राज्यसभा सांसद की सैलरी कितनी होती है - raajyasabha saansad kee sailaree kitanee hotee hai

भारत के संसद सदस्य का वेतन कितना है?

सांसदों की सभी सैलरी और भत्ते को मिला करके देखा जाए तो उन्हें ₹1,00000 हर महीने प्राप्त होते हैं, साथ ही साथ तकरीबन ₹45000 की राशि निर्वाचन क्षेत्र द्वारा चुनाव में प्रचार करने के लिए उन्हें दी जाती हैं। इस प्रकार से सांसदों की सैलरी महीने में ₹150000 के आसपास में हो जाती है।

राज्यसभा में सदस्यों की संख्या कितनी है?

संरचना/संख्या संविधान के अनुच्छेद 80 में राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है, जिनमें से 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्देशित किए जाते हैं और 238 सदस्य राज्यों के और संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि होते हैं।