क्या मामाअर्थ प्याज का तेल बालों को फिर से उगाता है? - kya maamaarth pyaaj ka tel baalon ko phir se ugaata hai?

बालों की अच्‍छी ग्रोथ और चमक बढ़ाने के लिए आप एक बार Mamaearth Onion Hair Oil का इस्‍तेमाल करके देख सकती हैं,  रिव्‍यू पढ़ें और फायदे जानें। 

प्‍याज खाने का स्‍वाद तो बढ़ती ही है, साथ ही यह सेहत और सौंदर्य के लिहाज से भी बहुत अधिक फायदेमंद होती है। खासतौर पर बालों की ग्रोथ, चमक और मजबूती बढ़ाने के लिए प्‍याज बहुत अच्‍छा विकल्‍प है। बालों की अच्‍छी सेहत और सौंदर्य के लिए प्‍याज को आहार में शामिल करने के साथ-साथ हेयर केयर रूटीन में भी शामिल किया जा सकता है। 

बेस्‍ट बात तो यह है कि आपको बालों में प्‍याज का इस्‍तेमाल करने के लिए ज्‍यादा महनत करने की जरूरत नहीं है, क्‍योंकि बाजार में बहुत सारी अच्‍छी ब्रांड्स के प्‍याज से तैयार किए गए हेयर केयर प्रोडक्‍ट्स आते हैं। ऐसा ही एक प्रोडक्‍ट है Mamaearth Onion Hair Oil। मैं इसका इस्‍तेमाल करके देख चुकी हूं। यकीन मानिए मेरे बालों पर तो इस ऑयल ने मैजिकल असर दिखाया है। 

अगर आप भी इस हेयर ऑयल को ट्राई करना चाहती हैं तो एक बार इसका रिव्‍यू जरूर पढ़ लें- 

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएगा नारियल तेल, विटामिन ई और प्याज का हेयर पैक

Mamaearth Onion Hair Oil For Hair Growth

Claims

  • बालों की ग्रोथ बढ़ाता है। 
  • बालों में चमक लाता है। 
  • बालों को झड़ने से रोकता है। 
  • यह तेल डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्‍टेड है। 
  • इस तेल को किसी भी हेयर टाइप पर लगाया जा सकता है। 
  • इस तेल में नेचुरल इंग्रीडियंट्स मौजूद हैं। 
  • यह सिलिकॉन फ्री है। 

Packaging

यह तेल एक कार्ड बोर्ड पैकिंग में आता है। इस पैकिंग के अंदर सफेद रंग की प्‍लास्टिक बॉटल होती है, जिसमें टिक-टैक ढक्‍कन लगा होता है। इस पैकिंग को खोलना बहुत ही आसान है और इससे तेल भी आसानी से बाहर आ जाता है। अगर आप ढक्‍कन को अच्‍छे से बंद कर दें तो इससे तेल बिलकुल भी बाहर नहीं गिरता है। इसे आप आराम से अपने ट्रैवल पैक में रख सकती हैं। 

इसकी 150 एमएल की बॉटल 399 रुपए की आती है। इसे आप मार्केट या ऑनलाइन दोनों ही जगहों से इसी दाम पर खरीद सकते हैं। 

Pros

  • इस तेल की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसमें नारियल के तेल की तरह चिपचिपाहट नहीं है। 
  • इस तेल में बहुत हल्‍की सी महक आती है मगर वह प्‍याज जैसी नहीं लगती। 
  • थोड़ा सा तेल हथेली में लेक स्‍कैल्‍प पर उंगलियों से लगाने पर ही पूरे बाल कवर हो जाते हैं। 
  • सर्दियों के मौसम में यह तेल जमता नहीं है। 
  • यह तेल सल्‍फेट फ्री है और इसमें सभी तरह के नेचुरल ऑयल का इस्‍तेमाल किया गया है। 
  • बालों को शैंपू वॉश करने पर पहली ही बार में यह तेल आसानी से निकल जाता है। 
  • इसे लगाने के बाद बाल बहुत ही सिल्‍की और सॉफ्ट लगने लगते हैं। 
  • इस तेल के साथ किसी और तेल को मिक्‍स करने की जरूर नहीं पड़ती है। इसे आप डायरेक्‍ट बालों में लगा सकते हैं। 

onion oil benefits for hair

Cons

  • यह तेल थोड़ा सा गाढ़ा है। इसलिए बॉटल से निकालते वक्‍त एक बार में ही बहुत सारा निकल आता है। 
  • इस तेल की कीमत बहुत अधिक है। 
  • अगर आपके बाल लंबे हैं तो आपको एक महीने में 2 बॉटल की जरूर पड़ सकती हैं। 

My Experience

मेरे बाल लंबे तो हैं मगर काफी पतले और रूखे हैं। मैंने बालों के लिए प्‍याज के रस के फायदे के बारे में कई बार सुना था। मैंने घर पर प्‍याज का रस बालों में लगा कर भी देखा और इससे मेरे बालों की ग्रोथ भी अच्‍छी हुई और बाल थिक होना शुरू हो गए। मगर प्‍याज का रस निकालना आसान काम नहीं है। पहली बात तो यह है कि आपको कई प्‍याज को पीसना पड़ता है तब जा कर एक कटोरी रस निकल पाता है और दूसरा कि प्‍याज का रस बालों में लगाने पर बहुत समय तक इसकी महक बालों में भरी रहती है। शैंपू से बालों को धोने बाद भी यह महक नहीं जाती थी। ऐसे में जब मैंने Mamaearth Onion Hair Oil के बारे में सुना तो तुरंत ही खरीद लिया। 

यह प्रोडक्‍ट महंगा है मगर बहुत ही अधिक असरदार है। इस प्रोडक्‍ट की बेस्‍ट बात है कि इसे आराम से आप बालों में लगा सकते हैं और आपको ज्‍यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। दूसरा यह बालों को बहुत ही सॉफ्ट और सिल्‍की बना देता है। इस तेल को लगाने से मेरे बालों की ग्रोथ पर तो कोई खास असर नहीं पड़ा मगर मेरे बालों का टेक्‍सचर अच्‍छा हो गया है। इस तेल को लगाने से बाल अधिक ग्रीसी नहीं लगते हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तेल से प्‍याज की गंध नहीं आती है। मैंने यह तेल डायरेक्‍ट बालों में भी लगा कर देखा है और नारियल के तेल के साथ मिक्‍स करके भी लगाया। इस तेल का ज्‍यादा असर तब होता है, जब आप इसे डायरेक्‍ट बालों और स्‍कैल्‍प में लगाएं। 

मेरे बाल बहुत अधिक लंबे हैं, इसलिए मुझे एक महीने में 150 एमएल की दो बॉटल्‍स की जरूरत पड़ जाती है। आपके बाल अगर छोटे हैं और हफ्ते में दो बार भी आप हेयर ऑयल‍िंग करते हैं तो एक बॉटल आपके लिए काफी है। इसलिए कहा जा सकता है कि यह प्रोडक्‍ट साइज और वेट के हिसाब से थोड़ा महंगा है, मगर यह काफी असरदार है।  

Rating 

5/5

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

क्या मामाअर्थ प्याज का तेल बालों को फिर से उगता है?

मामाअर्थ का प्याज का तेल आपको तनाव, प्रदूषण और अस्वस्थ जीवन के कारण बालों के झड़ने से लड़ने के लिए मदद करता है। यह सल्फर, पोटेशियम और कैंसर की बीमारी से प्रोटेक्ट करने वाले एजेंटों से भरपूर एक समृद्ध नुस्खा है जो बालों के झड़ने को कम करता है और बालों को फिर से उगाता है।

बाल उगाने के लिए कौन सा तेल लगाना चाहिए?

​जैतून का तेल भी है खास जैतून का तेल (Olive oil) इस्तेमाल करने से भी आपको गंजेपन की समस्या नहीं होगी। यह न केवल बालों को झड़ने से रोकेगा बल्कि स्कैल्प की पोर को भी साफ रखेगा। इससे नए बालों को उगने में सहायता मिलती है। जैतून के तेल में ओलयूरोपिन (Oleuropein) तत्व पाया जाता है।

मामाअर्थ प्याज का तेल कैसे उपयोग करें?

निर्देश :.
तेल बूस्टर की 6-7 बूंदें लें और इसे किसी अन्य हेयर ऑयल के साथ मिलाएं।.
अपने खोपड़ी और बालों पर मिश्रण लागू करें, और ठीक से मालिश करें।.
इसे रात भर या कुछ घंटों के लिए छोड़ दें।.
इसे मैरून सल्फेट मुक्त प्याज शैम्पू से धो लें।.

मामाअर्थ प्याज के बालों के तेल और शैम्पू का उपयोग कैसे करें?

सबसे पहले मामा अर्थ प्याज शैंपू अपने हथेली में पंप करें।.
उसके बाद गीले बालों में अप्लाई करें फिर धीरे धीरे स्कैल की मसाज करते जाएं।.
कुछ मिनिट मसाज करने के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।.