भारत के प्रथम पंचायती राज मंत्री कौन थे? - bhaarat ke pratham panchaayatee raaj mantree kaun the?

The National Panchayati Raj Day 24th April: भारत में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. भारत में 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 को 24 अप्रैल 1993 से लागू किया गया था. इसके लागू होते ही भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत हुई थी. i). ग्राम स्तरीय पंचायत ii). प्रखंड (ब्लॉक) स्तरीय पंचायत iii). जिला स्तरीय पंचायत.

भारत के प्रथम पंचायती राज मंत्री कौन थे? - bhaarat ke pratham panchaayatee raaj mantree kaun the?

National Panchayati Raj Day:24 April

भारत में पंचायती राज का इतिहास (History of Panchayati Raj in India);

भारत एक बहुत ही विस्तृत देश है और इसे विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है. कई प्रदेशों में जनसँख्या और क्षेत्रफल अधिक होने के कारण प्रदेश के सबसे ऊंचे पर पर बैठा व्यक्ति ग्रामीण इलाकों के लोगों की समस्याओं से अवगत नहीं हो पाता था इसलिए यह तय किया गया कि देश में लोकतंत्र की जड़ों को पेड़ की जड़ों की तरह फैलाया जाये.

इस काम के लिए बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता में 1957 में एक समिति का गठन किया गया था. समिति ने अपनी सिफारिस में जनतांत्रिक विकेंद्रीकरण की सिफारिश की जिसे पंचायती राज कहा गया है. समिति ने 3 स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की बात कही थी.

भारत में पंचायती राज व्यवस्था 3 प्रकार की है

क). ग्राम स्तरीय पंचायत

ख). प्रखंड (ब्लॉक)  स्तरीय पंचायत

ग). जिला स्तरीय पंचायत

राजस्थान देश का पहला राज्य था जहाँ पर पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया था. इस योजना का शुभारम्भ प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने नागौर जिले में 2 अक्टूबर 1959 को किया था. इसके बाद इस योजना को 1959 में ही आंध्र प्रदेश में लागू किया गया था.

पंचायती राज दिवस मनाने का कारण; (National Panchayati Raj day)

भारत में पंचायती राज व्यवस्था की देखरेख के लिए 27 मई 2004 को पंचायती राज मंत्रालय को एक अलग मंत्रालय बनाया गया. भारत में हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का कारण 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 है जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (NPRD) 2010 से 24 अप्रैल को मनाया जा रहा है.

भारत में पंचायती राज व्यवस्था का विकास

हमारे देश में 2.54 लाख पंचायतें हैं, जिनमें 2.47 लाख ग्राम पंचायतें, 6283 ब्लॉक पंचायतें और 595 जिला पंचायतें शामिल हैं. देश में 29 लाख से अधिक पंचायत प्रतिनिधि हैं. भारत में पंचायती राज की स्थापना 24 अप्रैल 1992 से मानी जाती है.

national panchayat data 2019

14 वें वित्त आयोग के द्वारा 2015-20 की अवधि के लिए; गांवों में भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को शुरू करने के लिए 5 वर्षों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक ग्राम पंचायतों को आवंटित किए जा चुके हैं.

पंचायती राज दिवस पर दिए जाने वाले अवार्ड;

1. दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार; पंचायतों के सभी तीन स्तरों के लिए सामान्य और विषयगत श्रेणियों में.

2. नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार (NDRGGSP) ग्राम पंचायतों को ग्राम सभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.

3. ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) पुरस्कार: देश भर में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाता है.

4. बाल सुलभ ग्राम पंचायत पुरस्कार

पंचायत की शक्तियां, अधिकार और जिम्मेदारियां

राज्य विधानमंडलों के पास विधायी शक्तियां हैं जिनका उपयोग कर वे पंचायतों को स्वशासन की संस्थाओं के तौर पर काम करने के लिए सक्षम बनाने हेतु उन्हें शक्तियां और अधिकार प्रदान कर सकते हैं. उन्हें आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए योजनाएं बनाने और उनके कार्यान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

कर लगाने और वित्तीय संसाधनों का अधिकार

एक राज्य; कानून द्वारा पंचायत को कर लगाने और उचित करों, फीस, टोल, शुल्कों आदि को जमा करने का अधिकार प्रदान कर सकता है. यह राज्य सरकार द्वारा एकत्र किए गए विभिन्न शुल्कों, करों आदि को पंचायत को आवंटित भी कर सकता है. राज्य की संचित निधि से पंचायतों को अनुदान सहायता दी जा सकती है.

सारांशतः यह कहा जा सकता है कि देश में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत से सत्ता का विकेंद्रीकरण होगा जिससे देश में लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होंगीं.

आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के मंडला जिले के रामनगर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. देश में पंचायती राज व्यवस्था की नींव राजस्थान में रखी गई थी. देश के तत्कालीन प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने साल 1959 में 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन पंचायती राज व्यवस्था लागू की थी.

पहली 2010 में मनाया गया राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

हर साल देशभर में 24 अप्रैल को 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' मनाया जाता है. ये दिन भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित होने का प्रतीक है, जो 24 अप्रैल 1993 से लागू हुआ था. जिसके बाद इस दिन को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में 9891 ग्राम पंचायतें, 295 पंचायत समितियां और 33 जिला परिषद् पंचायतीराज व्यवस्था का हिस्सा हैं.

आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

पंचायती राज पर एक नजर

- एक त्रि-स्तरीय ढांचे की स्थापना की (ग्राम पंचायत, पंचायत समिति या मध्यवर्ती पंचायत तथा जिला पंचायत) हुई.

सुश्री मोनिका मीणा सहायक अनुभाग अधिकारी सीबी जीवन प्रकाश भवन ,नई दिल्ली monica[dot]meena90[at]gov[dot]in  23747935(कार्या.) श्री सोनु कुमार सहायक अनुभाग अधिकारी एफडी जीवन प्रकाश भवन ,नई दिल्ली  sonu[dot]kumar92[at]gov[dot]in  9599964738 सुश्री करूणा एन. तिर्की सहायक अनुभाग अधिकारी स्थाापना जीवन प्रकाश भवन ,नई दिल्ली tirkey[dot]karuna[at]gov[dot]in 235 श्री उमराव मल यादव सहायक अनुभाग अधिकारी जीए सरदार पटेल भवन, नई दिल्ली  umrav[dot]yadav[at]gov[dot]in  23746562(कार्या.) श्री पंकज कुमार सहायक अनुभाग अधिकारी संसद सरदार पटेल भवन, नई दिल्लीी pankaj[dot]kr93[at]gov[dot]in

 9507377022

23746563(कार्या.)

श्री मृत्युंनजय कुमार सहायक अनुभाग अधिकारी गवर्नेंस जीवन प्रकाश भवन ,नई दिल्ली mrityunjay[dot]kr[at]gov[dot]in  8010418994 श्री रोहित यादव सहायक अनुभाग अधिकारी गवर्नेंस जीवन प्रकाश भवन ,नई दिल्ली  rohit[dot]yadav89[at]gov[dot]in  9990621798 सुश्री रीतु मीणा सहायक अनुभाग अधिकारी पेसा जीवन प्रकाश भवन ,नई दिल्ली  meena[dot]reetu[at]gov[dot]in सुश्री कमलेश सेतिया सहायक अनुभाग अधिकारी सीबी जीवन प्रकाश भवन, नई दिल्ली  kamlesh[dot]setia[at]gov.in श्री बिजेन्द्र सिंह खोला सहायक अनुभाग अधिकारी एफडी सरदार पटेल भवन, नई दिल्लीी  bijender[dot]khola[at]nic[dot]in 118
  9015160541 श्री सुभदीप दास सहायक अनुभाग अधिकारी जीए जीवन प्रकाश भवन, नई दिल्लीी  das[dot]subhadeep[at]nic[dot]in 235  23356119(कार्या.)
 8586083162(मो.) श्री विश्वदीप यादव सहायक अनुभाग अधिकारी पीआरआई जीवन प्रकाश भवन ,नई दिल्ली  vishwadeep[dot]yadav[at]gov[dot]in 235  23356119(कार्या.) श्री योगेन्द्र कुमार मीणा सहायक अनुभाग अधिकारी जीए सरदार पटेल भवन, नई दिल्ली yogendra[dot]meena[at]gov[dot]in श्री सलिल कुमार मौर्य सहायक अनुभाग अधिकारी मीडिया सरदार पटेल भवन, नई दिल्ली salil[dot]kumar7[at]gov[dot]in श्री नितिन काकरेवाल सहायक अनुभाग अधिकारी सीबी जीवन प्रकाश भवन ,नई दिल्ली kakerwal[dot]nitin[at]gov[dot]in श्री गौरव सोम सहायक अनुभाग अधिकारी स्थाापना जीवन प्रकाश भवन ,नई दिल्ली som[dot]gaurav[at]gov[dot]in श्री आशीष यादव सहायक अनुभाग अधिकारी सरदार पटेल भवन, नई दिल्ली ashish[dot]yadav95gov[dot]in

भारत में प्रथम पंचायती राज मंत्री कौन थे?

2 अक्टूबर 1959 को, राजस्थान के नागौर जिले के बागड़ी गाँव में प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन किया।

भारत में पंचायती राज के जनक कौन थे?

सही उत्तर बलवंत राय मेहता है। बलवंत राय मेहता को पंचायती राज संस्थाओं के जनक के रूप में जाना जाता है। बलवंत राय मेहता समिति (1957): सामुदायिक विकास कार्यक्रम के कामकाज को देखने के लिए गठित की गयी।

भारत में पंचायती राज मंत्री कौन है?

श्री गिरिराज सिंह ने केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

राजस्थान का प्रथम पंचायती राज मंत्री कौन है?

क्र.सं.
अधिकारी का नाम
टेलीफोन नम्बर
1
श्री रोहित कुमार सिंह
2227004
2
श्रीमती मन्‍जू राजपाल
2227915
3
श्रीमती मन्‍जू राजपाल
2227390 2227155
4
श्री पी. सी. किशन
2227210
पंचायती राज विभाग, राजस्थान : माननीय मंत्रिगण एवं अधिकारीगणrajpanchayat.rajasthan.gov.in › LinkClicknull