बैंक में जॉब करने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए? - baink mein job karane ke lie kaun sa kampyootar kors karana chaahie?

क्या आप Bank में Job करने की सोच रहे हैं। और Bank ke liye computer course की तलाश कर रहे हैं जिससे आपको bank में जॉब मिल सके तो हम आज इस पोस्ट में आपको बताएँगे Bank job ke liye computer course जो बैंकिंग के जॉब के लिए बेस्ट माना जाता हैं। 

बैंक में जॉब करने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए? - baink mein job karane ke lie kaun sa kampyootar kors karana chaahie?

बहुत से छात्रों को Banking के फील्ड में नौकरी करने का सपना होता हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि वे बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें? और ऐसे ही कोई भी कंप्यूटर कोर्स करने लगते हैं। 

इसका नतीजा यहाँ होता हैं कि उनका बहुत सारा टाइम बर्बाद हो जाता हैं। 

जब वे Bank में Job के लिए apply करने जाते हैं तो वहां पर उस कोर्स की जरूरत ही नहीं होती हैं। लेकिन अगर आप यह पोस्ट पढ़कर bank ke liye computer course करने जा रहे हैं तो आपका बहुत सारा टाइम बच जायेगा और आप बैंक जॉब के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स को भी चुन पाएंगे। 

Bank Job ke liye computer course के बारे में बताने से पहले आपके साथ एक छोटी से जानकारी शेयर करना चाहता हूँ। जैसा कि आप जानते है कंप्यूटर  बहुत से कोर्स होते हैं जिसे अगर आप करने लग जाएंगे तो आपकी सारी उम्र बीत जाएगी। 

लेकिन computer कोर्स ख़त्म नहीं होने वाला अतः आप जिस भी field में अपना career बनाना चाहते है उसे से Related ही Computer course चुनने में समझदारी होती हैं। तो चलिए जानते हैं Banking Computer course के बारे में। 

Bank ke liye Computer Course क्यों करना चाहिए। 

दोस्तों अगर आप बैंक  जॉब करना चाहते है कंप्यूटर के अलावा आपको graduate भी होना पड़ता है। अतः अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना हैं तो सबसे पहले आप Graduate अथवा Post graduate पूरी कर ले। 

अक्सर Bank में जॉब सभी लोग करना चाहते है तो ऐसे में इस field में  बहुत कम्पीटीशन बढ़ गया हैं। बैंक की हर field में अलग अलग योग्यता और experience की मांग की जाती हैं। जिसके पास ज्यादा डिग्री और experience होता हैं उसे जॉब पर रख लिया जाता हैं। 

बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें? इसका कोई official कोर्स नहीं हैं कि आपको यह कोर्स करना compulsory हैं। हालाँकि आपको कंप्यूटर एक कुछ बेसिक कोर्स  बारे में जरूर पता होना चाहिए। 

बैंको में Accounting और Data entry करने के लिए उनका खुद का software होता है जिसके बारें में training के दौरान ही सीखा दिया जाता हैं। लेकिन हमने नीचे कुछ बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया हैं जिसे आपको अवश्य कर लेना चाहिए।  

Bank Job ke liye computer course

जैसा कि हमने ऊपर बताया हैं बैंक में जॉब करने के लिए आपको specific computer course करने की जरुरत नहीं होती हैं। लेकिन आप अगर bank अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास बहुत सारा experience होना चाहिए ताकि आगे चलकर आपके सफलता में कोई रूकावट न आये। 

अतः आपको निचे दिए गए कुछ basic और Accounting कंप्यूटर कोर्स जरूर कर ले। अगर आपको कंप्यूटर के basic सिस्टम के बारे में भी नहीं पता हैं तो आप इन सभी कोर्स को कर सकते हैं। अगर आपको कंप्यूटर के बेसिक कोर्स के बारे में जानकारी हैं तो आप इसके आगे की कोर्स कर सकते हैं। 

  • ADCA Computer course
  • CCC (Course on computer Application)
  • Tally course
  • E-Accounting & Banking
  • ADFA (Advance Diploma in Finacial Accounting)
  • Typing 

ADCA computer Course क्या हैं। 

Adca भी कंप्यूटर का एक बेसिक कोर्स हैं जिसमे आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में पढ़ाया जाता हैं। यह कोर्स 1 साल का होता है। अगर आप कंप्यूटर के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो आप ADCA का कोर्स कर सकते है। जिसमे आपको 

  • Basics of IT
  • Operating System
  • MS-office Tools
  • Visual Fox-Pro
  • Programming through 'C' Language
  • Coral Draw
  • HTML
  • Photoshop
  • Computer Virus
  • Internet
  • E-mail & Chatting 

आदि के बारे में पढ़ाया जाता हैं। इससे आपको कंप्यूटर के बारे में जानने में बहुत ही आसानी होती हैं और आपको अच्छा खासा कंप्यूटर के विषय में जानकारी भी हो जाता हैं। ADCA क्या हैं।  के विषय में हमने पिछले पोस्ट में विस्तार से बताया हैं आप उसे पढ़ सकते हैं। 

CCC क्या हैं। 

CCC computer का ही एक Diploma course हैं। जिसमे Adca की तरह ही Computer Application के बारे में पढ़ाया जाता हैं। लेकिन यह 3 महीने का ही कोर्स होता हैं। अतः इसमें उतना विस्तार से practically नहीं पढ़ाया जाता हैं। 

परन्तु CCC Certificate का सरकारी नौकरी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। CCC के बारे में अधिक जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़े- CCC क्या हैं CCC कैसे करें। 

Tally कोर्स क्या हैं। 

Tally कोर्स का Accounting के field में बड़ा ही महत्त्व हैं। इसमें एकाउंटिंग से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में पढ़ाया जाता हैं। यह 3 month का कोर्स हैं। 

अधिकतर बड़े बड़े कम्पनियों में Tally पर ही कंपनी के हिसाब किताब रखा जाता हैं। हालांकि बैंको में Accounting के लिए अपने अलग software आते हैं। 

लेकिन टैली से आपको बेसिक जानकारी के बारे पहले से ही पता हो जाता हैं। Tally के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़े- Tally क्या हैं, Tally  कैसे करें। 

E-Accounting & Banking क्या हैं। 

बैंकिंग में जॉब करने के लिए आपको E-Accounting & Banking का कोर्स करना चाहिए। यहाँ बैंकिंग के लिए सबसे बेस्ट और प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स हैं। 

इसमें आपको वो सभी चीज़े सिखाई जाती हैं जो Banking sector यह किसी और सेक्टर में आसानी से Job कर सकते हैं। 

चलिए जानते हैं E-Accounting & Banking कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता हैं। वैसे तो इस कोर्स में बहुत सारी चीज़े सिखाई जाती हैं, लेकिन हम यहाँ पर आपको कुछ महत्वपूर्ण चीज़ो के बारे में ही बताने वाला हूँ। 

इसमें आपको निम्नलिखित चीज़ो के बारे में पढ़ाया जाता हैं। जिसे आप 6 से 12 महीने में आसानी से सिख सकते हैं। 

  • Accounting
  • Manufacturing
  • Taxation
  • Banking 
  • Payroll

ADFA (Advance Diploma in Finacial Accounting) क्या हैं। 

अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तो आप ADFA कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स की समय अवधि 1 साल का होता हैं- इसमें कंप्यूटर की Basic Knowledge जैसे- 

  • Basic computer Application का use करना 
  • Typing करना 
  • Excel 
  • Advance Excel
  • Financial Accounting
  • Tally ERP 9 With GST

Bank में नौकरी के लिए क्या Typing जरुरी हैं। 

अगर आप Computer से संबंधित कोई भी कोर्स करते हैं तो आपको Typing अवश्य सीखना चाहिए। यह उसी प्रकार जरुरी होता हैं। जैसे हमें लिखने के लिए अच्छे लिखावट की। Typing से आपके काम में तेजी आती हैं। और आप किसी भी काम को जल्दी से कर सकते। हैं 

बैंक में नौकरी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

दोस्त आपने इस पोस्ट में जान की बैंक में नौकरी करने के लिए कौन से कंप्यूटर कोर्स करने चाहिए। लेकिन इसके अलावा और क्या योग्यताएँ होनी चाहिए ये भी आपको पता होनी चाहिए। 

बैंक में नौकरी पाने का सबसे आसान तरीका हैं। 12वीं के बाद ibps द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करके आप बैंक में नौकरी पा सकते हैं।  

अगर आप बैंक में किसी बड़े पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपको Graduate और Post Graduate दोनों कर लेना चाहिए। 

आपने क्या सीखा ?

दोस्तों आपने इस पोस्ट के माध्यम से जाना Bank ke liye computer course क्यों करना चाहिए। जिसमे हमने इस पोस्ट में कुछ  Bank job ke liye computer course के नाम और उनके विषय में संक्षिप्त जानकारी भी शेयर किया हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के  जरूर करें। 

इसे भी पढ़े-

  • O Level computer course kaise kare
  • What is Input device of computer
  • बिना Typing सीखें कंप्यूटर में टाइपिंग कैसे करें। 

बैंक के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

बैंकिंग में जॉब करने के लिए आपको E-Accounting & Banking का कोर्स करना चाहिए। यहाँ बैंकिंग के लिए सबसे बेस्ट और प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स हैं। इसमें आपको वो सभी चीज़े सिखाई जाती हैं जो Banking sector यह किसी और सेक्टर में आसानी से Job कर सकते हैं।

बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?

शॉर्ट टर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशंस- पीजी डिप्लोमा - 3 महीने क्लास+ 3 महीने की इंटर्नशिप.
एमकॉम में बैंकिंग एंड फाइनेंस- एम.कॉम पीजी लेवल - 2 वर्ष.
मास्टर ऑफ वोकेशन इन बैंकिंग, स्टॉक और इनश्योरेंस - पीजी लेवल - 2 वर्ष.
पीजीडीएम इन बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस - पीजी डिप्लोमा - 2 साल.

कंप्यूटर का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

वेब डिजाइनिंग नौकरी के लिए सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स में से एक है वेब डिजाइनिंग का कोर्स. ... .
VFX और एनिमेशन कोर्स ... .
हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स ... .
टैली कोर्स ... .
डिप्लोमा इन आईटी ... .
डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस.

टैली कोर्स में क्या क्या आता है?

टैली कोर्स आम तौर पर 1-3 महीने लंबा कार्यक्रम होता है जहां आपको सॉफ्टवेयर को गहराई से समझने और इन्वेंट्री मैनेजमेंट, जीएसटी और टीडीएस कैलकुलेशन, कंपनी के विवरण को संशोधित करने आदि से संबंधित कॉन्सेप्ट्स सिखाया जाता है।