किताबें कविता में कौन सी वस्तु का मानवीकरण किया गया है? - kitaaben kavita mein kaun see vastu ka maanaveekaran kiya gaya hai?

इस कविता में मानवीकरण अलंकार का प्रयोग किया गया हैस्पष्ट कीजिए।

प्रस्तुत कविता में जगह-जगह पर मानवीकरण अलंकार का प्रयोग करके प्रकृति में जान डाल दी गई है जिससे प्रकृति सजीव प्रतीत हो रही हैजैसे − पर्वत पर उगे फूल को आँखों के द्वारा मानवकृत कर उसे सजीव प्राणी की तरह प्रस्तुत किया गया है।

"उच्चाकांक्षाओं से तरूवर
हैं झाँक रहे नीरव नभ पर "

इन पंक्तियों में तरूवर के झाँकने में मानवीकरण अलंकार हैमानो कोई व्यक्ति झाँक रहा हो।

Concept: पद्य (Poetry) (Class 10 B)

  Is there an error in this question or solution?

किताबें कविता में किसका मानवीकरण किया गया है?

Answer: प्रस्तुत कविता में जगह-जगह पर मानवीकरण अलंकार का प्रयोग करके प्रकृति में जान डाल दी गई है जिससे प्रकृति सजीव प्रतीत हो रही है; जैसे − पर्वत पर उगे फूल को आँखों के द्वारा मानवकृत कर उसे सजीव प्राणी की तरह प्रस्तुत किया गया है। इन पंक्तियों में तरूवर के झाँकने में मानवीकरण अलंकार है, मानो कोई व्यक्ति झाँक रहा हो।

इस सत्र में पढ़ी गई किस कविता में प्रकृति का मानवीकरण किया गया है और कैसे स्पष्ट कीजिए?

वर्षा ऋतु में पर्वतों पर असंख्य सुन्दर फूल खिल जाते हैं । कवि इनकी तुलना पर्वत के नेत्रों से कर रहा है । ऐसा लगता है मानों पर्वत अपने इन सुन्दर नेत्रों से प्रकृति की छटा को निहार रहा है। कवि ने इस पद का प्रयोग प्रकृति को सजीव चित्रण करने के लिए किया है पर्वतों को मानव का रूपक दे दिया गया है ।

मेघ आए कविता में कौन से अलंकार का प्रयोग हुआ है?

मानवीकरण अलंकार: मेघ आए बड़े बन-ठन के सँवर के। मेघ का दामाद के रुप में मानवीकरण हुआ है।