दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन कौन सी है? - duniya kee sabase lambee paisenjar tren kaun see hai?

रेलवे की ओर से बताया गया कि इस ट्रेन के सुगम परिचालन के लिए रेलवे ने पांचों इंजन को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से जोड़ा गया था, ताकि उनमें सामंजस्य बना रहे और उनके साथ 295 डिब्बों को पटरी पर दौड़ाया जा सके.

दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन कौन सी है? - duniya kee sabase lambee paisenjar tren kaun see hai?

गोरखपुर के लिए हमसफर आनंद विहार से रात के 8 बजे चलेगी और सुबह 7:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 22 मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और बृहस्पतिवार को गोरखपुर से रात के 8 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:50 बजे आनंद विहार टर्मिनल   पहुंचेगी.

केंद्रीय बजट से पहले भारतीय रेलवे ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आपने भारतीय रेलवे की ‘शेषनाग’ नाम से सबसे लंबी ट्रेन के बारे में सुना होगा, जो चार ट्रेनों को जोड़कर चलाई गई थी. उससे पहले आपने एनाकोंडा नाम से चलाई गई ट्रेन के बारे में भी सुना होगा, जो तीन ट्रेनों को जोड़कर चलाई गई थी. लेकिन इन ट्रेनों को पछाड़ते हुए एक नई ट्रेन ने नया रिकॉर्ड कायम किया है.

इस ट्रेन का नाम है, वासुकी. 295 डिब्बों यानी बोगियों वाली इस गुड्स ट्रेन यानी मालगाड़ी की कुल लंबाई है 3.5 किलोमीटर. इस ट्रेन को पांच इंजन ने खींचा. यह ट्रेन रायपुर रेल मंडल के भिलाई से विलासपुर रेलमंडल के कोरबा के लिए चली. मीडिया रिपोर्ट्स में वासुकी के दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन होने का भी दावा किया जा रहा है.

पांचों इंजन को ई-सिग्नल से जोड़ा गया

इस ट्रेन के सुगम परिचालन के लिए रेलवे ने पांचों इंजन को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से जोड़ा गया था, ताकि उनमें सामंजस्य बना रहे और उनके साथ 295 डिब्बों को पटरी पर दौड़ाया जा सके. रेलवे की ओर से बताया गया है कि इस तरह मालगाड़ी के परिचालन समय को कम करने, स्टाफ की बचत और ग्राहकों को तत्‍काल डिलीवरी देने के लिए बड़ी-बड़ी मालगाड़ियां चलाई जा रही हैं.

अपने आप में अनूठा रिकॉर्ड

सोचिए कि कुछ लोग किसी स्टेशन पर खड़े हों और यह ट्रेन वहीं से गुजरे तो लोग कैसे हक्का-बक्का रह जाएंगे! वासुकी ट्रेन के बारे में बताया गया कि खाली मालगाड़ी के डिब्बे को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए इस तरह की ट्रेन पहली बार चलाई गई है, जो अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस ट्रेन के बारे में ट्वीट भी किया है.

उन्‍होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 295 वैगन और 5 इंजन वाली, 3.5 किलोमीटर लंबी वासुकी ट्रेन का संचालन कर भारतीय रेल द्वारा कीर्तिमान स्थापित किया गया है. कम लागत, अधिक सुविधाएं, और बेहतर सुरक्षा के कारण रेलवे देश में माल ढुलाई का पसंदीदा साधन बनती जा रही है.

295 वैगन और 5 इंजन वाली, 3.5 किलोमीटर लंबी वासुकी ट्रेन का संचालन कर भारतीय रेल द्वारा कीर्तिमान स्थापित किया गया है।

कम लागत, अधिक सुविधायें, और बेहतर सुरक्षा के कारण रेलवे देश में माल ढुलाई का पसंदीदा साधन बनती जा रही है।

For more videos: https://t.co/GbQc5EGvSM pic.twitter.com/YKotElfROC

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 30, 2021

फ्रेट कॉरिडोर पर चलेंगी लंबी ट्रेनें

बता दें कि मालगाड़ी के लिए अलग से कई रूटों पर ट्रैक बनाए गए हैं, जिन्हें डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का नाम दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन कर चुके हैं. गुड्स ट्रेनों के लिए अलग से बनी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के बारे में दावा किया जा रहा है कि उन रूटों पर डेढ़ किलोमीटर की ट्रेनें चलेंगी. बता दें कि रेलवे ने इससे पहले देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के 44 सेट के निर्माण का ठेका दिया है.

किसान रेल से भी हो रही दूध, फल, सब्जी वगैरह की ढुलाई

किसानों की उन्‍नति के लिए पिछली बार के बजट में सरकार ने ‘किसान रेल’ की घोषणा की थी, जिसके तहत अबतक देशभर में 18 रूट पर किसान ट्रेनें चलाई जा रही हैं. किसान रेल का प्रमुख उद्देश्‍य, कम परिवहन खर्च में किसानो की उपज, फल और सब्जियां देश के बड़े शहरों की मंडियों तक पहुंचाना है. बड़े पैमाने पर किसानों को इससे फायदा भी पहुंच रहा है.

बता दें कि 2020-21 के बजट की घोषणा के बाद पिछले साल 7 अगस्त को देवलाली (महाराष्ट्र) और दानापुर (बिहार) के बीच पहली किसान रेल चलाई गई थी. आज की तारीख में अबतक कुल 18 रूट पर किसान ट्रेनें दौड़ रही हैं.

किराये में 50 फीसदी की छूट

किसान रेल के जरिए किसानों को फल और सब्जियों के परिवहन पर 50 फीसदी की छूट दी जाती है और इन रेलगाड़ियों के टाइम टेबल का सख्ती से पालन होता है. केंद्रीय बजट 2020-21की घोषणा के मुताबिक, भारतीय रेलवे की ओर से दूध, मीट और मछली सहित जल्दी खराब होने वाले खाद्य पदार्थ और कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिए किसान रेल सेवा शुरू की गई है.

यह भी पढ़ें:  मुंबई, कोलकाता समेत इन स्‍टेशनों के लिए 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को लेकर Good News, देखें पूरी लिस्‍ट

Duniya Ki Sabse Lambi Train

Pradeep Chawla on 12-05-2019


ट्रांस-साइबेरियाई रेलवे (मॉस्को-व्लादिवोस्तोक लाइन), जो 9, 28 9 किमी की लंबाई फैलती है, दुनिया की सबसे व्यस्त रेलवे लाइनों में से एक है।

सम्बन्धित प्रश्न



Comments Shan saraswat on 06-09-2020

Duniya Ki Sabse lambi train ka naam kya hai aur kahan chalti hai

Rupa on 11-06-2020

Duniya Ki sbse lmbi train kaun so h or uska kya nam h

Dilshad Hussain on 03-02-2020

Duniya ki sabse lambi train kis desh mein hai

Duniya ki sabase lambi train km me on 26-12-2019

Duniya ki sabase lambi train km me

Vinod on 16-12-2019

Duniya ki sbse lambi trian konsi h

Sabae lambi train on 14-11-2019

Australia

Rituraj Kumar on 27-08-2019

The longest train of would

Omkar Gouda on 29-07-2019

World lambi train

ramkesh sharma on 06-07-2019

neel nadi

Duniya ki sbse lambi train on 05-07-2019

Duniya ki sbse lambi train

Rajan Kumar on 01-07-2019

Nuniya ki sabse lambi train

Duniya Ki Sabse lambi rail on 15-06-2019

Duniya Ki Sabse lambi rail

लम्बी टे्न की लम्बाई कितनी किलोमीटर की है on 01-06-2019

लम्बी टे्न की लम्बाई कितनी किलोमीटर की है

Dheerendra kumar on 25-05-2019

Duniya ki sabse lambi train kaun si hai

सुरेश द्विवेदी on 12-05-2019

दुनिया की सबसे लंबी दूरी तय करनेवाली रेलगाड़ी का नाम। यह किस देश में चलती है और कहाँ से कहाँ तक चलती है?

Gowardhan on 12-05-2019

Sabse lambi tren

MD Sarul sekh on 09-10-2018

Yahi to Janna chahta hun mai

Pavan Bharti on 21-09-2018

Duniya ka sabse tej chalne wala airplane kon hai

Vishnu Kumar Gautama on 20-09-2018

Duniya ki sabse Tej chalne wali train ka name keya hai

Sharad Rajpoot on 17-09-2018

Vishva ki sabse lambi train kon si hai

aditya verma on 14-09-2018

duniya ki sabse lambi train ka name or lambai.

विश्व की सबसे लंबी ट्रेन कौन-सी है on 08-09-2018

विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है

विश्व की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन कौन सी है?

295 वैगन और 5 इंजन वाली, 3.5 किलोमीटर लंबी वासुकी ट्रेन का संचालन कर भारतीय रेल द्वारा कीर्तिमान स्थापित किया गया है।

दुनिया की सबसे लंबी रेल कौन सी है?

विश्व की सबसे लंबी रेलवे लाइन ट्रांस-साइबेरियन रेलवे है। ट्रांस-साइबेरियन रेलवे मास्को को रूस के सुदूर पूर्व से जोड़ता है। इसकी दौड़ने की दूरी 9,259 किलोमीटर या 5,753 मील है। यात्रा को पूरा होने में (167 घंटे) 6 दिन लगते हैं।

सबसे बड़ी ट्रेन कौन से देश में है?

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर सुपर वासुकी स्पेशल फ्रेट ट्रेन चलाई. इस ट्रेन में 6 इंजन और 295 वैगन्स जिनमें करीब 27000 टन कोयला था. यह ट्रेन 3.5 किलोमीटर लंबी थी. यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा और नागपुर के राजनांदगांव के बीच चलाई गई थी.

दुनिया की सबसे छोटी ट्रेन कौन सी है?

झांसी. देश की सबसे कम दूरी तय करने वाली कोंच-एट शटल ट्रेन अपने यात्रि‍यों का खास ख्‍याल रखती है। यह ट्रेन कोंच से एट स्‍टेशन के बीच मात्र 13 कि‍लोमीटर की दूरी तय करती है।