Pop कैसे बनाते हैं - pop kaise banaate hain

Navbharat Times has updated its Privacy and Cookie policy. We use cookies to ensure that we give you the better experience on our website. If you continue without changing your settings, we'll assume that you are happy to receive all cookies on the Navbharat Times website. However, you can change your cookie setting at any time by clicking on our Cookie Policy link at any time. You can also see our Privacy Policy
Mustard Tempo Smartwatch Review: अगर आप एक सस्ती स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है। कुछ ही दिन पहले Mustard Tempo स्मार्टवॉच लॉन्च की गई थी। इसकी कीमत 3,999 रुपये है। हमने इस स्मार्टवॉच को कुछ दिन तक इस्तेमाल किया है और इसके हेल्थ फीचर्स, कनेक्टिविटी, बैटरी के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा ये हम आपको यहां बता रहे हैं।

मस्टर्ड टेंपो स्मार्ट वॉच की डिजाइन-डिस्प्ले

सबसे पहले डिजाइन की बात करें तो हमारे पास इसका ग्रीन कलर आया है और यह देखने में अच्छा लग रहा है। इसके स्ट्रैप्स सिलिकॉन मैटेरियल से बने हैं। स्ट्रैप्स की क्वालिटी पर थोड़ा और काम किया जा सकता था। मैटेलिक फ्रेम दिया गया है। वॉच क्राउन राइट साइड है। इसके पीछे की तरफ सेंसर दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसका डिजाइन मुझे ठीक-ठाक लगा। इसमें 1.69 इंच का एचडी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। नॉर्मल लाइटिंग में इसके डिस्प्ले को देखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई। लेकिन ज्यादा रोशनी में वॉच की ब्राइटनेस कम लगी। जिम करते समय भी डिस्प्ले देखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई। आसानी से आप स्क्रीन को स्क्रॉल कर सकते हैं।

Pop कैसे बनाते हैं - pop kaise banaate hain


कैसे हैं मस्टर्ड टेंपो स्मार्ट वॉच के हेल्थ फीचर्स

मौजूदा स्मार्टवॉचेज में जो फीचर्स दिए जाते हैं वो सभी इस स्मार्टवॉच में दिए गए हैं। इसमें आप SPO2 माप सकते हैं। साथ ही ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट में मॉनिटर कर सकते हैं। इसके लिए अलावा नींद भी ट्रैक कर सकते हैं। ये तो बात है इसके हेल्थ फीचर्स की। अब ये एक्यूरेट कितनी हैं ये भी जानना जरूरी है। ये हेल्थ फीचर्स काफी हद तक एक्यूरेट रहे। मैंने इस वॉच के रिजल्ट्स को दूसरी स्मार्टवॉचेज के साथ कंपेयर किया और इनमें बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। लेकिन एक दिक्कत आई। बहुत देर तक इसका इस्तेमाल करने पर कई बार यह +/-5 के अंतर पर रिजल्टस दिखाई दिए।

Pop कैसे बनाते हैं - pop kaise banaate hain


मस्टर्ड टेंपो स्मार्ट वॉच में स्पोर्ट्स मोड और वॉच फेसेज भी मौजूद

अगर आप जिम करते हैं या फिर आपको घर पर एक्सरसाइज करने का शौक है तो आपको इसके स्पोर्ट्स मोड बेहद पसंद आएंगे। इसमें 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें डांसिंग, योगा, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फ्री ट्रेनिंग, जंपिंग जैक, जंप रोप्स, एरोबिक्स आदि शामिल हैं। आप जो भी एक्टिविटी करें बस इस वॉच पर उसे सेलेक्ट करें और आप उसे आसानी से वॉच में ट्रैक कर पाएंगे। मैंने इसके सभी तो नहीं लेकिन कुछ मोड्स जरूर इस्तेमाल किया। इनके रिजल्टस भी नियर टू एक्यूरेट कहे जा सकते हैं।

मस्टर्ड टेंपो स्मार्ट वॉच में कई अन्य खासियतें भी हैं मौजूद

इस वॉच में आप कई क्लाउड आधारित वॉच फेस दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आप कस्टम भी कर सकते हैं इसके वॉच फेस को। आप हर दिन का अलग-अलग वॉच फेस लगा सकते हैं। इसके अलावा यह वॉच वॉटरप्रूफ है। ऐसे में अगर आप स्विमिंग करते हैं या फिर कभी बारीश में चले जाते हैं वॉच पहनकर तो इससे आपकी स्मार्टवॉच को कोई नुकसान नहीं होगा।

Pop कैसे बनाते हैं - pop kaise banaate hain


सिर्फ यही नहीं, यह मैटेलिक बॉडी से बना है। यह वॉच काफी स्लीक है। इसमें पेडोमीटर, 10 टाइप के पुश नोटिफिकेशन्स, रिमोट कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।

कैसी है मस्टर्ड टेंपो स्मार्ट वॉच की बैटरी

हर कोई चाहता है कि उसके स्मार्टवॉच की बैटरी एक बार के चार्ज में कई दिन तक चले। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टवॉच की बैटरी एक बार के चार्ज में 30 दिन तक चलती है। हालांकि, मेरी टेस्टिंग के दौरान 30 दिन तो नहीं लेकिन एक बार के चार्ज में इसकी बैटरी 24 से 25 दिन तक जरूर चली। यह तो स्टैंडबाय टाइम था। पूरी तरह स्मार्टवॉच को इस्तेमाल करने के बाद इसकी बैटरी एक बार के चार्ज में 5 दिन तक चल सकती है।

हमारा फैसला

इसकी कीमत 3,999 रुपये है। वैसे तो मार्केट में कई ऐसी स्मार्टवॉचेज हैं जो इससे कम कीमत में आती हैं और इससे बेहतर फीचर्स से लैस हैं। कीमत के हिसाब से मुझे इसके फीचर्स बहुत ज्यादा अपीलिंग नहीं लगे।

पीओपी क्या चीज से बनता है?

प्लास्टर ऑफ पेरिस के निर्माण में जिप्सम का प्रयोग किया जाता है ।

पीओपी का कितना खर्च आता है?

फॉल सीलिंग और पीओपी का रेट आमतौर पर 200 रुपये स्क्वेयर फीट से लेकर 1500 रुपये स्क्वेयर फीट की दर से लिया जाता है। इस दर के अनुसार ठीक-ठाक आकार का एक कमरा तैयार करने में 15 से 35 हजार रुपये खर्च होते हैं।

पीओपी कितने प्रकार के होते हैं?

सामग्री के आधार पर मुख्यतः 7 प्रकार की फ़ॉल्स सीलिंग का उपयोग किया जाता है।.
प्लास्टर ऑफ पेरिस फॉल्स सीलिंग.
जिप्सम बोर्ड फ़ॉल्स सीलिंग.
पीवीसी फ़ॉल्स सीलिंग.
लकड़ी की फ़ॉल्स सीलिंग.
फाइबर फ़ॉल्स सीलिंग.
धातु फ़ॉल्स सीलिंग.
ग्लास फ़ॉल्स सीलिंग.

पीओपी कौन सी अच्छी होती है?

लिविंग रूम में फॉल्स पीओपी सीलिंग डिजाइन की सूची अगर आप स्पेस को ऑप्टिमाइज और इलेक्ट्रिकल केबल्स को छिपाना चाहते हैं तो सस्पेंडेड सीलिंग सर्वश्रेष्ठ होती है. प्लास्टर ऑफ पेरिस का एक फायदा यह भी है कि आप नए सांचे और आकार जैसे सर्किल, ट्रे, लेयर्स, स्क्वेयर इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं.