व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत कब हुई - vyaktigat satyaagrah kee shuruaat kab huee

Read here Bihar GK Questions and questions details. Also you can read from here Bihar Current Affairs and download the Bihar GK PDF FIles in hindi.

Q.700 :  बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
(a) 28 नवम्बर 1940
(b) 29 नवम्बर 1940
(c) 18 नवम्बर 1940
(d) 2 नवम्बर 1940
Answer : 28 नवम्बर 1940

Q.699 :  जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े हुए थे?
(a) कांग्रेस
(b) किसान सभा
(c) समाजवादी
(d) कम्युनिस्ट
Answer : समाजवादी

Q.698 :  किस वर्ष पटना के अंजुमन इस्लामिया होल में बिहार सोशलिस्ट पार्टी की ओपचारिक स्थापना हुई?
(a) 1930
(b) 1931
(c) 1934
(d) 1987
Answer : 1934

Q.697 :  1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?
(a) बिहार विद्यापीठ का
(b) बिहार नेशनल कॉलेज का
(c) अ व् ब दोनों
(d) इनमे से कोई नही
Answer : अ व् ब दोनों

Q.696 :  बिहार में सदर अंजुमन-ए-हिन्द नामक संस्था के संस्थापक कोन थे?
(a) गजाधर प्रसाद
(b) सर अली इमाम
(c) पुर्नेंदु नारायण सिन्हा
(d) मुंशी प्यारेलाल
Answer : पुर्नेंदु नारायण सिन्हा

Q.695 :  अप्रेल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मलेन का वार्षिक अधिवेशन कहा आयोजित किया गया था?
(a) पटना में
(b) गया में
(c) इलाहाबाद में
(d) आरा में
Answer : गया में

Q.694 :  एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दोरान कहा स्थिति सबसे गंभीर थी?
(a) भागलपुर
(b) पटना
(c) तिरहुत
(d) इनमे से कोई नही
Answer : तिरहुत

Q.693 :  बिहार में असहयोग आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1917
(b) 1924
(c) 1918
(d) 1920
Answer : 1920

Q.692 :  गांधीजी भारतीय राजनीति में किस आन्दोलन से प्रवेश किया था?
(a) चंपारण
(b) खेडा
(c) असहयोग
(d) रोलेट एक्ट
Answer : चंपारण

Q.691 :  महात्मा गांधी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह कब प्रारम्भ हुआ था?
(a) 1920
(b) 1919
(c) 1927
(d) 1917
Answer : 1917

Provide Comments :

व्यक्तिगत सत्याग्रह की शुरुआत कब हुई - vyaktigat satyaagrah kee shuruaat kab huee

व्यक्तिगत सत्याग्रह राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा सन 1940 में प्रारम्भ किया गया था। लिनलिथगो प्रस्ताव / अगस्त प्रस्ताव से गाँधीजी संतुष्ट नहीं होने के कारण कांग्रेस ने अगस्त प्रस्ताव को पूर्णतः अस्वीकार कर दिया तथा गाँधीजी के नेतृत्व में व्यक्तिगत सत्याग्रह का निर्णय लिया। इस सत्याग्रह कि खासियत यह थी कि इसमें महात्मा गाँधी द्वारा चुना गए सत्याग्रही पूर्व निर्धारित स्थान पर भाषण देकर अपनी गिरफ्तारी देते थे। अपने भाषण से पूर्व सत्याग्रही अपने सत्याग्रह की सूचना ज़िला मजिस्ट्रेट को भी देता था।

शुरुआत:
तत्कालीन वायसराय लार्ड लिनलिथगो के द्वारा  3 सितम्बर 1939 को भारत के द्वतीय विश्व युद्ध में सम्मिलित होने की धोषणा की गई। इस घोषणा से पूर्व लिनलिथगो ने किसी भी राजनैतिक दल से परामर्श नहीं किया। इससे कांग्रेस असंतुष्ट् हो गई। महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश सरकार की युद्धनीति का विरोध करने के लिए  1940 में अहिंसात्मक व्यक्तिगत सत्याग्रह आरम्भ किया। 1940 के बम्बई अधिवेशन में व्यक्तिगत सत्याग्रह को स्वीकृति दी गई।

प्रथम सत्याग्रही:
गाँधीजी के द्वारा 11 अक्टूबर, 1940 को विनोबा भावे को प्रथम व्यक्तिगत सत्‍याग्रही के तौर पर चुना गया। व्यक्तिगत सत्याग्रह की सुरुवात 17 अक्टूबर 1940 में महाराष्ट्र के पवनार आश्रम से हुई। ब्रिटिश सरकार द्वारा 21 अक्टूबर को विनोबा को गिरफ्तार किया गया। जवाहरलाल नेहरू दूसरे तथा ब्रम्ह दत्त तृतीय सत्याग्रही चुने गए।
17 दिसंबर 1940 को महात्मा गांधी जी के द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह को स्थगित कर दिया गया। 1941 में इसे पुनः प्रारम्भ किया गया।

छत्तीसगढ़ में व्यक्तिगत सत्याग्रहकी सुरुवात
पण्डित रविशंकर के द्वारा 27 नवंबर 1940 को रायपुर में किया गया।

द्वितीय चरण 
व्यक्तिगत सत्याग्रह के द्वितीय चरण की सुरुवात 5 जनवरी 1941 को शुरू हुई। इस आंदोलन में लगभग 25000 सत्याग्रही जेल गये। गाँवों में सरकार के विरोध में भाषण दिये गये और 27 अप्रैल 1942 को गांधी जी ने दिल्ली की ओर प्रस्थान ( चलो दिल्ली ) करने का आह्वान किया, इसे "चलो दिल्ली" आन्दोल के नाम से जाना जाता है।
Source : Google Books

व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन कब शुरू हुआ?

महात्मा गाँधी ने ब्रिटिश सरकार की युद्धनीति का विरोध करने के लिए सन् १९४० में अहिंसात्मक व्यक्तिगत सत्याग्रह आरम्भ किया। गांधी जी के प्रस्ताव पर 17 अक्टूबर 1940 मैं पवनार आश्रम (महाराष्ट्र )से प्रतिकात्मक विरोधस्वरूप व्यक्तिगत सत्याग्रह प्रारंभ किया।

व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रणेता कौन थे?

इसके प्रथम सत्याग्रही विनोबा भावे थे, दूसरे एवं तीसरे क्रमशः जवाहरलाल नेहरू एवं ब्रहदत्त थे

व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन क्या है?

व्यक्तिगत सत्याग्रह राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा सन 1940 में प्रारम्भ किया गया था। इस सत्याग्रह कि सबसे बड़ी बात यह थी कि इसमें महात्मा गाँधी द्वारा चुना हुआ सत्याग्रही पूर्व निर्धारित स्थान पर भाषण देकर अपनी गिरफ्तारी देता था। अपने भाषण से पूर्व सत्याग्रही अपने सत्याग्रह की सूचना ज़िला मजिस्ट्रेट को भी देता था।

व्यक्तिगत सत्याग्रह का क्या उद्देश्य था?

व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन का उद्देश्य था - द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने के विरुद्ध प्रचार के लिए सत्याग्रहियों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त करना।