Ms Word में macros क्या है विस्तार से समझाइये - ms word mein machros kya hai vistaar se samajhaiye

Ms Word में macros क्या है विस्तार से समझाइये - ms word mein machros kya hai vistaar se samajhaiye

MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन का उपयोग डॉक्यूमेंट टाइप करने की एक्टिविटी को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है जब कोई कंप्यूटर यूजर MS WORD के अंदर कोई भी डॉक्यूमेंट पर कुछ शब्द टाइप करते है तो यूजर उन शब्दों को MACRO फंक्शन की सहायता से रिकॉर्ड कर सकता है और उसकी आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग भी कर सकता है।

MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन का उपयोग दो तरीके से किया जाता है एक कंप्यूटर के माउस के माध्यम से  दूसरा कीवर्ड की शॉर्टकट कीय के माध्यम से यानि आप MS WORD के अंदर कोई भी डॉक्यूमेंट पर कुछ शब्द टाइप करते समय उसकी रिकॉर्डिंग कंप्यूटर के माउस के माध्यम से की जा सकती है और कंप्यूटर कीवर्ड के माध्यम से भी की जा सकती है।

ध्यान दें – दोस्तों MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन कहां मिलेगा और MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन हम कैसे उपयोग कर सकते है और कैसे हम डॉक्यूमेंट पेज पर टाइप करते समय कैसे शब्दों को रिकॉर्ड कर सकते है यह सब हम आपको शब्दों में नहीं बता सकते है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुये हमने MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन से सम्बंधित जानकारी का एक वीडियो बनाया है आप केवल इस वीडियो को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखें आप जरूर MS WORD के अंदर MACRO फंक्शन का उपयोग बहुत अच्छी तरीके से सीख सकते है हमने इस वीडियो में MACRO फंक्शन को बहुत ही सरल रूप में बताया है .

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करे 

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior  में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई  MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, Wordpress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।

Macro के दो computer-related definitions होते हैं, जिनमें दोनों में ही आपके computer experience को और ज्यादा efficient बनाने की बात कही गयी है.

1. एक Keyboard Shortcut

ये term “macro” का अक्सर इस्तमाल “keyboard shortcut” के रूप में किया जाता है. Keyboard shortcuts ऐसे key combinations होते हैं जो की commands को perform करती हैं, जैसे की एक File को save करना, एक window को close करना, या data की copying और pasting करना.

2. एक Small Program

एक macro एक छोटा program, या script भी हो सकता है, जो की common tasks को automate करता है. ये scripts को अक्सर run किया जाता है programs के भीतर ही और इसे अक्सर create किये जाते हैं user के द्वारा.

उदाहरण के लिए, एक user record कर सकता है एक macro वो भी Microsoft Word का जिससे की वो insert करें उसका entire address जब वो कोई एक custom key combination press करती है. एक Microsoft Excel user एक ऐसा macro भी record कर सकता है जो की data को format करे एक selected column की वो भी एक spreadsheet में.

जहाँ Word और Excel दोनों ही आसान बनाते हैं custom macros create करने के लिए, वहीँ दुसरे भी ऐसे programs हैं जो की users को allow करते हैं macros create करने के लिए.

वैसे सभी programs जो की automated commands का इस्तमाल करते हैं उन्हें macros नहीं कहा जाता है. उदाहरण के लिए, Photoshop users को allow करता है किसी भी image में किये गए बदलाव को save करने के लिए. इससे बहुत से steps users को बार बार नहीं करना पड़ता है. वहीँ ये actions दुसरे images में भी apply किये जा सकते हैं.

एक बात तो हैं की macros हमारा काफी सारा समय का बचत करते हैं वो भी repetitive tasks. अगर आप भी ऐसे ही कुछ tasks जो की आप वही समान ढंग से बार बार कर रहे हैं तब ऐसे में आपको भी इस process को simple करने के लिए एक macro record कर लेना चाहिए.

« Back to Wiki Index

एमएस वर्ड में मैक्रो क्या है विस्तार से समझाइए?

कुंजीपटल और माउस के मैक्रो भी होते हैं जो कुछ कुंजियों को दबाने मात्र से बहुत सारे काम क्रम से कर देते हैं जिनके लिये बहुत सी कुंजियाँ दबानी पड़तीं। मैक्रो का समुचित उपयोग करके पुनरावृत्त (रिपिटेटिव) कार्यों में श्रम से बचा जा सकता है और गलती की सम्भावना भी समाप्त हो जाती है।

माइक्रो क्या है समझाइए?

माइक्रो-कंप्यूटर एक ऐसा कंप्यूटर है जिसमें माइक्रो-प्रोसेसर इसके सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में होता है। मेनफ्रेम और मिनी कंप्यूटरों की तुलना में इनका आकार छोटा होता है।

एमएस वर्ड में मैक्रो कैसे बनाएं?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में मैक्रो बनाना सीखें.
Macros in ms word in hindi माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक टूल है जिसका नाम है मैक्रो इस टूल की सहायता से एक ही तरह के काम को बार-बार करने की जरूरत नहीं पड़ता है..
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करने के बाद View Tab के अंदर Micros block का ऑप्शन मिलता है..

एमएस वर्ड में मेट्रो क्या है?

संक्षिप्त नाम और प्रारंभ - ( 1 ) इन नियमों का संक्षिप्त नाम मेट्रो रेल (वहन और टिकट) नियम, 2014 है। (क) मानव या पशु का शुष्कित या स्कदित या सड़ा हुआ रक्त; (ख) शव; (ग) मृत पशुओं या मृत पक्षियों के शव; (घ) हड्डियां, विरंजित और साफ की गई हड्डियों को छोड़कर; (ड.)