2022 का वर्ल्ड कप कितने ओवर का होगा? - 2022 ka varld kap kitane ovar ka hoga?

होम /न्यूज /खेल /T20 World Cup 2022 16 अक्टूबर से, क्वालिफायर में 8 टीमों की टक्कर; जानें A टू Z जानकारी

2022 का वर्ल्ड कप कितने ओवर का होगा? - 2022 ka varld kap kitane ovar ka hoga?

T20 World Cup 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. पहले दौर में क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे. जानें इसकी पूरी डिटेल. (T20 World cup twitter)

T20 World Cup 2022 Qualifying Round Schedule: टी20 विश्व कप का औपाचिरक आगाज 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच क्वालिफायर राउंड से होगा. इस राउंड में कुल 8 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. जानिए कौन सी 8 टीमें इसमें शामिल हैं और उनके बीच कुल कितने मुकाबले खेले जाएंगे और कैसे इनमें से 4 टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : October 11, 2022, 10:38 IST

हाइलाइट्स

टी20 विश्व कप-2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होगा
क्वालिफाइंग राउंड में 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा
इसमें से टॉप-4 टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टूर्नामेंट में हफ्ते भर से भी कम का वक्त बचा है. 16 टीमों के बीच टी20 का वर्ल्ड चैम्पियन बनने की जंग होगी. टूर्नामेंट का औपचारिक आगाज 16 अक्टूबर से होगा. 7 अलग-अलग वेन्यू एडिलेड, ब्रिसबेन, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ, सिडनी और जिलॉन्ग में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे. सेमीफाइनल मुकाबले सिडनी और एडिलेड में खेले जाएंगे, तो खिताबी जंग 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में होगी.

टी20 विश्व कप 2022 में कुल तीन राउंड होंगे. पहला क्वालिफाइंग, दूसरा सुपर-12 और फिर नॉकआउट स्टेज होगा. आज हम बात कर रहे हैं क्वालिफाइंग राउंड की, जिसे फर्स्ट राउंड भी कहा जा सकता है. पहले दौर के मुकाबलों की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इस राउंड में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जो सीधे सुपर-12 राउंड में क्वालिफाई नहीं कर पाईं हैं. इन 8 टीमों में से चार सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी.

क्वालिफायर में कुल 8 टीमों के बीच होगी टक्कर
इन 8 टीमों को अलग-अलग दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में जहां नीदरलैंड्स, श्रीलंका, यूएई और नामीबिया हैं. वहीं, ग्रुप बी में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे को रखा गया है. इसी ग्रुप में दो बार की चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज भी शामिल है. उसे भी सुपर-12 राउंड में जगह बनाने के लिए क्वालिफायर खेलना है.

क्वालिफायर का फॉर्मेट कैसा है?
क्वालिफायर या पहले राउंड में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 8 टीमों में से टॉप-4 टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी. इस दौर में हर एक टीम अपने ग्रुप की बाकी 3 टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. पहले दौर में कुल 12 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मुकाबले 16 से 21 अक्टूबर के बीच होंगे. इन 12 मुकाबलों के बाद ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में जो टीमें पहले दो स्थान पर रहेंगी, वही सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी. जहां इनका सामना पहले से ही मौजूद 8 टीमों से होगा.

क्वालिफाइंग राउंड का पहला मैच 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच जिलॉन्ग में खेला जाएगा. इस दिन का दूसरा मुकाबला यूएई और नीदरलैंड्स के बीच होगा. यह मैच भी जिलॉन्ग में ही खेला जाएगा. इसके बाद कब-कब और किस टीम के बीच मैच होंगे, वो यहां जान लीजिए.

क्वालिफाइंग राउंड का पूरा शेड्यूल:

16 अक्टूबर (रविवार): श्रीलंका बनाम नामीबिया (पहला मैच), जिलॉन्ग
16 अक्टूबर (रविवार): यूएई बनाम नीदरलैंड्स (दूसरा मैच), जिलॉन्ग
17 अक्टूबर (सोमवार): वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड (तीसरा मैच), होबार्ट
17 अक्टूबर (सोमवार): जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड (चौथा मैच), होबार्ट
18 अक्टूबर (मंगलवार): नामीबिया बनाम नीदरलैंड्स (पांचवां मैच), जिलॉन्ग
18 अक्टूबर(मंगलवार): श्रीलंका बनाम यूएई (छठा मैच), जिलॉन्ग
19 अक्टूबर (बुधवार): स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड (सातवां मैच), होबार्ट
19 अक्टूबर (बुधवार): वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे (आठवां मैच), होबार्ट
20 अक्टूबर (गुरुवार): नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका (नौवां मैच), जिलॉन्ग
20 अक्टूबर (गुरुवार): नामीबिया बनाम यूएई (दसवां मैच), जिलॉन्ग
21 अक्टूबर (शुक्रवार): आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज (ग्यारहवां मैच), होबार्ट
21 अक्टूबर (शुक्रवार): स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे (12वां मैच), होबार्ट

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल सुपर ओवर में भी टाई हुआ तो कैसे निकलेगा रिजल्ट? 2019 में इंग्लैंड बना था चैंपियन

क्वालिफायर राउंड के मुकाबले 21 अक्टूबर को खत्म हो जाएंगे और 22 अक्टूबर से सुपर-12 राउंड के मैच शुरू होंगे. इसमें भी टीमों को अलग-अलग दो ग्रुप में बांटा जाएगा. एक ग्रुप में कुल 6 टीमें होंगी. इसमें से चार टीमें पहले से क्वालिफाई कर चुकी हैं जबकि बाकी दो टीमें राउंड-ए से शामिल होंगी. जो अपने ग्रुप में पहले दो स्थान पर रहेंगी.

डेब्यू मैच में ही कैप्टन कूल से लगी थी फटकार, अब टीम इंडिया को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने को तैयार!

सुपर-12 राउंड में दो ग्रुप

ग्रुप-1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-ए की विनर और ग्रुप-बी की रनर-अप टीम
ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-बी विनर और ग्रुप-ए की रनर-अप टीम

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Sri lanka, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india, UAE, West indies, Zimbabwe

FIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 10:38 IST

50 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा?

वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पूरी तरह से भारत द्वारा इसकी मेजबानी की जाएगी. पिछले तीन संस्करणों (1987, 1996 और 2011) को भारत ने मिलकर होस्ट किया था. 2021 और 2022 विश्व कप के विपरीत 2023 वर्ल्ड कप वनडे प्रारूप यानी 50 ओवर के खेल फॉर्मेट में खेला जाएगा. 2023 वनडे कप में कुल 10 टीमें शामिल होंगी.

वर्ल्ड कप कितने ओवर का है?

मैच कुल 120 ओवर का होता था. इसलिए मैच जल्दी ही शुरू हो जाते थे. पहले ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, भारत और ईस्ट अफ़्रीका की टीमें थीं, तो दूसरे ग्रुप में थे- वेस्टइंडीज़, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका. इसी विश्व कप के एक मैच में भारत के महान सुनील गावसकर ने पूरे 60 ओवर बल्लेबाज़ी की और सिर्फ़ 36 रन बनाए.

20 ओवर का वर्ल्ड कप कब होगा?

ICC T20 World Cup 2022: इस साल होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में शुरू होगा. टी20 विश्व कप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया (Sri Lanka vs Namibia) के बीच 16 अक्टूबर को खेला जाएगा. लीग राउंड में टीम इंडिया कुल 5 मैच खेलेगी.

T20 वर्ल्ड कप में भारत के कितने मैच?

भारतीय टीम ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ग्रुप स्टेज में कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 24 मैचों में जीत हासिल की है. इसमें चार जीत 2022 टी20 वर्ल्ड कप की शामिल है. टीम इंडिया ने 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.