मेष राशि वाले कौन सा छल्ला पहने? - mesh raashi vaale kaun sa chhalla pahane?

आपको अपनी राशि के अनुसार तय करना चाहिए कि आपको किस धातु का छल्ला धारण करना चाहिए. गलत धातु का छल्ला धारण करने से आपको सही फल नहीं मिलता है, कई बार विपरीत फल भी मिलने की आशंका रहती है. आइए जानते हैं, किस राशि वालों को कौन सी धातु का छल्ला पहनना चाहिए.

मेष राशि- मेष राशि के जातकों को ताम्बे का छल्ला, बाएं हाथ की अनामिका अंगुली में, रविवार दोपहर को धारण करना चाहिए. इससे स्वास्थ्य उत्तम होगा तथा शीघ्र क्रोध आने की समस्या कम होगी.

वृष राशि- आपके लिए उत्तम होगा कि आप चांदी का छल्ला दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में शुक्रवार को धारण करें. इससे आपका वैवाहिक जीवन उत्तम होगा साथ ही धन सम्बन्धी समस्याओं से राहत मिलेगी.

मिथुन राशि- मन की दुविधाओं से निकलने के लिए और करियर में तेजी से उन्नति करने के लिए आपको कांसे का छल्ला दाहिने हाथ की कनिष्ठा अंगुली में , बुधवार शाम को धारण करें. आपको सोने का छल्ला धारण करने से बचना चाहिए.

कर्क राशि- आपको दाहिने हाथ की , कनिष्ठा अंगुली में सोमवार रात्रि को चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए , इससे आपका मन नियंत्रित होगा, स्वास्थ्य अच्छा होगा साथ ही रिश्तों की समस्या परेशान नहीं करेगी. लोहे का छल्ला नहीं धारण करना चाहिए.

सिंह राशि- सोने का छल्ला, दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में , रविवार दोपहर को धारण करें , इससे आपका प्रभाव बढेगा , हड्डियों की समस्या से निजात मिलेगी साथ ही जीवन में संघर्ष थोडा कम होगा.

कन्या राशि- चांदी और सोना बराबर मात्रा में मिलाकर दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में, बुधवार शाम को धारण करें. इससे स्वास्थ्य उत्तम होगा, बार बार आने वाली नौकरी की समस्याओं से बचेंगे साथ ही थोडा सा जिम्मेदार भी होंगे.

तुला राशि- चांदी का एक छल्ला दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली या अंगूठे में,शुक्रवार शाम को धारण करें, इससे आपका नाम यश बढेगा , धन के खर्चे नियंत्रित होंगे और वैवाहिक जीवन सुखद होगा. स्वर्ण धारण करने से आपको बचना चाहिए.

वृश्चिक राशि- एक ताम्बे का छल्ला बाएँ हाथ की अनामिका में मंगलवार को और एक चांदी का छल्ला दाहिने हाथ की छोटी अंगुली में सोमवार को धारण करें. इससे आप पारिवारिक जीवन और करियर में तालमेल बैठा पायेंगे साथ ही संतानोत्पत्ति की समस्या से निजात मिलेगी.

धनु राशि- स्वर्ण या पीतल का एक छल्ला दाहिने हाथ की तर्जनी अंगुली में बृहस्पतिवार को प्रातःकाल धारण करें. इससे आपका स्वभाव बेहतर होगा , कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी , साथ ही पाचन तंत्र की समस्याओं से निजात मिलेगी. जहाँ तक हो सके चांदी धारण करने से बचें.

मकर राशि- आपको खूब सारा धन कमाना है साथ ही अपने रूखे स्वभाव को भी ठीक करना है. नयी नयी योजनाएँ तो बनती हैं पर सब कल्पना में ही रह जाती हैं, इन तमाम समस्याओं से राहत पाने के लिए आप स्टील या जस्ते का एक छल्ला,शनिवार को शाम को,बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण कर लें.आपको स्वर्ण धारण करने से बचना चाहिए.

कुम्भ राशि- मन और भावनाओं का उतार चढ़ाव और आलस्य ही आपकी सबसे बड़ी समस्या है और इसी कारण आप चीज़ों को बीच में छोड़ देते हैं . आपको लोहे का एक छल्ला बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में शनिवार को शाम को धारण करना चाहिए, साथ ही ताम्बा धारण करने से परहेज करना चाहिए.

मीन राशि- आपको एक पीतल या सोने का छल्ला दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में बृहस्पतिवार को प्रातः धारण करना चाहिए , इससे आपका स्वास्थ्य और स्वभाव दोनों ही उत्तम होगा.

-ज्योतिषी शैलेन्द्र पाण्डेय

नई दिल्ली: ज्योतिष के अनुसार धातु का इंसान के जीवन पर गहरा अगर होता है. राशि के मुताबिक किसी खास धातु का छल्ला पहनने से कई लाभ होते हैं. हर राशि के लिए अलग-अलग प्रकार धातु का छल्ला धारण करना शुभ बताया गया है. ऐसे में जानते हैं किस धातु का छल्ला धारण करना अच्छा होता है. 

मेष (Aries): इस राशि वालों को तांबे का छल्ला धारण करना शुभ होता है. इसे बांए हाथ की रिंग फिंगर में रविवार के दिन पहनना चाहिए. इसके प्रभाव से सेहत अच्छी रहती है. साथ ही गुस्सा पर नियंत्रण बना रहता है. 

वृषभ (Taurus): चांदी का छल्ला दांए हाथ की बीच वाली उंगली में पहनें. इसे धारण करने के लिए शुक्रवार का दिन अच्छा होता है. आपके लिए चांदी का छल्ला शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली लाएगा. इसके अलावा आर्थिक समस्या से छुटकारा मिलेगा. 

मिथुन (Gemini): कांसे का छल्ला दांए हाथ की सबसे छोटी उंगली में बुधवार के दिन पहनें. इससे करियर में तेजी से उन्नति होती है. साथ ही मन की दुविधा भी समाप्त होगी. 

कर्क (Cancer): इस राशि वालों को चांदी का छल्ला धारण करना शुभ होता है. इसे सोमवार के दिन कनिष्ठा उंगली में धारण करें. इसके प्रभाव से रिश्तों में दिक्कतें नहीं आती हैं. साथ ही मन पर भी नियंत्रण रहेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. 

सिंह (Leo): रविवार के दिन दांए हाथ की उंगली में सोने का छल्ला धारण करना शुभ रहेगा. इस छल्ले के प्रभाव से जीवन की मुश्किलें आसान होंगी. 

कन्या (Virgo): सोने और चांदी को बराबर मात्रा में मिलाकर इस छल्ले को अनामिका यानि रिंग फिंगर में धारण करें. इस छल्ला को पहनने लिए बुधवार का दिन शुभ रहेगा. इसके प्रभाव से नौकरी में आने वाली बाधाओं से बच सकते हैं. 

तुला (Libra): चांदी का छल्ला दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करें. इस छल्ला को शुक्रवार की शाम में पहनना शुभ साबित होगा. इसके प्रभाव से फिजूलखर्ची से निजात मिलेगा. 

वृश्चिक (Scorpio): तांबे का छल्ला धारण करना शुभ रहेगा. इसे बाएं हाथ की रिंग फिंगर में रविवार के दिन धारण करें. इसके अलावा चांदी का छल्ला सबसे छोटी उंगली में सोमवार के दिन पहनें. इसके पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. साथ ही संतान से संबंधित समस्या भी दूर होगी.  

धनु (Sagittarius): सोना या पीतल का छल्ला दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में धारण करें. इसे पहनने के लिए गरुवार का दिन शुभ होगा. इसके प्रभाव से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

मकर (Capricorn): जस्ता या स्टील का छल्ला शनिवार के दिन बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में धारण करें. इसके तमाम समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. आपको सोना धारण करने से बचना चाहिए.  

कुंभ (Aquarius): लोहे का छल्ला बाएं हाथ की मध्यमा उंगली में धारण करना अच्छा होगा. इसके आलस्य से छुटकारा मिलेगा, जिसके काम का परिणाम बेहतर होगा. 

मीन (Pisces): पीतल का छल्ला दाएं हाथ की अनामिका उंगली में धारण करें. इस छल्ला को पहनने के लिए गुरुवार का दिन शुभ होगा. इसके प्रभाव से सेहत और स्वभाव दोनों अच्छा रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मेष राशि को कौन सी धातु पहनना चाहिए?

मेष राशि के लिए धातु मेष राशि के जातकों के लिए सोना या तांबा पहनना शुभ माना जाता है। यह दोनों धातु आपको फायदा पहुंचा सकती हैं। मेष राशि के लोगों को इस धातु को मंगलवार के दिन पहनना चाहिए

मेष राशि वालों को कौन सा छल्ला पहनना चाहिए?

मेष (Aries): इस राशि वालों को तांबे का छल्ला धारण करना शुभ होता है.

मेष राशि वालों को कौन सी अंगूठी पहनना चाहिए?

मेष राशि वालों के लिए भाग्यशाली रत्न मूंगा होता है। अतः इन्हें मंगल खराब रहने पर मूंगा पहनना चाहिए। इसे तांबे की धातु में लगाकर मंगलवार को अनामिका अंगुली में धारण करना लाभप्रद रहता है।

मेष राशि वालों को हाथ में क्या पहनना चाहिए?

मेष राशि का संबंध मंगल ग्रह से होता है, जिसे सबसे शक्तिशाली ग्रह माना जाता है. लाल मूंगा मंगल का रत्न होता है. इसलिए मेष राशि वाले जातकों को मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है. मेष राशि के लोग मंगलवार के दिन लाल मूंगा दाएं हाथ की तर्जनी या सबसे छोटी उंगली में पहन सकते हैं.