मुझे कौन सा फोन लेना चाहिए? - mujhe kaun sa phon lena chaahie?

कौन सा मोबाइल लेना चाहिए kaun sa mobile lena chahiye : जब भी हम नई मोबाइल लेने की सोचते है, तब मन में सबसे पहले ये ख्याल आता है कि मुझे कौन सा मोबाइल खरीदना चाहिए ? इसका मुख्य कारण ये भी है, कि मार्किट में ढेरों मोबाइल ऑप्शन है। अलग – अलग मोबाइल कंपनी की हर बजट में और ढेरों फीचर्स के साथ मोबाइल फोन आने लगे है। इनमें से कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा है, ये डिसाइड कर पाना थोड़ा मुश्किल है। अगर आप भी नई मोबाइल खरीदने वाले है और असमंजस की स्थिति में है, तो ये जानकारी सिर्फ आपके लिए ही है।

आज ज्यादातर लोग नई मोबाइल किसी दूसरे व्यक्ति से पूछकर खरीद लेते है। कुछ लोग सीधे मोबाइल शॉप में जाकर दुकानदार से पूछते है, कि कौन सा मोबाइल लेना अच्छा रहेगा। लेकिन कोई भी मोबाइल फोन खरीदने से पहले आपको खुद पता होना चाहिए, कि आपको कौन सा मोबाइल खरीदना चाहिए। अगर आप ये निर्णय नहीं कर पाते तो यहाँ बताये गए जानकारी को पूरा एवं ध्यान से पढ़िये। इसमें हमने सरल शब्दों में बताया है, कि कौन सा मोबाइल लेना चाहिए और किन – किन बातों पर सोचना चाहिए । तो चलिए शुरू करते है।

मुझे कौन सा फोन लेना चाहिए? - mujhe kaun sa phon lena chaahie?

मोबाइल खरीदने से पहले मन में कई सवाल होते है। जैसे – सैमसंग का मोबाइल लूँ या ओप्पो का। रेडमी का मोबाइल ले लूँ या वीवो का। इस कंपनी के मोबाइल में ज्यादा फीचर्स मिलेंगे या उस कंपनी के मोबाइल में। कौन सस्ता मिलेगा और कौन मँहगा। ढेरों ऑप्शन के बीच कौन सा मोबाइल लेना सही रहेगा ? अगर आप भी ऐसे सवालों के घेरे में है, तब उन सभी सवालों को छोड़कर सिर्फ दो चीजों के बारे में सोचें। पहला बजट और दूसरा जरुरत। चलिए इसे अच्छे से समझते है।

बजट के बारे में सोचें

नई मोबाइल खरीदने से पहले आप अपने बजट के बारे में सोचें। जैसे – आप कितने रूपये तक का मोबाइल खरीदना चाहते है। हर कोई अपनी कमाई के अनुसार पैसे की बचत करके मोबाइल खरीदता है। इसलिए सबसे पहले ये देखें कि नई मोबाइल खरीदने के लिए आपने कितना बजट तक सोच कर रखे है। जैसे – कुछ लोग सोचते है कि मुझे 10,000 से 15,000 रूपये तक का मोबाइल फोन लेना है। तो कोई 50,000 से 1,00,000 तक मोबाइल लेने की सोचते है।

कहने का मतलब है कि हर कोई अपने बजट के अनुसार ही मोबाइल फोन खरीदता है। इसमें थोड़ा नीचे या ऊपर हो सकता है। तो पहली बात कि मोबाइल लेने से पहले आप अपने बजट के बारे में सोचें। इससे कौन सा मोबाइल लेना चाहिए ये निर्णय करने में आसानी होगी।

जरुरत के बारे में सोचें

बजट तय कर लेने के बाद दूसरी महत्वपूर्ण जरुरत के बारे में सोचें। जैसे – जो नई मोबाइल आप खरीदना चाहते है उसे किस उद्देश्य से आप ले रहे है। उससे आप क्या – क्या काम करना चाहेंगे। जैसे – अगर आपको सिर्फ कॉल करना है और छोटी – मोटी सामान्य काम करना है, तो आपको हैवी कैमरा वाला फोन लेने की जरुरत नहीं है। इसी तरह अगर आपको हैवी गेम्स नहीं चलाना है, तो हैवी प्रोसेसर और रैम वाला मोबाइल लेने की जरुरत नहीं है।

कहने का मतलब है कि अगर आप अपने जरुरत के अनुसार मोबाइल खरीदेंगे तो फालतू के पैसे खर्च नहीं होंगे। कई लोग होते है जो बिना कोई जरुरत के सिर्फ किसी को दिखाने के लिए मँहगे फोन खरीद लेते है। लेकिन उसके फीचर्स का कोई उपयोग नहीं करते। ऐसे मोबाइल खरीदना समझदारी नहीं है। हाँ ये बात अलग है, कि आप बहुत अमीर है और लाखों करोड़ों में आप कमाई करते है।

इंटरनेट पर रिसर्च करें

जब आपका बजट और जरुरत तय हो जाए, तब कौन सा मोबाइल लेना चाहिए ये आप स्वयं डिसाइड कर पाएंगे। अब आप इंटरनेट पर अपने बजट के अनुसार फोन के बारे में रिसर्च करें। इसमें – यूट्यूब आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके साथ ही कई वेबसाइट है, जिनपर मोबाइल के फीचर्स रिव्यु मिल जाता है। बजट के अनुसार मोबाइल मिलने पर उसके फीचर्स को अपने जरुरत से मिलान करें। अगर बजट और जरुरत के अनुसार मोबाइल मिल जाए तो उसे ही आपको खरीदना चाहिए।

हमने मीडियम बजट के अनुसार कुछ मोबाइल फोन यहाँ बताया है। जो उस बजट में काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करते है। आप इन मोबाइल के बारे में भी सोच सकते है। पहले आप इसकी कीमत चेक करें और फीचर्स भी। इससे आप डिसाइड कर पाएंगे कि 2022 में कौन सा मोबाइल खरीदना चाहिए ?

बजट (रूपये में) मोबाइल का नाम
5000 से 7000 Xiaomi Redmi 9A
8000 से 10000 Xiaomi Redmi 9 Prime
11000 से 15000 Samsung Galaxy M31
16000 से 20000 01. Samsung Galaxy F62
02. Vivo V20
03. OPPO F17 Pro
21000 से 25000 01. Samsung Galaxy F62
02. OPPO F19 Pro+ 5G
26000 से 30000 01. Xiaomi Mi 11X
02. Samsung Galaxy A72

कौन सा मोबाइल लेना चाहिए, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीका यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति स्वयं से डिसाइड कर पायेगा कि उसे कौन सा मोबाइल खरीदना चाहिए। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या मोबाइल खरीदने से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

कौन सा मोबाइल खरीदना चाहिए, इसकी जानकारी उन सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जो नई मोबाइल लेने के बारे में सोच रहे है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर करने से काफी लोगों को मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी एवं टिप्स और ट्रिक्स प्रदान करते है। अगर आप एंड्राइड फोन इस्तेमाल करते है और इससे सम्बंधित नई – नई जानकरी पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – myandroidcity.com थैंक यू !

2022 में सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

जून 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन.
Moto Edge 30 Ultra. मोटोरोला ने घोषणा कर दी है, कि वो जल्दी ही 200MP कैमरे के साथ अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ... .
Google Pixel 6a. ... .
iQOO Neo 6. ... .
Oppo K10 Pro. ... .
OnePlus Nord 2T. ... .
OPPO Reno 8 सीरीज़ ... .
Realme GT Neo 3T. ... .
POCO X4 GT..

नया मोबाइल कौन सा लेना चाहिए?

अगर आपके फोन में इससे ज्यादा रैम है तो और भी अच्छी बात। अगर आपको अपने फोन से अल्ट्रा स्मूथ परफॉर्मेंस चाहिए तो 1.5 जीबी या उससे ज्यादा रैम वाला फोन ही खरीदें। किसी मोबाइल फोन की स्क्रीन साइज को डायगोनली नापा जाता है। आज की तारीख में ज्यादातर स्मार्टफोन 4 से 6.5 इंच की स्क्रीन साइज़ के होते हैं।

फोन की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है?

सबसे अच्छा मोबाइल कंपनी कौन सा है.
Xiaomi – Redmi, Mi. वैसे तो Xiaomi कंपनी चाइना की है लेकिन हमारे इंडिया मे काफी मशहूर कंपनी है क्युकी ये सस्ते दाम मे अच्छी कुआलिटी के स्मार्टफोन बेचती है और यही नहीं इनके जादातर मोबाईल फोन Online सेल के जरिए ही बिकते है ... .
Samsung. ... .
Realme. ... .
Vivo. ... .
OnePlus. ... .
Oppo. ... .
Apple..

सबसे सही मोबाइल कौन सा है?

10000 की रेंज में सबसे अच्छा मोबाइल.
Honor 9N. रैम 4GB. स्टोरेज 64GB. ... .
Vivo Y91. रैम 3GB. स्टोरेज 32GB. ... .
Realme U1. रैम 3GB. स्टोरेज 32GB. ... .
Redmi Y3. रैम 3GB. स्टोरेज 32GB. ... .
Vivo Y81. रैम 3GB. स्टोरेज 32GB. ... .
OPPO A5s. रैम 3GB. स्टोरेज 32GB. ... .
Honor 8C. रैम 4GB. स्टोरेज 32GB. ... .
Nokia 2.2. रैम 3GB. स्टोरेज 32GB. स्क्रीन आकार (इंच) 5.71..