पित्त की पथरी का ऑपरेशन कैसे होता है - pitt kee patharee ka opareshan kaise hota hai

पित्त की पथरी का ऑपरेशन कैसे होता है - pitt kee patharee ka opareshan kaise hota hai

पित्त का उत्पादन लिवर में होता है, उत्पादन के बाद यह बाइल डक्ट के माध्यम से पित्ताशय में इकट्ठा होता है। खाना पचाने के लिए बाइल जूस पित्ताशय से निकलकर छोटी आंत में जाता है।

लेकिन जब पित्ताशय पूरी तरह से खाली नहीं हो पाता है और  पित्त में कोलेस्ट्रॉल या बिलीरुबिन की मात्रा अधिक हो जाती है, तब ये पदार्थ इकट्ठा होकर एक कठोर पदार्थ में तब्दील हो जाते हैं। इसी कठोर पदार्थ को पित्ताशय की पथरी कहते हैं।

इसके दो प्रकार होते हैं: –

  • कोलेस्ट्रॉल स्टोन – यह कोलेस्ट्रॉल से बनता है।
  • पिगमेंट स्टोन – यह बिलीरुबिन से बनता है।

यह एक दर्दनाक परिस्थिति है। इसे लाइलाज छोड़ने पर बाइल डक्ट ब्लॉक हो सकता है और फिर इन्फेक्शन, कैंसर, पीलिया आदि जैसी कई गंभीर परिस्थितियां जन्म ले सकती हैं।

इन जटिलताओं से बचने के लिए और पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाए रखने के लिए डॉक्टर ऑपरेशन की मदद से  पित्ताशय को शरीर से अलग कर देने की सलाह देते हैं। 

नोट: पित्ताशय को शरीर से अलग कर देना ही पित्त की पथरी का सफल इलाज है।

  • पित्त की थैली में स्टोन का ऑपरेशन की जरूरत कब पड़ती है?
  • ऑपरेशन के लिए कैसे तैयार हों?
  • पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कैसे होता है ?- प्रकार और प्रक्रिया – Gallstone Surgery In Hindi
    • लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (पित्त की थैली का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा)
    • ओपन सर्जरी
  • पित्ताशय की पथरी का ऑपरेशन के बाद क्या होता है?
  • सर्जरी के बाद देखभाल
  • डॉक्टर से कब बात करें
  • Pristyn Care से कराएं पित्ताशय की पथरी का इलाज

पित्त की थैली में स्टोन का ऑपरेशन की जरूरत कब पड़ती है?

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डायबिटीज एंड डाईजेस्टिव एंड किडनी डिजीजेज (1) में कथित वाक्य के अनुसार – हर किसी को ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती है। बहुत से लोग साइलेंट गालस्टोन से पीड़ित होते हैं, इसलिए उन्हें इसके कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं।

साइलेंट गाल स्टोन से पित्ताशय, पैंक्रियाज और लीवर के कार्यप्रणाली पर कोई बाधा नहीं आती है, इसलिए इसके उपचार की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

पढ़ें- पित्ताशय की पथरी के कारण, लक्षण और निदान

कोलेस्ट्रॉल गालस्टोन को ठीक करने के लिए कुछ नॉन-सर्जिकल उपचार किए जा सकते हैं। लेकिन यदि व्यक्ति पिगमेंट गालस्टोन से पीड़ित है तो पित्त की थैली में स्टोन का ऑपरेशन करना अनिवार्य हो जाता है।

ऑपरेशन के लिए कैसे तैयार हों?

ऑपरेशन से पहले डॉक्टर रोगी के स्वास्थ्य का अच्छी तरह से मूल्यांकन करेंगे, यदि वह सर्जरी के लिए फिट है तो कुछ इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे।

हर रोगी के लिए अलग-अलग इंस्ट्रक्शन होंगे। हालांकि,सर्जरी के लिए तैयार होने के लिए कुछ आम निर्देश हैं, जो इस प्रकार से हैं-

  • ब्लड थिनर, सप्लीमेंट, और ऐसी दवाओं का सेवन न करें जिससे इम्यूनिटी पर दुष्प्रभाव पड़े।
  • सर्जरी के पहले आधी रात से न तो कुछ न खाएं और न ही पिएं। यदि सर्जरी के पहले कोई टेबलेट खाना है तो एक घूंट पानी से पी लें।
  • सर्जरी के 15 दिन पहले से स्मोकिंग और मदिरापान न करें।
  • यदि आपको किसी दवा से एलर्जी है तो डॉक्टर से बता दें।

पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कैसे होता है ?- प्रकार और प्रक्रिया – Gallstone Surgery In Hindi

पित्ताशय की पथरी की सर्जरी दो तरह से की जा सकती है। 

  1. लेप्रोस्कोपिक सर्जरी
  2. ओपन सर्जरी

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (पित्त की थैली का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा)

यह पित्ताशय की पथरी का उपचार करने के लिए एक एडवांस और नई विधि है, जिसमें डॉक्टर आधा इंच के 3 से 4 छोटे कट की मदद से पित्ताशय को शरीर से अलग कर देते हैं।

आमतौर पर सर्जन इसी प्रक्रिया का चयन करते हैं, क्योंकि ओपन सर्जरी की तुलना में इसमें बहुत छोटा कट होता है और घाव छोटा होने के कारण मरीज अगले दो दिन में अपनी सामान्य गतिविधियां शुरू कर सकता है।

पित्ताशय की पथरी का लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन करने में बहुत कम समय लगता है, वहीं जल्दी रिकवरी होने के कारण मरीज को रिकवरी के समय कोई परेशानी नहीं होती है।

पढ़ें – पित्ताशय की पथरी के दौरान आहार

प्रक्रिया:

  • सर्जरी से पहले मरीज के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाएगा
  • अब डॉक्टर उसे जनरल एनेस्थीसिया देकर बेहोश कर देंगे, परिस्थिति के अनुसार लोकल अथवा स्पाइनल एनेस्थीसिया भी दिया जा सकता है।
  • अब डॉक्टर पेट के निचले हिस्से में 3 से 4 छोटे कट करेंगे और कार्बन डाइऑक्साइड गैस (2) को अंदर डालेंगे, इससे सर्जरी के दौरान सभी अंगों को साफ-साफ देखने में मदद मिलेगी।
  • एक कट से लेप्रोस्कोप (दूरबीन) अंदर डाला जाएगा। यह डिवाइस आंतरिक अंगों को कंप्यूटर स्क्रीन में दिखाने में मदद करेगा।
  • अन्य दूसरे कट से डॉक्टर कुछ एडवांस सर्जिकल टूल्स अंदर डालेंगे, इन टूल्स की मदद से पित्ताशय को लिवर से अलग करके बाहर निकाल लेंगे।

पूरी प्रक्रिया 20 से 30 मिनट में खत्म हो जाएगी। 24 घंटे के भीतर रोगी को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

ओपन सर्जरी

यह पित्ताशय की पथरी का ऑपरेशन करने की पुरानी तकनीक है, जिसमें एक बड़ा चीरा लगाया जाता है और पित्ताशय को अलग करने के लिए लेप्रोस्कोप या अन्य इमेजिंग उपकरण का उपयोग नहीं करते हैं।

रोगी को सर्जरी के बाद कम से कम एक सप्ताह तक अस्पताल में रुकना पड़ता है। वहीं चीरे का आकार बड़ा होने की वजह से रिकवरी में 3 से 4 सप्ताह तक का समय लग जाता है। यही कारण है कि डॉक्टर पित्ताशय की पथरी का इलाज करने के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सलाह देते हैं।

हालांकि, निम्नलिखित परिस्थितियों में डॉक्टर ओपन सर्जरी का चयन कर सकते हैं-

  • जब पित्ताशय में अधिक सूजन हो
  • अधिक संक्रमण
  • यदि व्यक्ति बहुत मोटा है
  • व्यक्ति को रक्तस्राव संबंधित समस्याएं हैं
  • शरीर के भीतरी अंग को लेप्रोस्कोप से देखने में परेशानी हो रही हो
  • एडवांस उपकरण को ऑपरेट करने में परेशानी होने पर

प्रक्रिया:

  • मरीज को बेहोश करने के लिए जनरल एनेस्थीसिया दिया जाता है।
  • अब पेट के निचले हिस्से में एक बड़े आकार का चीरा लगाया जाता है।
  • डॉक्टर कुछ उपकरण की मदद से मांसपेशियों को चीरते हैं और सर्जिकल उपकरण को पित्ताशय तक ले जाते हैं।
  • अब डॉक्टर पित्ताशय को लिवर से अलग कर देते हैं।

ऑपरेशन करने में एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग सकता है। इसके बाद रोगी को तकरीबन एक सप्ताह तक हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत पड़ती है।

पित्ताशय की पथरी का ऑपरेशन के बाद क्या होता है?

पित्ताशय अलग होने के बाद पित्त सीधा आंत में जाएगा। इसलिए कुछ दिनों तक व्यक्ति को दिन में एक से अधिक बार मल त्याग करने की इच्छा हो सकती है, साथ ही मल जरूरत से अधिक कोमल हो सकता है। हालांकि, यदि यह समस्या अधिक दिनों तक रहती है तो आपको अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

सर्जरी के बाद देखभाल

  • सर्जरी के बाद हीलिंग के लिए डॉक्टर कुछ दवाइयां देंगे। इन दवाओं के सेवन की वजह से उल्टी मितली और आलसपन का अनुभव हो सकता है। इसलिए इन दिनों तरल पदार्थ का भरपूर सेवन करें।
  • मल त्याग के दौरान जोर न लगाएं, इससे टांकें खुल सकते हैं और रिकवरी टाइम बढ़ सकता है।
  • समय-समय पर दवाओं का सेवन करें।
  • रिकवर होने तक भारी सामान उठाने से परहेज करें।
  • एक्सरसाइज या योग करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें।
  • फ़ास्ट हीलिंग के लिए स्मोकिंग और अल्कोहल से परहेज करें।

डॉक्टर से कब बात करें

निम्नलिखित लक्षण दिखाई देने पर तुरंत ही अपने चिकित्सक से बात करें-

  • सर्जरी के बाद शरीर का तापमान बढ़ सकता है, यदि तापमान 102 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुँच जाता है तो तुरंत ही डॉक्टर से बात करें।
  • पीलिया अथवा त्वचा और आंखों में पीलापन नजर आने पर
  • पेट में सूजन या दर्द होने पर
  • सांस लेने में परेशानी होने पर
  • उल्टी और मतली होने पर 
  • इन्फेक्शन होने पर
  • रिकवरी में अधिक समय लगने पर
  • कट से रक्त या पस का स्राव होने पर
  • पेन किलर खाने के बाद भी दर्द नहीं थमता

पित्ताशय में पथरी होने पर रोजमर्रा के दर्द और असहजता से परेशान हैं तो इलाज कराने के लिए प्रिस्टीन केयर एक अच्छा विकल्प है।

हमारे पास अनुभवी डॉक्टर है जो निदान करने के बाद पित्त की पथरी का उचित इलाज बताते हैं। कई बार इसके लिए सर्जरी की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है, ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर उचित उपचार और दवाइयाँ देते हैं। 

लेकिन कई मामलों में पित्ताशय की पथरी से छुटकारा पाने के लिए ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है, ऐसी स्थिति में हमारे डॉक्टर लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया का चयन करते हैं।

हमसे पित्त की पथरी का लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन करवाने के निम्न फायदे हैं-

  • एडवांस उपकरण का उपयोग होता है, जिससे पूरी प्रक्रिया के दौरान कोई जटिलता नहीं होती है।
  • सभी सर्जन को 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
  • इलाज करवाने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा है।
  • इंश्योरेंस होने पर इलाज में एक रुपया भी नहीं लगता है।
  • 30 मिनट में इंश्योरेंस अप्रूव हो जाता है।
  • हॉस्पिटल की पूरी कागजी कार्यवाही हमारी टीम करती है।
  • इलाज वाले दिन अस्पताल आने और इलाज के बाद घर जाने के लिए कैब की फ्री सुविधा दी जाती है।
  • एक केयर बड्डी दिया जाता है जो डिस्चार्ज होने तक इलाज के हर चरण में आपकी सहायता करता है।
  • इलाज के बाद फ्री फोलो-अप।

यदि आप एक अनुभवी सर्जन से पित्त की पथरी का लेप्रोस्कोपिक करवाना चाहते है और इलाज के बाद की जटिलताओं से बचना चाहते हैं तो आज ही हमें फोन करें या अपॉइंटमेंट बुक करें।

निष्कर्ष – कई मामलों में पित्ताशय की पथरी का उपचार करने के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं होती है। साइलेंट गालस्टोन में रोगी को कोई लक्षण नहीं नजर आते हैं। पित्त की पथरी का ऑपरेशन करने के लिए दो सर्जिकल विधियाँ हैं। दोनों सर्जिकल विधि में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी अच्छा विकल्प है। पित्ताशय के अलग हो जाने के बाद कुछ दिनों तक मल का कोमल होना और बार-बार मल त्याग की इच्छा होना स्वाभाविक है। यदि आप अपने शहर में  इसका सबसे अच्छा उपचार पाना चाहते हैं तो Pristyn Care एक अच्छा विकल्प है।

डिस्क्लेमर: यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

पित्त की थैली का ऑपरेशन कितने दिन में ठीक होता है?

रोगी को सर्जरी के बाद कम से कम एक सप्ताह तक अस्पताल में रुकना पड़ता है। वहीं चीरे का आकार बड़ा होने की वजह से रिकवरी में 3 से 4 सप्ताह तक का समय लग जाता है। यही कारण है कि डॉक्टर पित्ताशय की पथरी का इलाज करने के लिए लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की सलाह देते हैं।

पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए?

1. पित्त की थैली के ऑपरेशन के बाद कितने दिन आराम करना चाहिए? ऑपरेशन के बाद डॉक्टर पर निर्भर करता है। आमतौर पर डॉक्टर लगभग छह सप्ताह के बाद सलाह देते हैं।

पित्ताशय में पथरी का ऑपरेशन कैसे होता है?

पित्त की पथरी का उपचार आमतौर पर शल्यचिकित्सा द्वारा किया जाता है जिसमें पित्ताशय को शरीर से निकाल दिया जाता है (कोलेसीस्टेक्टॉमी)। यह एक लेप्रोस्कोपिक या कीहोल सर्जरी है जिसमें पेट में छोटे छेद के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जाती है। पित्त की पथरी को खत्म करने के लिए आमतौर पर अन्य कोई उपचार प्रभावी नहीं होता है।

पित्त की पथरी कितनी खतरनाक होती है?

पित्ताशय की पथरी की गंभीरता को इस बात से समझ सकते हैं कि इसके कारण दर्द, सूजन, संक्रमण तो होते ही हैं साथ ही, कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है। पित्त की थैली में स्टोन का पता तब चलता है जब यह दर्दनाक बन जाता है। उचित समय पर इसका उपचार करवाना बहुत जरूरी है, वरना यह अधिक घातक हो सकता है।