एलोवेरा से बाल घने कैसे करें? - elovera se baal ghane kaise karen?

घने बालों के लिए आपको किसी महंगे शैंपू की जरूरत नहीं है। आप घरेलू नुस्खे अपनाकर भी इस समस्या से निजात पा सकती हैं।

सुंदर बालों की परिभाषा क्या है? शायद घने और लंबे बाल। लेकिन अक्सर यह होता कि बाल या तो घने होते हैं या फिर लंबे। दोनों चीजें होना कई बार संभव नहीं होता है। बालों के झड़ने के कारण यह पतले हो जाते हैं। जिससे बाल देखने में भी अच्छे नहीं लगते हैं।

क्या आपको भी घने बाल पसंद है? इसके लिए आप महंगे शैंपू का इस्तेमाल करती हैं? लेकिन फिर भी आपको कोई खास फायदा नहीं हो रहा। ऐसे में आपको कुछ घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए।

एलोवेरा त्वचा से लेकर बालों तक के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों संबंधी समस्याओं से लड़ने में बेहद मदद करता है। यही कारण है कि ज्यादातर महिलाएं इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करती हैं। आप ने भी मार्केट में ऐलोवेरा से बने कई हेयर प्रोडक्ट्स देखे होंगे। लेकिन अब आपको बाजार से प्रोडक्ट्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर घने बाल पा सकती हैं। चलिए जानते हैं घने बालों के लिए किन तरीकों से किया जा सकता है एलोवेरा का उपयोग। 

मास्क से मिलेगा फायदा

एलोवेरा से बाल घने कैसे करें? - elovera se baal ghane kaise karen?

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप मेथी के दाने
  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल

बनाने का तरीका

  • हेयर मास्क बनाने के लिए 1 कप मेथी के दाने को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। 
  • अगले दिन इसे मिक्सी में पीस लें। 
  • फिर इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। 
  • आपको मार्केट में आसानी से एलोवेरा जेल मिल जाएगा। आप चाहें तो इसे घर पर भी बना सकती हैं। 
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें। 
  • लीजिए बन गया आपका घने बालों के लिए हेयर मास्क। 

लगाने का तरीका

एलोवेरा से बाल घने कैसे करें? - elovera se baal ghane kaise karen?

  • इस मास्क को ब्रश की मदद से अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें। 
  • इसके बाद बालों में कंघी जरूर करें। 
  • फिर अपने सिर को शॉवर कैप की मदद से ढक लें। 
  • करीब 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। 
  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।
  • महीने भर में आपको असर दिखने लगेगा। 

आवंला और एलोवेरा दिखाएगा कमाल

एलोवेरा से बाल घने कैसे करें? - elovera se baal ghane kaise karen?

आवंला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं। यह बालों को झड़ने से रोकता है। इसके अलााव बालों के टेक्सचर में भी सुधार करता है। इसलिए घने बालों के लिए आवंला और एलोवेरा का कॉम्बिनेशन एकदम सही है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच आवंला का गूदा
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल 

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में 1 चम्मच आवंला का गूदा और 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। 
  • इन्हें चम्मच की मदद से मिला लें। 
  • लीजिए तैयार है आपका घने बालों के लिए नुस्खा। (सफेद बालों के लिए हर्बल वाटर)

लगाने का तरीका

  • इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं। 
  • फिर किसी पन्नी या शॉवर कैप से सिर को कवर कर लें। 
  • करीब आधे घंटे बाद बाल धो लें। 
  • इस पेस्ट का उपयोग हफ्ते में 3-4 बार करें। 

बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे

  • अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो आपको एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • एलोवेरा के उपयोग से ड्राई बालों की समस्या भी कम होती है। 
  • लंबे बालों के लिए भी एलोवेरा बेहद फायदेमंद साबित होता है।
  • अगर आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं तो आपको एलोवेरा का उपयोग करना चाहिए। 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

एलोवेरा से बाल घने कैसे करें? - elovera se baal ghane kaise karen?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

एलोवेरा से बाल घने कैसे करें? - elovera se baal ghane kaise karen?

एलोवेरा से बाल घने कैसे करें? - elovera se baal ghane kaise karen?

एलोवेरा गुणों को खजाना है। ये बालों को लंबे, घने और सिल्की बनाने में मदद करता है। बालों के स्वस्थ रहने से ये चेहरे की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। एलोवेरा बालों को बढ़ाने और रूखे बालों को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है। एलोवेरा का इस्तेमाल आप बालों पर कंडीशनर के रूप में कर सकते हैं। एलोवेरा जेल इसकी पत्तियों के अंदर मौजूद होता है। इसे बालों पर लगाते तो बहुत लोग हैं, लेकिन इसका सही फायदा तभी मिलता है, जब आप इसे बालों पर सही तरीके से लगाते हैं। यहां जानिए बालों पर एलोवेरा जेल लगाने का सही तरीका।

बालों में किस तरह लगाएं एलोवेरा जेल

एलोवेरा के पौधे से एक मोटी पत्ती चुनें। इस पत्ती को तोड़ने के बाद इसे साफ पानी से वॉश कर लें। ध्यान रखें इसमें कांटे भी होते हैं।

एलोवेरा के उपर की पर्त या स्किन को चाकू की मदद से हटाएं। 

इसके बाद जेल को एक कटोरी में रख लें।

अब इस जेल को सीधे अपने बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं।

इसे लगाने के बाद बालों को जूड़ा बना लें।

करीब 30 मिनट तक बालों में एलोवेरा जेल लगा रहने दें।

इसके बाद शैंपू से बालों को वॉश करें। 

आप बालों पर एलोवेरा जेल सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं।

ध्यान रखें अगर आपके बाल रूखे हैं, तो एलोवेरा जेल के साथ आप इसमें नारियल का तेल भी मिलाएं। ।

एलोवेरा जेल बालों पर लगाने के फायदे

बालों का झड़ना रोके

एलोवेरा बालों और स्कैल्प को गहराई से साफ करता है। इसमें किसी प्रकार का हानिकारक केमिकल नहीं होने के कारण ये बालों को पोषक तत्व देकर उन्हें मजबूत बनाता है। शैंपू करने के समय भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल के उपयोग से बाल अच्छे से साफ होंगे और झड़ना कम होंगे।

रूसी की समस्या खत्म होगी 

आजकल बालों में रूसी की समस्या काफी बढ़ गई है। इसको खत्म करने के लिए 1 घंटे के लिए एलोवेरा जेल अपने बालों पर लगाकर रखिए। उसके बाद नॉर्मल पानी से सिर को वॉश करें। रूसी की समस्या जल्द दूर होगी।

बालों को चमकदार बनाए

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से बाल सिल्की बने रहते हैं। बाल सफेद होने की समस्या भी एलोवेरा जेल लगाने से कम होती है। इसे लगाने से बालों का नैचुरल कलर बना रहता है। 

बालों की ग्रोथ बढ़ाए

एलोवेरा जेल बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों को पोषक तत्व मिलते हैं और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। 

इसे भी पढ़ें- होठों का कालापन दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

एलोवेरा से बाल घने कैसे करें? - elovera se baal ghane kaise karen?

बालों को कंडीशन करता है

बाल धोने के बाद एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए शैंपू करने के बाद एलोवेरा जेल लेकर बालों और बालों के जड़ों पर लगाइए और मसाज कीजिए। ऐसा करने के कुछ देर बाद बालों को पानी से वॉश कर लें। ध्यान रखें जब भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किसी भी तरह अपने बालों पर करें, तो पहले एक बार पैच अवश्य कर लें। दिक्कत होने पर डॉक्टर की सलाह पे ही इसका इस्तेमाल करें। 

All Image Credit- Freepik

एलोवेरा से बालों को घना कैसे करें?

एलोवेरा त्वचा से लेकर बालों तक के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों संबंधी समस्याओं से लड़ने में बेहद मदद करता है।.
इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं।.
फिर किसी पन्नी या शॉवर कैप से सिर को कवर कर लें।.
करीब आधे घंटे बाद बाल धो लें।.
इस पेस्ट का उपयोग हफ्ते में 3-4 बार करें।.

क्या एलोवेरा से बाल घने होते हैं?

एलोवेरा गुणों को खजाना है। ये बालों को लंबे, घने और सिल्की बनाने में मदद करता है। बालों के स्वस्थ रहने से ये चेहरे की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। एलोवेरा बालों को बढ़ाने और रूखे बालों को मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है।

पतले बालों को घना कैसे करें?

पतले बालों को मोटा और घना करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय.
प्‍याज के रस का इस्‍तेमाल (Onion juice for hair) ... .
ऑल‍िव ऑयल और कोकोनट ऑयल (Olive oil and coconut oil) ... .
आंवले का इस्तेमाल करें (Use of gooseberry) ... .
गीले बालों पर न करें कंघी (Avoid comb on wet hair) ... .
गुड़हल का इस्‍तेमाल (Use of hibiscus).

एलोवेरा बालों में कितनी देर तक रखना चाहिए?

सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं और अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर इसे एंटी-डैंड्रफ शैम्पू से धो लें. इस मास्क को हर दूसरे हफ्ते लगा सकते हैं.