मोबाइल में नेटवर्क नहीं आने का क्या कारण है? - mobail mein netavark nahin aane ka kya kaaran hai?

आजकल मोबाइल नेटवर्क को लेकर काफी परेशानी देखी गई है। कई बार हमारे फोन में सिग्नल नहीं आते हैं और इसके चलते हम कॉलिंग या मैसेजिंग नहीं कर पाते हैं। इस तरह की परेशानियों से लगभग हर यूजर्स निकले होंगे। अगर आपके साथ अब भी यही परेशानी है तो अब आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप स्मार्टफोन के सिग्नल को 50 फीसद तक बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं यह टिप्स और कैसे कर सकते हैं इन्हें इस्तेमाल।

1. एयर प्लेन मोड का करें इस्तेमाल :- अगर आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो आप एयर प्लेन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। एयर प्लेन मोड को कुछ मिनट के लिए एक्टिवेट करें और इसके बाद उसे ऑफ कर दें। अब आपका मोबाइल नेटवर्क पकड़ लेगा। ऐसा करने से समस्या ठीक हो जाएगी।

2. मोबाइल को रीस्टार्ट करें :- स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करने से नेटवर्क की समस्या ठीक हो जाती है। यदि आप नेटवर्क न आने की समस्या से परेशान हो गए हैं तो आप फोन को रीस्टार्ट करें। इसके बाद स्मार्टफोन अपने आप नेटवर्क को सर्च कर लेगा।


3. मैनुअली सर्च कर सकते हैं नेटवर्क :- आपका स्मार्टफोन अपने आप नेटवर्क सर्च नहीं कर पा रहा है तो आप मैनुअली नेटवर्क सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आप फोन की सेटिंग में जाएं। इसके बाद मोबाइल नेटवर्क सेक्शन में जाकर आप मैनुअली नेटवर्क सर्च कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : एक बार फिर Apple Watch ने बचाई युवक की जान, ECG फीचर ने दी अहम जानकारी

4. सॉफ्टवेयर करें अपडेट :- पुराने सॉफ्टवेयर की वजह से कई बार स्मार्टफोन नेटवर्क नहीं पकड़ता है। ऐसे में आप फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें। इसके बाद फोन रीस्टार्ट होगा और पहले की तरह अपने आप नेटवर्क पकड़ लेगा।

5. सिलिकॉन ट्रांसपेरेंट फोन कवर का करें इस्तेमाल :- मोटा और हार्ड मोबाइल कवर इस्तेमाल करने की वजह से फोन में नेटवर्क नहीं आते हैं। ऐसे में आप सिलिकॉन ट्रांसपेरेंट फोन कवर का उपयोग कर सकते हैं। इससे नेटवर्क की परेशानी नहीं आएगी और आपका फोन नेटवर्क कवरेज में रहेगा।

क्या आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है और आप भी कमजोर सिग्नल से परेशान है तो आज हम आपको मोबाइल नेटवर्क सिग्नल कैसे बढ़ाये इसके बारे में बताने जा रहे है इसके साथ कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिनसे काफी हद तक टावर की समस्या को हल किया जा सकता है. इससे पहले आपको बता दे कि एंड्राइड दुनिया का सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया है और इसकी मुख्य वजह इसमें मिलने वाले फीचर है. इसमें आपको कम कीमत में काफी अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन मिल जाते हैं लेकिन एक तरफ जहां एंड्राइड फोन के कई फायदे हैं वहीं इसमें कुछ परेशानियां भी है जैसे मोबाइल देर से चार्ज होना, मोबाइल का गर्म हो जाना और किसी स्थान पर नेटवर्क नहीं मिलना आदि. स्मार्टफोन में नो सिग्नल और खराब सिग्नल की समस्या हर दूसरे यूजर को है. कम टावर मिलने से कॉल ड्रॉप, इन्टरनेट स्पीड का स्लो होना, खराब वॉयस क्वालिटी आदि का सामना करना पड़ता है. एक तरफ जहां स्मार्टफोन दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं वहीं दूसरी तरफ टावर के कमजोर सिग्नल लोगो को कहीं न कहीं परेशान करके रख देते हैं. ऐसे में हम इससे जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं.

मोबाइल में नेटवर्क नहीं आने का क्या कारण है? - mobail mein netavark nahin aane ka kya kaaran hai?

मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो अपनाए यह तरीका

1. मोबाइल कवर को रिमूव करे

अगर आप अपने स्मार्टफोन में कवर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कमजोर सिग्नल की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कुछ यूजर मोटा कवर यूज़ करते हैं ऐसे में मोटा कवर नेटवर्क को कमजोर करने का काम करता है. यदि आप भी वीक सिग्नल से परेशान है तो एक बार कवर को रिमूव करके जरुर देखे. इसके अलावा मोबाइल को कुछ इस तरह से पकड़े जिससे फोन के एंटीना बैंड्स ब्लॉक न हो.

2. बैटरी को चार्ज करके रखे

लगभग सभी मोबाइल को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि जब भी बैटरी लो होती है तो फोन का बैटरी सेवर ऑप्शन अपने आप ऑन हो जाता है. कम बैटरी पॉवर में मोबाइल को सिग्नल सर्च करने में परेशानी आती है. इसलिए आपको हो सके तो अपने फोन को लगभग 80 प्रतिशत चार्ज करके रखना चाहिए. अगर फोन को चार्ज करने में असमर्थ है तो फोन के बैकग्राउंड में चल रहे एप और WiFi ब्लूटूथ आदि को ऑफ कर दे.

3. बैटरी और सिम कार्ड रिमूव करे

अगर टावर नहीं आ रहा है तो सबसे पहले अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करे इसे बाद बैटरी और सिम कार्ड निकाल दे इसके बाद 5 मिनिट तक इन्तजार करना है पांच मिनिट के बाद अपने मोबाइल में सिम कार्ड और बैटरी लगाये और मोबाइल ऑन कर दे. इससे काफी हद तक सिग्नल की समस्या सोल्व हो जाएगी.

4. नेटवर्क सेटिंग चेंज करे

कई जगहों पर 4G टावर नहीं मिलते हैं ऐसी स्थिति में आपको नेटवर्क सेटिंग बदलकर उसे 2G या 3G पर स्विच करना चाहिए. अगर आप एंड्राइड का इस्तेमाल करते है तो आपको सेटिंग में जाना है यहाँ आपको कनेक्शन में Mobile Network का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करके आप नेटवर्क को 2G या 3G में चेंज कर सकते हैं. यदि आप iPhone का यूज़ कर रहे हैं तो आपको इसकी सेटिंग में जाने के बाद Cellular का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे. इसके बाद Cellular Data Option क्लिक करे यहां इनेबल 4G को डिसेबल कर दे.

5. मोबाइल फोन को अपडेट करे

अब आप जानना चाहते होंगे कि मोबाइल अपडेट करने से नेटवर्क में क्या फर्क पड़ेगा तो आपको बता दे कि फोन निर्माता कंपनी और गूगल समय समय पर अपडेट जारी करते है इन अपडेट में बग्स और दूसरी समस्या का समाधान किया जाता है. अगर आप अपने फोन को अपडेट कर लेते है तो आपका मोबाइल पहले की तुलना में अच्छा काम करने लगता है. इसलिए जब भी कोई अपडेट आये तो मोबाइल को तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए. इससे वीक नेटवर्क की समस्या भी हल हो जाती है.

6. फोन को फैक्टरी रिसेट करे

कई बार फोन को चलाते समय उसमें कई ऐसी सेटिंग हो जाती है जिनका हमें पता भी नहीं होता है ऐसी स्थिति में जब हम फोन को फैक्टरी रिसेट कर लेते है तो उसकी सारी सेटिंग डिफ़ॉल्ट में सेट हो जाती है. इसके साथ ही मोबाइल नया जैसा काम करने लगता है. अगर आपके फोन में टावर नहीं आ रहा है तो आपको एक बार अपने फोन को रिसेट जरुर करना चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना है यहाँ आपको बैकअप एंड रिसेट का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे. अब फैक्टरी डाटा रिसेट पर क्लिक करे. आपके फोन को रिसेट होने में कुछ मिनिट का समय लग सकता है इसलिए हो सके तो फोन को 50 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज रखे. इस तरीके से भी नेटवर्क संबंधित समस्या को दूर किया जा सकता है.

तो अब आप जान गए होंगे कि मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है तो क्या करे यहाँ हमने आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताये है जिनकी मदद से आप सिग्नल न मिलने की समस्या को सोल्व कर सकते हैं. उम्मीद है आपको सबकुछ समझ में आ गया होगा. अगर आपके एरिया में मोबाइल को कम टावर मिलते है तो आपको इन तरीको को जरुर आजमाकर देखना चाहिए. हालाकि टावर में कोई समस्या है तो आप उसे हल नहीं कर सकते है लेकिन अगर आपके मोबाइल में कोई प्रॉब्लम है तो इसे आप ठीक कर सकते हैं.

ये भी पढ़े –

  • भारत में सबसे पहले ट्रेन कब और कहां चली थी
  • Instagram Account Verify कैसे करे नया तरीका
  • Paytm से Electricity Bill Payment कैसे करे

  • TAGS
  • mobile network

Share

WhatsApp

Twitter

Telegram

Facebook

Pinterest

Linkedin

Email

MakeHindi

https://www.makehindi.com

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है कैसे ठीक करें?

बेकार नेटवर्क से ऐसे करें दूर अगर आपको कॉलिंक के समय बेकार नेटवर्किंग का सामना करना पड़ता हैं, तो आप इसका समाधान चुटकियों में कर सकते हैं..
एरोप्लेन मोड ऑन और ऑफ करें ... .
मोबाइल फोन करें रीस्टार्ट ... .
मैनुअली सर्च करें नेटवर्क ... .
मोबाइल का सॉफ्टवेयर करें अपडेट ... .
नेटवर्क सेटिंग चेंज करें.

मेरा फोन नेटवर्क क्यों नहीं पकड़ रहा है?

मोबाइल को रीस्टार्ट करें- अगर आपके फोन में नेटवर्क की दिक्कत हो रही है तो सबसे पहले आप बिना कुछ सोचे समझे अपने फोन को रीस्टार्ट कर लें. कई बार सर्च करने पर भी नेटवर्क नहीं आता. ऐसे में अगर आप फोन को रीस्टार्ट कर लेंगे तो आपका मोबाइल खुद-ब-खुद नेटवर्क सर्च कर लेगा.

नेटवर्क लाने के लिए क्या करें?

आस-पास ऊंची इमारते भी फोन के सिग्‍नल रोकने का काम करती है, इसके लिए फोन के डायरेक्‍शन को बदल कर ये तय कर सकते है कि किस पोजीशन पर सिग्‍नल काम कर रहे हैं या नहीं।.
*#*#4636#*#* डायल करें।.
फोन का इन्फामेशन आॅप्शन सेलेट करें।.
पिन्ग टेस्ट को रन करें।.
स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करें।.

फोन में नेटवर्क कैसे आता है?

फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
नेटवर्क और इंटरनेट इंटरनेट पर टैप करें. अगर आप इसे नहीं खोज पाते हैं, तो वह सेटिंग खोजें जिसे आप बदलना चाहते हैं. ... .
सबसे नीचे, नेटवर्क की सेटिंग पर टैप करें..
किसी विकल्प पर टैप करें. ये विकल्प, फ़ोन और Android वर्शन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं..