T20 वर्ल्ड कप में किसके कितने अंक हैं? - t20 varld kap mein kisake kitane ank hain?

T20 World Cup 2022 Points Table :  टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया ने एक और मैच अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने एक कड़ाकेदार मुकाबले में बांग्लादेश को पांच रन से हराकर दो और अंक हासिल कर लिए हैं, इसके साथ ही भारतीय टीम के अब चार मैचों में छह अंक हो गए हैं। भारत की अब सेमीफाइनल में एंट्री करीब करीब पक्की हो गई हैं। हालांकि अभी भारत को एक मैच और खेलना है, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ छह नवंबर यानी रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम अब प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर काबिज हो गई है। भारतीय अब ने केवल अपने ग्रुप में न नहीं, बल्कि दूसरे ग्रुप की भी सभी टीमों से आगे चल रहे हैं। लेकिन इस बीच अब दूसरी टीमों के भी अंक और उनके नेट रन रेट पर भी नजर रखनी चाहिए। 

T20 वर्ल्ड कप में किसके कितने अंक हैं? - t20 varld kap mein kisake kitane ank hain?

Image Source : PTI

Team India

दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर भारतीय टीम फिर से टॉप पर काबिज हुई 

टीम इंडिया अब चार में से तीन मैच जीतकर अब छह अंक हासिल कर चुकी है, वहीं टीम इंडिया के ग्रुप में नंबर एक पर चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका के पांच अंक रह गए हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में भारतीय टीम अभी भी दक्षिण अफ्रीका से पीछे है। टीम इंडिया का नेट रन रेट प्लस में 0.730 है वहीं, दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट प्लस में़ 2.772 है। इसके बाद अगर इसी ग्रुप की बाकी टीमों की बात की जाए तो चार मैचों में चार अंक लेकर बांग्लादेश की टीम नंबर तीन पर है। चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे की टीम है, जिसके पास चार मैचों में तीन अंक हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर पाकिस्तानी टीम है, पाकिस्तान ने तीन में से केवल एक ही मैच जीता है और उसके पास दो अंक हैं। सबसे नीचे नीदरलैंड की टीम है, जिसके चार मैचों में दो अंक हैं। 

T20 वर्ल्ड कप में किसके कितने अंक हैं? - t20 varld kap mein kisake kitane ank hain?

Image Source : PTI

Team India

न्यूजीलैंड की टीम अपने ग्रुप में टॉप पर, दूसरे नंबर पर इंग्लैंड 
इसके बाद अगर दूसरे ग्रुप की बात की जाए तो न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बराबर पांच पांच अंक हैं, लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट अच्छा है, इसलिए वो नंबर वन है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट प्लस 2.233 है और इंग्लैंड का नेट रन रेट प्लस 0.547 है। चार मैचों में पांच ही अंक लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर तीन पर है, उसका नेट रन रेट माइनस में 0.304 है। इसका खामियाजा टीम को बाद में भुगतना पड़ सकता है। चार मैचों में चार अंक लेकर श्रीलंका की टीम चौथे नंबर पर है, वहीं इसके बाद पांचवें नंबर पर आयरलैंड है, जिसके पास इस वक्त चार मैचों में तीन अंक हैं। अफगानिस्तान की टीम चार मैचों में दो अंक हासिल कर सबसे नीचे की पायदान पर है।

T20 वर्ल्ड कप में किसके कितने अंक हैं? - t20 varld kap mein kisake kitane ank hain?

Image Source : PTI

Team India

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर 2022 से हो चुकी हैं और इसका फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को खेला जायेगा। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 45 मुकाबले खेले जायेंगे, जिसमे 2 सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मैच भी शामिल है। टी20 विश्व कप में 19 अक्टूबर 2022 को वार्म-अप मैच खेले जा चुके हैं, और 21 अक्टूबर को सुपर 8 के मैच खेले जा चुके हैं, अब 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मैच खेले जा रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको T20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के अंक तालिका की जानकारी देने वाले हैं। अब इस पोस्ट में हम जानते हैं की T20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के अंक तालिका 2022 – T20 World Cup 2022 Points Table in Hindi.

यहाँ से देखें show

1 टी20 वर्ल्ड कप 2022

2 T20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के अंक तालिका 2022 – T20 World Cup Points Table in Hindi

2.1 T20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के अंक तालिका 2022 – T20 World Cup Ank Talika in Hindi

2.2 T20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के अंक तालिका 2022 – T20 World Cup Points Table in Hindi

2.3 T20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के अंक तालिका – T20 World Cup Ank Talika in Hindi

2.4 T20 वर्ल्ड कप 2022 सभी टीमों के अंक तालिका – T20 World Cup 2022 Points Table in Hindi

2.5 Related

टी20 वर्ल्ड कप 2022

विवरणजानकारीक्रिकेट सीरीज/इवेंटटी20 वर्ल्ड कप 2022कब चालू हुआ था16 अक्टूबर 2022कब खत्म होगा13 नवंबर 2022कहाँ पर खेला रहा हैंऑस्ट्रेलियाटीमें16 टीमेंलाइव टेलीकास्टस्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टारटी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट अंक तालिका 2022
  • इंडिया का मैच कब है 2022
  • भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में पूरी जानकारी

T20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के अंक तालिका 2022 – T20 World Cup Points Table in Hindi

T20 वर्ल्ड कप 2022 में दो राउंड होंगे जिसमे पहले राउंड में कुल 8 टीम्स खेलेंगी और दूसरे राउंड में कुल 12 टीम्स खेलेंगी। राउंड 1 की 8 टीमों में श्रीलंका, नामीबिया, यूऐई, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड का नाम शामिल हैं। इससे अलग अगर दूसरे राउंड सुपर 12 की बात करें तो इसमें टॉप की 4 टीम राउंड 1 से और इससे अलग 8 और टीमें होंगी, जिसमें न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफ़ग़ानिस्तान, इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, और साउथ अफ्रीका का नाम शामिल हैं। राउंड 1 के सभी मैच खेले जा चुके हैं, और अब सुपर 12 के मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें राउंड 1 से श्रीलका, नीदरलैंड, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं।

T20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के अंक तालिका 2022 – T20 World Cup Ank Talika in Hindi

सुपर 12 ग्रुप 1कुल मैचजीतेहारेड्रानो रिजल्टअंकरन रेटन्यूजीलैंड531–17+2.113इंग्लैंड531–17+0.473ऑस्ट्रेलिया531–17-0.173श्री लंका523–04-0.422आयरलैंड513–13-1.615अफ़ग़ानिस्तान503–22-0.571T20 World Cup 2022 Points Table in Hindi
  • टॉप 20 टीम्स आईसीसी टी20 रैंकिंग
  • टॉप 20 टीम्स आईसीसी वनडे रैंकिंग
  • टॉप 10 टीम्स आईसीसी टेस्ट रैंकिंग

T20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के अंक तालिका 2022 – T20 World Cup Points Table in Hindi

सुपर 12 ग्रुप 2कुल मैचजीतेहारेड्रानो रिजल्टअंकरन रेटभारत541––8+1.319पाकिस्तान532––6+1.028दक्षिण अफ्रीका522–15+0.874नीदरलैंड523––4-0.849बांग्लादेश523––4-1.176जिम्बाब्वे513–13-1.138T20 World Cup Points Table in Hindi 2022

T20 वर्ल्ड कप सभी टीमों के अंक तालिका – T20 World Cup Ank Talika in Hindi

सुपर 8 ग्रुप Aकुल मैचजीतेहारेड्राअंकरन रेटश्रीलंका32104+0.667नीदरलैंड32104-0.162नामीबिया31202+0.730यूनाइटेड अरब अमीरात31202-1.235T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट अंक तालिका 2022

T20 वर्ल्ड कप 2022 सभी टीमों के अंक तालिका – T20 World Cup 2022 Points Table in Hindi

सुपर 8 ग्रुप Bकुल मैचजीतेहारेड्राअंकरन रेटज़िम्बाब्वे32104+0.200आयरलैंड32104+0.105स्कॉटलैंड31202+0.304वेस्टइंडीज31202-0.563टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट अंक तालिका 2022

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

फेसबुक – Facebookइंस्टाग्राम – Instagramयूट्यूब – YouTubeट्विटर – Twitterटेलीग्राम – Telegramगूगल न्यूज़

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

T20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम किस नंबर पर है?

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 पॉइंट्स टेबल: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सुपर-12 राउंड भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबले के साथ समाप्त हो गया। इसके साथ ही चार टीमें सेमीफाइनल के लिए तय हो गई है। ग्रुप-1 से पहले स्थान पर न्यूजीलैंड जबकि दूसरे पर इंग्लैंड की टीम है। वहीं ग्रुप-2 से भारत पहले स्थान पर रहा।

T20 वर्ल्ड कप भारत कितने नंबर पर है?

भारत अब भी टॉप पर बना हुआ है। इस जीत से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनी हुई है। बात करें टी20 विश्व कप के ग्रुप-2 के प्वाइंट्स टेबल की तो भारत 6 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज है।

फाइनल में कौन सी टीम पहुंची 2022 T20?

बहरहाल, इस जीत के बाद पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.

50 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा?

अगला आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप आगामी वर्ष यानी 2023 में ही होगा. वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पूरी तरह से भारत द्वारा इसकी मेजबानी की जाएगी. पिछले तीन संस्करणों (1987, 1996 और 2011) को भारत ने मिलकर होस्ट किया था. 2021 और 2022 विश्व कप के विपरीत 2023 वर्ल्ड कप वनडे प्रारूप यानी 50 ओवर के खेल फॉर्मेट में खेला जाएगा.