क्या होता है जब हम बिना कपड़ों के सोते हैं? - kya hota hai jab ham bina kapadon ke sote hain?

कुछ लोग ये सोचते हैं कि टाइट कपड़ो में उन्हें अच्छी नींद आएगी लेकिन पूरी रात करवटें बदलते हुए गुजर जाती है, यही हाल ढीले कपड़े वालों का भी है लेकिन यदि हम कहें कि इंसान को नग्न होकर सोना चाहिए तो आपके कान को भरोसा नही होगा. ये क्या बात कर दिया नग्न होकर कौन सोता है भला! जी हां नग्न होकर सोने के उतने फायदे हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप भी आज से हर रात कपड़े उतार कर सोया करेंगे… जानिए वो फायदे!

मानसिक तनाव से निजात

बिना कपड़ों के सोने से हमारे दिमाग को शांति के साथ-साथ राहत भी मिलती है. इस अवस्था मे सोने से हम जो भी दिन में परेशानियां झेलते हैं उसे सोते समय भूल जाते हैं. आपको शायद मालूम नही हो पर बिना कपड़ों के सोने से शरीर पर कपड़ो का कोई दाग नही होता और चेहरे में चमक बढ़ती है. अगले सुबह आपके अंदर इतना ऊर्जा होता है कि कोई भी काम बिना परेशानी के कर सकते हैं.

चुस्त कपड़ो से नुकसान

जो लोग गर्मी के दिनों में भी चुस्त कपड़े पहनकर सोते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि हमारे शरीर की गर्मी छिद्रों के मदद से बाहर नही निकल पाते. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे चुस्त कपड़े शरीर की त्वचा पर मौजूद सूक्ष्म छिद्रों को बंद कर देता है। इससे हम पूरी रात गर्मी के शिकार होते हैं और ये बीमारियों को बुलावा देता है. त्वचा रोग भी इन्ही चुस्त कपड़ों के दुष्प्रभावों में से एक है.

शरीर के अंग जल्दी बढ़ते हैं

जब हम नग्न सोते हैं तो शरीर मे वृद्धि हार्मोन को पनपने में सहायता मिलती है और इससे हमारे शरीर के अंग का विकास तेजी से होता है. जिस तरह सिर के बाल को खुला वातावरण मिलने से जल्दी ग्रो करते हैं उसी तरह की प्रक्रिया हमारे अंगो में भी होता है. इससे एक और फायदा है कि ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है और आने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है. जिन स्त्रियों के शरीर का विकास नही हो रहा है उनके लिए यह आईडिया काफी कामगार साबित होने वाला है.

पति-पत्नी के बीच प्यार

लोग ये सुनकर ही शर्माएंगे कि शादी के बाद बिना कपड़ों के कैसे सो सकते हैं लेकिन इसके बहुत फायदे हैं. सबसे पहली बात शुरुआत में थोड़ी शर्म आएगी लेकिन आप कपल हैं इतने दायरे नही होने चाहिए पहली बार मे थोड़ा शर्माएगी लेकिन बाद में इसकी आदत लग जायेगी. बिना कपड़ों के साथ सोने से आपके बीच कोई कंफ्यूज़न नही रहता और वो कुछ भी शेयर करने से हिचकिचाती नही. दूसरे शब्दों में कहें तो ऐसे बिना कपड़ो के सोने से कपल के बीच प्यार में बढ़ोतरी होती है.

हम जानते हैं हमारे देश में स्त्रियों और उनके कपड़ों को लेकर बहुत सारे टैबू रहे हैं। हमारी मां, मौसियों और बड़ी बहनों को अपने कपड़े सुखाने की भी एक अलग तरह से ट्रैनिंग दी गई है। पर अब समय बदल रहा है। हम सभी अपनी उपस्थिति और अपने कपड़ों के बारे में बहुत सहज हो रहे हैं। यही वजह है कि हमने स्वतंत्रता और आराम के लिए बहुत सारे प्रयोग भी किए हैं। इन्हीं में से एक है रात को बिना कपड़ों के सोना। जी हां, यूरोपीय देशों में यह चलन बहुत पुराना है। पर इसके लाभ देखते हुए अब अपने यहां भी बहुत सारी लड़कियां रात में बिना कपड़ों के सोना पसंद कर रहीं हैं।

क्या ये स्वतंत्रता से जुड़ा कोई मसला है या सहजता से 

अगर आप बिना कपड़ों के सोती हैं, तो आपको स्वतंत्रता की एक अलग भावना महसूस होती है। हालांकि ये सभी के लिए उतना आसान नहीं है। पर यह आपको अपनी निजता के चुनाव का अधिकार और उसे भोगने की आजादी देता है। 

असल में यह आपके शरीर के सभी अंगों खास कर आपके प्राइवेट पार्ट के लिए भी बहुत सहज महसूस करवाता है। जिन्हें हम दिन भर तंग कपड़ों में कसे रहते हैं। 

गर्ल्स, ब्रा न पहनने के हैं कई फायदे. चित्र : शटरस्टॉक

संक्रमण के जोखिम को कम करता है कपड़े उतार कर सोना 

कोलंबिया एशिया अस्पताल में गायनोकोलॉजिस्ट डॉ रंजना बेकन, के अनुसार बिना कपड़ों के सोना आपकी इंटीमेट हेल्थ और आपकी वेजाइनल हेल्थ के लिए भी लाभदायक होता है। अगर आप बिना कपड़ों के सोएंगी तो पसीना भी कम आता है, जिस कारण आपको यीस्ट इंफेक्शन आदि का खतरा नहीं रहता है। इसलिए आपको कभी कभार अपने कपड़ों के बिना सोना चाहिए।

यह भी पढ़ें-क्या आपके रिश्ते में इंटलेक्चुअल इंटीमेसी है? जानिए क्या है ये और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है

आइए जानते हैं बिना कपड़ों के सोने के कुछ स्वास्थ्य लाभ 

1 इससे आपको जल्दी नींद आती है : 

एनसीबीआई की एक के रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप बिना कपड़ों के सोती हैं, तो आपको अधिक अच्छी और तेजी से नींद आती है और यह आपकी नींद को भी पूरी तरह से संतुष्ट कर देता है। खासतौर से इस मौसम में जब आप चिपचिपाहट महसूस करती हैं, तो कपड़े उतार कर सोने से आप ज्यादा कम्फर्टेबल महसूस करेंगी।

आपके रिश्ते पर इसका एक अच्छा प्रभाव पड़ता है। चित्र-शटरस्टॉक

2 आपके रिश्ते पर इसका एक अच्छा प्रभाव पड़ता है : 

जो लोग नग्न अवस्था में सोते हैं, वे अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम कर पाते हैं। एक स्टडी के मुताबिक भी यही पाया गया कि जो कपल बिना कपड़ों के सोते हैं, वे अपने रिश्ते से अधिक खुश रहते हैं और इसका कारण भी जायज हैं। इसके लिए तर्क  यह दिया गया कि जब आप एक-दूसरे से कड्डल करके सोते हैं, तो आपके रिश्ते पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें-यहां है हैम्प सीड्स की 4 रेसिपी जो आपके हेल्थ और टेस्ट के बीच सही संतुलन बनाएंगी

3 इससे आप तनाव मुक्त महसूस करती हैं 

स्किन से स्किन का कॉन्टैक्ट होने पर आपके शरीर से ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज होता है, जिस कारण आपका तनाव कम होता है और आप अधिक खुश रह पाती हैं। इसलिए कुछ कपल्स के लिए रात में सोने से पहले कपड़े निकालना एक स्ट्रेस कम करने वाला काम होता है।

4 ये आपकी इंटीमेट हेल्थ के लिए अच्छा है 

अगर आप अपने अंडर गारमेंट्स रिमूव करके सोती हैं, तो इससे आपके प्राइवेट अंग खुल कर सांस ले पाते हैं और आपकी वहां की मांसपेशियां भी रिलैक्स महसूस करती है। यह आपके इंटीमेट हाइजीन के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।

5 आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है 

जब आप बिना कपड़ों के सोती हैं, तो आप अपनी बॉडी के साथ कंफर्टेबल महसूस करती हैं और इससे आपके अंदर का कॉन्फिडेंस बढ़ता है।  एक स्टडी के मुताबिक अगर आप दिन में कुछ समय बिना कपड़ों के रहती हैं तो इससे आपकी बॉडी इमेज इंप्रूव होती है और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है।

ये आपकी इंटीमेट हेल्थ के लिए अच्छा है। चित्र: शटरस्‍टॉक

6 आप और अधिक जवान महसूस करेंगी 

बिना कपड़ों के सोना आपकी बढ़ती उम्र पर लगाम लगा सकता है। कारण यह अच्छी नींद में मदद करता है, जिससे आपके शरीर में ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन अधिक प्रोड्यूस होते हैं। यह आपके शरीर के विकास के लिए तो जरूरी होते ही हैं, साथ में यह आपको अपने आप में ज्यादा यंग महसूस करवाते हैं। यह आपकी स्किन को भी ग्लो करने में मददगार होते हैं।

यह भी पढ़ें-Skin Fasting : अगर आप भी स्किन केयर के इस ट्रेंड को ट्राय करना चाहती हैं, तो पहले मेरा अनुभव पढ़ें

7 वजन कम करने में सहायक : 

जैसे ही आप बिना कपड़ों के सोती हैं, तो आपके शरीर का तापमान थोड़ा कम हो जाता है और इसके कारण आपका शरीर खुद को गर्म रखने के लिए अधिक एनर्जी का प्रयोग करता है। इससे आपकी कैलोरिज बर्न करने की क्षमता अधिक बढ़ जाती है और आपको वजन कम करने में लाभ भी मिलता है।

तो लेडीज, अपने शरीर, अपने बेडरूम और अपने जीवन का भरपूर आनंद लें। वैसे जैसे आप चाहती हैं, बिना किसी टैबू या संकोच के।

रात में बिना कपड़ों के सोने से क्या होता है?

बिना कपड़ों के सोने से शरीर का तापमान जल्दी कम हो जाता है, जिससे आपको ज्यादा अच्छी नींद मिल सकती है। ज्यादा फायदों के लिए सोने से कम से कम आधा घंटा पहले फोन और लैपटॉप से दूरी बनाएं। पूरा पढ़ेंअगर आपकी नींद बीच में खुल जाती है तो बिना कपड़ों के सोएं।

कपड़े निकाल कर सोने से क्या होता है?

रात में बिना कपड़ों के सोने का सबसे बढ़िया फायदा यह है कि आप तनाव और चिंता से दूर रह सकते हैं। कपड़े न पहनकर सोने से सामान्य की तुलना में आपको अच्छी नींद आती है और दिनभर के तनाव और विचारों को अच्छी नींद लेकर खत्म किया जा सकता है इसलिए कपड़े न पहनकर सोने का तनाव और अच्छी नींद से सीधा संबंध है।

रात को सोते समय कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

अगर रात को ऊनी कपड़े पहनकर सोना ही एकमात्र विकल्प है और ऐसा करना बहुत जरूरी है तो कुछ बातों का ध्यान रखें. पहले सिल्क या कॉटन का कोई कपड़ा पहनें और उसके बाद ऊपर से ऊनी कपड़े पहनें.

जमीन पर सोने से क्या होता है?

जमीन पर सोने से तनाव दूर होता है और मिड ब्रेन हेल्थ भी ठीक रहती है। इसके अलावा ऐसा करने से व्यक्ति का बॉडी पोस्टर भी बेहतर होता है। जमीन पर पीठ के बल दायीं करवट लेकर सोने से नींद अच्छी आती है। अगर आपको पाचन या पेट से जुड़ी कोई समस्या है तो बाईं और करवट लेकर सोना अच्छा होता है।