क्वथनांक उन्नयन से आप क्या समझते हैं क्वथनांक उन्नयन और विलेय के मोलर द्रव्यमान में सम्बन्ध स्थापित कीजिए? - kvathanaank unnayan se aap kya samajhate hain kvathanaank unnayan aur viley ke molar dravyamaan mein sambandh sthaapit keejie?

किसी विलायक में कोई विलेय मिलाने पर, विलायक के क्वथनांक बढ़ जाने की प्रक्रिया क्वथनांक उन्नयन (Boiling-point elevation) कहलाती है। यह तब होता है जब कोई अवाष्पशील विलेय (जैसे, नमक) किसी शुद्ध विलायक (जैसे, जल) में मिश्रित कर दिया जाता है।

उदाहरण के लिये, जल का क्वथनांक १०० डिग्री सेल्सियस है, किन्तु यदि जल में नमक मिला दिया जाय तो जल का क्वथानांक, १०० डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • हिमांक अवनमन

क्वथनांक में उन्नयन से आप क्या समझते है इसका मोललता से क्या सम्बन्ध है?

क्वथनांक का उन्नयन एक अणु संख्यक गुण है , क्वथनांक में उन्नयन , विलयन में उपस्थित विलेय पदार्थ की मोलल सांद्रता अर्थात मोललता के समानुपाती होता है। k b = मोलल उन्नयन स्थिरांक अथवा क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक होता है।

क्वथनांक के उन्नयन से आप क्या समझते है?

किसी विलायक में कोई विलेय मिलाने पर, विलायक के क्वथनांक बढ़ जाने की प्रक्रिया क्वथनांक उन्नयन (Boiling-point elevation) कहलाती है। यह तब होता है जब कोई अवाष्पशील विलेय (जैसे, नमक) किसी शुद्ध विलायक (जैसे, जल) में मिश्रित कर दिया जाता है।

विलयन का मोलल उन्नयन स्थिरांक क्या है?

Solution : मोलल उन्नयन स्थिरांक (Molal Elevation Constant) - क्वथनांक में होने वाला उन्नयन, जब एक अवाष्पशील विलेय का 1 मोल विलायक के 1000 g में घुला हो, मोलल उन्नयन स्थिरांक कहलाता है। इसका मात्रक `K kg moI^(-1)` है।

हिमांक के अवनमन से आप क्या समझते हैं?

Solution : हिमांक अवनमन- किसी पदार्थ का हिमांक वह ताप है, जिस पर उसकी ठोस तथा द्रव अवस्थाओं के वाष्पदाब समान होते है। चूँकि विलयन का वाष्प दाब विलायक के वाष्प दाब से कम होता है, जिसके कारक विलयन का हिमांक शुद्ध विलायक के हिमांक से कम हो जाता है, इसे हिमांक में अवनमन कहते है।