दुनिया में सबसे ज्यादा कौन जीता है? - duniya mein sabase jyaada kaun jeeta hai?

  • January 13, 2019, 18:21 IST
  • sports NEWS18HINDI

सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

सिडनी में टीम इंडिया को हराने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी 1,000वीं जीत हासिल की. यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम है. इंग्लैंड 774 जीत के साथ दूसरे, भारत 711 जीत के साथ तीसरे, पाकिस्तान 702 जीत के साथ चौथे, वेस्टइंडीज 608 जीत के साथ पांचवें, द. अफ्रीका 596 जीत के स

और अधिक पढ़ें

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टीम (sabse jyada one day match jitne wali team) :- आज के सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट की शुरुआत टेस्ट क्रिकेट से हुई थी बाद में इस खेल में वनडे फॉरमेट की शुरुआत भी हुई. जो आज के समय में सबसे पसंदीदा क्रिकेट फॉरमेट बन चुका है।

दुनिया में सबसे ज्यादा कौन जीता है? - duniya mein sabase jyaada kaun jeeta hai?

क्रिकेट के खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है जब दो टीमें आपस में भिड़ती है तो एक को जीत मिलती है तो दूसरी टीम के हिस्से में हार आती है. आज हम बात करने वाले टॉप-5 टीमों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते

सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाली टॉप-5 टीम | sabse jyada one day jitne wali team 

1. ऑस्ट्रेलिया टीम - 589 मैच

भले है ऑस्ट्रेलिया टीम की स्थिति पहली जैसी न रही हो लेकिन आज भी ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वनडे मैच साल 1971 में खेला था.

ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल 972 वनडे मैच खेल चुकी है जिसमें से इस टीम ने 589 मैच जीते है जबकि 340 मैच हारे है. इनके अलावा 34 मैच बिना परिणाम व 9 मैच टाई हुए है. ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट में जीत प्रतिशत 63.27 का रहा है।

2. भारतीय टीम - 529 मैच

दुनिया में सबसे ज्यादा कौन जीता है? - duniya mein sabase jyaada kaun jeeta hai?

भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे साल 1974 में खेला था. टीम इंडिया वनडे क्रिकेट की शुरुआत में कुछ खास प्रदर्शन नही दिखा पायी लेकिन साल 1983 में भारत ने वनडे विश्व कप जीत कर इतिहास रच दिया. इसके बाद भारत की कमान संभाली सौरव गांगुली व महेन्द्र सिंह धोनी जैसे महान खिलाड़ियों ने जिसकी बदौलत आज भारत odi में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन चुकी है।

भारत ने अब तक कुल 1011 वनडे खेले है जिसमें से भारत ने 529 मैच जीते है. भारतीय टीम को अब तक 432 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है. इनके अलावा 41 मैच बिना परिणाम व 9 मैच टाई रहे. भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में जीत प्रतिशत 54.95 का रहा है।

3. पाकिस्तान टीम - 498 मैच

दुनिया में सबसे ज्यादा कौन जीता है? - duniya mein sabase jyaada kaun jeeta hai?

साल 1973 में अपना पहला वनडे मैच खेलने वाली पाकिस्तान टीम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है. पाकिस्तान ने अब तक कुल 945 मैच खेले है जिसमें से इस टीम ने अब तक 497 मैचों में जीत दर्ज की है.

पाकिस्तान टीम ने अब तक 418 वनडे मैच हारे भी है. जबकि 20 मैच ऐसे रहे है जिनका कोई परिणाम नही निकला और 9 मैच टाई भी रहे है. पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में जीत प्रतिशत 54.27 का है।

4. वेस्टइंडीज टीम - 410 मैच

दुनिया में सबसे ज्यादा कौन जीता है? - duniya mein sabase jyaada kaun jeeta hai?

इस लिस्ट में अगला नाम वेस्टइंडीज टीम का आता है जिसने अपना पहला मैच साल 1973 मैच खेला था. अब तक ये टीम कुल 851 मैच खेल चुकी है जिसमें से वेस्टइंडीज ने 410 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 401 मैचों में हार भी झेलनी पड़ी है. 

वेस्टइंडीज के अब तक 30 मैच बिना परिणाम व 10  मैच टाई रहे है. इस टीम का वनडे में जीत प्रतिशत 50.54 का रहा है. वेस्टइंडीज 2 बार वनडे विश्व विजेता भी बन चुकी है।

5. श्रीलंका टीम - 398 मैच

दुनिया में सबसे ज्यादा कौन जीता है? - duniya mein sabase jyaada kaun jeeta hai?

और सबसे ज्यादा ODI मैच जीतने वाली पांचवी टीम है श्रीलंका जिसने अब तक कुल 875 मैच खेले है जिसमे से ये टीम 398 मैच जीतने में कामयाब रही है. जबकि 434 मैच हारे भी है. श्रीलंका के अब तक 5 मैच टाई व 38 मैच बिना परिणाम रहे है।

श्रीलंका ने पहला वनडे मैच 1975 में खेला था और इस टीम का अब तक वनडे क्रिकेट में मैच जीतने का प्रतिशत 47.69 का रहा है।

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें | ODI me sabse jyada match jitne wali top-5 team list

1. ऑस्ट्रेलिया - 589 मैच

2. भारत - 529 मैच

3. पाकिस्तान - 498 मैच

4. वेस्टइंडीज - 410 मैच

5. श्रीलंका - 398 मैच

ये थी sabse jyada one day match jitne wali top-5 team जिसने सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया का आता है जो अब तक कुल 589 मैच जीते है जबकि 529 मैच जीतकर टीम इंडिया दूसरे पायदान पर है।

  • Tweet
  • Share
  • Share
  • Share
  • Share

दुनिया में सबसे ज्यादा कौन जीता है? - duniya mein sabase jyaada kaun jeeta hai?

Hello this is saleem malik this blog all about cricket. we update about upcoming matches and player stats daily basis

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कौन सी टीम जीती है?

वर्ल्ड कप के इतिहास में ब्राजील के पास सबसे ज्यादा खिताब है। ब्राजील ने रिकॉर्ड 5 बार वर्ल्ड कप जीता है।

सबसे ज्यादा T20 मैच जीतने वाली कौन सी टीम है?

तीसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में नया इतिहास भी रच दिया है. टीम इंडिया अब पाकिस्तान को पछाड़कर एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मुकाबे जीतने वाली टीम बन गई है. एक साल में सबसे ज्यादा 20 टी20 इंटरनेशनल जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था.

सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली कौन सी टीम है?

ऑस्ट्रेलिया टीम - 589 मैच भले है ऑस्ट्रेलिया टीम की स्थिति पहली जैसी न रही हो लेकिन आज भी ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वनडे मैच साल 1971 में खेला था.

वर्ल्ड कप 50 50 कब है?

अगला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी वर्ष यानी 2023 में ही होगा. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पूरी तरह से भारत द्वारा इसकी मेजबानी की जाएगी. पिछले तीन संस्करणों (1987, 1996 और 2011) को भारत ने मिलकर होस्ट किया था. 2021 और 2022 विश्व कप के विपरीत 2023 वर्ल्ड कप वनडे प्रारूप यानी 50 ओवर के खेल फॉर्मेट में खेला जाएगा.