घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें - ghar baithe yoopeeesasee kee taiyaaree kaise karen

IAS ऑफिसर बनने का ख़्वाब भारत में काफी लोगों का होता है। IAS बनने के लिए कठिन मेहनत और संघर्ष करनी पड़ती है। जीत हासिल करने के लिए हमारे पास कोई ना कोई मार्ग दिखाने होने वाला जरूरी है। यूपीएससी की परीक्षा को देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक माना जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि यूपीएससी की तैयारी कैसे करें।

Show

घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें - ghar baithe yoopeeesasee kee taiyaaree kaise karen

घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें - ghar baithe yoopeeesasee kee taiyaaree kaise karen

This Blog Includes:
  1. मैन्स एग्जाम के लिए प्रश्न पत्र
  2. यूपीएससी के लिए योग्यता
  3. यूपीएससी के चरण
  4. यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
  5. यूपीएससी मुख्य परीक्षा पैटर्न
  6. यूपीएससी में जॉब प्रोफाइल
  7. कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी
  8. घर पर कैसे करें आईएएस की तैयारी?
  9. 10वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करे?
  10. 12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें?
  11. यूपीएससी प्रेमिल्स एग्जाम तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
  12. यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स
  13. वैकल्पिक विषय के लिए बेस्ट बुक्स
  14. यूपीएससी एग्जाम के लिए स्टडी मटेरियल
  15. ऑनलाइन आईएएस कोचिंग प्लेटफॉर्म

मैन्स एग्जाम के लिए प्रश्न पत्र

प्रश्न पेपर कुल अंक
प्रश्न पेपर 1 : निबंध २५० (250) 
प्रश्न पेपर 2 : अंग्रेजी इंग्लिश  ( English)पेपर २५० (250)
प्रश्न पेपर 3 : भारतीय भाषा (Indian language) २५० (250) 
प्रश्न पेपर 4 : जनरल स्टडीज GS पेपर 1 २५० (250)
प्रश्न पेपर 5 : सामान्य अध्ययन GS पेपर 2 २५० (250) 
प्रश्न पेपर 6 : जनरल स्टडीज GS पेपर 3   २५० (250)
प्रश्न पेपर 7 : जनरल स्टडीज  GS पेपर  4 २५० (250)
प्रश्न पेपर 8 : वैकल्पिक पेपर 1 २५० (250)
प्रश्न पेपर 9 : वैकल्पिक पेपर 2 २५० (250)

आयकर अधिकारी कैसे बनें?

यूपीएससी के लिए योग्यता

यूपी एससी परीक्षा की आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के उम्मीदवारों के लिए होती है। अन्य दूसरे पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 34 वर्ष तक होती है । साल में एक ही बार यूपीएससी परीक्षा का आयोजित करती है।

यूपीएससी के चरण

  1. प्रीलिम्स
  2. मेन परीक्षा
  3. इंटरव्यू ( साक्षात्कार )
  • प्रीलिम्स – यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा है।

 इसमें 2 पेपर होते हैं। 

पेपर 1 और पेपर 2 , सभी प्रश्नों मल्टीपल चॉइस टाइप के होते हैं 

पेपर 1 में राजनीति शास्त्र , जनरल साइंस अर्थ शास्त्र और जनरल स्टडीज (ऐतिहासिक , भूगोल ) साथ में करंट अफेयर्स जैसे सवालों काफी समावेश होता है ।

पेपर 2 में क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड के आधार पर सवाल आते हैं । पेपर में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक होने जरूरी है इसका क्वालीफाई टाइप का नेचर होता है। यह परीक्षा पास करने के उपरांत ही हम मुख्य परीक्षा में भाग ले सकते हैं ।

  • मेन परीक्षा – यह परीक्षा मुख्य परीक्षा है । आरंभिक परीक्षा में पास होने के बाद मेन परीक्षा में भाग ले सकते हैं। इसके अंदर चार जी एस पेपर होते हैं – इसमें एक पेपर ऑप्शनल का होता है , इसके अंदर दो पेपर होता है और दूसरा पेपर ऐसे का होता है। तीसरा पेपर इंग्लिश ( अंग्रेजी )और क्षेत्रीय भाषा का पेपर होते हैं । पारंपरिक परीक्षा की तरह मेन पेपर बी क्वालीफाइंग पेपर होता है। यह परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवार को इंटरव्यू में जाने का मौका मिल सकता है। हर एक पेपर डिस्ट्रिक्ट टाइप का होता है जिसके 250 अंक होते हैं ।
  • इंटरव्यू  (साक्षात्कार) – मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा के ७ पेपर और इंटरव्यू के दोनों अंकों को मिलाकर तैयार की जाती है। इंटरव्यू का 275 अंक होता है। कुल मिलाकर 2025 अंक का पेपर होता है । 

यूपी एससी के एग्जाम के लिए करेंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस का ज्ञान होना बहुत जरूरी है । 30 से 40 सवाल कम से कम करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के एक पेपर में आते हैं । इन सवालों की तैयारी के लिए हमें रोज़ाना समाचार और मैगज़ीन पढ़ना आवश्यक है।

सबसे ज़्यादा तनख्वाह वाली सरकारी नौकरियाँ

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

सामान्य अध्ययन I

प्रश्नों की संख्या 100
कुल मार्क 200
समय 2 घंटे
नकारात्मक अंक हाँ (एक तिहाई)
पेपर का प्रकार ऑब्जेक्टिव टाइप

सामान्य अध्ययन II (CSAT)

प्रश्नों की संख्या 80
कुल मार्क 200
समय               2 घंटे
नकारात्मक अंक हाँ (एक तिहाई)
पेपर का प्रकार ऑब्जेक्टिव टाइप

यूपीएससी मुख्य परीक्षा पैटर्न

विषय कुलअंक
पेपर ए: अनिवार्य भारतीय भाषा 300
पेपर बी: अंग्रेजी                          300
पेपर I: निबंध                              250
पेपर II: सामान्य अध्ययन I 250
पेपर III: सामान्य अध्ययन II 250
पेपर IV: सामान्य अध्ययन III 250
पेपर V: सामान्य अध्ययन IV 250
पेपर VI: वैकल्पिक I 250
पेपर VII: वैकल्पिक II 250

सफल लोगों की 30 अनमोल आदतें

यूपीएससी में जॉब प्रोफाइल

यूपीएससी सिविल सर्विसेज में 24 सेवाओं में मिलती है जॉब

1. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
2. भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
3. भारतीय वन सेवा (IFoS)
4. भारतीय विदेश सेवा (IFS)
5. भारतीय सूचना सेवा (IIS)
6. भारतीय डाक सेवा (IPoS)
7. भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
8. भारतीय व्यापार सेवा (ITS)
9. रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
10. पॉन्डीचेरी सिविल सेवा (PCS)
11. पॉन्डिचेरी पुलिस सेवा (PPS)
12. दिल्ली, अंडमान निकोबार आइलैंड्स सिविल सेवा (DANICS)
13. दिल्ली, अंडमान निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, दमन दीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा (DANIPS)
14. इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IAAS)
15. इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (ICAS)
16. इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS)
17. इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस (IDES)
18. इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS)
19. इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस (IOFS)
20. इंडियन कम्युनिकेशन फाइनांस सर्विस (ICFS)
21. इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS)
22. इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (IRPS)
23. इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)
24. आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस (AFHCS)

कोचिंग के बिना आईएएस की तैयारी

हमारे देश में आईएएस परीक्षा काफी महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है, इसके लिए अक्सर छात्र कोचिंग करना पसंद करते है। कोचिंग करने से उनको लगता है कि वे आसानी से इस परीक्षा को पास कर लेगे। लेकिन सही मायनों में इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग की नहीं बल्कि एक लक्ष्य निर्धारण के साथ समय सीमा और धैर्य-लगन सहित कठिन परीश्रम आदि के माध्यम की जरूरत होती है जिसके बाद ही इस परीक्षा को पास किया जा सकता हैं।  वहीं आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र को कोचिंग पर ज्यादा विश्वास होता है, इसलिए वह सबसे पहला काम शहर की सबसे महंगी कोचिंग से जुड़ने को ही सफल होने का मंत्र मान लेता है। जबकि आईएएस की तैयारी षुरू करने वाले अभ्यर्थी की पहली योजना यह नहीं होना चाहिए। आईएएस की तैयारी आप घर पर रहकर भी आपको सफल बना सकती है।

घर पर कैसे करें आईएएस की तैयारी?

वैसे तो किसी भी परीक्षा के लिए कोई समय निर्धारण नहीं कर सकता, लेकिन छात्रों को 18 महीने की अथक परिश्रम से उस समय सीमा तक पहुंच सकता है। इसके साथ अभ्यर्थी को करंट अफेयर्स सहित अन्य समसामायिक घटनाओं पर अपनी अच्छी नजर रखनी होगी। क्योंकि आईएएस की परीक्षा के लक्ष्य को तीन प्रयासों को पार कर ही प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें प्रथम प्रयास जिसे प्री एग्जाम कहते हैं, उसमें करंट अफेयर्स और विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर छात्र के पास 60 दिन भी बचे हैं, तो भी सही रणनीति एवं कठिन परीश्रम से लक्ष्य को भेदना नामुमकिन नहीं है।

10वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करे?

10 वीं के बाद हालांकि आईपीएस परीक्षा नहीं दी जा सकती लेकिन आप नीचे दी गयी टिप्स के द्वारा 10 वीं से ही आईएएस बनने की तैयारी शुरू कर सकते है।

  • सबसे पहले एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है।
  • एग्जाम में आने वाले सिलेबस को समझे ।
  • रणनीति और अध्ययन की सामग्री को इकट्ठा करें ।
  • एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।
  • पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है ।
  • बार-बार मोक टेस्ट दीजिए
  • रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़े।

12वीं के बाद आईएएस की तैयारी कैसे करें?

सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। इस एग्जाम के लिए मिनिमम परसेंटेज की कोई शर्त नहीं है। यानी अगर आप ग्रैजुएशन कर चुके हैं तो आप परीक्षा में बैठ सकते हैं। वैसे इसके लिए आप उस समय भी आवेदन कर सकते हैं जब फाइनल इयर में हों।

यूपीएससी प्रेमिल्स एग्जाम तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

आधुनिक इतिहास  Buy Here 
आधुनिक भारत का एक संक्षिप्त इतिहास -राजीव अहीर Buy Here 
विश्व इतिहास – नार्मन लोवे Buy Here
आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास – सुजाता मेनोन Buy Here
प्राचीन इतिहास Buy Here 
‘ प्राचीन भारत’ – आर एस शर्मा (ओल्ड एनसीईआरटी) Buy Here 
मध्यकालीन इतिहास Buy Here 
मध्यकालीन भारत का इतिहास- सतीश चंद्र (ओल्ड एनसीईआरटी) Buy Here 
भारतीय संस्कृति Buy Here 
‘भारतीय संस्कृति के पहलू’ – स्पेक्ट्रम Buy Here 
कला और संस्कृति-नितिन सिंघानिआ Buy Here 
सीसीआरटी वेबसाइट – 
भौतिक भूगोल Buy Here 
प्रमाणपत्र भौतिक और मानव भूगोल Buy Here 
मानचित्र ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस Buy Here 
भारतीय भूगोल Buy Here 
भारत: भौतिक पर्यावरण (एनसीईआरटी) Buy Here 
विश्व का भूगोल Buy Here 
मानव भूगोल के मूल सिद्धांत (एनसीईआरटी) Buy Here 
भौतिक और मानव भूगोल का प्रमाण पत्र Buy Here
अर्थव्यवस्था Buy Here 
भारत के लोग और अर्थव्यवस्था (एनसीईआरटी) Buy Here 
भारतीय अर्थव्यवस्था- रमेश सिंह Buy Here 
हालिया आर्थिक सर्वेक्षण – 
राजनीति Buy Here 
लक्ष्मीकांत द्वारा भारतीय राजनीति Buy Here 
डी डी बसु द्वारा भारत के संविधान का परिचय Buy Here 
पी एम बख्शी द्वारा भारत का संविधान Buy Here 
भारतीय राजनीति के लिए पुरानी एनसीईआरटी किताबें
दैनिक, मासिक और साप्ताहिक करेंट अफेयर्स
हिंदू
पीआईबी
मनोरमा इयरबुक (हिंदी में उपलब्ध)
विज्ञान और तकनीक Buy Here 
शंकर आईएएस द्वारा नोट्स
दैनिक समाचार पत्र – 
इसरो वेबसाइट
पर्यावरण और पारिस्थितिकी Buy Here 
समाचार पत्रों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन पर हाल की घटनाएं
एनआईओएस अध्ययन सामग्री

यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित टेबल में आपको बेस्ट बुक्स के विषय और उनकेकिताब के नाम भी दिए जा रहे हैं। UPSC Books in Hindi में जानिए मैन्स क्रैक करने के लिए बेस्ट बुक्स के नाम:

हिस्ट्री, इंडियन हेरिटेज एंड कल्चर ( जी एस पेपर1) यहाँ खरीदें
नितिन सिंघानिया द्वारा भारतीय कला और संस्कृति यहांखरीदें
बिपन चंद्र द्वारा भारत का स्वतंत्रता संघर्ष यहां खरीदें
बिपन चंद्र द्वारा स्वतंत्रता के बाद का भारत यहां खरीदें 
सतीश चंद्र द्वारा मध्यकालीन भारत का इतिहास यहांखरीदें 
आरएस शर्मा द्वारा प्राचीन भारत यहाँ खरीदें
जियोग्राफी ( जी एस पेपर1) यहाँ खरीदें 
माजिद हुसैन द्वारा भारत का भूगोल यहाँ खरीदें 
माजिद हुसैन द्वारा विश्व भूगोल यहाँ खरीदें 
विश्व एटलस (ओरिएंट ब्लैक स्वान) यहाँ खरीदें 
सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन ज्योग्राफी – जी सी लेओंग यहाँ खरीदें 
भौतिक भूगोल की मूल बातें एनसीईआरटी कक्षा 11
राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंध [जीएस पेपर 2] यहाँ खरीदें 
एम. लक्ष्मीकांत द्वारा भारतीय राजनीति यहाँ खरीदें 
डीडी बसु द्वारा भारत के संविधान का परिचय यहाँ खरीदें 
अंतर्राष्ट्रीय संबंध: पुष्पेश पंत यहाँ खरीदें 
अर्थव्यवस्था [जीएस पेपर 3] यहाँ खरीदें 
भारतीय अर्थव्यवस्था – नितिन सिंघानिया यहाँ खरीदें
भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौतियाँ – अशोक कुमार यहाँ खरीदें
नैतिकता [जीएस पेपर 4] यहाँ खरीदें 
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता सुब्बा राव और पी.एन. रॉय चौधरी यहाँ खरीदें 
सॉल्व्ड पेपर्स यहाँ खरीदें 
IAS सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के हल किए गए प्रश्नपत्र – विशाल प्रकाशन

वैकल्पिक विषय के लिए बेस्ट बुक्स

यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए निम्नलिखित टेबल में आपको वैकल्पिक विषय के लिए बेस्ट बुक्स के नाम भी दिए जा रहे हैं। जानिए वैकल्पिक विषय के लिए बेस्ट बुक्स के नाम:

आईएएस पुस्तकें – सिंधी साहित्य वैकल्पिक IAS बुक्स – पॉलिटीकल साइंस यूपीएससी बुक्स – पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
IAS बुक्स – जियोग्राफी यूपीएससी बुक्स – एंथ्रोपोलॉजी IAS बुक्स – सोशियोलॉजी
UPSC पुस्तकें – दर्शनशास्त्र वैकल्पिक IAS बुक्स – अर्थशास्त्र यूपीएससी बुक्स – तमिल साहित्य
IAS बुक्स – मैथेमेटिक्स यूपीएससी बुक्स – फिलॉसोफी IAS बुक्स – बॉटनी
यूपीएससी बुक्स – कन्नड़ साहित्य IAS बुक्स – गुजराती साहित्य ` यूपीएससी बुक्स – केमिस्ट्री
IAS बुक्स – फिजिक्स यूपीएससी बुक्स – अंग्रेजी साहित्य IAS बुक्स – तेलुगु साहित्य
यूपीएससी बुक्स – स्टेटिस्टिक्स IAS बुक्स – जियोलॉजी यूपीएससी बुक्स – कॉमर्स
IAS बुक्स – साइकोलॉजी यूपीएससी बुक्स – इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग IAS बुक्स – मेडिकल साइंस
यूपीएससी बुक्स – एग्रीकल्चर IAS बुक्स – सिविल इंजीनियरिंग यूपीएससी बुक्स – मैकेनिकल इंजीनियरिंग
IAS बुक्स – एनिमल हसबेंडरी एंड वेटरनरी साइंस यूपीएससी बुक्स – लॉ IAS बुक्स – जूलॉजी
यूपीएससी पुस्तकें – असमिया साहित्य IAS बुक्स – सिंधी साहित्य यूपीएससी बुक्स – कश्मीरी साहित्य
IAS बुक्स – मलयालम साहित्य यूपीएससी बुक्स – नेपाली साहित्य IAS बुक्स – बंगाली साहित्य
यूपीएससी बुक्स – बोडो साहित्य IAS बुक्स – कोंकणी साहित्य यूपीएससी बुक्स – मणिपुर साहित्य
IAS बुक्स – उड़िया साहित्य यूपीएससी बुक्स – संताली साहित्य यूपीएससी बुक्स – उर्दू साहित्य
यूपीएससी बुक्स – मैथिलि साहित्य IAS बुक्स – मराठी साहित्य यूपीएससी साहित्य – पंजाबी साहित्य
IAS बुक्स – संस्कृत साहित्य

यूपीएससी एग्जाम के लिए स्टडी मटेरियल

बुक्स के अलावा आपको यूपीएससी के लिए स्टडी मटेरियल भी जानना बेहद ज़रूरी है जो आपको यूपीएससी प्री और मैन्स में सफलता दिला सकता है। स्टडी मटेरियल से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है :

  • दूसरी एआरसी रिपोर्ट (एआरसी रिपोर्ट पर अधिक पढ़ने के लिए, लिंक किए गए लेख को देखें।)
  • आर्थिक सर्वेक्षण (नवीनतम)
  • बजट (नवीनतम)
  • वित्त आयोग की रिपोर्ट (नवीनतम)
  • केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा वार्षिक रिपोर्ट
  • सामयिकी
  • द हिंदू अख़बार
  • योजना पत्रिका
  • प्रेस सूचना ब्यूरो विज्ञप्ति
  • नीति आयोग एक्शन एजेंडा

ऑनलाइन आईएएस कोचिंग प्लेटफॉर्म

वैसे तो आईएएस की ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग काफी सारी है जिनसे पढ़ने वाले काफी छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन का दौर चल रहा हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन ऐप्स के बारें में बताने वाले है जिनके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन आईएएस कोचिंग इन हिंदी मध्यम आसानी से कर सकते हैं। ये है 5 सबसे बेहतरीन यूपीएससी की ऑनलाइन कोचिंग ऐप्स।

1. सिविल्सडेली (Civilsdaily)

सिविल्सडेली मोबाईल एप, यूपीएससी IAS उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी IAS परीक्षा को पास करने के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध करने में अग्रसर है। सिविल्सडेली मोबाईल एप, कर्रेंट अफेयर्स तथा मुख्य समाचार अपडेट के लिए जाना जाता है। इसके अलावा सिविल्सडेली मोबाईल एप रोजाना न्यूज़कार्ड प्रकाषित करता है तथा न्यूज़कार्ड में उन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है जो कि IAS परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। दैनिक न्यूज़ कार्ड एक नयी पहल है जिससे की IAS उम्मीदवारों को रोज़ कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स दिए जाते हैं।

2. आईएएसबाबा (IASbaba)

IASbaba का विज़न है- ” दूरस्थ स्थानों पर रह रहे IAS उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी IAS में रैंक 1 प्राप्त कने के लिए अवसर प्रदान करना”। IASbaba, IIT/IIMs जैसी प्रतिष्ठित भारतीय शिक्षा संस्थानों के पूर्व छात्र द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक पहल है जो IAS/IPS जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गुणात्मक और स्मार्ट अध्ययन करने के लिए प्रेरित तथा मदद करता है। IASbaba अपने द्वारा प्रस्तुत मोक्क टेस्ट में ऑल इंडिया रैंक प्रदान करता हैं जो की IAS की तैयारी का एक एक महत्वपूर्ण अंग है। ऑल इंडिया रैंक, IAS अभ्यर्थियों में नयी उर्जा का संचार करती है तथा तैयारी को सही दिशा प्रदान करती है।

घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें - ghar baithe yoopeeesasee kee taiyaaree kaise karen

घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें - ghar baithe yoopeeesasee kee taiyaaree kaise karen

3. द हिन्दू (The Hindu)

द हिन्दू भारत का एक प्रमुख समाचार पत्र है जो कि IAS परीक्षा की दृष्टि से कर्रेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए विशेष माना जाता है। अक्सर, IAS उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह रोजाना द हिन्दू समाचार पत्र अवश्य पढ़ें। द हिन्दू का मोबाईल एप भी उपलब्ध है जो कि एक IAS उम्मीदवार आसानी से IAS परीक्षा की तैयारी के दौरान उपयोग कर सकते है। दि हिंदू में दी गई खबरों और सूचनाओं की विश्वसनीयता IAS की तैयारी के लिए देश में किसी अन्य दैनिक समाचार पत्र की तुलना में काफी ज्यादा है। IAS उम्मीदवारों को दैनिक आधार पर द हिंदू समाचार पत्र से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और स्वास्थ्य जैसे अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की संपादकीयों को अवश्य पढ़ना चाहिए।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग ने आपको यूपीएससी की तैयारी कैसे करें से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें जो विश्व स्तर पर प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में आवेदन करने में आपका मार्गदर्शन करेंगे। आज ही अपना 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करने के लिए 1800 572 000 पर कॉल करें ।

घर पर जीरो लेवल से यूपीएससी की तैयारी कैसे शुरू करें?

यूपीएससी एग्जाम के लिए स्टडी मटेरियल.
सबसे पहले एग्जाम की पूरी जानकारी होना जरूरी है।.
एग्जाम में आने वाले सिलेबस को समझे ।.
रणनीति और अध्ययन की सामग्री को इकट्ठा करें ।.
एकाग्रता के साथ पढ़ाई करें।.
पढ़ाई के साथ ही साथ लेखन करना भी जरूरी है ।.
बार-बार मोक टेस्ट दीजिए.
रोज़ाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़े।.

यूपीएससी के लिए कौन कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवश्यक ये एनसीईआरटी पुस्तकें यूपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स दोनों में आपकी मदद करेंगी।.
इतिहास: भारतीय इतिहास के विषय.
भूगोल: मानव भूगोल के मूल सिद्धांत भारत – लोग और अर्थव्यवस्था.
विज्ञान: रसायन विज्ञान: यूनिट 16. जीव विज्ञान: यूनिट 8, 9 और 10. अर्थशास्त्र: परिचयात्मक मैक्रोइकॉनॉमिक्स.
समाज शास्त्र:.

आईएएस का इंटरव्यू कौन लेता है?

यूपीएससी का इंटरव्यू कौन लेता है? साक्षात्कार बोर्ड आमतौर पर 5 लोगों का होता है अध्यक्ष केंद्र में बैठते हैं जबकि अन्य सदस्य अध्यक्ष के दोनों तरफ बैठते हैं। साक्षात्कार अध्यक्ष के सवाल के साथ शुरू होता है और वे अन्य सदस्यों को साक्षात्कार जारी रखने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। साक्षात्कार की अवधि आमतौर पर 30 मिनट है।

यूपीएससी का सिलेबस क्या होता है?

इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की सामान्य जागरूकता को विभिन्न विषयों में परीक्षण करना है जिसमें शामिल हैं: भारतीय राजनीति, भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, अंतर्राष्ट्रीय संबंध और संबंधित यूपीएससी करंट अफेयर्स।