स्टेट बैंक में खाता खोलना है - stet baink mein khaata kholana hai

आज के समय में हर व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में खाता जरूर होता है | इसमें से ही कुछ लोग सरकारी बैंक में खाता खुलवाते है, तो कुछ लोग निजी बैंको में अपना खाता खुलवाना पसंद करते है | किन्तु निजी बैंको की अपेक्षा सरकारी बैंक में खाता खुलवाना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है | क्योकि इसमें आपके पैसे हमेशा सुरक्षित रहते है,यदि आपने प्राइवेट बैंक में खाता खुलवाया है, और आपके खाते में तीन लाख रूपए तक है | इस दौरान यदि बैंक दिवालिया हो जाता है, तो समझिये आपका पूरा पैसा डूब गया |

स्टेट बैंक में खाता खोलना है - stet baink mein khaata kholana hai

इसके विपरीत यदि आपने अपना खाता एक सरकारी बैंक में खुलवाया है, तो आपको अपने पैसो पर 99% सुरक्षा प्रदान की जाती है | सरकारी बैंक में यदि बैंक दिवालिया भी हो जाये तो आपको जमा राशि की आधी रकम वापस मिल जाती है | सरकारी बैंक के खाते में आपको न्यूनतम राशि के तौर पर 500 से 1000 रूपए तक रखने होते है | खाते में यह न्यूनतम राशि न होने पर आपके खाते से केवल 12 से 25 रूपए का शुल्क ही काटा जाता है |

भारत में कई सारी सरकारी बैंक है, किन्तु दूसरी बैंको की तुलना में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank Of India) बैंक सबसे अच्छी बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है | यदि आप भी अपना खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खुलवाना चाहते है, तो इस लेख में आपको State Bank of India में अकाउंट कैसे खोले, तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट, एप्लीकेशन फॉर्म व खाता शुल्क के बारे जानकारी दी जा रही है |

Kotak Mahindra Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

  • SBI Bank में अकाउंट कैसे खोले (State Bank of India Account Open)
    • एसबीआई (SBI) बैंक में खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (SBI Bank Account Opening Documents Required)
    • एसबीआई में खाता खुलवाने के न्यूनतम राशि (SBI Account Opening Minimum Amount)
    • एसबीआई में खाता खुलवाने पर मिलने वाली सुविधाएं (SBI Account Opening Available Facilities)
    • एसबीआई में खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे (SBI Account Opening Download Form)
    • एसबीआई बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवेदन कैसे करे (SBI Bank Account Opening Process)

SBI Bank में अकाउंट कैसे खोले (State Bank of India Account Open)

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खुलवाते है, तो आपको कई तरह की सरकारी सुविधाओं का लाभ भी प्राप्त होता है, साथ ही आपको अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती है | इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए कुछ दस्तावेजों और न्यूनतम शुल्क को निर्धारित किया गया है | जिनकी जानकारी आपको दी जा रही है |

एसबीआई (SBI) बैंक में खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (SBI Bank Account Opening Documents Required)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
  • वोटर आईडी कार्ड(Voter ID Card)
  • मोबाइल नंबर |
  • पासपोर्ट साइज फोटो (3)

एसबीआई में खाता खुलवाने के न्यूनतम राशि (SBI Account Opening Minimum Amount)

यदि आप SBI बैंक में अपना खाता खुलवाते है, तो आपको अपना खाता मेंटेन रखने के लिए बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम राशि को अपने खाते में रखना होता है | यह न्यूनतम राशि अलग – अलग क्षेत्रों के हिसाब से अलग – अलग रखी गयी है, जो कि इस प्रकार है |

  • मेट्रो सिटी के निवासी व्यक्तियों को अपना खाता बनाये रखने के लिए 500 से 1000 रूपए की राशि को अपने खाते में रखनी होती है |
  • यदि आप शहरी क्षेत्र के निवासी है, तो आपको 500 से 2500 रूपए तक अपने खाते में रखने होते है |
  • यदि आप अर्ध शहरी नागरिक है, तो आपको अपने खाते में न्यूनतम राशि के तौर पर 250 से 500 रूपए तक रखने होते है |
  • ग्रामीण और क़स्बे क्षेत्र के निवासियों के लिए यह न्यूनतम राशि 100 रूपए से 350 रूपए रखी गयी है |
  • इसके अतिरिक्त स्टूडेंट अकॉउंट के लिए किसी भी न्यूनतम राशि की जरूरत नहीं होती है, क्योकि उनका खाता शून्य राशि वाला होता है |
  • एसबीआई खाता धारको को तक़रीबन सभी सुविधाएं मुफ्त में प्राप्त होती है, किन्तु कुछ अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उन्हें कुछ चार्ज देना पड़ता है |

एसबीआई में खाता खुलवाने पर मिलने वाली सुविधाएं (SBI Account Opening Available Facilities)

  • SBI में खाता खुलवाने पर आपको तुरंत ही खाता नंबर और पासबुक मिल जाती है |
  • आपको मुफ्त ATM की सुविधा प्रदान की जाती है |
  • खाता धारक को मुफ्त में 20 पन्नो वाली चेक बुक प्रदान की जाती है |
  • SBI आपको कैनरा बैंक का एक्सीडेंट बीमामुफ्त में प्रदान करता है |
  • निशुल्क मोबाइल बैंकिंग की सुविधा |
  • निशुल्क इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा |
  • मुफ्त SMS अलर्ट की सुविधा |

YES Bank में अकाउंट कैसे खोले ?

एसबीआई में खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे (SBI Account Opening Download Form)

  • यदि आप SBI में अपना खाता खुलवाना चाहते है, और उसका फॉर्म प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आप स्टेट बैंक और इंडिया की नजदीकी शाखा में जाकर वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है |
  • इसके अलावा यदि आप SBI में खाता आवेदन के लिए फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते है, तो उसके लिए आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbiyono.sbi पर जाना होता है |

स्टेट बैंक में खाता खोलना है - stet baink mein khaata kholana hai

  • आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुलकर आ जाता है |
  • इस होम पेज में आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर करना होता है |
  • अब आपके सामने आवेदन के लिए फॉर्म ओपेन हो जाता है |
  • इस आवेदन फॉर्म को आप PDF में डाउनलोड कर ले |
  • इसके बाद इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले |
  • इस तरह से आपका एसबीआई में खाता खुलवाने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा |

एसबीआई बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवेदन कैसे करे (SBI Bank Account Opening Process)

  • अगर आप नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) बैंक में खाता खुलवाने के इच्छुक है, तो आप समबन्धित शाखा में जा सकते है |
  • नजदीकी शाखा में जाकर आपको वहां से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होता है |
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे :- आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, लिंग, जन्म स्थान, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, गांव/शहर का नाम, आधार नंबर, E-mail ID, मोबाइल नंबर के अलावा और भी दी गयी जानकारियों को भरना होता है |
  • सभी जानकारियों को ठीक तरह से भर ले, और हस्ताक्षर के स्थान पर अपने हस्ताक्षर करे |
  • बैंक द्वारा निकासी करने पर आपको यही हस्ताक्षर करने होते है, इसलिए अपने किये गए हस्ताक्षर को सदैव ही याद रखे |
  • इसके बाद आपको फॉर्म में अपना फोटो लगाना होता है |
  • इसके बाद संबंधित दस्तावेजों की प्रतिलिपि को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर दे |
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म बैंक के कर्मचारी के पास जमा करना होता है |
  • बैंक कर्मचारी आपका खाता खोल देता है, और आपको आपका खाता संख्या बता देता है |
  • जिसके बाद आपको अपने खाता संख्या पर बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम राशि को जमा करना होता है |
  • इस तरह से SBI में आपका खाता खुल जाता है |
  • इसके बाद आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपने खाते से संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकते है |

Bank of Baroda में अकाउंट कैसे खोले ? 

स्टेट बैंक में कितने रुपए में खाता खुलता है?

अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत स्टेट बैंक में खाता खुलवाते हैं तो ये जीरो बैलेंस से भी खुल सकता है। हालाँकि स्टेट बैंक के रेगुलर सेविंग अकाउंट को खुलवाने के लिए मिनिमम 1000 रुपये बैलेंस तुरंत जमा करना रहता है।

स्टेट बैंक में नया खाता कैसे खोलें?

sbi बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए योनो एप्प इनस्टॉल करें। फिर New to SBI विकल्प को सेलेक्ट करके खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू करें। अकाउंट ओपन प्रोसेस में अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि डिटेल्स भरें। फिर अपनी व्यक्तिगत जानकारी और नॉमिनी से सम्बंधित जानकारी भरें।

अपने मोबाइल से अपना खाता कैसे खोलें?

स्टेप 1 - सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करके इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन जाएं। स्टेप 2 - सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट प्रदान करे। स्टेप 3 - वीडियो केवाईसी के साथ बेहतर बैंकिंग का अनुभव लें। स्टेप 4 - ऑनलाइन वेरिफिकेशन में समस्या आने पर निकटतम शाखा में जाकर स्वयं वेरिफिकेशन करे।

बैंक में खाता खोलने के लिए क्या चाहिए?

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट | (Documents Required to Open An Account With a Bank).
तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo).
आधार कार्ड (Aadhaar Card).
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License).
वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card).
बिजली बिल (Electricity Bill).
टेलीफोन बिल (Telephone Bill).