स्टेट बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें? - stet baink mein epleekeshan kaise likhen?

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, State Bank Application in Hindi, SBI bank application format in Hindi

  • स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
  • स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट (SBI bank application in Hindi)
  • स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट (SBI Bank application in Hindi)
  • स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट (SBI Bank Application Format in Hindi)

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

यदि आपको अपने खाते से संबंधित किसी भी कार्य के लिए स्टेट बैंक में एप्लीकेशन लिख कर देना है तो नीचे दिए गए बिंदुओं का अनुसरण करके आप अपने स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन को लिखकर शाखा प्रबंधक या उप – शाखा प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम सेवा में लिखें के पश्चात जिस को एप्लीकेशन देना चाहते हैं उनको संबोधित करते हुए उनका पद लिखें फिर अपनी शाखा का नाम तथा पता लिखें जिस प्रकार नीचे दिए गए के लिए एप्लीकेशन में लिखा गया है।
  • इसके पश्चात विषय लिखना है विषय में आपको किस समस्या हेतु एप्लीकेशन देना है इसे उल्लेखित करना है इसका उदाहरण नीचे लिखे गए एप्लीकेशन में दिया गया है।
  • इसके पश्चात आप दो से तीन लाइनों में अपनी समस्या तथा इसका किस प्रकार आप समाधान चाहते हैं उसको उल्लेखित करें इसका भी उदाहरण नीचे लिखे गए एप्लीकेशन में दिया गया है।
  • अंत में आपको अपना नाम व पता तथा मोबाइल नंबर लिखना है इसके साथ एप्लीकेशन जिस दिन दिया जा रहा हो उस दिन का तारीख भी अवश्य ही डालना है। यदि आप को नहीं समझ में आ रहा है तो नीचे दिए गए एप्लीकेशन की मदद से लिख सकते हैं।
  • अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम इसे कैसे लिखेंगे तो हमने आपके लिए एक डेमो एप्लीकेशन लिखा हुआ है। जिसे देखकर आप समझ सकते हैं तथा इसी प्रकार से अपनी समस्या को लिखते हुए एप्लीकेशन लिख कर शाखा प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।एस बी आई बैंक स्टेटमेंट कितने तरीकों से प्राप्त किया जा सकता है

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक (अपने SBI Bank की शाखा का नाम लिखें

लालगंज, प्रतापगढ़ (अपने एसबीआई बैंक का पता लिखें)

विषय :-  यहां पर आप अपनी समस्या लिखें जिस हेतु स्टेट बैंक के लिए एप्पलीकेशन लिख रहे हैं।

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसमें मेरा खाता (खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि मुझे पैसों के लेनदेन में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है (अपना कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु एक चेक बुक चाह रहा हूँ।                                                  

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाते पर एक चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें। जिससे मेरे समस्या का समाधान हो जाएगा और मैं सदा जीवन भर आभारी रहूँगा

आपका विश्वासी

नाम :- मोहन सिंह

खाता संख्या :- 45895758         

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट (SBI Bank application in Hindi)

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक , (लखनऊ )

29 अक्टूबर 2020

विषय :- खाता संख्या (45895758 ) भोपाल ट्रांसफर करने हेतु

महोदय ,

 सविनय निवेदन है कि मैं मोहन सिंह आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मैं अपना बैंक खाता आपके भोपाल शहर के नागर रोड ब्रांच में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ क्योंकि हम सभी परिवार लखनऊ से भोपाल शिफ्ट हो रहे हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी

नाम :- मोहन सिंह

खाता संख्या :- 45895758         

मोबाइल नंबर :-

हस्ताक्षर

स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट (SBI Bank Application Format in Hindi)

सेवा मे

 श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI)

रोहिणी (दिल्ली)

विषय:- संयुक्त बचत खाता बंद कराने के संबंध में

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम ………………… (अपना पूरा नाम लिखे) और मेरी पत्नी का नाम ………………(अपने पत्नी का नाम लिखे) है, हमारा संयुक्त बचत खाता आपके भारतीय स्टेट बैंक (अपना बैंक का नाम लिखे) शाखा ………………. (अपने बैंक शाखा का नाम लिखे) में है, जिसका खाता संख्या ………………(अपना संयुक्त बचत खाता संख्या लिखे) है, हम दोनों अपने पर्सनल कारणों से अपना ये संयुक्त बचत खाता बंद कराना चाहते हैं ।

अतः श्रीमान आपसे मेरा नम्र निवेदन है की हमारा ये संयुक्त बचत खाता बंद करने का कृपया करे और हमारे इस संयुक्त बचत खाता में जितनी भी रकम शेष है वह हमे नगद देने का कृपया करे।

आपका विश्वासी                                                                              

नाम:-                                                                           

खाता संख्या:-                                                                              

मोबाइल नंबर:-                                                                             

पता:-                                                                             

दिनांक:-

हस्ताक्षर – (आपके हस्ताक्षर करे)

मोबाइल नम्बर – (बैंक खाते से लिंक मोबाइल नम्बर लिखे )

बैंक खाता ट्रान्सफर होने में कितने दिन लगते हैं ?

बैंक खाता ट्रान्सफर होने में 4-5 वर्किंग दिन लगते हैं.

खाता ट्रांसफर करवाने के लिए क्या करना पड़ता है?

खाता ट्रान्सफर करने के लिए आपको जिस बैंक में खाता है वहां एप्लीकेशन देनी होगी और एप्लीकेशन में जिस जगह के बैंक में खाता ट्रान्सफर करना चाहते हैं वहां की डिटेल देनी ज़रूरी है.

बैंक खाता ट्रान्सफर करने में कितना खर्चा आता है ?

यदि आप सेम बैंक की दूसरी ब्रांच में खाता ट्रान्सफर करवाते हैं तो आपको कोई चार्जेज नहीं देने होते हैं लेकिन आप दूसरे बैंक में ट्रान्सफर करवाते हैं तो बैंक आपसे मामूली सा चार्ज वसूलता है

SBI में एप्लीकेशन कैसे लिखे?

भारतीय स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसमें मेरा खाता (खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि मुझे पैसों के लेनदेन में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है (अपना कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु एक चेक बुक चाह रहा हूँ।

बैंक मैनेजर के पास एप्लीकेशन कैसे लिखा जाएगा?

निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम दर्ज करे) है, आपकी बैंक शाखा ( अब बैंक शाखा का नाम दर्ज करे) में मेरा खाता है। जिसका अकाउंट नंबर (आपका बैंक अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को बंद करना चाहता/चाहती हूं। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाते को बंद करने की कृपा करे।

बैंक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

महाशय , सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसे के लेन-देन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए मुझे नया चेक बुक चाहिए जिससे मैं चेक बुक का फायदा उठा सकूं| चेकबुक 100 पन्नो की होनी चाहिए। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता का चेक बुक प्रदान करने का कस्ट करें।

बैंक शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखे?

New Bank Account Application for Bank Manager in Hindi : मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं आपकी बैंक शाखा में नया (सेविंग्स/चालू/सैलरी) खाता खोलना चाहता हूँ। मैं इस पत्र के साथ अपना पता और मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करवा रहा हूँ। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा नया खाता खुलवाने की कृपा करावें।