तंबाकू में क्या क्या डालते हैं? - tambaakoo mein kya kya daalate hain?

तम्बाकू
तंबाकू में क्या क्या डालते हैं? - tambaakoo mein kya kya daalate hain?
पुष्पित निकोटियाना टैबैकम
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: पादप
अश्रेणीत: एन्जियोस्पर्म
अश्रेणीत: द्विबीजपत्री
अश्रेणीत: ऐस्टरिड्स
गण: सोलेनेल्स
कुल: सोलेनेसी
वंश: निकोटियाना
L.
प्रजाति

बहुत सी

तम्बाकू एक प्रकार के निकोटियाना प्रजाति के पेड़ के पत्तों को सुखा कर नशा करने की वस्तु बनाई जाती है। दरअसल तम्बाकू एक मीठा जहर है, तंबाकू निकोटिया टैबेकम पौधे से प्राप्त किया जाता है। यह एक धीमा जहर की तरह धीरे -धीरे आदमी की जान ले लेता है। सरकार को भी शायद यह पता नहीं कि तम्बाकू से वह जितना राजस्व प्राप्त करती है, उससे ज्यादा तम्बाकू से उत्पन्न रोगों के इलाज पर खर्च किया जाता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि तम्बाकू के सेवन से जीवन शक्ति का ह्रास भी होता है। व्यक्ति को पता चल भी जाता है कि तम्बाकू का सेवन करना हानिकारक है किंतु बाद में लाख छुड़ाने पर भी यह लत नहीं छूटता है और धीरे-धीरे तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति का जीवन शक्ति भी कम होता जाता है और वह अपने आपको एक तरह से विनाश के हवाले कर देता है। तंबाकू खाने से मुंह के कैंसर की बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले तम्बाकू के प्रकार[संपादित करें]

यह सर्वविदित है कि पूरे संसार में तम्बाकू का दुरूपयोग सिगरेट के रूप में किया जाता है। भारत में इसका उपयोग अन्य रूप में भी किया जाता है। जैसे बीड़ी, हुक्का, गुल, गुड़ाकु, जर्दा, किमाम, खैनी, गुटखा आदि के रूप में। तम्बाकू का प्रयोग किसी भी रूप में किया जाए, इससे शरीर पर दुष्प्रभाव पड़ता ही है।

भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले तम्बाकू कई प्रकार के होते है:-

धुंआरहित तम्बाकू
  1. तम्बाकू वाला पान
  2. पान मसाला
  3. तम्बाकू, सुपारी और बुझे हुए चूने का मिश्रण
  4. मैनपुरी तम्बाकू
  5. मावा
  6. तम्बाकू और बुझा हुआ चूना (खैनी)
  7. चबाने योग्य तम्बाकू
  8. सनस
  9. मिश्री
  10. गुल
  11. बज्जर
  12. गुढ़ाकू
  13. क्रीमदार तम्बाकू पाउडर
  14. तम्बाकू युक्त पानी
ध्रूमपान वाला तम्बाकू

तंबाकू में क्या क्या डालते हैं? - tambaakoo mein kya kya daalate hain?

तंबाकू में क्या क्या डालते हैं? - tambaakoo mein kya kya daalate hain?

तंबाकू में क्या क्या डालते हैं? - tambaakoo mein kya kya daalate hain?

तंबाकू में क्या क्या डालते हैं? - tambaakoo mein kya kya daalate hain?

तंबाकू में क्या क्या डालते हैं? - tambaakoo mein kya kya daalate hain?

  1. बीड़ी
  2. सिगरेट
  3. सिगार
  4. चैरट (एक प्रकार का सिगार)
  5. चुट्टा
  6. चुट्टे को उल्टा पीना
  7. धुमटी
  8. धुमटी को उल्टा पीना
  9. पाइप
  10. हुकली
  11. चिलम
  12. हुक़्क़ा

तम्बाकू के दुष्प्रभाव[संपादित करें]

तम्बाकू को जब गुल, गुड़ाकु,पान मसाला या खैनी, के रूप में प्रयोग करते है तो इसके कारण मुंह मे अनेक रोग उत्पन्न हो सकते है। सफेद दाग, मुँह का नहीं खुल पाना, तथा कैंसर रोग भी हो सकता है। बीड़ी-सिगरेट के पीने से शरीर में व्यापक प्रभाव पड़ता है। इसके कारण हृदय के धमनियों में रक्त प्रवाह कम हो सकता है। हृदय रोग जैसे मायोकोर्डियल इनफेक्शन तथा अनजाइना हो सकता है। रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) बढ़ सकता है। साँस की बीमारी जैसे ब्रोंकाइटीस, दमा, तथा फेफड़ो का कैंसर हो सकता है। इसके अतिरिक्त इसका प्रभाव शरीर के स्नायुतंत्र में पड़ता है। इसकी और बहुत सी हानियाँ हैं।

किशोरावस्था में उत्सुकता वश या मित्रों के साथ इन पदार्थो का सेवन शुरू होता है फिर इसके नशा का आनन्द आने लगता है। इसकी मात्रा बढ़ाई जाती है। जो लोग बार-बार लोग इसका सेवन करते है, उनका शरीर इस मादक पदार्थ का आदी हो जाता है और फिर वह उसको छोड़ नहीं पाते। छोड़ने से कई प्रकार के लक्षण जैसे- बेचैनी, घबराहट होने लगती है। इस कारण लोग इसके आदी हो जाते है, उसी प्रकार जैसे लोग शराब या अन्य पदार्थों के आदी हो जाते है और जब कोई किसी पदार्थ का आदि हो जाए तो उसका नियमित सेवन उसकी बाध्यता हो जाती है। [1]

सिगरेट बीड़ी छोड़ने के उपाय[संपादित करें]

सिगरेट पीने वाले सिगरेट द्वारा न केवल स्वयं को शारीरिक हानि पहुँचा रहे है बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से (पैसिव स्मोंकिंग द्वारा) परिवार तथा बच्चों में भी तम्बाकू का विष पहुँचा रहे हैं। यह सब जानते हुए भी वह इनका सेवन बन्द नही कर पाते। जब भी वह इसका सेवन बंद करते है, तो उन्हें इतनी बेचैनी होती है कि वे उनका फिर से सेवन शुरू कर देते है।

इसके लिए आवश्यकता है कि व्यक्ति खुद को तैयार करे कि वह एक निश्चित दिन से धुम्रपान करना बंद कर देगा। इसकी घोषणा पूरे परिवार में कर दे। निश्चित दिन के पहले घर से सिगरेट पाउच, एशट्रे, आदि धुम्रपान वस्तुओं को फेंक दे। निश्चित दिन में धुम्रपान करना बंद कर दे। यदि धुम्रपान करने की इच्छा हो तो अपने को सांतवना दे। अधिक से अधिक पानी पीएँ। ऐसा करके आप धुम्रपान करना छोड़ सकते हैं। यह बहुत कुछ आपके इच्छा शक्ति पर निर्भर करता है।

खैनी, जर्दा खाना या गुल, गुड़ाकू का अधिक प्रयोग किसी भी तरह धुम्रपान के उपयोग से अलग नही है। यदि कोई इन पदार्थो को छोड़ना चाहे तो उसे भी स्वयं को तैयार कर इच्छाशक्ति द्वारा इन पदार्थों के आदतों से मुक्ति पा सकते हैं।

जब कोई व्यक्ति चाह कर भी तम्बाकू तथा उससे संबंधित मादक पदार्थ बंद नही कर पाये और यदि वह इस विषय में बहुत गंभीर है तो इसके लिए सी. आई. पी. आदि कई संस्थानों में नशाबंदी के लिए विशेष सुविधा है। इसमें मनोवैज्ञानिक रूप से रोगियों को तैयार किया जाता है तथा उचित औषधियों तथा व्यवहार चिकित्सा द्वारा इसका इलाज किया जाता है।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. उजाले की ओर Archived 2014-10-06 at the Wayback Machine (केन्द्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान]], राँची)

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • व्यसन
  • राजेसुल्तानपुर का तम्बाकु उत्पादन

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

  • तम्बाकू प्रयोग के विरुद्ध जनजागरण की साइट
  • मौत के सौदागर: हम, आप और सरकार

तंबाकू में क्या क्या मिलाया जाता है?

तम्बाकू एक प्रकार के निकोटियाना प्रजाति के पेड़ के पत्तों को सुखा कर नशा करने की वस्तु बनाई जाती है। दरअसल तम्बाकू एक मीठा जहर है, तंबाकू निकोटिया टैबेकम पौधे से प्राप्त किया जाता है। यह एक धीमा जहर की तरह धीरे -धीरे आदमी की जान ले लेता है।

तंबाकू में कौन सा पदार्थ पाया जाता है?

तंबाकू में निकोटिन समेत 60 तरह के विषैले पदार्थ होते हैं। बीड़ी, सिगरेट, गुटखा के माध्यम से यह खून में फेफड़ों तक पहुंचता है और टार (कार्बनिक रसायन) बनकर उससे चिपक जाता है। इससे फेफड़ों की कोशिकाओं में ऑक्सीजन ग्रहण करने और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ने की क्षमता कम होती जाती है।

तंबाकू में चुना क्यों मिलाया जाता है?

कई लोग इसे चुने के साथ रगड़ करके मुंह में रखते हैं तो कई इसे सिगरेट या बीड़ी के रूप में धूम्रपान के लिए इस्तेमाल करते हैं. जाहीर है इसके ज्यादा मात्रा में उपयोग से कैंसर की संभावना बलवती होती है. इसलिए इसके इस्तेमाल से यथासंभव बचना ही अच्छा है. आइए तंबाकू खाने के फ़ायदों को इस लेख के माध्यम से जानने का प्रयास करें.

तम्बाकू कैसे बनाया जाता है?

कौन-कौन से उत्‍पाद या सेवाएँ इस नीति के अधीन आती हैं?.
किसी भी प्रकार का तंबाकू.
सिगार, सिगरेट और सिगारिलो.
तंबाकू निर्माता.
इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, यहाँ तक कि धूम्रपान बंद करने के लिए विपणन करने पर भी.
पाइप और रोलिंग पेपर.
सिगार बार और हुक्का लाउंज.