रविवार को कौन से देवता की पूजा की जाती है? - ravivaar ko kaun se devata kee pooja kee jaatee hai?

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • We Should Pray According To Week Days, Week Days And Worship, How To Worship To Lord Shiva

सप्ताह के सातों दिन के लिए बताए गए हैं अलग-अलग देवता, किस दिन किसकी पूजा करें

रविवार को कौन से देवता की पूजा की जाती है? - ravivaar ko kaun se devata kee pooja kee jaatee hai?

जीवन मंत्र डेस्क. ज्योतिष में सप्ताह के सातों दिनों के लिए अलग-अलग देवता बताए गए हैं। दिन के अनुसार इन देवताओं की पूजा करने सकारात्मक फल मिल सकते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार शिवपुराण में सातों दिनों के हिसाब से देवताओं के पूजन का महत्व बताया है। रविवार को सूर्य, सोमवार को चंद्र, मंगलवार को मंगल, बुधवार को बुध, गुरुवार को बृहस्पति, शुक्रवार को शुक्र और शनिवार को शनि का पूजन करना श्रेष्ठ रहता है।

किस देवता की पूजा से कौन सा लाभ मिलता है
पं. शर्मा के अनुसार सूर्य आरोग्य देता है। चंद्र धन-संपत्ति देता है। मंगल व्याधियों यानी रोगों का निवारण करता है। बुध बल देता है। बृहस्पति आयु बढ़ाता है। शुक्र भौतिक सुख प्रदान करता है। शनि मृत्यु का भय दूर करता है।

सूर्य पूजा की संक्षिप्त विधि
सूर्य की कृपा पाने के लिए हर रोज सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। रविवार को तांबे के लोटे में जल भरें, पुष्प डालें और सूर्य को अर्पित करें। 

सोमवार को ऐसे करें चंद्र की पूजा
हर सोमवार शिवलिंग की पूजा करें। शिवजी ने चंद्र को अपने मस्तष्क पर धारण किया है। इसी वजह से इस दिन शिवजी की पूजा करनी चाहिए।

मंगलवार को कैसे कर सकते हैं मंगल की पूजा
मंगल के लिए मंगलवार को शिवलिंग पर लाल मसूर चढ़ाएं। मंगल की पूजा शिवलिंग रूप में ही होती है। मंगलवार को शिवलिंग पर लाल गुलाब चढ़ाएं।

बुधवार को बुध की पूजा करें
बुध ग्रह के लिए हर बुधवार हरी मूंग का दान करें। गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं।

गुरुवार को बृहस्पति की पूजा
देवगुरु बृहस्पति की पूजा भी शिवलिंग रूप में ही की जाती है। इसीलिए हर गुरुवार शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाएं।

शुक्रवार को करें शुक्र की पूजा
शुक्र ग्रह के लिए हर शुक्रवार शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। बिल्व पत्र चढ़ाएं।

शनिवार को शनि की पूजा
हर शनिवार ग्रहों के न्यायाधीश शनि की पूजा करें। शनि को तेल चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है कि हनुमानजी की पूजा से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

ऐसे में जहां हर worship of deity देवी देवता की पूजा के लिए किसी खास दिन को मान्यता दी गई है, वहीं हर निश्चित किए गए दिन के संबंध में माना जाता है कि इस Weekly days दिन के लिए निश्चित देवता को जल्द प्रसन्न किया जा सकता है। ऐसे में सप्ताह में देवों के लिए निश्चित किए गए दिनों को अधिकांश लोग उन खास देवता की पूजा अवश्य करते है।

सप्ताह में इन निश्चित किए गए दिनों में Monday the day of lord shiv सोमवार जहां भगवान शिव का दिन माना गया है। वहीं मंगलवार से लेकर रविवार तक God of the day हर दिन किसी खास देवता को पूजा जाता है। वहीं कुछ दिन तो ऐसे भी हैं जब 2-3 या उनसे भी अधिक देवों को एक ही दिन में पूजा जाता है।

Must Read- श्री सूर्य नारायण की ऐसे करें पूजा, घर आएगी खुशहाली

रविवार को कौन से देवता की पूजा की जाती है? - ravivaar ko kaun se devata kee pooja kee jaatee hai?

वहीं रविवार के दिन जैसा कि नाम से ही प्रदर्शित है (रवि अर्थात सूर्य) Sunday the day of Surya Dev सूर्यदेवता का दिन माना गया है। ऐसे में इस दिन Surya devta भगवान सूर्य नारायण यानि सूर्य देव को पूजा जाता है और उनकी आराधना की जाती है। ज्योतिष में सूर्य को आपकी तरक्की, मान, सम्मान आदि का कारक माना गया है। जबकि आपके अपमान का कारण भी Surya Dev सूर्य का आपके विरुद्ध होना माना गया है।

ऐसे में इस दिन के लिए कुछ विशेष कार्यों को लेकर मनाही भी है, माना जाता है कि यदि आप Blessing of surya dev सूर्य देव को खुश करना चाहते हैं तो इस दिन पर इन चीजों से परहेज करें नहीं तो lord suryadev सूर्यदेव नाराज हो जाते हैं।

Must Read- रविवार का ये उपाय घर में बढ़ाएगा धन, सूर्य देव के साथ ही शनि देव भी होंगे प्रसन्न

रविवार को कौन से देवता की पूजा की जाती है? - ravivaar ko kaun se devata kee pooja kee jaatee hai?

What not to do on Sunday: रविवार के दिन क्या न करें...

: रविवार के दिन नमक नहीं खाना चाहिए। मान्यता के अनुसार इससे जातक की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही साथ कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं।

: इस दिन भूलकर भी किसी गरीब, माता-पिता आदि का अपमान न करें। क्योंकि माना जाता है कि इस दिन की गई ये एक गलती व्यक्ति के सभी अच्छे कामों पर भारी पड़ सकती है।

: रविवार को दूध को जलाने का कार्य नहीं करना चाहिए।

: रविवार के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन देरी से उठने के कारण कुंडली में सूर्य में कमजोर होता है।

: रविवार को तांबे से निर्मित चीजों को नहीं बेचना चाहिए। तांबे के अलावा सूर्य से संबंधित अन्य धातु या वस्तुएं भी इस दिन ना बेचें।

: इस दिन पश्‍चिम और वायव्य दिशा में यात्रा न करें। इन दिशाओं में यात्रा करना जरूरी हो तो रविवार को दलिया, घी या पान खाकर या इससे पहले पांच कदम पीछे चलकर ही इस दिशा में जाएं क्योंकि इस दिन खासकर पश्‍चिम में दिशा शूल रहता है।

Must Read- सूर्यदेव ऐसे करते हैं हमारी जिंदगी प्रभावित, ऐसे समझें

रविवार को कौन से देवता की पूजा की जाती है? - ravivaar ko kaun se devata kee pooja kee jaatee hai?

: इस दिन नीले, काले व ग्रे रंग के वस्त्र न पहनें। संभव हो तो इस दिन जूते भी न पहनें।

: रविवार के दिन संयमित जीवन व्यतीत करना चाहिए और इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करना भी अशुभ माना जाता है। साथ ही इस दिन शनि से संबंधित पदार्थों का सेवन भी अशुभ माना गया है।

: इस दिन तेल मालिश भी नहीं करानी चाहिए, इसका कारण यह है कि सूर्य का दिन होता है और तेल शनि का प्रतीक होता है।

: आमतौर पर लोग रविवार को ही बाल कटाते हैं परंतु मान्यता है कि इस दिन बाल कटाने से सूर्य कमजोर होता है।

Must Read- वैदिक ज्योतिष : जानें सूर्य के सभी 12 भाव पर उसका असर

रविवार को कौन से देवता की पूजा की जाती है? - ravivaar ko kaun se devata kee pooja kee jaatee hai?

Do this on sunday: रविवार के दिन ये जरूर करें...

: इस दिन मन ही मन 'ओम घृणि सूर्याय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए।

: इस दिन मीठा भोजन करना चाहिए।

: मान्यता है कि इस दिन मस्तक पर लाल चंदन या हरि चंदन लगाना चाहिए।

: इस दिन यदि यात्रा का प्लॉन बनाएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि रविवार को केवल पूर्व, उत्तर और अग्निकोण में यात्रा करनी शुभ होती है।

: अगर कोई व्यक्ति रविवार के दिन अपने परिवार के साथ गृहप्रवेश करना चाहे, तो इसके लिए ये दिन बहुत अच्छा माना जाता है।

: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन सोना व तांबा खरीदने के साथ साथ इसे धारण किया जाना भी शुभदायक माना जाता है।

: घर में अधिक रूप से लड़ाई-झगड़े होते हों तो इस दिन लाल रंग के बंदर सा एक खिलौना लें, ध्यान रहें इसके हाथ खुले हों, और इसे घर में ऐसी जगह रख दें जहां इसकी सूर्य की ओर पीठ हो। मान्यता है ऐसा करने से घर में सुख-शांति मिलने लगती है।

: वहीं माना जाता है कि इस दिन गेंहू और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करने से लाभ मिलता है।

: मान्यता के अनुसार जो लोग अपनी कुंडली में सूर्य को उच्च करना चाहते हों उन्हें इस दिन बहते जल में गुड़ और चावल प्रवाहित करने चाहिए।

: इस दिन किसी भी प्रकार का नया काम शुरु करने से पहले गुड़ या मिठाएं ज़रूर खानी चाहिए।

: इसके अलावा इस दिन जातक अग्नि या बिजली से जुड़ा कोई सामान घर लाना चाहें तो ला सकता है शुभ होता है।

रविवार की देवी कौन है?

सनातन परंपरा के अनुसार रविवार का दिन न सिर्फ भगवान सूर्य देव (Lord Sun) के लिए बल्कि भय को भगाने वाले भगवान भैरव और दुष्टों का संहार करके सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाली देवी दुर्गा (Goddess Durga) की पूजा के लिए भी अत्यंत ही शुभ और फलदायी माना जाता है.

रविवार को कौन से भगवान का पूजा करना चाहिए?

Lord Surya Dev Puja Vidhi: रविवार के दिन भगवान सूर्य देव की पूजा करने का विधान है।

किस दिन कौन से भगवान की पूजा करनी चाहिए?

रविवार को सूर्य, सोमवार को चंद्र, मंगलवार को मंगल, बुधवार को बुध, गुरुवार को बृहस्पति, शुक्रवार को शुक्र और शनिवार को शनि का पूजन करना श्रेष्ठ रहता है।

रविवार को सूर्य देव की पूजा कैसे करें?

ऐसी मान्यता है कि रविवार के दिन भगवान सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति का भाग्योदय होता है. सूर्य देव की उपासना के लिए सुबह स्नान करके भगवान सूर्य देव को जल अर्पित करें. और उनकी पूजा करें. उन्हें धूप, दीप, पुष्प चढ़ाकर पूजा करें और फिर उनकी आरती उतारें.