब पोस्टिंग पुरे भारत में कहीं भी हो सकती है । इस बात को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि अधिकांश पोस्टिंग आपको दिल्ली में ही मिलेगी, क्योंकि भारत सरकार के अधिकतर मंत्रालय दिल्ली में ही है।

 

SSC CGL Me Salary Kitni Hoti Hai  –

SSC CGL Exam द्वारा भर्ती किये हुए कर्मचारियों की मिनिमम Salary 26,000 है तथा अधिकतम सैलरी 65,000 तक होती है । सैलरी के अलावा सरकार (govt.) के तरफ से कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होती हैं ।

किसी भी राज्य सरकार या केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों का वेतन इस पर निर्भर करता है कि उसका selection किस post के लिए हुआ है, उस पद की रैंक क्या है, विभाग कौन-सा है, कौनसी शहर में आपकी जाॅब posting होती है। उसी तरह SSC CGL द्वारा भर्ती किये हुए उम्मीदवारों की भी सैलरी इसी पर depend करती है ।

एक Candidate कितने Post के लिए Form Apply कर सकते हैं –

SSC CGL Kya Hota Hai, इसमें एक से अधिक पदों पर SSC को अपनी दावेदारी पेश किया जा सकता है। जो Post (पद) ज्यादा पसंद है उसे Post Preference भरते वक्त अन्य पद के मुकाबले अधिक महत्व  देना पड़ता है ।

Form Apply करते वक्त आपको इतना याद रखना है कि आप जिन पदों को चुन रहें है या जिन पदों के लिए ज्यादा इच्छुक हैं उन सभी संबंधित Post के लिए आपकी योग्यता होनी चाहिए ।

SSC CGL Medical & Physical Test –

  1. Kya SSC CGL Me Medical Test Hota Hai

SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सभी उम्मीदवार का Medical Test लिया जाता है, जो इस प्रकार है –

Blood Test, Urine test, Eye Checkup (Vision & Colour Blindness) X-ray Blood Pressure Check -Height and weight चेक किया जाता है, इन सभी को अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में टेस्ट करा सकते हैं|

 

  1. SSC CGL Me Physical Hota Hai Kya –

एसएससी सीजीएल के सभी पदों के लिए Physical Fitness Test नहीं देना पड़ता है। कुछ चुने हुए पद के लिए आपको Physical Test देना पड़ेगा जैसे  –

  • Central Excise Inspector in CBN
  • Inspector Examiner in CBN
  • Preventive Officer in CBN
  • Sub-Inspector in CBN
  • Inspector in Central Bureau of Narcotics (CBN)
  • Sub- Inspector in Central Bureau of Investigation (CBI)
  • Sub-Inspector in National Investigation Agency (NIA)

Physical Standards for the Post of Inspector (Central Excise/ Examiner/ Preventive Officer) & Sub-Inspector in CBN –

 

Physical Standards (पुरूष) –

Height :- Height 157.5 cms होना चाहिए अगर आप Garwalis, Assamese, Gorkhas और Scheduled Tribes के अंतर्गत हैं, तो आपको height में 5 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी ।

Chest :- न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76 सेंटीमीटर तथा फुलाने पर 81 सेंटीमीटर जरूर होना चाहिए ।  न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने (chest) का फुलाव अनिवार्य है।

Physical Test (पुरूष)-

  • Walking : 1600 मीटर 15 minutes में
  • Cycling : 8 किलोमीटर 30 minutes में

Physical Standards (महिला)

  • Height : 152 सेंटीमीटर
  • Weight : 48 किलो

अगर आप Garwalis, Assamese, Gorkhas और Scheduled Tribes के अंतर्गत आते हैं तो आपको ऊंचाई में 2.5 सेंटीमीटर और वजन में 2 kgs तक की छूट मिलेगी ।

 

Physical Test (महिला) –

Walking: 1 किलोमीटर 20 मिनट में ।

Cycling: 3 किलोमीटर  25 मिनट में ।

 

Physical Standards for the Post of Sub-Inspector in CBI –

1) Height –

पुरुष : 165 सेंटीमीटर

महिला : 150 सेंटीमीटर

पहाड़ी और Tribals लोगों के लिए ऊंचाई में 5 cms की छूट दी गई है

2) Chest –

सीने का माप फुलाने पर 76 सेंटीमीटर होना चाहिए| महिलाओं के लिए सीने का माप नहीं है ।

3)  Vision –

(चश्मे के साथ या बिना चश्मे के)

दूर की दृष्टि: एक आंख में 6/6 और दूसरी आंख में 6/9

निकट की दृष्टि: एक आंख में 0.6 और दूसरी आंख में 0.8 होना चाहिये ।

 

Physical Standards for the Post of Sub-inspector in NIA –

1) Height – पुरुष : 170 cm

महिला : 150 cm

पहाड़ी और Tribals लोगों के लिए height में 5 सेंटीमीटर की छूट दी गई है ।

2) Chest: सीने का माप फुलाने पर 76 सेंटीमीटर होना चाहिए । महिलाओं के लिए सीने का माप नहीं है ।

3)  Vision: (चश्मे के साथ या बिना चश्मे के) –

दूर की दृष्टि: एक आंख में 6/6 और दूसरी आंख में 6/9

तथा निकट की दृष्टि: एक आंख में 0.6 और दूसरी आंख में 0.8 होना चाहिए ।

SSC CGL Se Kya Bante Hai ?

सीजीएल की परीक्षा उत्तीर्ण करके आयकर, उत्पाद शुल्क, सीबीआई, डाक, नारकोटिक्स, एनआईए जैसे कई केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर, परीक्षक अथवा सहायक  बन सकते हैं

 

SSC CGL For Female –

Govt ऐसा कार्यबल बना रही है जिसमें उचित लिंग संतुलन हो, इसलिए यह SSC CGL Fee For Female छूट दी गई है तथा इसके अलावा Height एवं Age Limit में भी छूट दी गई है।

 

SSC CGL Female Reservation का लाभ –

अधिकतम एसएससी की नौकरियों में साप्ताहिक अवकाश निर्धारित होता है। यह महिला कर्मचारियों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि वे इससे आसानी से अपने परिवार और पेशेवर जीवन को संतुलित कर सकती हैं।

SSC CGL Facilities For Female Candidate –

महिलाओं को मातृत्व अवकाश, बच्चों या बुजुर्ग माता-पिता या ससुराल वालों की देखभाल करने हेतु विशेष अवकाश की सुविधाएं प्रदान करती है।‌ आप अपने परिवार के आस-पास पोस्टेड नहीं हैं तो आपकी पोस्टिंग किसी मेट्रो शहर या आपकी राज्य की राजधानी में कहीं भी हो सकती है।

एसएससी सीजीएल में कौनसी पोस्ट की सैलरी सबसे अधिक है ?

एसएससी सीजीएल में सबसे अधिक सैलरी ”सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी” (AAO) के पद पर मिलता है।

 

SSC में सबसे अच्छी पोस्ट कौन-सी मानी जाती है?

Income Tax Inspector उम्मीदवारों का सबसे अधिक पसंदीदा पोस्ट Income Tax Department में Inspector का होता है। इसे पाने के लिए हर वर्ष लाखों उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होते हैं। आयकर निरीक्षक ग्रुप C में 4,600 ग्रेड-पे के साथ यह एक गैर-राजपत्रित पद है।

 

जानें SSC CGL Me Kitne Subject Hote Hai ?

एसएससी सीजीएल में कौन कौन से विषय होते हैं उन सभी के नाम इस प्रकार हैं – सामान्य योग्यता, English/ हिंदी, करंट अफेयर्स, सामान्य जागरूकता, General knowledge, Quantitative Aptitude, गणित, निबंध लेखन इत्यादि।

SSC CGL Me Interview Hota Hai Ya Nahi ?

एसएससी सीजीएल के Job हेतु Interview नहीं होता है। नवीनतम SSC CGL Selection Process 2022 के अनुसार परीक्षा के किसी भी चरण में इंटरव्यू नहीं लिया जाता है।

SSC CGL Ke Liye Best Book in Hindi –

जानें SSC CGL Kya Hota Hai तथा SSC में CGL की परीक्षा के लिए कुछ अच्छी पुस्तकें निम्नलिखित हैं:

  • Objective General English, एसपी बख्शी
  •  ए प्लिंथ टू पैरामाउंट, नीतू सिंह
  • Mirror Of Common Errors, ए के सिंह
  • Word Power Made Easy, नॉर्मन लुईस

SSC CGL Ki Sabse Badi Post कौनसी है –

इसमें ज्यादातर Assistant Audit Officer (AAO) को सबसे अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि यह एक राजपत्रित अधिकारी की पोस्ट है जिसे पाने की इच्छा प्रत्येक उमीदवार को होती है एवं इस Job Post में Salary भी अच्छा मिलता है।

SSC CGL Me Kon Kon Si Post Hoti Hai ?

SSC विभाग के CGL के अंतर्गत लगभग 30 पद होते हैं, जिसे एग्जाम को उत्तीर्ण करने के बाद इन Post में से किसी एक पोस्ट के लिए चुने जायेंगे जैसे –

  • Assistant Audit Officer (AAO)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant in MEA
  • Central Excise Inspector
  • Preventive Officer Inspector
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Assistant (CVC)
  • Assistant (AFHQ)
  • Assistant (Ministry of Railway)
  • Assistant (IB)
  • Assistant Section Officer (ASO)
  • Sub Inspectors (CBI)
  • Assistant (Other Ministries)
  • Inspector (Narcotics)
  • Inspector of Posts/ Postal Inspector
  • Sub Inspector (NIA)
  • Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator
  • Income Tax Inspector (ITI)
  • Divisional Accountant
  • Auditor (CAG)
  • Auditor (CGDA)
  • Auditor (CGA)
  • Accountant/ Junior Accountant (C&AG)
  • Accountant/ Junior Accountant (CGA)
  • Tax Assistant (CBIC)
  • Tax Assistant (CBDT)
  • Senior Secretariat Assistant
  • Sub Inspector (Narcotics)
  • Compiler (Registrar General of India)

 

निष्कर्ष : SSC CGL Kya Hota Hai ?

CGL के Post में वही Apply कर सकते हैं जो Graduate पास हैं। इसके लिए आपको SSC के Official Website में Vacancy चेक करते रहना चाहिए। इसके अलावा SSC CGL Kya Hota Hai इस बारे में अन्य जानकारी हेतु Comment में पूछ सकते हैं।

एसएससी में इंटरव्यू होता है क्या?

गौरतलब यह है कि एसएससी जीडी भर्ती के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन में किसी भी प्रकार के इंटरव्यू की बात नहीं कही गई है और ना ही पिछली भर्तियों में इंटरव्यू रखा गया था। हालांकि एसएससी की बाकी भर्तियों में इंटरव्यू राउंड आयोजित करवाया जाता है

SSC में सबसे अच्छी पोस्ट कौन सी होती है?

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (सहायक लेखा अधिकारी) (AAO): यह SSC का एकमात्र राजपत्रित पद है। इसमें उच्चतम ग्रेड पे भी मिलता है और कई भत्ते भी दी जाती है। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) ग्रुप-B गजेटेड (गैर-मंत्रिस्तरीय) पद है। यह पद भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग (IA & AD) CAG के अधीन है।

एसएससी सीजीएल की तैयारी कैसे शुरू करें?

SSC CGL तैयारी 2022, SSC CGL परीक्षा क्रैक करने के 10 टिप्स.
परीक्षा पैटर्न के बारे में जाने ... .
सिलेबस के अनुसार अध्ययन करें ... .
आपका परिणाम महत्वपूर्ण है, प्रयास नहीं: ... .
अपने बेसिक्स पर काम करें ... .
स्टडी नोट्स तैयार करें ... .
रिवीजन ... .
टॉपिक को प्राथमिकता के अनुसार करें तैयार: ... .
मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करें.

एसएससी में कौन से सवाल पूछे जाते हैं?

SSC CHSL Exam 2022 Most Repeated Questions : एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में हर वर्ष पूछे जाते हैं सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न, जरूर पढ़ें.
SSC CHSL Exam 2022 Most Repeated Questions : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 की शुरुआत की जा चूकी है। ... .
स्पर्श के कारण पौधों में दिशात्मक विकास गति.