कपिल शर्मा शो की टाइमिंग क्या है? - kapil sharma sho kee taiming kya hai?

कपिल शर्मा शो पर इस बार स्टैंड-अप कॉमेडी का तड़का लगने वाला है. वहीं सुरों की महफिल भी सजेगी. जाकिर खान, अनुराग बस्सी, अभिषेक उपमन्यू, कुशा कपिला, ऋचा शर्मा, जसबीर जस्सी जैसे ताबड़तोड़ हंसाने वाले पॉपुलर कॉमेडियन के साथ सिंगिंग सेनसेशन आर्टिस्ट भी आने वाले हैं.

वो चंदू (चंदन  प्रभाकर), ससुरे (इश्तियाक खान), गुड़िया (कीकू शारदा) को पहचान लेते हैं. मगर अपनी पत्नी (सुमोना चक्रवर्ती) को पहचानने के इनकार करते हैं. बोलते हैं- ये बहनजी कौन है? तब सभी उन्हें बताते हैं कि ये उनकी पत्नी है. तभी कहानी में कपिल की डार्लिंग गजल (सृष्टि  रोड़े) की एंट्री होती है. वो बेड से उठकर गजल के पास दौड़े चले जाते हैं. उसे हग करते हैं. तभी अर्चना पूरन सिंह  (शो की परमानेंट  गेस्ट) आकर कपिल की क्लास लगाती हैं.  

देखिये कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है और कपिल शर्मा किस चैनल पर आता है यदि आप The Kapil Sharma Show से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े क्योंकि यहाँ मैंने कम शब्दों में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है.

Table of content

  • कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है
  • कपिल शर्मा शो का मुख्यालय कहां है?
  • Kapil Sharma Show कब हुई शुरू हुआ था?
  • कपिल शर्मा शो किस चैनल पर आता है?
  • The Kapil Sharma Show का ओनर कौन है?
  • कपिल शर्मा शो कब शुरू होता है?

कपिल शर्मा शो का मालिक कौन है

The Kapil Sharma Show के डायरेक्टर भारत कुकरेती है और इसे कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया जाता है. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा प्रसारित किया जाता है. यदि इस शो के टाइमिंग की बात करे तो यह शाम 9:30 बजे दिखाया जाता है जिसमे सलमान खान और अक्षय कुमार फ़िल्मी एक्टर भी शामिल होते है. Kapil Sharma Show की शुरुआत 23 अप्रैल 2016 को भारत से की गई थी.

नई दिल्ली: कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के फैंस का इंतजार अब खत्म हुआ. कपिल एक बार फिर आ गए हैं लोगों को गुदगुदाने के लिए, उन्हें हंसाने के लिए. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह शो कब और कहां दिखाया जाएगा तो यह खबर आपके लिए है. 

आज रात से शुरू होगा कपिल शर्मा शो

मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) इस साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में द कपिल शर्मा शो का प्रसारण बंद हो गया था. इसकी शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी. खबर आई थी कि यह शो इसलिए ऑफ एयर हुआ था, क्योंकि कपिल अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे. अब कपिल ने एक बार फिर शो पर वापसी करली है. यह शो शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

Aap sabhi ke man me ye sawal aata hoga ki kapil sharma show me jane ke liye ticket price kitna hai aur kapil sharma show me kaise jaye

.kapil sharma show ka ticket price

कपिल शर्मा शो मे जाने के लिए आपको एक रुपए का भी टिकट लेने की जरूरत नही क्योंकि उनके शो मे जाना बिल्कुल फ्री है। आप द कपिल शर्मा शो में फ्री में जा सकते है।

कपिल शर्मा शो में जाने का तरीका: kapil sharma show me kaise jaye
  • Studio No. 7 Film City, Goregaon, Mumbai में जाकर आप कपिल शर्मा शो की टीम से संपर्क करे और आपको आसानी से शो ना टिकट मिल जायेगा।
  • आप ऑनलाइन भी कपिल शर्मा शो की टीम से संपर्क कर सकते है।

अब आपको पता चल गया होगा की कपिल शर्मा के शो में कैसे जाए अगर आपका कोई सवाल है तो आप कॉमेंट में बता सकते है।

Kapil Sharma Show How to watch all details: कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने 'द कपिल शर्मा शो' के साथ टेलीविजन पर वापसी के लिए तैयार हैं। जहां अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा नए सीजन के साथ वापस आ गए हैं, वहीं कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर नए सीजन से बाहर हो गए हैं। अप्रैल 2016 में सोनी टीवी पर अपनी शुरुआत करने के बाद से द कपिल शर्मा शो ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। पहले सीजन की सफलता के बाद, 2018 में शो अपना दूसरा सीजन लेकर आया, जो कि सुपरहिट रहा था। इसी के साथ शो का सीजन 3, जून 2022 को ऑफ एयर हो गया था। इसमें आखिरी बार जुग जुग जीयो की नीतू कपूर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल को देखा गया था। अब यह शो अपने दर्शकों को गुदगुदाने के लिए फिर से वापस आ गया है। 'द कपिल शर्मा शो' ने अपने सीजन 4 के साथ वापसी की है।

'द कपिल शर्मा शो' सीजन 4 की स्टारकास्ट(The Kapil Sharma Show: Cast)
इस बार मेकर्स ने 'द कपिल शर्मा शो' में कई नए चेहरों को शामिल किया है। बिग बॉस 12 फेम सृष्टि रोडे, कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर, गौरव दुबे, इश्तियाक खान, श्रीकांत सहित अन्य कलाकार इसमें शामिल हैं। वहीं पुराने कास्ट से कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती अभी भी द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं। शो में कपिल शर्मा को कप्पू शर्मा के रूप में, कपिल की पत्नी बिंदु के रूप में सुमोना चक्रवर्ती और कीकू शारदा को 'मोहल्ले की धोबन' के रूप में गुडिया नाम दिया गया है। गजल के रूप में सृष्टि रोडे और उस्ताद जी के रूप में सिद्धार्थ सागर को देखा जा रहा है।

पढ़ें- Anupama Latest: संजना बनेगी शाह परिवार की नई बहू

द कपिल शर्मा शो कब और कहां देखें? (The Kapil Sharma Show: When and Where to watch)
कपिल शर्मा का लोकप्रिय और सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो सोनी टीवी पर 10 सितंबर 2022 से शुरू हो चुका है। दर्शक इसे हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित समय पर देख सकते हैं। 

आपको बताते चलें जज के रूप में अर्चना पूरन सिंह अभी भी शो का हिस्सा हैं। वो इस सीजन में भी नजर आ रही हैं। वहीं भारती सिंह कभी-कभी किसी-किसी एपिसोड्स में शो का हिस्सा बनेंगी। क्योंकि उनके पास दूसरे कमिटमेंट्स भी पाइनपाइन में हैं। हालांकि कृष्णा और चंदन के शो छोड़ने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। 

कपिल शर्मा शो कब और कितने बजे आता है?

कपिल शर्मा शो 10 सितंबर 2022 से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

कपिल शर्मा कॉमेडी शो कौन से चैनल पर आता है?

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' आज रात सोनी चैनल पर अपने नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है. फैन्स अपने घर पर इसे देखने के लिए पूरा माहौल बना चुके हैं.

कपिल शर्मा शो लाइव कैसे देखें?

खान सर और कपिल शर्मा का एपिसोड कैसे देखे?.
Sonyliv का Premium Subscription लेने के बाद प्ले स्टोर पर जाये और Sonyliv App ओपन करें..
उसी मोबाइल नंबर से Login करें जिस मोबाइल नंबर से प्रीमियम सर्विस लिया गया है..
Sonyliv के सर्च बॉक्स में The Kapil Sharma Show सर्च कीजिए..
आपके सामने बहुत सारे एपिसोड दिखाई देगा..

कपिल शर्मा के शो के प्रोड्यूसर कौन है?

The Kapil Sharma Show के डायरेक्टर भारत कुकरेती है और इसे कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किया जाता है. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा प्रसारित किया जाता है.