एसबीआई में बैंक खाते को दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन - esabeeaee mein baink khaate ko doosaree shaakha mein sthaanaantarit karane ke lie aavedan

यदि आपको अपना बैंक खाता किसी दूसरे बैंक शाखा में Transfer कराना है तो उसके लिए Bank Account Transfer karwane ke Application को यहाँ से लिख सकते हैं।

बहुत सारे खाताधारकों को किन्ही कारण वश अपना Bank Account किसी बैंक के एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरण करने की आवश्यकता होती है। यदि आप भी एक ऐसे खाताधारक हैं जो कि अपना बैंक खाता किसी दूसरे बैंक की शाखा में स्थानांतरित करवाना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम आपको Bank Account Transfer करने का तरीका एवं Bank Account Transfer कैसे करें?

अपने बैंक खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करवाने के लिए आपको नीचे दिए गए Bank Account Transfer Karane Ke Tarike का प्रयोग करना होगा।

Bank Account को Transfer करवाने के 02 तरीके हैं। जो कि अग्रलिखित हैं –

  • #01 ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से।
  • #02 Bank Account Transfer Application को लिखकर अपने बैंक शाखा में जमा करके खाता स्थानांतरण कर सकते हैं।

हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से दूसरे तरीके के बारे में विस्तार से बताएंगे कि आप Bank Account Transfer करने के लिए Application कैसे लिख सकते हैं और इसके माध्यम से किस प्रकार आप अपने बैंक खाते को एक बैंक शाखा से दूसरे बैंक शाखा में स्थानांतरित करवा सकते हैं।

Bank Account Transfer करवाने के लिए Application कैसे लिखें

Bank Account Transfer Application in Hindi को लिखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप का अनुसरण करें –

#Step – 01 शाखा प्रबंधक महोदय का अभिवादन करें।

#Step – 02 इसके पश्चात अपने बैंक का नाम एवं बैंक की शाखा का नाम एवं पता लिखें।

#Step – 03 बैंक खाता ट्रांसफर एप्लीकेशन के विषय में लिखें “खाता ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन पत्र”।

#Step – 04 शाखा प्रबंधक को महासाया महोदय से संबोधन करते हुए अपने खाता स्थानांतरित करवाने के कारण का विवरण देते हुए जहां पर आप अपना खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं उसका पता लिखें।

#Step – 05 अंत में अपना नाम मोबाइल नंबर एवं महत्वपूर्ण जानकारी लिखें।

हमने आपकी सहायता के लिए एक Bank Account Transfer Application को Hindi में लिखकर उपलब्ध करा दिया है जिससे देखकर आप अपने कार्य का विवरण देते हुए लिख सकते हैं।

Note :- हमारे द्वारा खाता स्थानांतरण आवेदन पत्र मैं जो भी बैंक का नाम, बैंक शाखा का नाम एवं अन्य खाताधारक संबंधी जो भी विवरण लिखे हुए हैं वह केवल आपकी समझ के लिए हैं आप Bank Account को Transfer करवाने के Application को लिखते समय अपने कारण तथा विवरण को ध्यानपूर्वक लिखें।

Bank Account Tranfer करवाने के लिए Application Hindi में

बैंक का नाम XXXX बैंक ( अपने बैंक का नाम लिखें)
Application का नाम Bank Account Transfer करने के लिए Application
Application का विषय खाता स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र
खाता धारक का नाम XXXX कश्यप
खाता संख्या XXXXX1543
खाता धारक का मोबाइल नंबर XXXXXX4812
Bank Account एक Branch से दूसरे Branch में Transfer करवाने के लिए Application

एसबीआई में बैंक खाते को दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने के लिए आवेदन - esabeeaee mein baink khaate ko doosaree shaakha mein sthaanaantarit karane ke lie aavedan
Bank Account को Tranfer करने का Application Hindi में

सेवा में

         श्रीमान शाखा प्रबंधक 

         भारतीय XXX बैंक (अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)

         रानीगंज, प्रतापगढ़ (अपने बैंक का पता लिखें)

विषय :-  Bank Account दूसरे Branch में Transfer करवाने के लिए Application

महोदय 

         मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं। श्रीमान कुछ आवश्यक कारणों (यहां पर अपना कारण बताएं) से मैं अपना Bank Account दूसरे Branch (ब्रांच का नाम व पता लिखें) में Transfer करवाना चाहता हूँ।

                     अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को दूसरे शाखा में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

दिनांक :- DD-MM-YYYY (अप्लीकेशन जमा करने की तारीख को लिखें)

आपका खाताधारक

नाम :-  यहां पर अपना नाम लिखें

खाता संख्या :- यहां पर अपना खाता संख्या लिखिए

पता :-  यहां पर अपना पता लिखें

मोबाइल नम्बर :-  यहां पर अपना मोबाइल नंबर लिखें

हस्ताक्षर :-  यहां पर अपना हस्ताक्षर करें

बैंक संबंधी अन्य एप्लीकेशन Hindi में

Bank Account Transfer Application से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

यह Bank Account को Transfer करवाने का Application किस-किस बैंकों के लिए मान्य है?

हमारे द्वारा लिखा गया खाता स्थानांतरण हेतु एप्लीकेशन Allahabad Bank, National Bank, PNB, BOB, SBI, Canara Bank, Union Bank, Bank of India एवं अन्य उन सभी बैंकों के लिए मान्य है जो कि खाताधारकों के लिए कार्य करती हैं।

क्या घर बैठे अपना बैंक खाता एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं।

यदि आप अपने बैंक खाते को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में घर बैठे स्थानांतरित करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए नेट बैंकिंग की सहायता लेनी पड़ेगी जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से अपना खाता ट्रांसफर कर सकते हैं।

खाता ट्रांसफर करने के लिए क्या करना होता है

खाते को ट्रांसफर करवाने के लिए आप या तो नेट बैंकिंग के माध्यम से अपना खाता ट्रांसफर कर सकते हैं या बैंक खाते को ट्रांसफर करवाने हेतु एप्लीकेशन के लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करके अपना बैंक खाता किसी भी दूसरी बैंक शाखा में ट्रांसफर करवा सकते हैं।

प्रिय खाताधारकों आशा करता हूं कि indisHindi.comद्वारा लिखा गया Bank Account Transfer करवाने के लिए Application के माध्यम से आप अपने बैंक खातेे को ट्रांसफर करवा पाएंगे।

Bank Account Transfer Application in Hindi सभी लेनदेन करने वाली बैंकों के लिए मान्य है इसे लिख कर आओ अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करके अपना बैंक खाता स्थानांतरित करवा सकते हैं यदि अब भी आपका यह प्रश्न है कि एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता कैसे ट्रांसफर करें? तो आप पुनः हमारे द्वारा लिखे गए इस पोस्ट को एक बार पढ़ें। धन्यवाद आपका दिन शुभ हो!

बैंक खाते को दूसरी शाखा में बदलने के लिए पत्र कैसे लिखें

प्रिय महोदय/महोदया, मैं इस आवेदन के माध्यम से आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं अपना बैंक खाता ए शाखा से बी शाखा में स्थानांतरित करना चाहता हूं। मेरा खाता संख्या XXXXXXXX है और इसकी वर्तमान शाखा IFSC कोड BARB0GURGAO है। इसलिए, कृपया मेरी बैंक खाता शाखा को "नई शाखा" (आईएफएससी कोड) में स्थानांतरित करें।

एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

मैं आपके बैंक का खाताधारक हूं। श्रीमान कुछ आवश्यक कारणों (यहां पर अपना कारण बताएं) से मैं अपना Bank Account दूसरे Branch (ब्रांच का नाम व पता लिखें) में Transfer करवाना चाहता हूँ। अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को दूसरे शाखा में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

क्या मैं अपना एसबीआई खाता दूसरी शाखा में स्थानांतरित कर सकता हूं?

अपने खाते को एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित करने के लिए एसबीआई ग्राहक के पास एक पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर होना चाहिए। प्रक्रिया जानिए। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने हाल ही में घोषणा की है कि ग्राहक बैंक में जाए बिना अपने खातों को एक शाखा से दूसरी शाखा में ऑनलाइन स्थानांतरित कर सकते हैं

बैंक खाते को दूसरी शाखा में ऑनलाइन कैसे ट्रांसफर करें?

पहला तरीका तो होता है कि आप अपनी Bank की शाखा में जाएं और वहां अपना आवेदन फार्म जमा करें जिसके बाद आपका Bank Account आपकी बताई शाखा में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। दूसरे तरीके में आप अपना Bank Account ऑनलाइन माध्‍यम से ट्रांसफर कर सकते हैं।