सफेद पानी ज्यादा आने से क्या होता है? - saphed paanee jyaada aane se kya hota hai?

अक्‍सर महिलाओं को योनि से सफेद (Vaginal Discharge) पानी आने यानी व्‍हाइट डिस्‍चार्ज की शिकायत रहती है। जिन महिलाओं का व्‍हाइट डिस्‍चार्ज ज्‍यादा होता है, उन्‍हें कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, महिलाओं में सफेद पानी आने की समस्‍या का निदान करने में घरेलू नुस्‍खे बहुत असरकारी होते हैं। आज हम लिकोरिया के घरेलू उपायों के बारे में ही आपको बताने जा रहे हैं।

​क्‍या है लिकोरिया?

सफेद पानी ज्यादा आने से क्या होता है? - saphed paanee jyaada aane se kya hota hai?

योनि से सफेद, चिपचिपा और बदबूदार डिस्‍चार्ज आना लिकोरिया कहलाता है। निजी अंगों की साफ-सफाई न रखने और यौन मार्ग में संक्रमण आदि की वजह से योनि से सफेद पानी आने लगता है। आयुर्वेद में इसे श्‍वेद प्रदर कहा जाता है।

यह भी पढें : पीसीओएस का देसी नुस्‍खा है अलसी

​लिकोरिया के घरेलू उपाय

सफेद पानी ज्यादा आने से क्या होता है? - saphed paanee jyaada aane se kya hota hai?

सफेद पानी आने की समस्‍या में एंटीबायोटिक एजेंट का बहुत ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने से स्थिति और ज्‍यादा बिगड़ सकती है। डॉक्‍टर की सलाह के बिना एंटीबायोटिक लेने की जगह आप कुछ घरेलू नुस्‍खों को आजमा सकती हैं।

​मेथी से सफेद पानी का इलाज

सफेद पानी ज्यादा आने से क्या होता है? - saphed paanee jyaada aane se kya hota hai?

तीन चम्‍मच मेथीदाना को आधे घंटे तक एक लीटर पानी में उबालें। इसके बाद पानी को छानकर पानी को ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इस पानी को पीएं। लिकोरिया में मेथीदान योनि के माइक्रोफ्लोरा और पीएच के स्‍तर को संतुलित रखने में मदद करता है।

यह भी पढें: सब कुछ ठीक होने पर भी प्रेग्‍नेंट होने से रोकती हैं ये चीजें

​केले से सफेद पानी का इलाज कैसे करें?

सफेद पानी ज्यादा आने से क्या होता है? - saphed paanee jyaada aane se kya hota hai?

रोज सुबह एक पका केला खाएं और बेहतर परिणाम के लिए केले के साथ घी लें। चीनी या गुड़ के साथ केला लेना भी फायदेमंद रहता है। केला योनि से हानिकारक सूक्ष्‍मजीवों को बाहर निकालता है।

लिकोरिया का घरेलू इलाज है धनिए के बीज

सफेद पानी ज्यादा आने से क्या होता है? - saphed paanee jyaada aane se kya hota hai?

10 ग्राम धनिया के बीजों को रातभर के लिए 100 मि.ली पानी में भिगो दें। सुबह खाली पेट इस पानी को छानकर पी लें। धनिये के बीजों का पानी पीने से शरीर से विषाक्‍त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और शरीर स्‍वस्‍थ रहता है। आप एक हफ्ते तक ये नुस्‍खा आजमा कर देख सकती हैं।

यह भी पढें : क्‍या प्रेग्‍नेंसी में भिंडी खाने से नुकसान होता है?

​लिकोरिया का घरेलू उपचार चावल और पानी का काढ़ा

सफेद पानी ज्यादा आने से क्या होता है? - saphed paanee jyaada aane se kya hota hai?

सदियों से योनि से सफेद पानी आने के घरेलू उपाय के रूप में चावल और पानी के काढ़े का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है। एक लीटर पानी में चावल उबाल लें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब इस पानी को पी लें। बेहतर और जल्‍दी परिणाम पाने के लिए चावल के पानी में जंबुल के बीजों का पाउडर भी मिला सकती हैं।

​लिकोरिया का देसी इलाज है आंवला

सफेद पानी ज्यादा आने से क्या होता है? - saphed paanee jyaada aane se kya hota hai?

एक से दो चम्‍मच आंवले पाउडर को शहद में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। आपको इसे दिन में दो बार खाना है। इसके अलावा एक कप पानी में एक चम्‍मच आंवले का पाउडर डालकर आधा होने तब उबाल लें। स्‍वाद के लिए इस काढ़े में शहद या चीनी भी मिला सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट कच्‍चा आंवला खाना भी लाभकारी होता है।

यह भी पढें : जानें घर पर नमक से कैसे करें प्रेग्नेंसी टेस्ट

​लिकोरिया बीमारी का घरेलू नुस्खा पानी पीना

सफेद पानी ज्यादा आने से क्या होता है? - saphed paanee jyaada aane se kya hota hai?

ज्‍यादा पानी पीने से संक्रमित बैक्‍टीरिया शरीर से बाहर निकल जाता है। दिनभर में कम से कम 2 से 3 लीटर पानी पीएं। जब भी जरूरत लगे पेशाब करने जरूर जाएं। ज्‍यादा देर तक पेशाब करने रोकने से बैक्‍टीरिया जमने लगते हैं। नींबू मूत्रवर्द्धक होता है इसलिए आप नींबू पानी भी पी सकती हैं।

अगर आपको वजाइना में इंफेक्‍शन के कारण योनि से अधिक डिस्‍चार्ज हो रहा है तो इस स्थिति में आपको तुरंत स्‍त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

सफेद पानी ज्यादा जाने से क्या होता है?

श्वेत प्रदर या ल्यूकोरिआ या लिकोरिआ (Leukorrhea) या "सफेद पानी आना" स्त्रिओं का एक रोग है जिसमें स्त्री-योनि से असामान्य मात्रा में सफेद रंग का गाढा और बदबूदार पानी निकलता है और जिसके कारण वे बहुत क्षीण तथा दुर्बल हो जाती है। महिलाओं में श्वेत प्रदर रोग आम बात है। ये गुप्तांगों से पानी जैसा बहने वाला स्त्राव होता है।

सफेद पानी किसकी कमी से होता है?

ल्यूकोरिया के कारण इसके अलावा यह वेजाइनल हाइजीन की अस्वच्छता, हीमोग्लोबिन की कमी और पोषण की कमी से भी होता है। योनि में 'ट्रिकोमोन्स वेगिनेल्स' नामक बैक्टीरिया की उपस्थिति के कारण।

सफेद पानी गिरना कैसे बंद होगा?

नियमित तौर पर करें दूध-केले का सेवन केला भी ल्यूकेरिया में काफी काम आता है. यदि सफेद पानी निकलने की समस्या हो रही है तो एक गिलास दूध में आधा चम्मच घी डालकर इसमें केला मेश करके पी सकते हैं. इसका नियमित सेवन करने से सफेद पानी निकालना कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा. इसके साथ ही इसके सेवन से शरीर की थकान भी दूर होगी.

सफेद पानी आना क्या प्रेगनेंसी के लक्षण है?

गर्भावस्‍था के दौरान शरीर को कई तरह के बदलावों से गुजरना पड़ता है। इन नौ महीनों में आने वाले बदलावों में योनि से सफेद पानी आना भी शामिल है। कई महिलाओं को यह पता नहीं होता है कि प्रेगनेंसी में वैजाइनल डिस्‍चार्ज होता है और ऐसा होने पर उन्‍हें चिंता होने लगती है जबकि गर्भावस्‍था में सफेद पानी आना नॉर्मल बात है।