विद्युत शक्ति का फार्मूला क्या है? - vidyut shakti ka phaarmoola kya hai?

विद्युत शक्ति किसे कहते हैं सूत्र, मात्रक तथा इकाई क्या है लिखिए

विद्युत शक्ति

किसी विद्युत परिपथ में ऊर्जा के क्षय होने की दर को विद्युत शक्ति कहते हैं। विद्युत शक्ति को P से प्रदर्शित करते हैं।
माना यदि किसी विद्युत परिपथ में t सेकंड में ऊर्जा का क्षय W होता है तो विद्युत शक्ति की परिभाषा से
\footnotesize \boxed { P = \frac{W}{t} }

विद्युत शक्ति का मात्रक वाट अथवा जूल/सेकंड होता है। एवं विमीय सूत्र [ML2T -3] होता है।
चूंकि हमने विद्युत ऊर्जा के सूत्र में पढ़ा है कि
W = Vit होता है तब विद्युत शक्ति को सूत्र निम्न प्रकार होगा।
P = \frac{Vit}{t}
\footnotesize \boxed {P = Vi }
ओम के नियम से V = iR
तब P = iR × i
\footnotesize \boxed {P = i^2R }
या \footnotesize \boxed {P = \frac{V^2}{R} }

जहां V = विद्युत विभव
i = विद्युत धारा
R = प्रतिरोध
t = समय

Note – यह सब विद्युत शक्ति के सूत्र हैं यह सूत्र डायरेक्ट नहीं होते हैं। यह सूत्रों के प्रयोग करके नए सूत्र बनाए जाते हैं। इन सभी सूत्रों का प्रयोग आंकिक प्रश्नों में बहुत होता है इसलिए आप students इन सूत्र को समझें और लिखकर अभ्यास करें।

पढ़ें… स्थिर विद्युत विभव तथा धारिता नोट्स | Physics class 12 chapter 2 notes in hindi
पढ़ें… अपवाह वेग किसे कहते हैं अनुगमन वेग की परिभाषा, सूत्र, मात्रक, अर्थ क्या है विद्युत धारा में संबंध

विद्युत शक्ति का मात्रक वाट एक छोटा मात्रक है विभिन्न कार्यों के लिए हम विद्युत शक्ति के बड़े मात्रकों का प्रयोग करते हैं जो निम्न प्रकार से दिए गए हैं।

1 किलोवाट (kW) = 1000 (103) वाट
1 मेगावाट (MW) = 106 वाट
1 अश्वशक्ति (HP) = 746 वाट

Note – यह एक नंबर में प्रश्न भी पूछ लिया जाता है कि एक अश्वशक्ति में कितने वाट होते हैं।

किलोवाट घंटा

जब किसी परिपथ में 1000 वाट की विद्युत शक्ति के द्वारा 1 घंटे में क्षय (खर्च) होने वाली विद्युत ऊर्जा को 1 किलोवाट घंटा कहते हैं। किलोवाट घंटा को यूनिट भी कहते हैं। यूनिट के द्वारा ही घरों की बिजली मापी जाती है।
किलोवाट घंटा को आसान शब्दों में परिभाषित करें तो इसकी परिभाषा कुछ इस प्रकार होगी कि
1000 वाट के किसी विद्युत उपकरण (जैसे हीटर, मोटर, बल्ब आदि) को 1 घंटे तक लगातार प्रयोग किए जाने पर खर्च होने वाली विद्युत ऊर्जा को 1 किलोवाट घंटा या 1 यूनिट कहते हैं।”

यूनिटों की संख्या = \frac{वाट × घंटे}{1000}
या यूनिटों की संख्या = \frac{वोल्ट × एम्पीयर × घंटे}{1000}
\footnotesize \boxed {1 किलोवाट घंटा = 3.6 ×10^6 }
अगर आपको वाट और घंटे पता हों तो आप अपने घर पर खर्च होने वाली बिजली की माप कर सकते हैं।

विद्युत शक्ति संबंधित प्रश्न उत्तर

Q.1 विद्युत शक्ति का SI मात्रक क्या है?

Ans. जूल/सेकंड

Q.2 विद्युत शक्ति का विमीय सूत्र लिखिए?

Q.3 शक्ति के मात्रक कौन कौन से हैं?

Ans. वाट, जूल/सेकंड, वोल्ट-एम्पीयर


विद्युत शक्ति का फार्मूला क्या है? - vidyut shakti ka phaarmoola kya hai?

विद्युत शक्ति का उत्पादन, ट्रांसमिशन, वितरण और उपयोग (अलग-अलग रंगों में)

किसी विद्युत परिपथ में जिस दर से विद्युत उर्जा स्थानान्तरित होती है उसे विद्युत शक्ति (Electric power) कहते हैं। इसका एसआई मात्रक 'वाट' (W) है।

किसी परिपथ के दो नोडों के बीच विभवान्तर v(t) हो तथा इस शाखा में धारा i(t) हो तो उस शाखा द्वारा ली गयी विद्युतशक्ति,

अनुक्रम

  • 1 रैखिक परिपथ में विद्युतशक्ति
  • 2 तीन फेजी प्रणाली
  • 3 नॉनसाइनस्वायडल आवर्ती प्रणाली
  • 4 इन्हें भी देखें

रैखिक परिपथ में विद्युतशक्ति[संपादित करें]

विद्युत शक्ति का फार्मूला क्या है? - vidyut shakti ka phaarmoola kya hai?

P, Q और S

विद्युत शक्ति का फार्मूला क्या है? - vidyut shakti ka phaarmoola kya hai?

आभासी शक्ति (S), वास्तविक शक्ति P तथा रिएक्टिव शक्ति Q के बीच सम्बन्ध का चित्रात्मक निरूपण

यदि धारा का मान अपरिवर्तनशील (कांस्टैन्ट) हो तो,

एक-फेजी साइनस्वायडल धारा वाले परिपथ में विद्युत शक्ति,

तीन फेजी प्रणाली[संपादित करें]

.

नॉनसाइनस्वायडल आवर्ती प्रणाली[संपादित करें]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • शक्ति गुणांक
  • विद्युतशक्ति का प्रेषण
  • विद्युत शक्ति प्रणाली (पॉवर सिस्टम)
  • विद्युत शक्ति का अनुकूलन
  • शक्ति संचरण
  • शक्ति
  • उर्जा
  • वोल्ट-अम्पीयर

विद्युत शक्ति का सूत्र क्या होता है?

किसी विद्युत परिपथ में ऊर्जा के क्षय होने की दर को विद्युत शक्ति कहते हैं। विद्युत शक्ति को P से प्रदर्शित करते हैं। विद्युत शक्ति का मात्रक वाट अथवा जूल/सेकंड होता है। एवं विमीय सूत्र [ML2T -3] होता है।

विद्युत शक्ति का मात्रक क्या होता है?

किसी विद्युत परिपथ में जिस दर से विद्युत उर्जा स्थानान्तरित होती है उसे विद्युत शक्ति (Electric power) कहते हैं। इसका एसआई मात्रक 'वाट' (W) है।

1 वाट विद्युत शक्ति क्या है?

यह उस उक्ति द्वारा उपमुक्त शक्ति है जिससे उस समय 1 A विद्युत धारा प्रवाहित होती है जब उसे 1 V विभवान्तर पर प्रचालित किया जाता है। <br> इस प्रकार 1 W = 1 वोल्ट `xx ` 1 ऐम्पियर = 1 VA <br> वाट एक छोटा मात्रक है । व्यवहारिक रूप से हम किलोवाट का उपयोग करते हैं। किलोवाट 1000 वाट के तुल्य होता है।

विद्युत शक्ति को क्या दर्शाता है?

Detailed Solution सही उत्तर वाट है। विद्युत शक्ति की एसआई इकाई वाट (W) है।