पदमा डेयरी की स्थापना कब हुई - padama deyaree kee sthaapana kab huee

राजस्थान

में डेयरी का विकास/RAS 2018 prelims special

Dairy development in Rajasthan

प्रश्न 1

देश के कुल दुग्ध उत्पादन का लगभग कितना प्रतिशत राजस्थान से प्राप्त होता है

A. 10.50%
B. 11.50%
C. 12.50%
D. 13.50%

प्रश्न 2.

राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन की स्थापना कब की गई थी-

A. 1975
B. 1977
C. 1979
D. 1981

प्रश्न 3

राजस्थान में राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन द्वारा कितने स्तरीय व्यवस्था अपनाई जा रही है

-

A. एक

स्तरीय

B. दो स्तरीय
C. त्रिस्तरीय
D. चार स्तरीय

प्रश्न 4

भारत में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम को किस एक नाम से जाना जाता है-

A. ऑपरेशन मिल्क
B. ऑपरेशन अमृतधारा
C. ऑपरेशन जीवन धारा
D. ऑपरेशन फ्लड

प्रश्न 5

वर्तमान में राजस्थान में जिला स्तर पर कितने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ कार्यरत हैं-

A33
B. 30
C. 25
D. 21

प्रश्न 6

राज्य में उन्नत दूध परीक्षण एवं अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना किस जिले में की गई है-

A. जयपुर
B. अलवर
C. उदयपुर
D. बांसवाड़ा

प्रश्न 7

देश में डेयरी विकास हेतु चलाई गई राष्ट्रीय डेयरी योना को निम्न में से किसने वित्त पोषित किया है -

A. एशियाई विकास बैंक
B. विश्व बैंक
C. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
D. न्यू डेवलपमेंट बैंक

प्रश्न-8

राजस्थान के पहले दूध पाउडर प्लांट की स्थापना किस जिले में की जा रही है-

A. जयपुर
B. टोंक
C. उदयपुर
D. भीलवाड़ा

प्रश्न 9

निम्न में से कौन सा एक डेयरी केंद्र जोधपुर जिले में स्थित है -

A. वरमूल डेयरी
B. उरमूल डेयरी
C. सरस डेयरी

D

. गंगमूल डेयरी

प्रश्न 10.

निम्नलिखित में से किस जिले में कोई पशु आहार केंद्र स्थित नहीं है-

A. जोधपुर
B. अजमेर
C. अलवर

D

. जयपुर

प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए दिया गया वीडियो देखिए

राजस्थान पशुधन

निःशुल्क दवा योजना – 15 अगस्त 2012 से प्रारंभ – उद्देश्य: राज्य के 5.67 करोड़ पशुधन (1.21 करोड़ गाएं, 1.11 करोड़ भैंसें, 2.15 करोड़ बकरियां, 1.11 करोड़ भेड़ें, 4.22 लाख ऊंट आदि) हेतु 110 आवश्यक औषधियों (पहले 87) व 13 सर्जिकल मेटेरियल ( Surgical Material) की निःशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित करना।

 राजस्थान दुग्ध उत्पादक संबल योजना – राज्य सरकार के सहकारी दुग्ध उत्पादक संघों में दूध की आपूर्ति करने वाले पशुपालकों को राज्य सरकार द्वारा 2 रू. प्रति लीटर की दर सं अनुदान उपलब्ध करवाना। 

अविका क्रेडिट कार्ड योजना – केंद्रीय सहकारी बैंकों (Co-operative banks) के माध्यम से वर्ष 2004-05 में प्रारंभ भेंडपालकों को ऋण प्रदान करने की  योजना 

अविका कवच येाजना – भेड़पालकों को भेड़ों का बीमा लाभ प्रदान करने की योजना 

अविका पाल जीवन रक्षक योजना – भेड़पालकों का बीमा कराने की योजना 

अविका रक्षक योजना – भेड़पालकों से संबंधित 

गोपाल योजना – World Bank की सहायता से 2 अक्टूबर 1990 से दक्षिण पूर्वी राजस्थान के 10 जिलों में प्रारंभ गोपाल योजना के तहत पशुधन नस्ल सुधार के माध्यम से पशुपालकों के आर्थिक स्तर ( Economic level ) में सुधार लाया जाता है। 

कामधेनु योजना – गौशालाओं को उन्नत नस्ल के दुधारू पशुओं (Milch animals) के प्रजनन केंद्र बनाने हेतु वर्ष 1997-98 में कामधेनु योजना प्रारंभ की गई। 

ग्राम आधार योजना का संबंध किससे है – पशुपालन के विकास से 

राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी फैडरेशन का प्रसिद्ध पैकिंग दूध उत्पाद – ट्रेटापेक 

झालरापाटन डेयरी का प्रसिद्ध उत्पाद – पोस्ता बर्फी 

आपरेशन फ्लड व श्वेत क्रांति का आरंभ वर्ष 1970 में किया गया। 

जयपुर स्थित राजस्थान राज्य सहकारी डेयरी फैडरेशन की स्थापना वर्ष 1977 में हुई। 

 राजस्थान राज्य की सबसे बड़ी डेयरी – रानीवाड़ा डेयरी 

जन श्री योजना – दुग्ध उत्पादकों के लिए आरसीडीएकफ द्वारा संचालित बीमा योजना 

किस गांव में राजस्थान की पहली महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति प्रांरभ की गई – भोजूसर (बीकानेर)

राजस्थान की पहली डेयरी – पदमा डेयरी (अजमेर)

देश की पहली केमल मिल्क डेयरी / ऊंट दुग्ध डेयरी जोड़बीर (बीकानेर) में स्थापित की गई।

कामधेनु योजना – वर्ष 1997-98 में प्रांरभ की गई।

राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी कौन सी है?

प्राचीन काल में दही जमाने की 'बायोटेक्नोलोजी की प्रक्रिया में निम्न जीव की आवश्यकता होती थी ?

राजस्थान की प्रथम दुग्ध डेयरी कौन सी है?

कैमल क्लस्टर कॉर्डिनेटर नगेन्द्र माथुर ने बताया कि पोकरण में स्थापित डेयरी के लिए पोकरण विधानसभा के 240 ऊंट पालकों का एक समूह बनाया गया है जिसका श्री पाबूजी राठौड़ा ट्रस्ट दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड नाम रखा गया है.

राजस्थान की सबसे बड़ी दूध डेयरी कौन सी है?

रानीवाड़ाजालोर-सिरोही जिला दुग्ध संघ, रानीवाड़ा डेयरी द्वारा इस दुग्ध संघ से जुडे जालोर एवं सिरोही जिले दुग्ध उत्पादक सदस्यों के आर्थिक हितों को मध्य नजर नजर रखते हुए दिनांक 21 अप्रैल से दुग्ध की खरीद की दर में 15/-रू प्रति किलों फैट में बढ़ोतरी की गई हैं।

राजस्थान डेयरी विभाग की स्थापना कब हुई?

प्रश्न 2.