निम्न में से कौन सा प्रकृति के संरक्षण के अनुकूल नहीं है? - nimn mein se kaun sa prakrti ke sanrakshan ke anukool nahin hai?

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकृति के संरक्षण के अनुकूल नहीं हैं?

  • बल्ब को बंद कर देना चाहिए जब आवश्यक्ता न होl

  • नल को उपयोग के बाद तुरंत बंद कर देना चाहिएl

  • खरीददारी के बाद पोली पैक को नषट कर देना चाहिएl


C.

खरीददारी के बाद पोली पैक को नषट कर देना चाहिएl

335 Views


जल संरक्षण के तीन तरीके बताइएl


जल संरक्षण के तीन तरीके निम्नलिखित हैं:

1.वनस्पति आवरण धरातलीय प्रवाह को मंद करते है और भूमिगत जल को पुनः पूरित करते है अतः धरताल को वनस्पति विहीन होने से बचाना चाहिएl

2.जल रिसाव को काम करने के लिए खेतों को सिंचित करने वाली नहरों को पक्का करना चाहिएl

3.रिसाव और वाष्पीकरण से होने वाली जल क्षति को रोकने के लिए क्षेत्र की स्प्रिंकल से सिंचाई करना अधिक प्रभावी विधि हैl

1197 Views


मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी दो मुख्य जलवायु कारक कौन-से हैं?


मृदा निर्माण के लिए उत्तरदायी दो मुख्य जलवायु कारक हैं-

1.वर्षा

2.अपक्षयण

4811 Views


भूमि निम्नीकारण के कोई दो कारण लिखिएl


भूमि निम्नीकारण के दो कारण निम्नलिखित है-

1.कृषि भूमि का प्रसार

2.निर्माण सम्बन्धी गतिविधियों का प्रचार

1040 Views


भूमि को महत्वपूर्ण संसाधन क्यों माना जाता है?


भूमि को महत्वपूर्ण संसाधन इसलिए माना जाता है क्योंकि इसका उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए होता है, जैसे कृषि, वानिकी, खनन, सड़को और उद्योगों की स्थापना के लिएl

1426 Views


किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हे सरकार ने पोधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरम्भ किया है


किन्हीं दो सोपानों के नाम बताइए जिन्हे सरकार ने पोधों और प्राणियों के संरक्षण के लिए आरम्भ किया

1.प्रादेशिक और समुदायिक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों जैसे समाजिक वानिकी , वनमहोत्सव को प्रोत्साहित किया गयाl

2.एक अंतराष्ट्रीय परिपाटी सी.आई.टी.ई.एस. (द कन्वेंशन ऑन ट्रेड इंटरनेश्‍नल ट्रेड इन इनडेंजर्ड स्पीशीष आफॅ वाइल्ड फौना एंड फ्लौरा)की स्थापना की गई जिसने प्राणियों और पक्षियों की अनेक जातियों की सूची तैयार कीl इस सूची में दिए गए सभी पक्षियों और प्राणियों के व्यापर करने पर प्रतिबन्ध लगाया गया हैl

1020 Views


निम्नलिखित में से कौन प्रकृति के संरक्षण का अनुकूल नहीं है?

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकृति के संरक्षण के अनुकूल नहीं है? जब आवश्यकता न हो तो बल्ब को बंद कर देना चाहिए। नल को उपयोग के बाद तुरंत बंद कर देना चाहिए। खरीदारी के बाद पॉली पैक को नष्ट कर देना चाहिए।

कौन सा प्रकृति के संरक्षण के अनुकूल है?

भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन

निम्नलिखित में से कौन प्रकृति प्रदत नहीं है?

प्रदत्त नाम का उपयोग अक्सर अनौपचारिक स्थितियों में एक परिचित और मैत्रीपूर्ण ढंग से किया जाता है।

निम्न में से कौन सा मृदा निर्माण का कारक नहीं है?

Answer with Explanation: (i) मृदा का गठन कारक मृदा निर्माण का नहीं है। दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ख) मृदा का गठन सही है । (ii) वेदिका कृषि विधि तीव्र ढालों पर मृदा अपरदन को रोकने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। दिए गए विकल्पों में से विकल्प (ग) वेदिका कृषि सही है ।