ऑरेंज कैप में सबसे आगे कौन हैं? - orenj kaip mein sabase aage kaun hain?

Curated by

ऋषिकेश कुमार

| Edited by भारत मल्होत्रा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Apr 30, 2022, 11:22 AM

Orange Cap And Purple Cap in IPL 2022: आईपीएल के सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के पास ऑरेंज कैप रहता है। इसी तरह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप मिलता है। आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप किसका पास है, पर्पल कैप किसके पास है।

ऑरेंज कैप में सबसे आगे कौन हैं? - orenj kaip mein sabase aage kaun hain?

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर के नाम फिलहाल सबसे ज्यादा रन हैं। राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप हैं। उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। बल्लेबाजी में तो बटलर के आसपास भी कोई भी नहीं लेकिन विकेट लेने वालों में 'कुल-चा' के बीच मजेदार संघर्ष देखने को मिल रहा है। ऑरेंज कैप लिस्ट:

बल्लेबाज टीम मैच रन
जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स 8 499
केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स 9 374
शिखर धवन पंजाब किंग्स 9 307

पर्पल कैप लिस्ट:

गेंदबाज टीम मैच विकेट
युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स 8 18
कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स 8 17
उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद 8 15

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

IPL 2022 Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इस सीजन के दूसरे हफ्ते से ही ऑरेंज कैप इन्हीं के पास है. वह इस सीजन में तीन शतक भी लगा चुके हैं.

जोस बटलर इस सीजन में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. 11 मैचों में वह 61.80 की औसत और 152.21 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 618 रन बना चुके हैं. उनके इर्द-गिर्द भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 451 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. RCB के फाफ डु प्लेसिस भी लगातार रन बनाते हुए ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो हैं. वह अब तक 389 रन बना चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 11 618 61.80 152.21
2 केएल राहुल 11 451 50.11 145.01
3 फाफ डु प्लेसिस 12 389 35.36 132.76
4 शिखर धवन 11 381 42.33 122.11
5 डेविड वॉर्नर 9 375 53.57 156.90

यह भी पढ़ें-

IPL 2022: उमरान मलिक की स्पीड के फैन हो गए पीटरसन, बोले- भारतीय चयनकर्ता होता तो टेस्ट टीम में शामिल कर लेता

Watch: चहल ने अपने आइकॉनिक पोज को बना दिया डांस स्टेप, देखें 'बल्ले नी बल्ले' पर स्पिनर की बटलर के साथ मजेदार जुगलबंदी

IPL 2022 Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर मैच के बाद आंकड़ों में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में केएल राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप के दावेदारों में शुमार हो गए. इस वक्त राहुल आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि अभी भी वह टॉप पर पहुंचने से काफी दूर हैं. आपको बता रहे हैं कि इस वक्त ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन से खिलाड़ी सबसे आगे हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे ये खिलाड़ी

ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर हैं जिन्होंने अब तक बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 491 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. राहुल ने अब तक 368 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं, जिनके नाम 295 रन दर्ज हैं. चौथे नंबर पर मुंबई के तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने 272 रन बनाए हैं. पांचवे नंबर पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस हैं. डू प्लेसिस के बल्ले से अब तक 255 रन निकले हैं.

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे ये खिलाड़ी

सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में इस सीजन में युज़वेंद्र चहल टॉप पर हैं, जिन्होंने अब तक 18 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. दूसरे नंबर पर हैदराबाद के तेज गेंदबाज टीम नटराजन हैं, जिन्होंने अब तक 15 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव हैं, जिनके खाते में 13 विकेट दर्ज हैं. चौथे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं. कोलकाता के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस वक्त पांचवें नंबर पर हैं और उन्होंने 11 बल्लेबाजों को आउट किया है. 

यह भी पढ़ेंः IPL Points Table: लखनऊ-मुंबई के मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, जानें सभी टीमों का हाल

IPL 2022: मुंबई के खिलाफ केएल राहुल का शानदार शतक, अब की 'हिटमैन' के इस रिकॉर्ड की बराबरी

ऑरेंज कैप में टॉप पर कौन है?

ऑरेंज कैप इन्हीं के पास है. Orange Cap 2022: IPL के इस सीजन में ऑरेंज कैप पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का कब्जा बरकरार है.

ऑरेंज कैप में सबसे आगे कौन है 2022?

Orange Cap 2022: IPL 2022 में ऑरेंज कैप पर जोस बटलर का कब्जा बरकरार है. IPL 2022 Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इस सीजन के दूसरे हफ्ते से ही ऑरेंज कैप इन्हीं के पास है. वह इस सीजन में तीन शतक भी लगा चुके हैं.

ऑरेंज कैप में सबसे पहले कौन है?

इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने सर्वाधिक 572 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी. आईपीएल 2010 में सचिन तेंदुलकर ने ऑरेंज कैप कब्ज़ा किया था. वो ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ थे. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 618 रन बनाए थे.

ऑरेंज कैप की लिस्ट में कौन कौन है?

ऑरेंज कैप की सूची में जॉस बटलर अब तक 625 रन के साथ शीर्ष पर हैं. उनके बाद केएल राहुल, डेविड वार्नर, शिखर धवन और दीपक हुड्डा हैं. नंबर.