सबसे सरल सरकारी नौकरी कौन सी है? - sabase saral sarakaaree naukaree kaun see hai?


सरकारी नौकरी में प्रवेश के लिए सरकार कई चरणों में परीक्षाएं लेने लगी हैं, वहीं फार्म भी ऑनलाइन भरवाने लगी है। इससे पहले बेरोजगारों की जनसंख्या ज्यादा नहीं होने के कारण कोई प्रतियोगी परीक्षाएं भी नहीं होती थी, बस आवेदन दो और सरकारी नौकरी में भर्ती हो जाए। इसके अलावा नौकरी नहीं जमे तो दूसरे सरकारी दफ्तर में आवेदन देकर पहले वाली नौकरी को त्याग सकते थे। लेकिन अब सबकुछ ऑनलाइन और परीक्षाएं हैं। लेकिन, जो परीक्षाएं हम आपको बताने जा रहे हैं वे बेहद आसान है, थोड़ी सी मेहनत करने पर ही आपका चयन हो सकता है।

mp.patrika.com आपको बताने जा रहा है देश की वो आसान परीक्षाएं, जिसके बाद आप आसानी से सरकारी नौकरी में जा सकते हैं...।

यदि आपने 12वीं की परीक्षा अच्छे नंबरों के साथ दे दी है तो आपके लिए सरकारी नौकरियों के अवसर खुल गए हैं। इसके अलावा कई नौकरियों में स्नातक या डिप्लोमा मांगा जाता है, जो आप आगे भी कर सकते हैं।

 

MUST READ: सरकारी नौकरी पाने के 9 आसान तरीके, यहाँ पढ़ें पहली बार

 

सबसे सरल सरकारी नौकरी कौन सी है? - sabase saral sarakaaree naukaree kaun see hai?
ये है सरकारी नौकरी की आसान परीक्षाएं

1. 12वीं की परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद आप बैंक क्लेरिकल की परीक्षा दे सकते हैं। इसमें दो-चार माह की मेहनत करके ही आप बैंक क्लेरिकल में शामिल हो सकते हैं। यह परीक्षा हर साल कई बैंकों की तरफ से आयोजित की जाती है।

2. बारहवीं के बाद आप कई सरकारी नौकरियों में अप्लाई कर सकते हैं, जनमें यूपीएससी की एनडीए और एससीआरए, एसएससी की एलडीसी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के स्टेशन मास्टर पदों को भर सकते हैं। इसके लिए भी लिखित परीक्षा होती है, जिसकी कुछ माह की तैयारी करके आप इस नौकरी में आसानी से जा सकते हैं। इसके लिए कम से कम 18 साल की आयु पूरी करना जरूरी है।

3. इसके अलावा यूपीएससी की एनडीए और एससीआरए की नौकरी के लिए 12वीं में साइंस सब्जेक्ट लिया गया हो। इसमें फिजिक्स, गणित और कैमिस्ट्री जरूरी है। इसमें अंग्रेज़ी भी आपका विषय होना जरूरी है। एनडीए के लिए न्‍यूनतम आयु 16 से ऊपर और अधिकतम 19 वर्ष आयु होना चाहिए। एससीआरए के लिए न्‍यूनतम आयु 17 और अधिकतम आयु 21 रहती है।

4. इसके अलावा मध्यप्रदेश की व्यापमं के जरिए भी समय-समय पर कई परीक्षाएं निकाली जाती है, जिसमें 12वीं या स्नातक मांगा जाता है। व्यापमं की परीक्षा के बाद साक्षात्कार लिया जाता है, फिर आप को नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है।

5. रेलवे ने भी हाल ही में एक लाख 10 हजार भर्ती निकाली है। विभिन्न पदों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड देशभर के युवाओं के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। इसमें चयनित उम्मीदवार को रेलवे में नियुक्ति मिल जाएगी।

6. इसी प्रकार देशभर में कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से परीक्षाएं आयोजित कर विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है। जिसमें वेतन भी अच्छा होता है। उम्मीदवारों को एक परीक्षा देना होता है, जिसके बाद इंटरव्यू में चयन के बाद नियुक्ति दे दी जाती है।

7. सेना में भर्ती के लिए भी सरकार समय-समय पर रैली का आयोजन करती है। जो सेना में रहकर देश की सेवा करना चाहते हैं ऐसे उम्मीदवारों का फिजीकल टेस्ट लेकर, लिखित परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसके बाद चयन होता है। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि इसका फिजीकल टेस्ट काफी कठिन होता है, लेकिन सरकारी नौकरी में जाने के लिए यह आसान प्रक्रिया है।

8. मध्यप्रदेश सरकार के संविदा शिक्षक, अतिथि शिक्षक , अतिथि विद्वानों के लिए भी सरकार हर साल नियुक्ति करती है। हालांकि यह संविदा आधार पर भर्ती होती है, लेकिन इन पदों को आगे चलकर नियमित किए जाने की उम्मीद जताई जताई जाती है।

9. इसके अलावा स्नातक आधार पर भी आप कई सरकारी नौकरियों में चयनित हो सकते हैं। यदि आपका रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन है तो सरकार आपको आपकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति के लिए बुलाती है। यदि आप चाहे तो उसमें भी भर्ती हो सकते हैं।

10. नेशनल डिफेंस एकेडमी (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) यह भारतीय सशस्त्र सेना की संयुक्त सेवा अकादमी है। जिसमें जाने का सपना कई छात्रों का होता है। 12वीं के बाद यदि सेना में जाना चाहते हैं तो कम उम्र में ही ऑफिसर बन सकते हैं। इसके लिए एनडीए सबसे बेहतर विकल्प है। 12वीं के बाद इसकी परीक्षा होती है। यूपीएससी साल में दो बार इसकी परीक्षा लेता है।

 

सबसे सरल सरकारी नौकरी कौन सी है? - sabase saral sarakaaree naukaree kaun see hai?
यह है सबसे कठिन परीक्षाएं
1. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा
2. कैट
3. गेट
4. आईआईटी-जेईई
5. एम्स
6. नीट
7. सीए
8. क्लैट
9. National Eligibility Test - NET
10. इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज

सबसे सरल सरकारी नौकरी कौन सी है? - sabase saral sarakaaree naukaree kaun see hai?
इन बातों का पालन करें छात्र
1. अपना Interst पता करें
2. करियर के प्रति जूनून रखें।
3. अपना Desire बनाए।
4. तैयारी पूरी करें।
5. सफल लोगों से सबक लें।
6. हमेशा अच्छा सोचें।
7. तार्किक और रीजनिंग में खुद को बनाए सक्षम।
8. अच्छी कम्युनिकेशन स्किल रखें।
9. जनरल नॉलेज बढ़ाएं।
10. मित्रों और रिश्तेदारों से संपर्क जरूर रखें।

सबसे सरल नौकरी कौन सी होती है?...


चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

सबसे सरल नौकरी कौन सी होती है अच्छा सवाल है आपका लेकिन यह इससे मुझे समझ नहीं आ पा रहा है क्या आप यह जानना चाहते हैं कि सबसे सरल नौकरी पाने के लिए नौकरी कौन सी सरल होती है या नौकरी करने के लिए सबसे कौन सी फसल होती है क्योंकि जहां तक बात है नौकरी पाने की तो उसके लिए कोई भी नौकरी अगर आप उसके लिए सक्षम हैं अगर आपके पास राइट एजुकेशन राइट पढ़ाई आपने करी हुई है राइट आपकी स्किल सेट है राइट आप का एक्सपीरियंस है तो कोई भी नौकरी आपको सरलता से मिल सकती है इसके अलावा अगर आपका प्रश्न है कि कौन सी नौकरी करना सबसे सरल है तो यह एक बड़ा ही व्यक्तिगत चॉइस है कुछ लोगों को दूर से देखने में ऐसा लगता होगा कि हमारे प्रधानमंत्री की नौकरी बहुत ही सरल है लेकिन अगर आप उनसे पूछेंगे तो जरूरी नहीं है कि उनका भी यही मानना हो इसी प्रकार देखने में ऐसा लगता है कि शायद एक पायलट जो कि विमान उड़ाते हैं उनकी नौकरी बहुत ही अच्छी नौकरी होती होगी उन्हें मजा आता होगा लेकिन किसी भी समय पर 100 200 300 और ज्यादा इंसानों की जाने उनके कंट्रोल में होती है उसके लिए बस कौन से फल होते हैं तो यह काफी प्रेशर वाला काम है इतने बड़े विमान को चलाना तो यह कहना बड़ा मुश्किल होगा कि कौन सी नौकरी सरल है लेकिन अगर आप वैसे ही सावधानी तो उसमें जाना चाहे तो आपकी पढ़ाई और आपके एक्सपीरियंस के बारे में अगर आप कुछ शेयर करें तो आपको ज्यादा जानकारी दी जा सकती है क्या आपके लिए कौन सी नौकरी ढूंढना भी सरल रहेगा और कौन सी नौकरी करना भी सरल रहेगा धन्यवाद

Romanized Version

सबसे सरल सरकारी नौकरी कौन सी है? - sabase saral sarakaaree naukaree kaun see hai?

4 जवाब

सबसे सरल सरकारी नौकरी कौन सी है? - sabase saral sarakaaree naukaree kaun see hai?

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

भारत की सबसे सरल परीक्षा कौन सी है?

एसएससी सीएचएसएल यह एक उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षा है और इसमें तीन स्तर होते हैं; एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा, एक लिखित परीक्षा और एक कौशल परीक्षा

सबसे आसान सरकारी नौकरी कौन सा है?

Sarkari Naukri: रेलवे ग्रुप डी (लेवल 1) की भर्ती इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा किया जाता है। चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट शामिल हैं।

12वीं के बाद कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?

12 वीं पास सरकारी नौकरी 2022 – रेलवे भारतीय रेलवे एक ऐसा क्षेत्र है जो हर साल लाखों कैरियर के अवसर प्रदान करता है। और इसलिए यह12 वीं पास सरकारी नौकरी 2022 (12th Pass Government Jobs List 2022 Hindi Me) के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्प है। उम्मीदवार इसी भर्ती परीक्षा के लिए तैयार करने का लक्ष्य रख सकते हैं।

भारत में सबसे आसान नौकरी कौन सी है?

2. बारहवीं के बाद आप कई सरकारी नौकरियों में अप्लाई कर सकते हैं, जनमें यूपीएससी की एनडीए और एससीआरए, एसएससी की एलडीसी और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) के स्टेशन मास्टर पदों को भर सकते हैं। इसके लिए भी लिखित परीक्षा होती है, जिसकी कुछ माह की तैयारी करके आप इस नौकरी में आसानी से जा सकते हैं।