एप्लीकेशन फॉर ट्रांसफर बैंक अकाउंट टू अदर ब्रांच - epleekeshan phor traansaphar baink akaunt too adar braanch

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे (Bank Account Transfer Application) के बारे में सीखने वाले हैं।

कई बार हमारा अपने जॉब से ट्रांसफर हो जाता है या फिर हम कहीं दूसरी जगह पर रहने के लिए चले जाते हैं। इस बीच हमें अपने बैंक के खाते का स्थान्तरण वहां की ब्रांच में करना पड़ता है।

बैंक का अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए स्थानांतरण आवेदन पत्र लिखकर बैंक को देना होता है, जिससे कि बैंक कर्मचारी हमारे खाते को वहां के बैंक में ट्रांसफर कर सके, जहां पर हमें करवाना हैं।

इस पोस्ट में हमने 2 Bank Account Transfer के लिए Application लिखी हैं। जिसमें सिर्फ आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, ख़ाता संख्या, पता, बैंक का नाम आदि ही बदलना पड़ेगा।

एप्लीकेशन फॉर ट्रांसफर बैंक अकाउंट टू अदर ब्रांच - epleekeshan phor traansaphar baink akaunt too adar braanch

यहां पर लिखी गई बैंक अकाउंट ट्रांसफर Application हिंदी का आप सभी बैंकों के लिए कर सकते हैं जैसे HDFC Bank, ICICI Bank, SBI Bank, Yas Bank, Axis Bank आदि।

  • बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक जानकारी
  • बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे – Bank Account Transfer Application in Hindi
  • आवेदन पत्र – 1
  • आवेदन पत्र – 2

बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक जानकारी

बैंक खाता स्थानांतरण आवेदन पत्र में अपना नाम, मोबाइल नंबर, खाता नंबर, ब्रांच का नाम जैसी जानकारी लिखना बहुत ही जरूरी है।

Bank Account Transfer Application के साथ आपको अपनी खाता पासबुक, ATM Card, पहचान के लिए कोई एक दस्तावेज़ (आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि) जरूर लगावें।

आपको जिस ब्रांच में खाता ट्रांसफर करना है, उस ब्रांच की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

आवेदन पत्र – 1

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
प्रताप नगर, जोधपुर

विषय – बचत खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने हेतु आवेदन।

महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है कि मैं रमेश कुमार और मेरा खाता आपकी शाखा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, शाखा प्रताप नगर, जोधपुर में है। अभी मेरा स्थान्तरण जयपुर में हो गया है, जिसके कारण में अपने खाते से नियमित लेनदेन करने में असमर्थ हूँ। आप मेरा खाता गाँधी नगर, स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, जयपुर के ब्रांच में स्थान्तरण करवा दें, जिससे कि मैं अपने खाते का लेनदेन नियमित रूप से कर सकूं।

मेरे खाते की जानकारी निम्न है:
नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-

अतः आपसे मेरा निवेदन है कि आप मेरा बचत खाता जल्दी ही यहां से ट्रांसफर करवाने की कृपा करें। इसके लिए आपका आभरी रहूँगा।
धन्यवाद

आपका विश्वासी
रमेश कुमार
दिनांक
हस्ताक्षर

आवेदन पत्र – 2

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
ICICI बैंक, महावीर नगर,
जोधपुर, राजस्थान

विषय – अपना बचत खाता ट्रांसफर करवाने हेतु।

महोदय,
सविनय निवेदन हैं कि मेरा नाम सुनील है और मेरा आपकी बैंक मैं पिछले 2 वर्षों से बचत खाता चल रहा है। मैं आपकी सर्विस से बहुत खुश हूँ। लेकिन अब मैं हमेशा के लिए दिल्ली में रहने के लिए जा रहा हूँ। इसलिए आप मेरा खाता वहां की ब्रांच में ट्रांसफर कर दें।

अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि आप मेरा बचत खाता जल्द से जल्द स्थान्तरण करवावें।

धन्यवाद

नाम-
खाता नंबर (A/C No.)-
CIF No.- (CIF No. आपकी बैंक पासबुक में लिखा होगा)
मोबाइल नंबर-
पता-

आपका विश्वासी
सुनील
दिनांक
हस्ताक्षर

एप्लीकेशन फॉर ट्रांसफर बैंक अकाउंट टू अदर ब्रांच - epleekeshan phor traansaphar baink akaunt too adar braanch
Bank Account Transfer Letter

एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर में कितने दिनों तक का समय लगता है?

एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर में 4 से 5 दिनों तक का समय लग सकता है।

एक बैंक से दूसरी बैंक में खाता ट्रांसफर में कितना खर्चा लगता है?

सभी बैंकों का अपने अनुसार चार्ज लिया जाता हैं।

खाता ट्रांसफर होने पर पुराने एटीएम और पासबुक का क्या करना होता है

पुराने एटीएम और पासबुक को पहले वाली बैंक में जमा कराना होता है।

Read Also: बिजली विभाग को पत्र

हमने यहां Bank Account Transfer Application in Hindi लिखना सीखा है। उम्मीद करते हैं आपको यह पसंद आया होगा। इन्हें आगे शेयर जरूर करें। हमारा फेसबुक पेज लाइक जरूर करें।

  • बैंक खाते में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र
  • बैंक से लोन के लिए एप्पलीकेशन कैसे लिखे?
  • जॉब इस्तीफ़ा/छोड़ने के लिए एप्लीकेशन
  • फीस माफी के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र
  • आवेदन पत्र और प्रारूप

एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं। श्रीमान कुछ आवश्यक कारणों (यहां पर अपना कारण बताएं) से मैं अपना Bank Account दूसरे Branch (ब्रांच का नाम व पता लिखें) में Transfer करवाना चाहता हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को दूसरे शाखा में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

बैंक खाते को दूसरी शाखा में कैसे ट्रांसफर करें?

पहला तरीका तो होता है कि आप अपनी Bank की शाखा में जाएं और वहां अपना आवेदन फार्म जमा करें जिसके बाद आपका Bank Account आपकी बताई शाखा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। दूसरे तरीके में आप अपना Bank Account ऑनलाइन माध्‍यम से ट्रांसफर कर सकते हैं।

ट्रांसफर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

जैसे कि आवेदककर्ता (विद्यार्थी) का नाम, विषय, निवेदन प्रक्रिया कैसे और कहाँ लिखते हैं। मैंने यहाँ पर एक Transfer Certificate एप्लीकेशन लेटर या फॉर्म का एक पीडीएफ साझा किया है जिसे आप डाउनलोड कर स्थानांतरण प्रमाण पत्र का प्रारूप देख सकते हैं। इससे आवेदक कर्ता को एप्लीकेशन पत्र लिखने में किसी प्रकार कि दिक्कत नहीं होगी।

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

जिस ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर कराना चाहते हैं, उसका 5 अंकों का branch code डालिए। इसके बाद 'Branch' के नाम पर क्लिक करेंगे तो नई ब्रांच का नाम भी स्क्रीन पर दिख जाएगा। अगर वही ब्रांच का नाम दिखता है, जिसमें कि आप ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो फिर 'Submit'.