मैच कौन सी तारीख को है? - maich kaun see taareekh ko hai?

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, दो राउंड में खेला जाेगा पूरा टूर्नामेंट; यहां देखें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, दो राउंड में खेला जाेगा पूरा टूर्नामेंट; यहां देखें पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

सुपर 12 के दोनों ग्रुप से कुल चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी में तो दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में होगा।

मैच कौन सी तारीख को है? - maich kaun see taareekh ko hai?

Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 16 Oct 2022 06:51 AM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

T20 World Cup 2022 Full Schedule and Live Streaming Details: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज आज यानि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट को दो राउंड में खेला जाएगा। पहले टॉप 8 टीमों में ना जगह बनाने वाली श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमें स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड व नामीबिया जैसी टीमों से राउंड 1 में भिड़ेंगी। इन 8 टीमों में से कुल 4 टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद राउंड 2 यानि की सुपर 12 का आगाज 22 अक्टूबर से होगा। राउंड 1 का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ खेला जाएगा, 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे राउंड 1 का आखिरी मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। राउंड 2 का आगाज 22 अक्टूबर को गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होगा, वहीं सुपर 12 का आखिरी मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा।

'विश्व कप का खिताब ज्यादा दूर नहीं है', एशिया कप जीतने के बाद दीप्ति शर्मा ने भरी हुंकार

सुपर 12 के दोनों ग्रुप से कुल चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी में तो दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पूरा शेड्यूल

राउंड 1: क्वालीफाइंग राउंड:

अक्टूबर 16 ग्रुप ए: श्रीलंका बनाम नामीबिया जिलॉन्ग 9:30 बजे से
अक्टूबर 16 ग्रुप ए: यूएई बनाम नीदरलैंड जिलॉन्ग 1:30 बजे से
अक्टूबर 17 ग्रुप बी: वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड होबार्ट 9:30 बजे से
अक्टूबर 17 ग्रुप बी: जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड होबार्ट 1:30 बजे से
अक्टूबर 18 ग्रुप ए: नामीबिया बनाम नीदरलैंड जिलॉन्ग 9:30 बजे से
अक्टूबर 18 ग्रुप ए: श्रीलंका बनाम यूएई जिलॉन्ग 1:30 बजे से
अक्टूबर 19 ग्रुप बी: स्कॉटलैंड बनाम आयरलैंड होबार्ट 9:30 बजे से
अक्टूबर 19 ग्रुप बी: वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे होबार्ट 1:30 बजे से
20 अक्टूबर ग्रुप ए: श्रीलंका बनाम नीदरलैंड जिलॉन्ग 9:30 बजे से
20 अक्टूबर ग्रुप ए: नामीबिया बनाम यूएई जिलॉन्ग 1:30 बजे से
21 अक्टूबर ग्रुप बी: वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड होबार्ट 9:30 बजे से
21 अक्टूबर ग्रुप बी: स्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वे होबार्ट 1:30 बजे से

भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, कप्तान एरोन फिंच ने बताई वजह

राउंड 2: सुपर 12

22 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 12:30 बजे से
22 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान पर्थ 4:30 yps ms
अक्टूबर 23 A1 बनाम B2 होबार्ट 9:30 बजे से
23 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान मेलबर्न 1:30 बजे से
24 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम ए2 होबार्ट 12:30 बजे से
24 अक्टूबर दक्षिण अफ्रीका बनाम बी1 होबार्ट 4:30 बजे से
अक्टूबर 25 ऑस्ट्रेलिया बनाम ए1 पर्थ 4:30 बजे से
26 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम बी2 मेलबर्न 9:30 बजे से
26 अक्टूबर न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मेलबर्न 1:30 बजे से
अक्टूबर 27 दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश सिडनी सुबह 8:30 बजे से
अक्टूबर 27 भारत बनाम A2 सिडनी 12:30 बजे से
27 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम बी1 पर्थ 4:30 बजे से
अक्टूबर 28 अफगानिस्तान बनाम बी 2 मेलबर्न 9:30 बजे से
28 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1:30 बजे से
अक्टूबर 29 न्यूजीलैंड बनाम ए1 सिडनी 1:30 बजे से
30 अक्टूबर बांग्लादेश बनाम बी1 ब्रिस्बेन सुबह 8:30 बजे से
30 अक्टूबर पाकिस्तान बनाम ए2 पर्थ 12:30 बजे से
अक्टूबर 30 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पर्थ 4:30 बजे से
31 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया बनाम बी2 ब्रिस्बेन 1:30 बजे से
1 नवंबर अफगानिस्तान बनाम ए1 ब्रिस्बेन 9:30 बजे से
1 नवंबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड ब्रिस्बेन 1:30 बजे से
नवंबर 2 बी1 बनाम ए2 एडिलेड 9:30 बजे से
2 नवंबर भारत बनाम बांग्लादेश एडिलेड 1:30 बजे से
3 नवंबर पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका सिडनी 1:30 बजे से
4 नवंबर न्यूजीलैंड बनाम बी2 एडिलेड 9:30 बजे से
नवंबर 4 ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान एडिलेड 1:30 बजे से
नवंबर 5 इंग्लैंड बनाम ए1 सिडनी 1:30 बजे से
नवंबर 6 दक्षिण अफ्रीका बनाम ए 2 एडिलेड सुबह 5:30 बजे से
नवंबर 6 पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश एडिलेड 9:30 बजे से
नवंबर 6 भारत बनाम बी1 मेलबर्न 1:30 बजे से

BCCI अध्यक्ष का पद गंवाने के बाद सौरव गांगुली अब बंगाल क्रिकेट संघ का चुनाव लड़ेंगे, फिर से बन सकते हैं कैब अध्यक्ष

सेमीफाइनल
नवंबर 9 पहला सेमीफाइनल, सिडनी 1:30 बजे से
नवंबर 10 दूसरा सेमीफाइनल, एडिलेड 1:30 बजे से

फाइनल
नवंबर 13 फाइनल, मेलबर्न 1:30 बजे से

टी20 वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबलों का लुत्फ आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं, वहीं भारतीय टीम के मैचों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा। इसी के साथ मोबाइल और लैपटॉप पर टी20 वर्ल्ड कप का मजा लेने के लिए आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लॉगिन कर सकते हैं।

इंडिया का मैच कब है २०२२ लिस्ट?

भारतीय फैंस हमेशा ही जानना चाहते है कि भारत का अगला मैच कब है (india ka agla match kab hai). बात करें भारत अगला मैच कब खेलेगा तो फिलहाल तो टीम इंडिया अपना अगला मैच बांग्लादेश टीम के साथ खेलेगी जो 14-18 दिसंबर 2022 बुधवार के दिन खेला जाएगा. ये मैच भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मैच होगा।

इंडिया का अगला मैच कब है 2022 T20?

India Ka Next T20 Match Kab Hai 2022- 8 दिसंबर 2022 को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साल 2023 के शुरू के 3 महीनो के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया हैं, जिसमें इंडिया की टीम अपना अगला टी20 मैच खेलेगी। अब साल 2023 में इंडिया की टीम श्रीलंका से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके लिए श्रीलंका की टीम इंडिया आएगी।

2022 में T20 मैच कब है?

आईसीसी (ICC) ने इस बात की घोषणा कर दी है की T20 वर्ल्ड कप कब होगा 2022 (T20 World Cup Kab Hoga 2022), T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर 2022 से शुरू किया जायेगा और इसका फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा।

क्रिकेट कितने तारीख का है?

इसमें सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से होगी और आखिरी मैच, जोकि एक टेस्ट मैच होगा 22 दिसंबर से 26 दिसम्बर तक खेला जायेगा। 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच 4 दिसम्बर 2022 को, दूसरा वनडे मैच 7 दिसंबर 2022 को और इसके बाद आखिरी यानि तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर 2022 को खेला जायेगा।