निम्न में से कौन सबसे तेज मेमोरी है? - nimn mein se kaun sabase tej memoree hai?

कैश मेमोरी (Cache Memory) सबसे तेज मेमोरी है। मेमोरी की गणना GB (Giga Byte) में किया जाता है।

कंप्यूटर की स्मरण शक्ति GB की संख्या पर निर्भर करता है।

  • ROM (Read Only Memory) → नन-वोलाटाइल मेमोरी है।
  • RAM (Randam Access Memory) → वोलाटाइल मेमोरी है।
  • ROM, CPU में Shave होने वाली मेमोरी है।

उन फार्मों को क्या कहते हैं जिनका प्रयोग बिजनेस डाटा को रोज और कॉलमों में व्यवस्थित करने के लिए किया जाता हैं ?

📌    की-बोर्ड , सिंवाल्स का एक सेट स्टेटमेंट कन्स्ट्रक्ट करने के लिए नियमों का एक सेट हैं , जिसके द्वारा मानव कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किये जाने वाले अनुदेशों को संप्रेषित कर सकता हैं |

📌    टेक्स्ट हाईलाइट करके "edit" "copy" क्लिक करने पर क्या होगा ?

📌    सेलेक्ट या हाईलाइट करने के लिए अक्सर ...... का प्रयोग किया जाता है ?

📌    एबैकस का आविष्कार किस देश में हुआ था ?

📌    ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज मे एक्सेस करने के लिए प्रयोग की जाने वाली माउस टेकनीक कौनसी है ?

📌    "सूचना रजपथ" किसे कहते हैं ?

📌    निम्न में से कौन-RAM नहीं हैं ?

📌    w.w.w के आविष्कारक तथा प्रवर्तक कौन है ?

📌    याहू , गूगल एंव MSN हैं -

📌    इनमें से कौन-सा कार्य MIS का नहीं है ?

📌    एनेलिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

📌    कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाईं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं ?

सबसे तेज मेमोरी कौन सा होता है?

सही उत्तर "कैश मेमोरी" है। कैश मेमोरी एक विशेष उच्च गति वाली मेमोरी है। इसका उपयोग उच्च गति के सीपीयू के साथ गति और सिंक्रनाइज़ करने के लिए किया जाता है। कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी या डिस्क मेमोरी की तुलना में महंगा है लेकिन सीपीयू रजिस्टरों की तुलना में किफायती है

सबसे तेज और सबसे छोटी मेमोरी कौन सी है?

​सही उत्तर एक बिट है। सबसे छोटी मेमोरी यूनिट को बिट कहा जाता है।

कंप्यूटर सिस्टम में सबसे तेज मेमोरी कौन सी होती है?

सही उत्तर कैश मेमोरी है। यह अस्थायी भंडारण के लिए एक उच्च गति भंडारण क्षेत्र है। यह कंप्यूटर का सबसे छोटा और सबसे तेज मेमोरी कंपोनेंट है। इसका उपयोग डिस्क से पढ़ने और लिखने की प्रक्रिया के दौरान किया जाता है।

निम्न में सबसे तेज कौन सा है a CD Rom C registers B Ram D Cache?

Solution : निम्न में रजिस्टर मेमोरी सबसे तेज है, तत्पश्चात कैशे (Cache) मेमोरी का स्थान है।