लोहे को जंग से बचाने के लिए क्या क्या उपाय करेंगे? - lohe ko jang se bachaane ke lie kya kya upaay karenge?

A, B, C एवं D चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:

धातु

लोहा II सल्फ़ेट

कॉपर II सल्फ़ेट

ज़िंक सल्फ़ेट

सिल्वर नाइट्रेट

A

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन

B

विस्थापन

कोई अभिक्रिया नहीं

C

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन

D

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं


इस सरणी का उपयोग कर धातु A, B, C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है?
(ii) धातु B को कॉपर (II) सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?
(iii) धातु A, B, C एवं D को अभिक्रियाशील के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करेंl

Q.25: लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताएं।

उत्तर : जंग से बचाने के तरीके-

  1. तेल या ग्रीस की तह जमाकर-यदि लोहे पर तेल या ग्रीस की तह जमा दें तो नम वायु लोहे के संपर्क में नहीं आ पाती जिससे जंग नहीं लगता। मशीनों के पुर्जों पर ऐसा ही किया जाता है।
  2. एनेमल से-लोहे की सतह पर रंग-रोगन की तह जमाकर जंग लगने पर नियंत्रण पाया जाता है। बसों, कारों, स्कूटर-मोटर साइकिल, खिड़कियों, रेलगाडिय़ों आदि पर एनेमल की तह ही जमाई जाती है।

इस पोस्ट में आपको लोहे को जंग से बचने के लिए क्या उपाय है? Lohe Ko Jung Se Bachne Ke Upay Bataiye जंग को रोकने की कौन सी विधि है? जंग क्यों लगती है जंग लगने से कैसे रोका जाता है लोहे को जंग लगने से कौन बचाता है लोहे को जंग से बचने के लिए क्या उपाय है लोहे को जंग से बचाने के 2 उपाय बताइए

Solution : लोहे को जंग से बचाने के तीन उपाय निम्नलिखित हैं
(1) लोहे को तेल अथवा पेंट द्वारा जंग से बचाया जा सकता है क्योंकि इनके कारण लोहे की सतह वायु तथा नमी के संपर्क में नहीं आती।
(2) लोहे पर ग्रीस की एक परत चढ़ाकर जंग से बचाया जा सकता है।
(3) लोहे पर जस्त की पतली परत चढाकर जंग से बचाया जा सकता है।