राजस्थानी स्टेट ओपन का रिजल्ट कैसे चेक करें? - raajasthaanee stet opan ka rijalt kaise chek karen?

आज Rajasthan open board result देखने का लिंक जारी कर दिया गया है। RSOS open board result जारी करने की सूचना नीचे दी गई है। RSOS open board वर्ष में दो बार 10वीं व 12वीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवाता है । इस बार Rajasthan open board की जो परीक्षाएं 25 मई से शुरू हुई थी । 25 मई 2022 को 12th open board की हिंदी की परीक्षा थी और इसी दिन 10th open board की सिंधी की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन छात्रों ने 10th और 12th ओपन बोर्ड की परीक्षा दी थी उनके 10th open board result and 12th open board result के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

RSOS 10th result 2022 कैसे देखें / राजस्थान 10वी ओपन बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें ?

RSOS 10th result देखने के लिए आपके पास रोल नंबर होना चाहिए । यदि आपके पास रोल नंबर नहीं है तो फिर आपने जब Rajasthan open board का फॉर्म भरा था उस फॉर्म की फोटो कॉपी के ऊपर एनरोलमेंट नंबर लिखे हुए हैं । एनरोलमेंट नंबर से भी आप Rajasthan open board निकाल सकते हो । Rsos 10th result 2021 निकालने के लिए लिंक नीचे दिया गया है वहां से सीधा रिजल्ट अभी निकाल सकते हो ।

RSOS 12th result 2022 कैसे देखें / राजस्थान 12वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें ?

RSOS 12th result देखने के लिए आपके पास रोल नंबर होना चाहिए । यदि आपके पास रोल नंबर नहीं है तो फिर आपने जब 12th open board का फॉर्म भरा था उस समय उस फॉर्म की फोटोकॉपी के ऊपर आपके एनरोलमेंट नंबर लिखे हुए हैं उस एनरोलमेंट नंबर के माध्यम से भी आप Rsos 12th result निकाल सकते हो । नीचे सीधा लिंक दिया गया है वहां आप 12th open board result निकाल सकते हो ।

राजस्थान 10वीं ओपन बोर्ड रिजल्ट कब जारी किया जाएगा ?

राजस्थान 10वीं ओपन बोर्डका रिजल्ट परीक्षा से 7 सप्ताह के बाद में जारी किया जाता है । इस बार 10वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट 12 अगस्त 2022 के दिन जारी किया जाएगा । 23 अगस्त 2022 के दिन सुबह 11:30 बजे रिजल्ट जारी कर दियाजाएगा | रिजल्ट सीधे नीचे लिंक मिल जाएगा उसके ऊपर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट निकाल सकोगे ।

Rajasthan open board result नाम से कैसे देखे?

राजस्थान ओपन बोर्ड का रिजल्ट नाम से निकालने के लिए आपको नीचे एक लिंक दिया होगा उसके ऊपर क्लिक करना है । उसके बाद में आपको अपना नाम लिखना है । नाम लिखने के बाद में आपको अपने पिताजी का नाम लिखना है । उसके बाद में आपको अपनी जन्मतिथि लिखनी है। उसके बाद में आपका 10वीं व 12वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट सीधा निकल जाएगा ।

राजस्थानी स्टेट ओपन का रिजल्ट कैसे चेक करें? - raajasthaanee stet opan ka rijalt kaise chek karen?

Rajasthan state open school  Board
RSOS 10th Result 2022 रीचेकिंग रिजल्ट नाम से देखें click
RSOS 12th Result 2022 रीचेकिंग रिजल्ट नाम से देखें click
RSOS 10th Result 2022 नाम से देखे click
RSOS 12th Result 2022 नाम से देखे click
RSOS New Form 2022 click
RSOS रिचेकिंग फॉर्म कैसे भरे click
यदि आप के रिजल्ट में XXXX लिखा हुआ है तो यहां से पूरी जानकारी देखें click
यदि आप के रिजल्ट में SYC लिखा हुआ है तो यहां से पूरी जानकारी देखें click
यदि आप के रिजल्ट में SYCT लिखा हुआ है तो यहां से पूरी जानकारी देखें click
यदि आप के रिजल्ट में SYCP लिखा हुआ है तो यहां से पूरी जानकारी देखें click
यदि आपके 10वीं ओपन बोर्ड रिजल्ट में RWH के लिखा है तो यह जानकारी देखें click
यदि आपके 12वीं ओपन बोर्ड रिजल्ट में RWH के लिखा है तो यह जानकारी देखें click
10th open रिचेकिंग Result SOON
12th open रिचेकिंग Result SOON

राजस्थान 12वीं ओपन बोर्ड रिजल्ट कब जारी किया जाएगा ?

राजस्थान 12th open board का रिजल्ट परीक्षा से 7 या 8 सप्ताह बाद में जारी किया जाता है। इस बार 12वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट 12 अगस्त 2022 के दिन जारी करने की संभावना है । 23 अगस्त 2022 के दिन सुबह 11:30 बजे रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा | 12वीं ओपन बोर्ड का रिजल्ट निकालने का लिंक आपको नीचे दिया जाएगा वहां पर क्लिक करके आप RSOS 12th result सीधा देख सकोगे

How to check Rajasthan Open Board Result by Name ?

You can see Rajasthan Open Board Result by name from most exam website.

When will the RSOS 10th result be released ?

RSOS 10th result can be released around 12 August.

When will the RSOS 12th result be released ?

RSOS 12th result can be released around 13 August.

हिंदी न्यूज़ करियरRajasthan RSOS 10th 12th result 2022: इस Direct Link से चेक करें राजस्थान ओपन स्कूल 10वीं 12वीं रिजल्ट

Rajasthan RSOS 10th 12th Result 2022 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर सवा बारह बजे घोषित होने वाला है। बीडी कल्ला रिजल्ट जारी करेंगे।

राजस्थानी स्टेट ओपन का रिजल्ट कैसे चेक करें? - raajasthaanee stet opan ka rijalt kaise chek karen?

Pankaj Vijayलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 25 Aug 2022 08:12 AM

Rajasthan RSOS 10th 12th Result 2022 : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ( आरएसओएस ) की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं ओपन की परीक्षाएं मई और जून में आयोजित हुई थीं।  27 जुलाई तक कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य चला था। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट education.rajasthan.gov.in या rsosapps.rajasthan.gov.in/rsos पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं। 10वीं का परीक्षा परिणाम 49.47 प्रतिशत रहा जो कि गत वर्ष की तुलना में 12.14 प्रतिशत अधिक रहा है। इसमें पुरुषों का परीक्षा परिणाम 50.10 प्रतिशत तथा महिलाओं का 49.90 प्रतिशत रहा। 12वीं का परीक्षा परिणाम 57.60 प्रतिशत रहा। जिसमें पुरुषों का 58.10 प्रतिशत एवं महिलाओं का 57.24 प्रतिशत रहा। 

ये हैं टॉपर 

कक्षा 10वीं की परीक्षा में जैसलमेर की सरिता एवं नागौर की लक्ष्मी प्रजापत ने समान प्राप्तांक लाकर प्रथम स्थान अर्जित किया है। सरिता एवं लक्ष्मी प्रजापत दोनों ने ही 84.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 12 में बांसवाड़ा के हार्दिक  चौधरी ने 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया है।

इसके साथ ही 10वीं में महिला श्रेणी में सरिता व लक्ष्मी प्रजापत के अतिरिक्त अजमेर की रूखसार ने 82.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा पुरूष श्रेणी में राजसमंद के भरत खटीक ने 83.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम एवं नागौर के सहीराम ने 80.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

कक्षा 12 की पुरूष श्रेणी में हार्दिक चौधरी के अतिरिक्त सौरभ दिवाकर ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा महिला श्रेणी में बीकानेर की सुनीता सोनी ने 84.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, जैसलमेर की आनन्दी सोनी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है।

दोनों ही कक्षाओं की महिला श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकत्र्ताओं को मीरा पुरस्कार तथा पुरूष श्रेणी में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्तकत्र्ताओं को एकलव्य पुरस्कार दिया जायेगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को 21 हजार रूपये व द्वितीय स्थान प्राप्त परीक्षार्थी को 11 हजार रूपये नकद राशि व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

RSOS 10th Result Direct Link

RSOS 12th Result Direct Link

Rajasthan RSOS 10th 12th result 2022: यूं चेक करें रिजल्ट
- rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
- 10वीं के छात्र RSOS 10th Result के लिंक पर और 12वीं के छात्र RSOS 12th Result लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट करें। आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित होने से 11वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों और विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं दे रहे विद्यार्थियों को राहत मिल सकेगी।

राजस्थानी स्टेट ओपन का रिजल्ट कैसे चेक करें? - raajasthaanee stet opan ka rijalt kaise chek karen?

राजस्थान ओपन बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?

Rajasthan Open Board 12th Result rsosapp.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा। छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके RSOS 12th Class Result 2022 की जांच कर सकते हैं।

राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं का रिजल्ट 2022 कैसे चेक करें?

- rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं। - 10वीं के छात्र RSOS 10th Result के लिंक पर और 12वीं के छात्र RSOS 12th Result लिंक पर क्लिक करें। - रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट करें। आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

राजस्थान स्टेट ओपन 2022 का रिजल्ट कब तक आएगा?

RSOS 10th Result 2022: राजस्थान स्टेट ओपन 10th क्लास रिजल्ट 2022 आज 24 अगस्त 2022 को दोपहर 12:15 बजे जारी किया गया है, राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड 10th रिजल्ट 2022 चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

राजस्थान 12वीं ओपन का रिजल्ट कैसे देखें?

राजस्थान ओपन स्कूल कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। नतीजों की घोषणा दोपहर 12:15 बजे हुई। परिणाम ऑधिकारिक वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं।