घर से निकलते समय क्या खाकर जाना चाहिए? - ghar se nikalate samay kya khaakar jaana chaahie?

* रविवार- यात्रा प्रारंभ करते समय शकर अथवा उससे बने पदार्थ खाकर या घी अथवा उससे बने पदार्थ सेवन कर यात्रा करें तो सफलता मिलती है। यदि घी-शकर दोनों से संयुक्त व्यंजन का सेवन किया जाए तो सफलता मिलने की संभावना प्रबल होती है।

Show

* सोमवार- दुग्ध या उससे बने पदार्थ या खीर खाकर अथवा दर्पण में देखकर, मस्तक पर तिलक कर यात्रा करें। दोनों उपाय कर यात्रा करें तो शुभ संभावना में बहुत वृद्धि होती है। पान खाकर निकलें या फिर किसी पौधे में पानी डालकर निकलें तो यात्रा चार गुना अधिक शुभ होती है।

* मंगलवार- गुड़ या उससे बने व्यंजन का सेवन कर यात्रा करें।

* बुधवार- तिल या उससे निर्मित पदार्थ या राई डाले हुए पदार्थ का सेवन करें।

* गुरुवार- दही या उससे बने पदार्थ या मिठाई खाकर या राई चबाकर यात्रा
करने से अनुकूलता आती है।

* शुक्रवार- दही या उससे बने पदार्थ का सेवन करके यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

*शनिवार-
तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

ज्योतिषशास्त्र में हर समस्या का समाधान मिल जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार किसी भी अच्छे काम को करने से पहले कुछ छोटे-छोटे उपाय करने से आपको कार्य में सफलता मिलती है। कई बार हम शुभ कार्यों के लिये निकलते हैं और वो पूरे नहीं हो पाते हैं। इसलिये किसी भी जरुरी काम के लिये निकलने से पहले दिन के अनुसार इन छोटे-छोटे उपायों को जरुर करें। आप अपने कार्यों में जरुर ही सफलता प्राप्त करेंगे।

अगर किसी अच्छे काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो मीठा दही खाकर निकलना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में जिन्हें अलग-अलग दिन खाकर जाने से न केवल आपको सफलता मिलेगी बल्कि

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Dec 2016 07:41 PM

हमें फॉलो करें

अगर किसी अच्छे काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो मीठा दही खाकर निकलना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में जिन्हें अलग-अलग दिन खाकर जाने से न केवल आपको सफलता मिलेगी बल्कि आपका दिन भी अच्छे से गुजरेगा। इन चीजों को सुबह स्नान करके और पूजा के बाद घर से निकलते वक्त खाना चाहिए। इन स्लाइडों में पढ़ें दिन के अनुसार क्या खाकर निकलें: 

घर से निकलते समय क्या खाकर जाना चाहिए? - ghar se nikalate samay kya khaakar jaana chaahie?
1 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

1.सोमवार: सोमवार यानी सप्ताह का पहला और भगवान शिव का दिन। इस दिन 4 काजू खाकर निकलने से हर काम में सफलता मिलती है। कहा जाता है कि इसे सुबह खाकर निकलने से दिन भी अच्छा गुजरता है।

घर से निकलते समय क्या खाकर जाना चाहिए? - ghar se nikalate samay kya khaakar jaana chaahie?
2 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

2.मंगलवार- मंगलवार  को होती है बजरंग बली की पूजा। इस दिन कहा जाता है कि 7 किशमिश के दाने खाकर निकलने से हर काम में सफलता जरूर मिलती है।

घर से निकलते समय क्या खाकर जाना चाहिए? - ghar se nikalate samay kya khaakar jaana chaahie?
3 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

3.बुधवार: बुधवार को अगर कोई परीक्षा देने जा रहे हैं या फिर कोई किसी अच्छे काम के लिए घर से निकलना है तो 5 पिस्ता और 1 बादाम जरूर खाकर घर से निकलें।

घर से निकलते समय क्या खाकर जाना चाहिए? - ghar se nikalate samay kya khaakar jaana chaahie?
4 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

4.गुरुवार- गुरुवार है भगवान विष्णु का दिन इस दिन 3 धागे केसर के खाकर बाहर निकलना चाहिए। सफलता आपके कदम चूमेगी। 

घर से निकलते समय क्या खाकर जाना चाहिए? - ghar se nikalate samay kya khaakar jaana chaahie?
5 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

5.शुक्रवार: शुक्रवार है मां लक्ष्मी का दिन। मां लक्ष्मी को श्रीफल बेहद पसंद है। इसलिए इस दिन आप 5 मिश्री के दाने और नारियल की गिरी खाकर घर से निकलें। इससे आपके सभी बिगड़ें काम बनेंगे। 

घर से निकलते समय क्या खाकर जाना चाहिए? - ghar se nikalate samay kya khaakar jaana chaahie?
6 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

6.शनिवार: शनिवार का दिन शनिदेव के पूजन का दिन। इस दिन 3 अंजीर खाकर निकलने से हर काम में सफलता मिलती है।

घर से निकलते समय क्या खाकर जाना चाहिए? - ghar se nikalate samay kya khaakar jaana chaahie?
7 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

 7.रविवार: रविवार यानी सूर्य भगवान की उपासना का दिन। इस दिन 5 अखरोट खाकर घर से बाहर निकलना चाहिए। इन 10 कामों से रूठ जाती है किस्मत, नहीं बनता कोई काम, होती है धन हानिइन 4 उपायों से दूर होगी दरिद्रता, घर में होगा लक्ष्मी का स्थाई वासवास्तु के ये आसान से 10 STEPS ला सकते हैं आपके घर में खुशियां हजारइस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य व सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। घर से निकलते समय क्या खाना चाहिए?

कहावत के अनुसार, रविवार को घर से किसी शुभ काम के लिए निकलने से पहले पान खाना अच्छा माना गया है।

यात्रा में क्या खाकर जाना चाहिए?

मंगलवार को गुड़ खाकर, बुधवार को धनिया या तिल खाकर यात्रा करें। गुरूवार को दही, शुक्रवार को जौ खाकर अथवा दूध पीकर सफर पर निकलें। शनिवार को उड़द या अदरक खाकर जाएं। रविवार को घी अथवा दलिया खाकर यात्रा करनी चाहिए

सोमवार को क्या खाकर घर से निकले?

*शनिवार- तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

बुधवार को क्या खाकर घर से निकले?

बुधवार का दिन ग्रहों के राजकुमार बुध और गणेश जी को समर्पित है। दोनों को हरा रंग भाता है। इस दिन घर के मुख्यद्वार के आसपास हरे रंग का कोई भी चित्र सजाएं। घर से बाहर निकलते समय धनिया खाकर निकलना चाहिए और साथ में एक खीरा लेकर जाएं।