घर में गिलहरी आने से क्या होता है - ghar mein gilaharee aane se kya hota hai

इसे सुनेंरोकेंगिलहरी का घर में आना शुभ माना जाता है। कहा जाता है की जब गिलहरी घर में इधर उधर फुदकती है तो इसका मतलब सौभाग्य से होता है। अगर आपके घर में अभी तक बच्‍चे की किलकारियां नहीं गूंजी हैं और गिलहरी आपके अंगने में आई है तो यह आपको जल्द ही खुशखबरी का संकेत देती है।

Show

स्क्विरल क्या खाती है?

इसे सुनेंरोकेंइस दौरान गिलहरी मुख्य रूप से पेड़ों की कलियों पर निर्भर रहती हैं। गिलहरियों के आहार में मुख्यतः अनेकों प्रकार के पौधीय भोजन होते हैं जिसमे कि बादाम, बीज, शंकुल, फल, कवक व् हरी सब्जियां शामिल हैं। हालाँकि कुछ गिलहरियाँ मांस भी खाती है, विशेषकर तब जब कि वह अत्यधिक भूखी होती हैं.

पढ़ना:   मौर्य समाज का पतन कैसे हुआ?

गिलहरी कितने साल तक जिंदा रहती है?

इसे सुनेंरोकेंगिलहरी जो रहती है 8 महीने शीतनिद्रा में

गिलहरी मर जाने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंतो इसका मतलब सौभाग्य से होता है। अगर आपके घर में अभी तक बच्चे की किलकारियां नहीं गुंजी हैं तो गिलहरी आपके आंगन में आई है। तो आपको ये जल्दी ही खुशखबरी का संकेत देती है। और अगर वहीं आपके घर में गिलहरी या चिड़ियां अपना घोंसला बना लें तो उस घर में सुख, शांति के साथ ही धन की कोई कमी नहीं होती है।

गिलहरी को छूने से क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंगिलहरी का आपके घर में आना बहुत शुभ माना जाता है। इसी प्रकार यह भी कहा जाता है कि गिलहरी अगर किसी के पैरों को छूकर भाग जाए और फिर दोबारा दिखाई ना दें तो यह बुरा संकेत माना जाता है। इसका सीधा मतलब होता है कि आपके जीवन में कोई कठिन समय आने वाला है। एक पौराणिक कथा के अनुसार जब त्रेता युग में भगवान राम का अवतार हुआ था।

पढ़ना:   यह विकिपीडिया क्या है?

गिलहरी सबसे ज्यादा क्या खाती है?

इसे सुनेंरोकेंगिलहरी को लज़ीज़ खानों का लालच दें, जैसे फल और सब्ज़ियाँ: आप गिलहरियों के खाने के लिए बाहर अंगूर, सेब, ब्रोकली (Broccoli) और तुरई रख सकते हैं। इन खानों से गिलहरी को ज़रूरी पोषण भी मिल जाएगा और वह ऐसे खाने के लालच में ज़रूर लौटकर आएंगी, जो इन्हें कहीं और नहीं मिल सकता!

गिलहरी के बच्चे का उपचार कैसे किया गया?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर-महादेवी वर्मा ने गिलहरी के घायल बच्चे का उपचार बड़े ध्यान से ममतापूर्वक किया। पहले उसे कमरे में लाया गया। उसका खून पोंछकर घावों पर पेंसिलिन लगाई गई। उसे रुई की बत्ती से दूध पिलाने की कोशिश की गई।

गिलहरी के काटने पर क्या करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंकि वह जानवर के काटे जाने के 72 घंटे के अंतराल में एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन अवश्य ही लगवा लेना चाहिए। अगर 72 घंटे के अंतराल में मरीज इंजेक्शन नहीं लगवाता है तो वह रेबीज रोग की चपेट में आ सकता है।

‌‌‌आइए जानते हैं घर में गिलहरी आना शुभ है या अशुभ ,gilhari shubh ya ashubh ,इसके अलावा गिलहरी के संकेत के बारे मे जानते हैं।गिलहरी परिवार Sciuridae के सदस्य हैं , एक परिवार जिसमें छोटे या मध्यम आकार के कृंतक शामिल हैं । ‌‌‌पेड़ की गिलहरियाँ , जमीन की गिलहरियाँ , चिपमंक्स , मर्मोट्स आदि आती हैं।गिलहरी अमेरिका, यूरेशिया और अफ्रीका के लिए स्वदेशी हैं। चालीस मिलियन साल पहले गिलहरियों को पहली बार, इयोसीन में गिलहरी मिली थी।हमारे यहां पर जो गिलहरी पाई जाती है।वह पेड़ों पर रहती है और आसानी से देखने को मिलती है। रेगिस्तानी इलाकों के अंदर यह आसानी से देखने को मिलती है। पेड़ों पर ही यह घोसला बनाती है।

‌‌‌गिलहरी एक छोटा जानवर होता है जिसका आकार 10 से 14 सेमी के बीच होता है।और इसका वजन 12 से 26 ग्राम तक होता है।गलहरी की लंबी पूंछ होती है और बड़ी बड़ी आंखे होती हैं।इनके पंजे इस प्रकार से बने होते हैं कि यह आसानी से एक पेड़ पर चढ़ सकती है और सिर के तरफ से नीचे भी उतर सकती है। वे अपनी एड़ियों को 180 डिग्री तक घुमाकर ऐसा करते हैं, जिससे हिंद पंजे पीछे की ओर इंगित होते हैं और इस तरह पेड़ की छाल को विपरीत दिशा से पकड़ते हैं।

‌‌‌गिलहरी लगभग हर स्थान पर पाई जाती हैं वे उष्णकटिबंधीय वन से लेकर शुष्क क्षेत्रों के अंदर भी देखने को मिलती हैं।वैसे आपको बतादें कि गिलहरी शाकहारी होती हैं और बीज और नटस खाती हैं लेकिन कई जगहों पर कीड़े भी खाती देखी गई हैं।

घर में गिलहरी आने से क्या होता है - ghar mein gilaharee aane se kya hota hai

‌‌‌जीवन के पहले वर्ष ही कई सारी गिलहरियां मर जाती हैं।इनका जीवन काल 5 से 10 वर्ष तक जंगल के अंदर होता है और जंगल के अंदर इनका जीवन काल 20 वर्ष तक होता है।इसके अलावा एक गिलहरी पेड़ से नीचे गिरने पर भी मर सकती है।वैसे आपको बतादें कि गिलहरी की पूंछ होती है जो उसके लिए कई मायनों मे काफी महत्वपूर्ण ‌‌‌ है। गिलहरी अपनी पूंछ का प्रयोग पैरासूट के रूप मे करती है। और गर्म के मौसम मे खुद को ठंडा रखने के लिए भी गिलहरी अपनी पूंछ का प्रयोग करती है।

Table of Contents

  • गिलहरी शुभ है या अशुभ gilhari shubh ya ashubh
  • घर में गिलहरी का घोंसला होना gilhari shubh ya ashubh
  • ‌‌‌गिलहरी आपके पैरों को छू ले
  • घर में गिलहरी का बोलना
  • गिलहरी का सिर पर गिरना
  • गिलहरी का मरना शुभ या अशुभ
  • ‌‌‌किसी गिलहरी को मार देना
  • ‌‌‌बगीचे के अंदर गिलहरी का होना
  • गिलहरी पालना शुभ या अशुभ
  • ‌‌‌गिलहरी को खाना देना कैसा होगा ?
  • ‌‌‌सुबह सुबह मकान मे गिलहरी का आना
  • ‌‌‌गिलहरी और राम की कहानी
  • ‌‌‌गिलहरी और सांप की कहानी
  • Squirrel fact ‌‌‌गिलहरी के बारे मे रोचक तथ्य
  • ‌‌‌गिलहरी बर्फ के नीचे भोजन देख सकती है
  • ‌‌‌गिलहरी के आगे के दांत उगना बंद नहीं करते
  • ‌‌‌गिलहरी अपने भोजन का कुछ हिस्सा अन्य जानवरों को देदेती है
  • ‌‌‌गिलहरी नटो को दबा देती है।
  • ‌‌‌ठंड के दिनों मे गिलहरी गर्म रहने के लिए यह करती है
  • ‌‌‌गिलहरी कलाबाज और बुद्धिमान होती है
  • ‌‌‌अधिकांश पार्कों मे गिलहरियां मौजूद हैं
  • ‌‌‌छोटी गिलहरी एक इंच लंबी होती है
  • ‌‌‌गिलहरी अपने शिकारियों से आसानी से बच जाती हैं

गिलहरी शुभ है या अशुभ gilhari shubh ya ashubh

गिलहरी शुभ है या अशुभ की यदि हम बात करें तो गिलहरी का घर के अंदर आना शुभ ही होता है। आमतौर पर यदि किसी के आंगन के अंदर गिलहरी आती है तो इसका मतलब यह है कि उसके बच्चे होने की उम्मीद हैं । क्योंकि यह जब आंगन के अंदर आकर उछलती फुदकती है तो इसको बच्चों का प्रतीक माना जाता है। ‌‌‌इसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर जल्दी ही किलकारियां गुंजने की उम्मीद हैं।

घर में गिलहरी का घोंसला होना gilhari shubh ya ashubh

यदि आपके घर के अंदर कोई गिलहरी घोसला बना लेती है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर सुख शांति आने वाली है। और आपके घर मे अब कमाई के अंदर भी काफी फायदा होने वाला है। अब आपको यहां पर धन की कमी नहीं होगी । कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी अच्छा ‌‌‌ संकेत है।

‌‌‌गिलहरी आपके पैरों को छू ले

यदि कोई गिलहरी आपके यहां पर आती है और आपके पैरों को छू कर चली जाती है। उसके बाद आपको नहीं दिखाई देती है तो यह एक बुरा शकुन माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपका कठिन समय आने वाला है। ‌‌‌और आपको इस कठिन समय का मुकाबला करने की क्षमता विकसित करनी होगी । यह कठिन समय किसी भी प्रकार का हो सकता है। जैसे आपका बिजनेस के अंदर लोस हो सकता है या फिर आपके रिश्ते के अंदर दरारें आ सकती हैं।

घर में गिलहरी का बोलना

घर में गिलहरी आने से क्या होता है - ghar mein gilaharee aane se kya hota hai

‌‌‌यदि आपके घर के अंदर गिलहरी बोल रही है तो यह अच्छा शकुन है। इसका अर्थ यह हो सकता है कि आपके घर के अंदर खुशियों के आने के संकेत हैं। और गिलहरी का बोलना बच्चों के शोर का प्रतीक है। आपके घर मे बच्चों का सौर होगा ।यानी बहुत सारे बच्चे आपस मे खेलेंगे और शौर करेंगे । ‌‌‌इस प्रकार से यदि आपके घर के अंदर गिलहरी बोल रही है तो वह किसी दूसरी गिलहरी से संपर्क साधने की कोशिश मे होती है। कई बार गिलहरी तभी भी बोलती हैं जब उनको कोई समस्या हो ।

गिलहरी का सिर पर गिरना

‌‌‌यदि आप खड़ें हैं और कहीं पर जा रहे हैं व आपके सिर के उपर गिलहरी गिरती है तो यह अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके यहां पर धन वर्षा होने वाली है और खुशियां मिलने वाली है। जो कार्य आपके सफल नहीं हो पा रहे थे । वे अब सफल होने वाले हैं और आप अपनी सफलता का आनन्द उठाने वाले हैं। इस प्रकार ‌‌‌से यह एक बहुत ही अच्छा शकुन है।

गिलहरी का मरना शुभ या अशुभ

मधुमक्खी भागने का 13 उपाय और मधुमक्खी के प्रकार

घर में मधुमक्खी का छत्ता लगाना कैसा होता है ?

कनेर का पौधा घर मे लगाना कैसा होता है शुभ या अशुभ

आपके घर में अमरूद का पेड़ शुभ या अशुभ Guava tree in house

घर में आम का पेड़ शुभ या अशुभ mango tree in house

‌‌‌यदि घर मे कोई गिलहरी मर जाए तो यह अशुभ संकेत होता है। जैसे यदि आप सुबह उठते हैं और आपको गिलहरी घर के अंदर मरी हुई दिखाई देती है तो यह अशुभ है। इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके घर के अंदर नगेटिव ताकतों का वास है। यह धन की हानि होने और दुखी जीवन के आने का संकेत देती है। ‌‌‌इसके अलावा घर के सदस्यों के बीमार होने के बारे मे भी संकेत देती है।

‌‌‌यदि घर मे मरी हुई गिलहरी है तो सबसे पहले उसके मरने के कारण पर विचार करें । यदि आपको कोई भी कारण नजर नहीं आ रहा है तो यह बहुत अधिक अशुभ होता है। तो सबसे पहले उस मरी हुई गिलहरी को उठाएं और किसी जगह पर घर से बाहर दफना देना चाहिए । ‌‌‌इसके अलावा यदि आपको कोई शंका लग रही है तो आप किसी ज्योतिषी से परामर्श कर सकते हैं।

‌‌‌किसी गिलहरी को मार देना

यदि आप किसी गिलहरी को मार देते हैं तो यह भी अच्छा नहीं है। हिंदु धर्म के अनुसार जीव हत्या को पाप माना गया है। इसलिए किसी भी जीव की हत्या ना करें । यदि आप से अनजाने के अंदर भी किसी जीव ही हत्या होती है तो उसके लिए भी आपको पश्चाताप करने की जरूरत है।

‌‌‌गिलहरी से जुड़ी मेरे साथ एक घटना घट चुकी है। पहले हमे किसी ने मूर्ख बनाया कि गिलहरी के सर के अंदर 5 रूपया होता है। उस समय पैसे की कमी तो चल ही रही थी दिमाग इतना था नहीं तो किसी तरह से एकगिलहरी को पकड़ा और उसको पीट पीट कर मार डाला । ‌‌‌बाद मे उसके सर को फोड़कर देखा तो पता चला कि उसके अंदर एक रूपया भी नहीं था।उस समय बहुत ही अफसोस हुआ कि काश गिलहरी को नहीं मारते तो अच्छा रहता ।

‌‌‌इसी प्रकार से बचपन मे एक बेवकूफी और भी की थी। जब हम सरकारी स्कूल के अंदर पढ़ते थे तो एक दिन गिलहरी को पकड़ने के लिए पीछा किया ।और वह गिलहरी किसी टॉयलेट के अंदर घुस गई हमलोगो ने उस टॉयलेट के दरवाजे को तोड़ डाला उसके बाद टीचरों ने हमको काफी लताड़ा ।

‌‌‌बगीचे के अंदर गिलहरी का होना

घर में गिलहरी आने से क्या होता है - ghar mein gilaharee aane se kya hota hai

वैसे आपको बतादें कि बगीचे के अंदर आप गिलहरी को देखते हैं तो यह कोई अपशकुन नहीं है। लेकिन गिलहरी कई मामलों मे छोटे पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है। यह पौधों को खाना पसंद करती है। और उनकी जड़ों को खोद सकती है। हालांकि बगीचे के अंदर एक दो गिलहरी का दिखना आम है और ‌‌‌ यह आपके गार्डन को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगी ।

गिलहरी पालना शुभ या अशुभ

‌‌‌यदि आप गिलहरी पालते हैं तो यह अच्छा है। घर के अंदर गिलहरी का होना बुरा नहीं है। लेकिन किसी भी जानवर को पिंजरे के अंदर यदि आप रखते हैं तो आपको उसकी बददुआ लगती है। और यह आपके लिए अच्छा नहीं है। यदि आप गिलहरी को आजाद रखते हैं और उसके बाद आप उसे भोजन देते हैं तो यह बहुत ही अच्छा होता है।

‌‌‌गिलहरी को खाना देना कैसा होगा ?

यदि को बाजरे की रोटी देना या बाजरे का आटा देना बहुत ही शुभ माना गया है। यदि आपका कोई कार्य सफल नहीं हो रहा है तो आप बाजरे की रोटी गिलहरी को खिला सकते हैं जिसकी वजह से आपके रूके हुए काम बन जाएंगे ।जैसे आपको नौकरी नहीं मिल रही है या आपके पास धन नहीं आ रहा है। या ‌‌‌आपके घर के अंदर की बीमारी दूर नहीं हो रही है तो यह कार्य करता है। ‌‌‌और यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है तो वह कार्य भी पूरा हो जाएगा ।

‌‌‌इसके अलावा यदि आप गिलहरी को बाजरा खिलाते हैं तो ग्रह दोष भी दूर हो जाता है। और यदि आपको किसी तरह का ग्रह दोष है तो आप 28 दिन तक लगातार खिलाएं ।

‌‌‌सुबह सुबह मकान मे गिलहरी का आना

घर में गिलहरी आने से क्या होता है - ghar mein gilaharee aane se kya hota hai

यदि आपको कोई सुबह सुबह गिलहरी दिखती है जो आपके मकान के अंदर आ चुकी है तो यह बहुत ही अच्छा संकेत है। और यह शुभ शकुन माना जाता है। यदि आपके मकान के अंदर गिलहरी आ गई है तो डरें नहीं और आप चाहें तो आप भगा सकते हैं या फिर वह अपने आप ही कुछ समय के बाद चली जाएगी ।

‌‌‌गिलहरी और राम की कहानी

प्राचीन कथा के अनुसार जब माता  सीता का रावण ने अपहरण कर लिया था तो लंका पर चढ़ाई करने के लिए वानर समुद्र के अंदर पुल बना रहे थे तो सारे वानर अपना अपना योगदान दे ही रहे थे । वहीं राम ने देखा कि एक गिलहरी मिट्टी के अंदर लौटती है और वह खुद को उस मिट्टी के अंदर भरकर पुल ‌‌‌ पर डालकर आ रही है तो राम ने लक्ष्मण से पूछा कि यह गिलहरी क्या कर रही है तो लक्ष्मण ने कहा कि यह खेल का आनन्द ले रही है।

 उसके बाद राम ने गिलहरी को अपने पास बुलाया और पूछा कि तुम इस प्रकार से क्या कर रहे ही हो तो गिलहरी ने बताया कि वह इस धर्म और अधर्म की लड़ाई के अंदर अपना योगदान दे रही ‌‌‌ है। हालांकि इस कार्य के अंदर मेरे जैसे छोटे प्राणी की कहीं पर कोई गिनती ही नहीं होती है। उसके बाद राम ने अपने हाथ को गिलहरी के उपर रखा जिससे उसके शरीर पर काली धारी बन गई जो आज भी मौजूद हैं।

‌‌‌गिलहरी और सांप की कहानी

प्राचीन काल की बात है।एक जंगल के अंदर गिलहरी रहती थी। वह एक पेड़ पर रहती थी और उसी पेड़ के नीचे एक सांप का बिल भी था। गिलहरी और सांप दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे । एक दिन सांप ने गिलहरी से कहा ……….बहन गिलहरी तुम्हारी भाभी काफी बीमार है। उसके लिए कोई दवा बताएं ‌‌‌ ।

और उसके बाद गिलहरी ने पूछा ……भाभी को क्या समस्या है।

…….वह खुद को काफी थका हुआ महसूस करती है। उसके बाद गिलहरी गई और जंगल से जड़ी बूंटी तोड़कर लेकर आई और बोली …….यह ‌‌‌जड़ी बूंटी लो और भाभी को देदेना एकदम से सही हो जाएगी । उसके बाद सांप उस दवा को मुंह के अंदर दबाकर ले गए । फिर वह जैसे ही अपनी सपनी के पास पहुंचा तो बोला ……सुनती हो क्या आज मैं तुम्हारे लिए दवा लेकर आया हूं । इस दवा को लेते ही तुम एकदम से सही हो जाओगी ।

…….ठीक है लाओ दवा लेती हूं । और ‌‌‌उसके बाद सपनी ने दवा लेली । कुछ ही समय के अंदर सपनी उछलने कूदने लगी । उसके बाद वह सांप के पास आई और बोली ……तुमको मेरा एक काम करना होगा ?

……..क्या काम करवाना चाहती हो ?

…..जिस भी गिलहरी ने आपको यह दवा दी होगी । वह यदि आप मेरे लिए ला सकते हो तो मैं बहुत अधिक ताकतवर हो सकती हूं ।

… ‌‌‌ लेकिन वह तो मेरी दोस्त है।मैं भला उसको कैसे मार सकती हूं ?

…….लेकिन तुम्हारी पत्नी से बढ़कर तो नहीं है ? सपनी ने नाराज होते हुए कहा ।

……..ठीक है कल उसे लाने की कोशिश करूंगा ।

और उसके बाद सांप सुबह बिल से बाहर निकला तो बोला ………गिलहरी बहन मैं चाहता हूं कि आज तुम अपनी ‌‌‌ भाभी से मिल लो । क्योंकि कल जो दवा तुमने उसे दी थी।उसकी वजह से वह पूरी तरह से ठीक हो चुकी है।

……..लेकिन मैं बिल के अंदर जाने से डरती हूं ।गिलहरी बोली

……..कोई बात नहीं तुम मेरे पीछे पीछे आ जाना । और उसके बाद सांप आगे आगे हो गया और गिलहरी उसके पीछे पीछे हो ली ।‌‌‌कुछ दूरी पर ही दोनों गए होंगे कि सांप बोला ….तुम्हारी भाभी ने बोला है कि वह तुम्हें खाना चाहती है।

सांप की यह बात सुनकर गिलहरी हैरान रह गई और चुपके से भाग गई। और सांप बेचारा देखता ही रह गया ।

‌‌‌अगले दिन जब सांप बिल से बाहर आया तो गिलहरी बोली ………. सांप को कितना भी दूध पिलाओ वह काटना कभी भी नहीं भूलता है। दोस्त समझ कर मैंने तुमपर भरोशा किया लेकिन तुम तो मुझे मारने के लिए चले थे ।

Squirrel fact ‌‌‌गिलहरी के बारे मे रोचक तथ्य

‌‌‌गिलहरी आपके हर घर के अंदर आसानी से मिल जाएगी ।और वह इधर उधर घूमेंगी । वैसे आपको बता दें कि यह किसी भी प्रकार से नुकसानदायी नहीं होती है। और घर मे किसी तरह की समस्या पैदा भी नहीं करती है। आइए जानते हैं। गिलहरी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे मे ।

‌‌‌गिलहरी बर्फ के नीचे भोजन देख सकती है

दोस्तों आपको बतादें कि गिलहरी की सूंघने की क्षमता बहुत अधिक होती है।यह बर्फ के नीचे भोजन को सूंघ सकती है और यदि इसे भोजन मिल जाता है तो उसके बाद यह एक सुरंग बनाकर उसे निकाल लेती है और खा लेती है।

‌‌‌गिलहरी के आगे के दांत उगना बंद नहीं करते

दोस्तों गिलहरी के आगे के दांत यदि किसी वजह से टूट जाते हैं तो वे फिर आ जाते हैं।यह कभी भी उगना बंद नहीं करते हैं। इसका कारण यह है कि गिलहरी को आगे के दांतों की बहुत अधिक जरूरत पड़ती है। यह कृतंकों की प्रमुख विशेषता है।

‌‌‌गिलहरी अपने भोजन का कुछ हिस्सा अन्य जानवरों को देदेती है

गिलहरी आमतौर पर एक ही समय मे सारे भोजन पर नजर नहीं बनाए रख सकती है।यह अपने भोजन का 25 प्रतिशत हिस्सा अन्य जानवरों को देदेती है। मतलब यह है कि अन्य जानवर आसानी से खा सकते हैं।

‌‌‌गिलहरी नटो को दबा देती है।

घर में गिलहरी आने से क्या होता है - ghar mein gilaharee aane se kya hota hai

यदि गिलहरी को कोई बीज मिलता है और वह उसे नहीं खाना चाहती है तो वह उसे जमीन के अंदर दबा देती है।जिसकी वजह से वह बीज एक पौधे के रूप मे अंकुरित हो जाता है। एक बार जिस बीज को गिलहरी ने दबा दिया । उसके बाद वह उसे वापस कभी भी नहीं खोजती है।

‌‌‌ठंड के दिनों मे गिलहरी गर्म रहने के लिए यह करती है

जब अधिक ठंड का मौसम होता है तो गर्म रहने के लिए वह अपनी पूंछ की मदद लेती है और अपने उपर अतिरिक्त वजन डाल देती है। जिसकी वजह से उसे अधिक गर्म रहने मे मदद मिलती है।

‌‌‌गिलहरी कलाबाज और बुद्धिमान होती है

दोस्तों गिलहरी कलाबाज होती है।यह आसानी से एक रस्सी की मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकती है। और कूदने के लिए भी यह विशेष तरीकों का प्रयोग करती है। ताकि इसके शरीर को किसी भी प्रकार की चोट ना आए । खुद को बैलेंस करने के लिए पूंछ का प्रयोग करती है।

‌‌‌अधिकांश पार्कों मे गिलहरियां मौजूद हैं

हमारे अधिकांश पार्कों के अंदर गिलहरियां आसानी से मिल जाएंगी ।यह पेड़ पर सोती हुई या फिर उछल कूद करती हुई आसानी से मिल जाएंगी । यह बहुत कम पौधें को नुकसान पहुंचाती हैं।

‌‌‌छोटी गिलहरी एक इंच लंबी होती है

गिलहरी जब पैदा होती हैं तो यह अंधी होती हैं और छोटी गिलहरी सिर्फ एक इंच लंबी होती है।यदि आप को कहीं पर छोटी गिलहरी मिलती है तो आपको उसे क्या खिलाना चाहिए और क्या नहीं ? के बारे मे भी सर्च करना चाहिए ।

‌‌‌गिलहरी अपने शिकारियों से आसानी से बच जाती हैं

गिलहरी अपने शिकारियों से बचने के लिए वे जिगजैग पैटर्न का प्रयोग करती हैं। जिसकी मदद से वे आसानी से बच जाती हैं लेकिन गिलहरियों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे रोड़ पर बहुत अधिक मरती हैं अक्सर किसी गाड़ी के नीचे गिलहरी आ जाती हैं। ‌‌‌यदि आपके यहां पर किसी गाड़ी के नीचे गिलहरी आती है तो कृपया ब्रेक लगाने पर विचार करें ।

  • ‌‌‌गिलहरी की सबसे बड़ी प्रजाति भारतिय गिलहरी है।जो कि जो 36 इंच यानी एक मीटर तक होती है। और सबसे छोटी गिलहरी अफ्रीकी पेगी गिलहरी है जो एक  2.8-5 इंच तक होती है।
  • ‌‌‌गिलहरी के सामने के चार दांत होते हैं यह काफी मजबूत होते हैं।इन्हीं की मदद से गिलहरी जमीन के अंदर आसानी से खोद सकती है।
  • जमीन गिलहरी, पेड़ गिलहरी और उड़ने वाली गिलहरी।  के तीन प्रकार होते हैं। उड़ने वाली गिलहरी पंखों की फड़फडाहट की मदद से हवा मे सरक सकती है।
  • ‌‌‌गिलहरी घोसले के अंदर रहती है और इसके घोसले को ड्रेस कहा जाता है।यह उंचे पेड़ों और कांटों के अंदर बना होता है। इसको बनाने के लिए घास फूस और पत्तों का प्रयोग किया जाता है।
  • ‌‌‌गिलहरी संवाद भी करती है लेकिन वह इसके लिए अपनी पूंछ का प्रयोग करती है। यदि उसे किसी तरह के खतरे का एहसास होता है तो वह पूंछ की मदद से ईशारा करती है।
  • गिलहरी 20 मील प्रति घंटे तक चल सकती है। इसके पैर गददेदार होते हैं। और उंचाई से कूदते समय पूंछ इसके संतुलन के लिए काम करती है।
  • 1940 के दशक तक ब्रिटेन में लाल गिलहरी बहुत अधिक पाई जाती थी लेकिन बाद मे इसकी आबादी मे तेजी से गिरावट आई और आज वहां पर यह लुप्त होने की कगार पर है।गिलहरी पॉक्स वायरस के संचरण के कारण गिलहरी की आबादी मे कमी आई।
  • गिलहरी 20 फीट की दूरी तक छलांग लगा सकती है। उनके पास लंबे, मांसपेशियों के पैर और छोटे सामने के पैर हैं जो कि उसे छलांग लगाने मे काफी मदद करते हैं।
  • ‌‌‌गिलहरी 30 मीटर उंचाई से आसानी से खुद को चोट पहुंचाए बिना गिर सकती है।
  • गिलहरी के लिए संभोग का मौसम फरवरी से मई तक होता है , जिसमें 44 दिनों का गर्भकाल होता है। आमतौर पर प्रति कूड़े में दो से चार युवा पैदा होते हैं
  • ‌‌‌गिलहरी के पैर इस प्रकार से बने होते हैं कि वह इनकी मदद से आसानी से पेड़ों के उपर चढ़ सकती है।यह उसे स्पीड से पेड़ों पर चढ़ने मे मदद करते हैं।

गिलहरी शुभ है या अशुभ लेख के अंदर हमने गिलहरी के शकुन और अपशकुन के बारे मे जाना यदि आपके पास गिलहरी से जुड़ा कोई शकुन है तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं ।

घर में गिलहरी का आना क्या संकेत देता है?

घर में गिलहरी आने का क्‍या मतलब होता है? यदि आपको घर के आंगन में गिलहरी नजर आ जाए, तो समझ लें कि यह सौभाग्‍य का संकेत है। इससे आपको बहुत जल्‍दी ही कोई खुशखबरी मिलने वाली होती है। जिनके घर में संतान नहीं होती है, उन्‍हें संतान प्राप्ति भी हो सकती है।

सुबह सुबह गिलहरी देखने से क्या होता है?

गिलहरी का आपके घर में आना बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि गिलहरी जब आपके घर में इधर-उधर फूदकती है। तो इसका मतलब सौभाग्य से होता है। अगर आपके घर में अभी तक बच्चे की किलकारियां नहीं गुंजी हैं तो गिलहरी आपके आंगन में आई है।

गिलहरी कौन से भगवान की सवारी है?

-धार्मिक मान्‍यताओं में गिलहरी को भगवान राम का साथी माना जाता है। गिलहरी जहां भी फुदकना शुरू करती है तो समझिए जल्‍द ही कुछ अच्छा होने वाला है। अगर आपके आंगन में भी गिलहरी फुदकती है तो आपके जल्‍द ही खुशियां मिलेंगी।

गिलहरी गिरने से क्या होता है?

गिलहरी का सिर पर गिरना इसका मतलब यह है कि आपके यहां पर धन वर्षा होने वाली है और खुशियां मिलने वाली है।