बैंक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - baink ko praarthana patr kaise likhen?

🇮🇳 🏡Home » Topics » पत्र कैसे लिखें ? patra kaise likhe ?

सेवा में,
माननीय प्रबंधक महोदय,
महाराष्ट्र बैंक ऑफ इंडिया,
पेट्रोलियम पंप के समीप,
धनबाद, झारखंड।

विषय – बैंक से एटीएम कार्ड की सुविधा प्राप्त करने हेतु पत्र।

मान्यवर,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम अजय सिंह है। मैं आपके बैंक की शाखा का पिछले तीन से पुराना ग्राहक हूं। मैंने अपने व्यवसाय से संबंधित अधिकतर लेन देन आपकी शाखा के अन्तर्गत पूरे किए हैं। मेरा खाता संख्या xxxxxxxx है। मैंने आपकी शाखा द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे चेक की सुविधा आदि तथा योजनाओं जिसमें लोन सम्बन्धी योजनाएं आदि का लाभ भी समय-समय पर उठाया है। इसी क्रम में अब मैं वर्तमान अनिवार्यता के आधार पर आपसे एटीएम कार्ड की सुविधा प्राप्त करने के लिए आग्रह करना चाहता हूं।

महोदय, मेरा एक मध्यम स्तर का व्यवसाय है जिसमें मुझे प्रतिदिन रुपए का लेन देन करना सामान्य होता है। आजकल समाज में चोरी, डकैती बढ़ती जा रही है। ऐसे में रुपए को अपने पास रखना भी खतरे का संकेत है। एटीएम कार्ड एक बहुत अच्छा साधन है जिसके माध्यम से कहीं पर भी मौजूद एटीएम से आसानी से अपने खाते में जमा रुपए प्राप्त किए जा सकते हैं। एटीएम कार्ड के जरिए बार बार बैंक आने जाने में खर्च होने वाले अनावश्यक समय की बचत होगी। साथ ही कार्यों में सरलता भी होगी। इसके अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण एटीएम कार्ड की सुविधा ग्राहकों की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध कराई जाती है। जिससे कि आपातकाल स्थिति में भी सहायता प्राप्त हो जाती है।

अतः मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप मुझे अपनी शाखा द्वारा ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली एटीएम कार्ड की सुविधा का लाभ प्रदान करें। एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए मुझे एक फार्म भरना होगा, इसके लिए मैं अपने आवश्यक दस्तावेज साथ में लेकर उपस्थित हुआ हूं।
आपकी इस सेवा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद।

भवदीय,
खाताधारक – अजय सिंह,
खाता संख्या – xxxxxxxx
दिनांक…
आवश्यक दस्तावेज – संलग्न।

यदि आप का भी बैंक में खाता (Bank Account) है तो आप को भी बैंक से संबंधित कार्यों को करने के लिए एप्लीकेशन (Bank Application in Hindi) लिखने को कहा गया होगा। कई बार ऐसा होता है जब हमे बैंक में किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए एप्लीकेशन लिखने को कहा जाता है। और ऐसे में बहुत बार हमे Bank Application in Hindi लिखने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भले ही हम जैसे तैसे उस वक्त एप्लीकेशन लिख तो देते हैं लेकिन इससे कई बार बैंक के कर्मचारियों को कई बार हमारी बात समझने में परेशानी भी हो जाती है। इसलिए जरुरी है कि हमे एप्लीकेशन लिखते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी होंगी और एक निर्धारित फॉर्मेट में अपने काम के लिए एप्लीकेशन लिखनी होगी।

बैंक को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें? - baink ko praarthana patr kaise likhen?
Bank Application in Hindi (सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी)

देश में विभिन्न बैंक हैं जहाँ देश के नागरिकों के बैंक खाते हैं। बैंक खाते में पैसे जमा करने और निकालने के अतिरिक्त भी बहुत से ऐसे कार्य होते हैं जिसमे बैंक के ग्राहकों को बैंक कर्मचारी एप्लीकेशन लिखने को कहते है। ऐसे एप्लीकेशन में आप को अपने काम से संबंधित बातों के बारे में जानकारी देनी होती है। साथ ही इसे बहुत अधिक न खींचते हुए आप को कम शब्दों में सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ अपनी बात कहनी होती है। कोशिश करें की आप अपनी बात सरल शब्दों में बताते हुए सभी आवश्यक जानकारी दे दें जिससे कर्मचारियों को आपके कार्य या परेशानी समझ आ जाये। आइये अब जानते हैं की आप बैंक के एप्लीकेशन कैसे लिख सकते हैं ?

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

Bank Application in Hindi

बैंक एप्लीकेशन लिखते समय आपको अपने कार्य संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देनी होगी। जैसे कि – सबसे पहले आप को अपना बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर और आप का नाम आवश्यक रूप से बताना होगा। आप बैंक एप्लीकेशन बहुत से कार्यों के लिए लिखते हैं जिसमें बैंक में नया अकाउंट खोलने से लेकर मोबाइल नंबर चेंज करना, अपनी बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराना आदि शामिल है। आप इन सभी कार्यों को करवाने के लिए बैंक जाकर एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया आगे देख सकते हैं। इस लेख में आप को हम विस्तार से विभिन्न कायों से जुड़े बैंक एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें : Bank Account Close Application

बैंक में नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए आवेदन

यदि आप बैंक में अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप इस फॉर्मेट के जरिये एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता

विषय : नए बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन / नया बैंक अकाउंट खोलने हेतु आवेदन

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम ) आप के बैंक में अपना अकाउंट / बैंक खाता खुलवाना चाहता हूँ। जिससे बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकूँ। नए बैंक खाता खुलवाने हेतु जो भी आवश्यक दस्तावेज हैं , उन्हें मैं आवेदन पत्र के साथ ही संलग्न कर रहा हूँ ।

आपसे निवेदन है कि मेरा बैंक खाता जल्द से जल्द खुलवाने का कष्ट करें। आप का आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

दिनांक

आपका नाम
(हस्ताक्षर)
मोबाइल नंबर
आपका पता

एटीएम बंद करवाने हेतु आवेदन पत्र

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता

विषय : एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन पत्र / एप्लीकेशन

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम ) आप के बैंक में एक खाताधारक हूँ। मेरा बैंक खाता नंबर (बैंक खाता नंबर दर्ज करें) ये है। पैसों के लेन देन में सुविधा हेतु मेरे बैंक खाते पर एटीएम कार्ड (ATM Card) जारी किया गया था। जिसे मुझे किसी कारणवश बंद करवाना पड़ रहा है। (आप चाहें तो यहाँ कारण भी लिख सकते हैं जैसे – एटीएम खोने की वजह से या आप को जरुरत नहीं या कोई भी अन्य वजह ) .

आप से निवेदन है कि इसलिए मेरे बैंक अकाउंट पर जारी एटीएम को बंद करने का कष्ट करें। आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

दिनांक :

आपका नाम :
(हस्ताक्षर) :
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
आपका पता :

यदि गलत बैंक खाते में पैसे चले जाएँ तो पैसे वापसी के लिए आवेदन पत्र

यदि कभी ऐसी परिस्थिति आये कि आप जल्दी बाजी में अपने पैसे किसी गलत अकाउंट में ट्रांसफर करवा दें तो आप ऐसे में बैंक में एप्लीकेशन के माध्यम से अपने पैसे वापस प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप यहाँ दिए गए फॉर्मेट को फॉलो कर सकते हैं।

सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम और पूरा पता

विषय : गलत खाते में रूपए ट्रांसफर होने के बाद वापस प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें ) है और मैं आप के बैंक में खाताधारक हूँ। मेरा अकाउंट नंबर – (अपने बैंक खाते का नंबर दर्ज करें ) है। गलती से मैंने पैसे ट्रांसफर करते समय गलत बैंक खाता नम्बर (संबंधित बैंक खाता नंबर) दर्ज कर दिया , जिसके चलते रूपए दुसरे बैंक खाते में चले गए हैं। आप से निवेदन है कि आप इन पैसों को वापस मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने का कष्ट करें। इसके लिए आप का सदैव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

दिनांक
आपका नाम
(हस्ताक्षर)
खाता नम्बर
मोबाइल नंबर
आपका पता

बैंक खाते पर नए एटीएम जारी करने हेतु आवेदन

अगर आप बैंक खाते से ट्रांजेक्शन करने के लिए एटीएम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे कर सकते हैं।

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता

विषय : नए एटीएम कार्ड जारी करने हेतु आवेदन पत्र / एप्लीकेशन

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि आप के बैंक में मैं (अपना नाम ) एक खाताधारक हूँ। पैसों के लेन देन में सुविधा हेतु मुझे का एटीएम कार्ड (ATM Card) की आवश्यकता है। जिससे मैं आसानी से अपने लेन देन की प्रक्रिया को पूरा कर सकूं। मेरा खाता नंबर (अपना खाता नंबर दर्ज करें) है।

आप से निवेदन है कि इसलिए मेरे बैंक अकाउंट पर मुझे एक एटीएम जारी करने का कष्ट करें। आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

दिनांक :

आपका नाम :
(हस्ताक्षर) :
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
आपका पता :

बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण करवाना

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता

विषय : बैंक खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण हेतु आवेदन पत्र / एप्लीकेशन

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम ) आप के बैंक में एक खाताधारक हूँ। मुझे अपने बैंक खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर को पंजीकरण करवाना है। जिससे मैं मोबाइल के माध्यम से मिलने वाली बैंक संबंधी सुविधाओं का लाभ ले सकूं। मेरा बैंक खाता नंबर (बैंक खाता नंबर दर्ज करें) ये है। इस बैंक खाते के साथ मुझे अपना मोबाइल नंबर – 1234567890 (अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ) पंजीकृत करना है।

अतः आप से निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट के साथ यहाँ दिए गए मोबाइल नंबर को पंजीकृत करने का कष्ट करें। आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

दिनांक :

आपका नाम :
(हस्ताक्षर) :
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
आपका पता :

बैंक अकाउंट दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन

सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम
बैंक शाखा का नाम व पता

विषय : बैंक खाते को दूसरी शाखा में स्थानांतरित करना हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (आपका नाम ) है। मेरा आप के बैंक में खाता / अकाउंट है। जिसकी खाता संख्या – (अपने बैंक अकाउंट का नम्बर डालें ) है। मैं पिछले कुछ वर्षों से इस बैंक खाते का उपयोग कर रहा हूँ। लेकिन हाल ही मैं मैंने स्थायी तौर पर देहरादून शिफ्ट किया है। और यहाँ मुझे बैंक की कई सुविधाएं जैसे नई पासबुक मिलने आदि मिलने में समस्या हो रही है। इसकी वजह मेरा खाता ( बैंक अकाउंट ) दूसरी बैंक शाखा में होना बताया गया है। इसलिए मैं अपना अकाउंट पुरानी बैंक शाखा (पुरानी बैंक शाखा का नाम व पता डालें ) से नयी बैंक शाखा में ट्रांसफर कराना चाहता हूँ। जिससे मैं नियमित और निर्बाधित तौर पर बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ पहले की तरह ही उठा सकूं।

अतः आप से निवेदन है कि मेरे बैंक अकाउंट को यहाँ दी गयी शाखा (नयी शाखा का नाम और पता ) में ट्रांसफर करने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद !

दिनांक :
आपका नाम :
(हस्ताक्षर) :
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
आपका पता :

Bank Application in Hindi से संबंधित प्रश्न उत्तर

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं हिंदी में?

यदि आप को अपने बैंक में किसी वजह से एप्लीकेशन लिखनी है तो आप हमारे लेख को पढ़ सकते हैं। इसमें दिए गए फॉर्मेट को फॉलो करके आप अपनी एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

पैसे वापस करने के लिए बैंक मैनेजर को आवेदन कैसे लिखें हिंदी में?

यदि आप ने अपने पैसे किसी गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए हैं तो आप को अपने बैंक के शाखा प्रबंधक (Bank Manager) को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी देनी होगी। और साथ में आपको उस बैंक खाते का नंबर भी देना होगा जिसमें आप ने गलती से पैसे ट्रांसफर कर दिया है। एप्लीकेशन लिखने का पूरा फॉर्मेट आप हमारे इस लेख में विस्तार से देख सकते हैं।

बैंक का पासबुक कैसे बनाएं?

यदि आप को अपने बैंक की पासबुक बनानी है तो आप को इसके लिए बैंक के मैनेजर के नाम एक एप्लीकेशन लिखनी होगी। आप इस लेख में दिए गए फॉर्मेट के आधार पर के आधार पर एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

बैंक पासबुक गुम हो जाने / खो जाने पर क्या करें?

यदि आप की बैंक पासबुक खो जाती है या चोरी हो जाती है तो ऐसे में आप को सबसे पहले अपनी बैंक शाखा में बैंक के मैनेजर के नाम एप्लीकेशन लिखकर इस बारे में जानकारी देनी होगी। जिससे आप के बैंक से होने वाले सभी लेन देन तुरंत प्रभाव से रोक दिए जाएंगे। इसके साथ ही आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट करनी होगी और FIR दर्ज कराएं।

बैंक में खाता बंद कराने के लिए क्या करें ?

यदि आप बैंक में अपना खाता बंद कराना चाहते हैं तो आप को इस के लिए बैंक के नाम एक एप्लीकेशन लिखनी होगी। जिसमें आप अपने नाम और बैंक खाता संख्या को बताते हुए अपने खाते को किस वजह से बंद कर रहे हैं के बारे में संक्षेप में बताएं और उनसे अपना खाता बंद करने की रिक्वेस्ट करें।

इस लेख के माध्यम से हमने आप को सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी / Bank Application in Hindi में लिखने से संबंधित जानकारी दी है। उम्मीद है आप को ये लेख उपयोगी लगा होगा। यदि आप ऐसी अन्य जानकारियां पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQसे जुड़ सकते हैं।

बैंक में प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

महाशय , सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखे) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। मुझे पैसे के लेन-देन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए मुझे नया चेक बुक चाहिए जिससे मैं चेक बुक का फायदा उठा सकूं| चेकबुक 100 पन्नो की होनी चाहिए। अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता का चेक बुक प्रदान करने का कस्ट करें।

बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र कैसे लिखे?

माता का नाम ………….. तथा मेरा घर …………. । मुझे आपके शाखा में अपने नाम से एक चालू खाता खुलवाना है जिसकी मुझे वर्तमान समय में आवश्यकता है। अतः श्रीमान शाखा प्रबंधक से आग्रह एवं निवेदन है कि अतिशीघ्र मेरा खाता इस शाखा में खुलवाने की कृपा की जाए, जिसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा। नाम – …………………….

पैसे निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम सुनील कुमार (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है जिसका अकाउंट नंबर________ ( आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मेरे खाते के लिए अभी तक कोई भी एटीएम कार्ड जारी नहीं किया गया है इसलिए मैं पैसों की निकासी के लिए अपने खाते के लिए एक एटीएम कार्ड चाहता हूं.

भारतीय स्टेट बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें?

भारतीय स्टेट बैंक के लिए एप्लीकेशन सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसमें मेरा खाता (खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि मुझे पैसों के लेनदेन में बहुत ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है (अपना कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु एक चेक बुक चाह रहा हूँ।