फोटो पर Mp3 गाना कैसे लगाएं? - photo par mp3 gaana kaise lagaen?

Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये या सेट करे या डाले यदि आप अपने मोबाइल पर गाने सुनते है तो Music के कवर पिक्चर को देखकर आप भी सोचते होंगे कि आखिर गाने पर अपनी फोटो कैसे लगाते है. तो आपको बता दे इसका तरीका बेहद आसान है. अगर आपने किसी वेबसाइट से कोई गाना डाउनलोड किया है तो उस गाने के कवर में आपको गाने का नाम और कहाँ से डाउनलोड किया है उस वेबसाइट का नाम दिखेगा. कवर एक तरह से गाने की पहचान होता है क्योंकि इसमें गाना की सारी डिटेल लिखी होती है. यदि आप इस कवर पिक्चर को हटाकर उसमे अपनी फोटो सेट कर देते है तो जब भी आप गाने को शेयर करेंगे तो आपके दोस्त के फोन में भी आपका पिक्चर दिखाई देगा.

फोटो पर Mp3 गाना कैसे लगाएं? - photo par mp3 gaana kaise lagaen?

तो Music में अपना फोटो डालने के लिए आपके पास कंप्यूटर या एंड्राइड फोन होना आवश्यक है. हालाकि बहुत से लोगो के पास कंप्यूटर नहीं होता है ऐसे में हम आपको कंप्यूटर और मोबाइल फोन दोनों का तरीका बताने जा रहे हैं. अगर आपसे पास कोई कंप्यूटर नहीं है तो भी आप अपने एंड्राइड मोबाइल फोन से गाने में फोटो डाल सकते हैं. तो चलिए गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स के बारे में जानते हैं.

  • Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये कंप्यूटर से
  • Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये मोबाइल से

Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये कंप्यूटर से

सबसे पहले कंप्यूटर का तरीका जानते है. अगर आपके पास PC या लैपटॉप है तो इसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है इस सॉफ्टवेयर का नाम Mp3Tag है जिसे आप गूगल में सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर को Use करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करे.

फोटो पर Mp3 गाना कैसे लगाएं? - photo par mp3 gaana kaise lagaen?

  1. Mp3Tag सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे.
  2. अब इसे ओपन करे. ओपन करने पर यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में मौजूद फाइल को Add करने लग जायेगा. आपको इसे कैंसिल कर देना है.
  3. आप जिस भी गाने या Song पर फोटो लगाना चाहते है उस गाने को इस सॉफ्टवेयर में ऐड करले.
  4. अब गाने के नाम पर राईट क्लिक करके Extended Tag पर क्लिक करे.
  5. अब आपको फाइल में किसी फोटो को चुनना होगा तो अपनी किसी फोटो को सेलेक्ट करे.
  6. फोटो सेलेक्ट करने के बाद OK पर क्लिक करे.

इसके बाद आपका फोटो गाने में ऐड हो जायेगा अब आप गाने को प्ले करके देख सकते हैं इसमें आपका फोटो दिखाई देगा.

Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये मोबाइल से

गाने में फोटो लगाने के लिए कंप्यूटर में जहां एक सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ी थी वहीं एंड्राइड मोबाइल में आपको एक एप डाउनलोड करना होगा. यह एप आपको गूगल प्लेस्टोर में मिल जायेगा. इस एप का नाम Star Music Tag Editor है. आप चाहे तो इसे यहाँ से भी इंस्टाल कर सकते हैं. इस एप को Use करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करे.

फोटो पर Mp3 गाना कैसे लगाएं? - photo par mp3 gaana kaise lagaen?

  1. सबसे पहले Star Music Tag Editor एप को ओपन करे.
  2. इस एप में आपको आपके मोबाइल में मौजूद गानों की लिस्ट मिल जाएगी.
  3. आप जिस भी गाने पर अपना फोटो लगाना चाहते है उस पर क्लिक करे.
  4. अब आपके सामने कई ऑप्शन आयेंगे आपको Pick Picture पर क्लिक करना है.
  5. आपके सामने फोटो आ जायेंगे आप जिस भी फोटो का लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
  6. फोटो लगाने के बाद Song की डिटेल भरे यहाँ आप अपना नाम भी सेट कर सकते हैं. अब Save पर क्लिक करे.

इस तरह आप बहुत आसानी से एक एप की मदद से किसी भी गाने पर अपनी फोटो लगा सकते हैं इसके लिए आपको कंप्यूटर की जरुरत भी नहीं पड़ेगी. अब आप किसी भी प्लेयर पर गाने को प्ले करके देख सकते है उसके कवर पिक्चर में आपको आपका फोटो दिखाई देगा.

अब आप जान गए होंगे कि Mp3 Song में अपना फोटो कैसे लगाये यहाँ आपको गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स के बारे में भी बताया गया है. किसी भी गाने पर अपनी फोटो डालने के लिए कंप्यूटर में जहां आप Mp3Tag सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं एंड्राइड मोबाइल में आप Star Music Tag Editor का उपयोग कर सकते हैं. यह दोनों एप और सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री है.

ये भी पढ़े –

  • पेट्रोल पंप कैसे खोले ? खर्च और प्रॉफिट जानिए 2019
  • बाइक कार किसके नाम रजिस्टर है कैसे पता करे
  • WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखे इस ट्रिक से

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

Mp3 गाने में अपनी फोटो कैसे लगाएं?

Android से Mp3 सांग में अपनी फोटो कैसे लगाये इसके लिए आपको एक एंड्राइड अप्प इंस्टाल करनी है जिसका नाम है “Star Music Tag Editor ” डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद ओपन करे . अब आपको आपके फ़ोन के सभी mp3 सोंग दिखेंगे जिस पर फोटो लगनी है उस पर क्लिक करे . फिर “Pick Picture ” पर क्लिक करे .

टच फोन में फोटो पर गाना कैसे लगाएं?

Inshot App Se Photo Pe Music Kaise Use Kare in Hindi : फिर MY MUSIC ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिये। यहाँ आपको अपने फ़ोन में मौजूद म्यूजिक की लिस्ट देखने को मिल जायेगी। आप अपनी पसंद अनुसार किसी भी गाने को सेलेक्ट कर लीजिये। और सुनने के बाद USE पर क्लिक कर दीजिये।

किसी भी फोटो पर अपनी फोटो कैसे लगाएं?

अगर आपके पास पहले से ही फोटो हे तो निचे के स्टेप को देखे. स्टेप 2 - अपने मोबाइल मे Photo Editor Pro App को Google Play Store इन्सटोल कर लेना है आप चाह तो निचे के बटन पर क्लिक करके इन्सटोल कर सकते हो. स्टेप 3 - उसके बाद Photo Editor Pro App को Open करना है और Photo पर क्लिक करके पर्मिसन को Allow करना है.