झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं? - jhaadoo jaise baalon ko silkee kaise banaen?

खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम हमारे बाल करते हैं। सुंदर और सिल्की बालों पर किसी की भी नजर आकर टिक जाती है। वहीं अगर आपके बाल रूखे और फ्रीजी टाइप के हैं तो लोग उसे झाड़ू तक बोल जाते हैं। इसलिए अभी अगर अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं, तो यह आपको हम कुछ शैंपू के बारे में बताएंगे। यह Shampoo For Frizzy Hair वाले लोगों के काम आएंगे। इससे बाल धोने पर आपके बाल सिल्की स्मूद बने रहेंगे।

बालों का ख्याल रखने के साथ सेविंग करने के लिए आप इन शांपू को Amazon Great Indian Festival sale 2022 में से ले सकते हैं। इन शैंपू को यूजर्स द्वारा 4 स्टार की रेटिंग मिली है।

Mamaearth Argan & Apple Cider Vinegar Shampoo :

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं? - jhaadoo jaise baalon ko silkee kaise banaen?


ऑर्गेनिक तरीके से बनाए गए इस Mamaearth shampoo में आपको एप्पल साइडर विनेगर, विटामिन ई और आर्गन ऑयल की गुडनेस मिलेगी। यह ड्राय वालों को सिल्की और स्मूद बनाते हैं। इस शैंपू से बाल धोने पर आपके बाल मजबूत भी हो सकते हैं। जिन लोगों के डैमेज हेयर हैं वह भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। 250ml की इस बोतल को महीने भर यूज कर पाएंगे। GET THIS


L'Oréal Professionnel Hair Spa Smooth Revival Shampoo :

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं? - jhaadoo jaise baalon ko silkee kaise banaen?


प्रोफेशनल द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला यह L'oreal Shampoo On Amazon यूजर्स को खूब पसंद आया है। इसे 4 स्टार की रेटिंग मिली है। इस शैंपू से बाल साफ करने पर आपके बालों का टेक्सचर बहुत ही मुलायम और सॉफ्ट हो जाएगा। इसमें एप्रीकॉट ऑयल और वाटर लिली का मिश्रण है जो बालों को क्लीन करने के साथ कंडीशन भी करता है। इसको ड्राय बालों वाले लोग लगा सकते हैं। GET THIS


Herbal Essences Moroccan Argan oil Shampoo for Frizz Free :

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं? - jhaadoo jaise baalon ko silkee kaise banaen?


केमिकल वाले प्रोडक्ट से बाल खराब हो गए हैं तो उसे रिपेयर करने के लिए इस आर्गन ऑयल वाले शैंपू का यूज कर सकते हैं। आर्गन ऑयल के गुणों से भरपूर यह शैंपू बालों को मुलायम और सिल्की बनाता है। इसमें रियल प्लांट एक्सट्रेक्ट है जिससे आपके बाल सुंदर और स्मूद रहेंगे। ये आपके बालों का पीएच लेवल और नेचुरल कलर भी बनाए रखता है। GET THIS


यह भी पढ़ें :महंगे कैफे जैसी कॉफी अब बनाएं घर पर, Amazon sale से खरीदें से बेहतरीन ब्रांडेड Milk Frother

Tresemme Keratin Smooth Shampoo :

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं? - jhaadoo jaise baalon ko silkee kaise banaen?


कैंटीन की कमी से अधिकतर बाल खराब हो जाते हैं। इसलिए आप इस केराटिन और आर्गन ऑयल वाले Tresemme keratin Shampoo का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके बालों के केराटिन प्रोटीन को मेंटेन रखने में काम कर करेगा। इससे बाल चमकदार और फ्रिज फ्री रहेंगे। और भी अच्छे रिजल्ट के लिए आप शैंपू के बाद कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। GET THIS


MATRIX Opti Care Professional Shampoo :

झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं? - jhaadoo jaise baalon ko silkee kaise banaen?


आपको स्मूद और स्ट्रेट हेयर पसंद है तो इस इस शैंपू का यूज कर सकते हैं। इसमें शिया बटर मिलाया गया है। यह पैराबीन फ्री शैंपू है। इससे हेयर वॉश करने पर उसमें शाइन, फ्रिज फ्री और सिल्की टच आपको मिलेगा। 200gm की ये बोतल डिस्काउंट पर Great Indian Festivals sale में मिल रही है। GET THIS


यह भी पढ़ें :महिला हो या पुरुष सभी के लिए बेस्ट और सूटेबल रहेंगे यह Adult Diapers, रात में भी नहीं होगी लीकेज की फिक्र

नोट : Amazon Great Indian Festival सेल से बंपर डिस्काउंट पर शॉपिंग करने के लिए यहां क्लिक करें।

Disclaimer : NBT के पत्रकारों ने इस आर्टिकल को नहीं लिखा है। आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट्स Amazon पर उपलब्ध हैं।

महिला हो या पुरुष हर व्यक्ति को अपने बालों से बहुत लगाव होता है. आजकल की बिजी लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण लोगों के बाल काफी बेजान और रूखे सूखे होने लग जाते हैं. ऐसे में अपने बालों को स्वस्थ और मुलायम बनाने के लिए खास देखभाल की जरूरत होती है.

कई लोग बालों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बहुत से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. जो बालों को वक्ती तौर पर तो चमकदार बना देते हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स से बाल समय से पहले या तो सफेद होने लग जाते हैं या फिर झड़ने लगते हैं.

लेकिन हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें नेचुरली शाइनी, चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करेंगे.

1. बालों को मुलायम बनाने और उनमें चमक लाने के लिए अंडे से बेहतर कुछ भी नहीं होता है. यह इतना कारगर है कि एक बार में ही आपको फर्क नजर आ जाएगा. इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, फैटी एसिडस और लैक्टिन होता है, जो बालों की मरम्मत करता है. इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाने से ज्यादा फायदा होगा.

2. नारियल पानी और कच्चे दूध में बेसन मिलाकर हफ्ते में 2 बार लगाएं. इससे बालों का रूखापन दूर हो जाएगा साथ ही बालों में चमक भी आएगी.

3. बालों के लिए एलोवेरा भी बहुत फायदेमंद है. ये बालों को पूरी नमी देने के साथ ही पोषित करने का काम भी करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन बालों को पोषण देने का काम करते हैं. साथ ही ये रूसी को भी कम करने में कारगर है.

4. केले का पेस्ट बनाकर उसमें नारियल तेल मिला लें. इस मिश्रण से बालों में अच्छी तरह से मालिश कर के 20-25 मिनट बाद सिर वॉश कर लें. बाल बिल्कुल सिल्की सॉफ्ट बन जाएंगे.

5. दही बालों के लिए एक बहुत ही अच्छा कंडीशनर होता है. यह बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के साथ रूसी को भी पूरी तरह से खत्म कर देता है.

6. नारियल के तेल में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए चाहिए होते हैं. ये बालों की कुदरती नमी को बनाए रखता है और उन्हें रूखा नहीं होने देता है, जिससे वो चमकदार बने रहते हैं.

7. शहद भी एक कारगर उपाय हो सकता है. बालों की खोई चमक वापस पाने के लिए आप शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे न केवल बालों में चमक आती है बल्क‍ि बाल मुलायम भी बन जाते हैं.

बालों को सिल्की करने के लिए क्या लगाएं?

बालों को सिल्की और लंबा करने के घरेलू उपाय – Homemade Tips to Get Silky and Long Hair in Hindi.
नारियल/जैतून तेल से मालिश सामग्री : दो-तीन चम्मच नारियल या जैतून का तेल ... .
अंडा सामग्री : एक कच्चा अंडा ... .
एलोवेरा सामग्री : ... .
दही सामग्री : ... .
मेथी के दाने सामग्री : ... .
प्याज का रस सामग्री : ... .
सेब का सिरका सामग्री : ... .
मुल्तानी मिट्टी सामग्री :.

झाड़ू जैसे Baal को मुलायम कैसे करें?

कैसे मुलायम और चमकदार बाल पाएं (घरेलू नुस्खे).
नारियल तेल से डीप कंडीशनिंग.
अण्डों से गहन उपचार.
दही से गहन उपचार.
एलोवेरा और शहद से गहन उपचार.
सिरके से गहन उपचार.
तेलों और शिया बटर से (Shea Butter) से गहन उपचार.
वेजिटेबल आयल और कंडीशनर से गहन उपचार.
गुड़हल या हिबिस्कुस की पत्तियों के सत्व (Hibiscus Leaf Extracts) से गहन उपचार.

बालों को सॉफ्ट और सिल्की कैसे करें?

आइये जानते हैं..
एप्पल साइडर विनेगर- सिल्की बाल पाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें. ... .
मेथी- बालों की खोई चमक वापस लाने के लिए मेथी का इस्तेमाल करें. ... .
एलोवेरा- बालों के लिए एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद होता है. ... .
अंडा- बालों हेल्दी और सिल्की बनाने के लिए अंडे का इस्तेमाल करें..