एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर क्या करें? - eteeem kaard gum ho jaane par kya karen?

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Thu, 15 Sep 2022 03:17 PM IST

ATM Card Fraud Alert: अगर आप कुछ समय पीछे जाएंगे, तो देखेंगे कि लोग पहले न सिर्फ अपने पैसे को बैंक खाते में जमा करवाने जाते थे। बल्कि पहले अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी, और इसके बाद ही पैसा मिल पाता था। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। अब खाताधारक अपने बैंक खाते से डेबिट कार्ड यानी एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाल सकता है। इसका सबसे बड़ी खासियत है कि कभी भी किसी भी समय आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन से अपने कार्ड द्वारा पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन अगर आपका ये एटीएम कार्ड कभी कहीं चोरी या फिर गुम हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप दो बातों का ध्यान रखें, जिनके बारे में आप अगली स्लाइड्स में जान सकते हैं। तो चलिए इस बारे में जानते हैं...

इन बातों का रखें ध्यान:-

पहला काम

  • एटीएम कार्ड गुम या चोरी होते ही सबसे पहला काम आपको ये करना चाहिए कि इसे तुरंत ब्लॉक करवाएं। आप अपनी मोबाइल एप या कस्टमर केयर को कॉल करके अपने गुम हुए कार्ड को बंद करवा सकते हैं। इससे आपके बैंक खाते के पैसे सुरक्षित रहने में मदद मिलती है।

दूसरा काम

  • एटीएम कार्ड पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन अगर आपका ये कार्ड चोरी या गुम हो गया है। तो आपके लिए जरूरी है कि आप अपने बैंक को इस बात की सूचना जरूर दें। इससे होगा ये कि ये आपको होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है।

तीसरा काम

  • आपका एटीएम कार्ड गुम या फिर चोरी हो गया है, और फिर आप इसे ब्लॉक करवा चुके हैं। तो कोशिश करें कि जल्द से जल्द नया कार्ड जारी करवा लें। ऐसा इसलिए ताकि एक तो आपका कोई काम न रूके और आप अपने बैंक खाते से पैसे निकाल पाए।

  • दूसरा बैंक के पास और आपके पास ये सबूत हो जाए कि आपका कार्ड गुम हुआ और फिर आपने नया कार्ड जारी करवा लिया। ऐसे में अगर आपके पुराने कार्ड से कोई नुकसान होता है, तो आप इसमें सुरक्षित रह सकते हैं।

एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर क्या करना चाहिए?

एटीएम कार्ड गुम या चोरी होते ही सबसे पहला काम आपको ये करना चाहिए कि इसे तुरंत ब्लॉक करवाएं। आप अपनी मोबाइल एप या कस्टमर केयर को कॉल करके अपने गुम हुए कार्ड को बंद करवा सकते हैं। इससे आपके बैंक खाते के पैसे सुरक्षित रहने में मदद मिलती है।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा कैसे निकालें?

बिना एटीएम के पैसा निकाला जा सकता है। इस सुविधा को पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक में खुद को रजिस्टर कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन बैंक की शाखा या इंटरनेट बैकिंग की मदद से भी हो सकेगा, वहीं रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको बैंक कस्टमर सर्विस सेंटर पर कॉल करने का विकल्प भी मिला हुआ है।

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

विषय:- एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक हूं। श्रीमान मेरा पर्स आज सुबह चोरी हो गया है जिसमें मेरा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड था मुझे डर है कि कहीं मेरा पैसा कोई निकाल ना ले इसलिए मेरे एटीएम कार्ड को बंद करने की कृपा करें।

खोया हुआ एटीएम नंबर कैसे पता करें?

Banking App Ke Mobile Number Se ATM Number Kaise Nikale और इन्ही app की मदद से हम अपने Atm Card का नंबर जान सकते है। इसके लिए आपको बैंक द्वारा दिये गए app को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा। मैं आपको BOB Bank का App के बारे में बता रहा हूँ। आपके पास जिसभी बैंक का खाता है।