लैपटॉप खरीदते समय क्या क्या देखना चाहिए? - laipatop khareedate samay kya kya dekhana chaahie?

Laptop Buying Guide आज के समय में Laptop हमारी जरूरत बन गया है। इस लैपटॉप के माध्यम से हम मूवी देखने के साथ-साथ दफ्तर का कार्य करते हैं। ऐसे में हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे जो लैपटॉप खरीदते समय आपके बहुत काम आएंगे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Laptop Buying Guide: कोरोना काल में स्मार्टफोन के बाद लैपटॉप (Laptop) एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा हुआ है। स्कूल की पढ़ाई से लेकर ऑफिस तक का काम लैपटॉप के जरिए किया जा रहा है। अगर आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आ सकती है। यहां हम आपको बताएंगे कि आपको लैपटॉप खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना है। आइए जानते हैं विस्तार से...

लैपटॉप का बजट तय करना है जरूरी

लैपटॉप खरीदने से पहले बजट तय करना बहुत जरूरी है, क्योंकि बाजार में अलग-अलग रेंज के लैपटॉप मौजूद हैं। यही कारण है कि लोग अपने लिए बेहतर लैपटॉप का चुनाव नहीं कर पाते हैं। तो हमेशा ध्यान रखें कि सबसे पहले बजट तय करें। इससे आपको लैपटॉप खरीदने में आसानी होगी।

स्क्रीन का साइज

लैपटॉप खरीदने के दौरान स्क्रीन साइज पर भी ध्यान देना जरूरी है। ज्यादातर लोगों को बड़ी स्क्रीन वाले लैपटॉप पसंद हैं, जबकि कई को छोटी स्क्रीन वाले लैपटॉप पसंद आते हैं। आप अपने हिसाब से लैपटॉप की स्क्रीन का चुनाव करें। आमतौर पर 14.5 या 15 इंच के स्क्रीन साइज वाले लैपटॉप को ज्यादा खरीदा जाता है।

प्रोसेसर

लैपटॉप खरीदते समय प्रोसेसर और रैम जैसे आंतरिक फीचर्स पर ध्यान दें। अगर आप अपने इस्तेमाल के लिए सही प्रोसेसर और रैम का चुनाव नहीं करते हैं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। सामान्य कार्य के लिए इंटेल आई3, इटेल आई5 या इंटेल आई7 प्रोसेसर ठीक है। 4GB रैम वाले लैपटॉप को चुनना भी बेहतर विकल्प हो सकता है।

कनेक्टिविटी

आजकल सभी कंपनियां अपने लैपटॉप में 2 से 3 यूएसबी टाईप-सी पोर्ट देती हैं। इन यूएसबी पोर्ट वाले लैपटॉप को खरीदना फायदे का सौदा है, क्योंकि ये यूनिवर्सल होते हैं। आप इन पोर्ट के जरिए आसानी अपने टाईप-सी पोर्ट वाले फोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

लैपटॉप की बैटरी

लैपटॉप खरीदते समय बैटरी के साथ-साथ बैटरी बैकअप पर ध्यान देना चाहिए। अधिकतर लैपटॉप में लिथियम ऑयन की बैटरी होती है, जो अधिक समय का बैकअप देती है। हमेशा ज्यादा mAh बैटरी वाला लैपटॉप खरीदें। इसमें आपको लंबी बैटरी बैकअप मिलेगा।

Edited By: Ajay Verma

लैपटॉप खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। जब हम नया लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो अक्सर कुछ जरूरी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके बाद हमारे पास पछताने के अलावा और कोई चारा नहीं रह जाता। आज हम आपको वो सभी जरूरी बात बताने जा रहे हैं जिसका ध्यान रखने के बाद आपको अपने पसंदीदा लैपटॉप को खरीदने में परेशानी नहीं होगी। आइए जानते हैं वो कौन सी जरूरी बातें हैं जिसका ध्यान हमें लैपटॉप खरीदने से पहले रखना चाहिए।

सही ऑपरेटिंग सिस्टम का चुनाव करना: कभी-कभी हम नए लैपटॉप को खरीदते समय सही ऑपरेटिंग सिस्टम का चुनाव नहीं कर पाते हैं। आजकल बाजार में प्री-इन्स्टॉल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कई ब्रांड्स के लैपटाप मौजूद हैं। ऐसे में अगर हम सही ऑपरेटिंग सिस्टम वाले लैपटॉप नहीं खरीदते हैं तो हमें उसमें फिर से नया ऑपरेटिंग सिस्टम डलवाना पड़ता है। ऐसे में लैपटॉप खरीदने से पहले हम सही ऑपरेटिंग सिस्टम का चुनाव जरूर कर लें। सबसे ज्यादा लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 के अलावा, एप्पल के आइओएस 10 एवं 11, गूगल क्रोम ओएस, उबन्तु हैं। आप जिस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से काम कर सकते हैं उस लैपटॉप को चुनना आपके लिए बेहतर होगा।

सही की-बोर्ड का चुनाव : अगर आप लैपटॉप पर ज्यादा काम करते हैं तो आप हमेशा सॉलिड की-बोर्ड वाले लैपटॉप लें, ऐसा इसलिए कि इससे आपके की-बोर्ड के की जल्दी खराब होने की संभावना रहती है। वहीं अगर आप बिजनेस लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो की-बोर्ड में जी और एच की के बीच में नब जरूर चेक कर लें। इस नब की मदद से आप अपनी उंगली आसानी से की-बोर्ड पर रख पाएंगे।

सही डिस्प्ले साइज का चुनाव करना : कई लोग छोटे स्क्रीन साइज वाले लैपटॉप खरीदना पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोगों को बड़ी स्क्रीन वाले लैपटॉप पसंद होते हैं। ऐसे में आप अपने सुविधा के मुताबिक अपने लैपटॉप स्क्रीन का चुनाव कर सकते हैं। 15 इंच का स्क्रीन साइज लोगों के बीच में काफी प्रचलित है और काम करने में आसानी होती है।

सही प्रोसेसर और रैम का चुनाव : बाहरी स्पेसिफिकेशन के अलावा भी कई आंतरिक फीचर्स के बारे में भी लैपटॉप खरीदने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आप अपने इस्तेमाल के अनुरूप सही प्रोसेसर और रैम का चुनाव नहीं कर पाते हैं तो बाद में आपको परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है। इसलिए लैपटॉप खरीदने से पहले इसके प्रोसेसर और रैम के अलावा आंतरिक स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूर जानकारी हासिल कर लें। इंटेल आई3, इटेल आई5 या इंटेल आई7 में से किसी एक प्रोसेसर का चुनाव कर सकते हैं। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 4जीबी रैम वाले लैपटॉप का चुनाव करना बेहतर विकल्प हो सकता है।

बैटरी की कर लें जांच: लैपटॉप को पावर देने के लिए बैटरी की जरुरत होती है, इसलिए हमेशा बैटरी बैकअप के बारे में पता कर लेना चाहिए। आमतौर पर लैपटॉप में लिथियम ऑयन बैटरी लगी होती है जो काफी लंबा बैटरी बैकअप देती है। लिथियम-ऑयन बैटरी द्वारा संचालित होने वाले लैपटॉप में इस्तेमाल होने वाले बैटरी की एमएएच जांच लें। जितनी ज्यादा एमएएच होगी उतना ही लंबा बैटरी बैकअप होगा।  

Edited By: Shilpa Srivastava

अच्छे लैपटॉप की पहचान कैसे करें?

RAM कम से कम 8GB का हो वर्तमान समय में अच्छे काम के लिए कम से कम 8GB RAM का होना आवश्यक है और यदि आप कुछ बड़ा कार्य करना चाहते हैं तो उसके लिए आप 16GB RAM वाला लैपटॉप खरीदें। इससे आपके लैपटॉप की स्पीड में कमी नहीं आएगी और आप तेज गति से अपने टास्क को पूरा कर पाएंगे। साथ ही 1 टीबी के इंटरनल स्टोरेज का भी ध्यान रखें।

लैपटॉप खरीदने से पहले क्या देखे?

लैपटॉप खरीदते समय क्या देखना चाहिए Laptop Kharidte Samay Dhyan Rakhana Chahiye.
Screen Size लैपटॉप की स्क्रीन साइज.
Operating System ऑपरेटिंग सिस्टम.
Processer लैपटॉप का प्रोसेसर.
RAM लैपटॉप में रैम.
Hard Disk Storage हार्ड डिस्क स्टोरेज.
Graphics Cards ग्राफिक्स कार्ड.
Battery लैपटॉप बैटरी का ध्यान रखें.

कौन सी कंपनी का लैपटॉप अच्छा होता है?

आपके लिए सबसे अच्छा लैपटॉप आपके जरूरत के हिसाब से अलग-अलग होता है। यदि आपका सबसे मुख्य काम आपके लैपटॉप पर वीडियो एडिटिंग का है तो इस काम के लिए apple का macbook air या macbook pro सबसे ज्यादा recommend किया जाता है, वहीं office या Business के काम के लिए dell, hp आदि के laptops ज्यादा पसंद किए जाते हैं।

सबसे अच्छा और सस्ता लैपटॉप कौन सा है?

सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है.
iBall Excelance CompBook. इस लैपटॉप आईबॉल कॉम्पबुक एक्सीलेंस की कीमत मात्र 9,999 रुपये है। ... .
Micromax Canvas Lapbook L 1161. इस लैपटॉप की कीमत 10499 रूपए है। ... .
IBall Exemplaire CompBook. इस लैपटॉप की कीमत 13999 रूपए है। ... .
Xolo Chromebook. इस लैपटॉप की कीमत 12,999 रूपए है। ... .
Nexian Chromebook..