मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फोन नंबर क्या है? - madhy pradesh ke mukhyamantree ka phon nambar kya hai?

MP CM Helpline Number 2022 List | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का मोबाइल नंबर | MP CM Helpline/ Email ID – Online Complaint Status | मप्र सीएम शिवराज चौहान हेल्पलाइन नंबर


नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा राज्य की जनता के लिए शुरू किये गए पोर्टल व हेल्पलाइन नम्बर की सभी जानकारी देंगे। अक्सर यह देखने में आता है की कई बार हमारी शिकायतों पर कोई सरकारी अधिकारी ध्यान नहीं देते। जिससे की वह समस्या कभी समाप्त नहीं होती। लेकिन अब आप सीधे मुख्यमंत्री जी से बात करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हो। व्यक्ति अपनी बात एवं शिकायते ऑनलाइन तरीको से भी CM तक पंहुचा सकते हैं। यदि आप अपनी शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंचना चाहते हैं तो आप MP CM Helpline Number, FAX or WhatsApp Number के जरिये अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Contents

  • 1 एमपी सीएम शिवराज चौहान जी से शिकायत कैसे करें?
    • 1.1 मप्र मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर (ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें)
    • 1.2 एमपी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
    • 1.3 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की स्थिति जानें
      • 1.3.1 सीएम जन सेवा (181) के अंतर्गत दी जा रही सेवाएं
      • 1.3.2 mpedistrict.gov.in Portal राज्य लोक सेवा अभिकरण
    • 1.4 MP CM Helpline Number (Samadhan Online Portal)
    • 1.5 CM Helpline Citizen App (APK) Download
      • 1.5.1 FAQs related to MP CM Helpline No

एमपी सीएम शिवराज चौहान जी से शिकायत कैसे करें?

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से शिकायत करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल cmhelpline.mp.gov.in बनाया है। इस पर आप अपनी कोई भी समस्या बता सकते हैं और आपकी समस्या को जल्द ही सुलझाया जाएगा। शासन और नागरिकों के मध्य अब केवल एक कॉल का फासला है। प्रदेश की जनता को सीएम हेल्पलाइन से मिलेगी त्वरित जानकारी और होगा शिकायतों का त्वरित समाधान। सुशासन को और बेहतर बनाने की दिशा में राज्य सरकार की यह एक महत्वपूर्ण पहल है।

यहाँ हम आपको MP CM Helpline Number – Register Your Complaint (Shikayat) Online at CM Helpline Portal & Check Status | मध्य प्रदेश सीएम शिवराज चौहान हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी की पूरी जानकारी बता रहे हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फोन नंबर क्या है? - madhy pradesh ke mukhyamantree ka phon nambar kya hai?

मप्र मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर (ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें)

MP CM Helpline Number (Register Online Complaint) – मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन 181 प्रांरभ की गई है। प्रदेश की सुशासन व्यवस्था को अधिक चुस्त-दुरस्त और जनहित में सक्रिय करने के लिए शुरू की गई यह हेल्पलाइन देश में अपने तरह की अनूठी हेल्पलाइन है। और इससे प्रदेश के विभिन्न विभागों के 13 हजार अधिकारी/ कर्मचारियों को जोड़ा गया है। जो इस हेल्पलाइन से प्राप्त समस्याओं का निराकरण करेंगे।

साथ ही मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी ने अपने प्रदेश वासियों के लिए शिकायत दर्ज करने के लिए एक पोर्टल भी बनाया है I इस पोर्टल पर जा कर कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या बता सकता है तथा अपनी शिकायत दर्ज कर सकता हैI साथ ही किसी भी विषय को लेकर आप अपना दृष्टिकोण भी साझा कर सकते है I

MP CM Toll-Free Helpline Number: 181
Office Address: State Agency for Public Service,
Sushasan Bhavan Bhadbhada Square, TT Nagar Bhopal, 462003
Contact Number: (+91) 33-2214-5555
Fax Number: (+91) 755-2441781

एमपी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

MP CM Helpline Portal Online Registration – यदि आप भी अपनी कोई शिकायत मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • MP CM Helpline Portal में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

Official Website: Madhya Pradesh CM Helpline Portal

  • यहां क्लिक करने के बाद, आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • जहां आपको “शिकायत दर्ज करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फोन नंबर क्या है? - madhy pradesh ke mukhyamantree ka phon nambar kya hai?

  • इसके बाद, आपके सामने एक शिकायत फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, Email ID, जिला, ब्लाक, शहर, और आधार नंबर भरना होगा।
  • अंत में नीचे दिए गए Block में अपनी समस्या लिखे।
  • शिकायत लिखने के बाद, “जन शिकायत को दर्ज करें” बटन पर क्लिक करे।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की स्थिति जानें

Check Complaint Status at MP CM Helpline Portal – यदि आप अपनी शिकायत का स्टॅट्स चैक करना चाहते है तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट CM Helpline 181 पर जाना होगा।
  2. साईट पर जाने के बाद “शिकायत की स्थिति” पर क्लिक करे I
  3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन/Registration ID भरे I आपको अपनी शिकायत का Status पता चल जाएगा I
  4. जिसके बाद, आप यह पता लगा सकते हो कि आपकी शिकायत का क्या हुआ है।

मध्यप्रदेश जन अधिकार योजना – समाधान पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

सीएम जन सेवा (181) के अंतर्गत दी जा रही सेवाएं

  • कानूनी बाध्यता के कारण स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र प्रदान करना
  • साथ ही कानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाण पत्र प्रदान करना
  • चालू खसरा की प्रतिलिपियों का प्रदाय (नवीन)
  • बी-1 खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय (नवीन)
  • चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय (नवीन)

नोट –MP CM Helpline जन सेवा योजना प्रदेश के लाखों छात्र-छत्राओं एवं युवाओं के लिए लाभप्रद एवं जन उपयोगी साबित होगी, चूँकि प्रतिदिन इन सेवाओं के लिए लोक सेवा केन्द्रों पर हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं। उक्त योजना के प्रारम्भ होने से किसी भी शासकीय कार्यालयों या लोक सेवा केन्द्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी साथ ही समय की बचत होगी एवं नागरिकों को समय पर प्रमाण-पत्र प्राप्त हो सकेंगे जिससे शासकीय कार्ययोजना में भी तीव्रता आएगी।

mpedistrict.gov.in Portal राज्य लोक सेवा अभिकरण

मध्य प्रदेश शासन की पहल के तहत अब सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 अब व्हाट्सप्प पर भी उपलब्ध है। MP CM Helpline ChatBot में उपलब्ध विकल्प निम्न प्रकार से है:

  • शिकायत की स्थिति जानें।
  • नवीन शिकायत दर्ज करें।
  • महिला हेल्पलाइन में संपर्क करें
  • योजनाओं की जानकारी
  • जानकारी मुझे Whatsapp पर भेजें
  • अन्य जानकारी (FAQ)

Note – सीएम हेल्पलाइन चैटबोट का उपयोग करने के लिये नंबर (+91) 75525-55582 पर “Hi” लिखकर मेसेज भेजें एवं अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्पों के सामने वाली संख्या लिखकर Reply करें। WhatsApp के माध्यम से शिकायतकर्ता दिए गए निराकरण पर अपनी संतुष्टि अथवा असंतुष्टि भी दर्ज करा सकते हैं।

MP CM Helpline Number (Samadhan Online Portal)

योजना का नाम एमपी समाधान ऑनलाइन पोर्टल
घोषणा समय अगस्त 2017
लॉन्च किया गया तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान जी द्वारा
सुविधा हेतु लाभार्थी राज्य के साधारण नागरिक
मुख्य कार्य शिकायत ऑनलाइन पंजीकरण और समाधान
ऑनलाइन पोर्टल http://cmhelpline.mp.gov.in/
पर्यवेक्षित विभाग लोक शिकायत निवारण (PGR)
टोल-फ्री हेल्पलाइन 181
ईमेल आईडी

CM Helpline Citizen App (APK) Download

  1. सर्वप्रथम मप्र सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर जाएये।
  2. उसके बाद, वेब होमपेज पर मोबाइल ऐप लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहाँ पर सिटीजन ऐप सेलेक्ट करके क्लिक करें।
  4. इसके पश्चात आपके सामने CM Helpline Citizen App खुल जायेगा।
  5. अब Install के बटन पर क्लिक करके मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

  1. MP CM Helpline पर संपर्क कैसे किया जा सकता है?
    सीएम हेल्पलाइन पर संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल करें।
  2. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर संपर्क करने की समय-सीमा क्या है?
    कॉल करने का समय सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक का है।
  3. किस प्रकार की जानकारी यहाँ प्राप्त हो सकती है?
    राज्य शासन से सम्बंधित सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी हेतु आप संपर्क कर सकते हैं।
  4. किस प्रकार की शिकायते यहाँ पर दर्ज करा सकते हैं?
    यहाँ पर आप राज्य शासन द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओ से सम्बंधित शिकायते दर्ज करा सकते हो। साथ ही मांग एवं सुझाव (Feed Back) भी दर्ज करा सकते हैं।
  5. क्या सीएम हेल्पलाइन पर अन्य कोई सुविधा प्राप्त हो सकती है?
    आपात कालीन सेवा जैसे 108, 100, 102, जननी एक्सप्रेस वाहन से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का फोन नंबर क्या है? - madhy pradesh ke mukhyamantree ka phon nambar kya hai?

जिलावार लोक सेवा प्रबंधकों की सूची डाउनलोड हेतु यहाँ क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार की योजनाएं लिस्ट 2022 हिंदी में देखिए

प्रिय पाठकों, उम्मीद करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल “मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर (MP CM Helpline Number)” पसंद आया होगा। यदि आपको इससे संबंधित कोई अन्य सवाल पूछने हो, तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हो। हम जल्द ही आपको जवाब देंगे। अन्य सभी सरकारी योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट readermaster.com के साथ जुड़े रहें। धन्यवाद-

MP मुख्यमंत्री से शिकायत कैसे करें?

आवश्यक सूचना.
सीएम हेल्पलाइन 181 पर कॉल करें|.
+91-755-2555582 पर कॉल करें (मध्य प्रदेश के बाहर से)|.
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल (www.cmhelpline.mp.gov.in).
मोबाइल एप (https://yourshort.link/1sNb5).

मध्य प्रदेश के सीएम हेल्पलाइन का नंबर क्या है?

सी. एम. हेल्पलाइन (181), ई-मेल- director.cmhelpline[at]gmail[dot]com.

शिवराज सिंह चौहान का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

C.M. हेल्पलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाईट cmhelpline.mp.gov.in है। C.M. हेल्पलाइन का Whatsapp नंबर क्या है ? C.M. हेल्पलाइन का Whatsapp नंबर – +91-7552555582 है।

शिवराज सिंह से शिकायत कैसे करें?

मध्य प्रधस सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए MP CM Helpline Number भी शुरू किया है । राज्य में रहने वाले कोई भी नागरिक अब टोल-फ्री नंबर 181 और 1800-2330-183 पर सुबह 7 से 11 बजे के बीच अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ।