छाया के क्षेत्र में कौन सी फसल उगाई जाती है? - chhaaya ke kshetr mein kaun see phasal ugaee jaatee hai?

भारत में सबसे ज्यादा कौन सी फसल उगाई जाती है?

  • (A) मूंगफली
  • (B) ज्वार
  • (C) चावल
  • (D) गेहूं

Answer: Click Hereचावल

Explain:भारत में सबसे ज्यादा चावल की फसल उगाई जाती है। विश्व में उत्पादित खाद्यान्न की समस्त फसलों के क्षेत्रफल और उत्पादन दोनों ही दृष्टिकोण से धान यानि चावल का प्रथम स्थान है। भारत की कुल कृषि क्षेत्रफल के 32% पर धान की खेती की जाती है, जो समस्त संसार का 22% धान उत्पादित कर दूसरा स्थान रखती है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2004 को अंतर्राष्ट्रीय चावल वर्ष के रूप में मनाए जाने की घोषणा किया है। पश्चिम बंगाल तथा तमिलनाडु में चावल की तीन फसलें उगाई जाती हैं जिसमें आंस (सितंबर-अक्टूबर में) अमन (जाड़ों में) तथा बोरो (गर्मी में) है। धान की प्रमुख किस्में निम्न हैं-साकेत, गोविन्द, कावेरी, रतना, जया, सरजू, पूसा 33, लूना श्री आदि। ....और भी जाने

नवीनतम प्रश्न

  • भूकंप तरंगे कितने प्रकार के होते हैं?
  • पृथ्वी कितने किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती है?
  • अकबर और महाराणा प्रताप के बीच हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया था?
  • मुर्शिदाबाद शहर का निर्माण किस मुगल बादशाह ने किया था?
  • शेरशाह सूरी का मकबरा कहां पर स्थित है? Tomb of Sher Shah Suri

महत्वपूर्ण प्रश्न जरूर पढ़ें

  • भूकंप तरंगे कितने प्रकार के होते हैं?

    Explain: भूकंपीय तरंगें मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं–भू-गर्भिक तरंगें (Pas तरंगें) व धरातलीय तरंगें (L तरंगें)। भू-गर्भिक तरंगें (Body Waves) उद्गम केंद्र से ऊर्जा मुक्त होने के दौरान उत्पन्न होती हैं एवं पृथ्वी के आंतरिक भागों से सभी दिशाओं में प्रसारित होती हैं। इन भू-गर्भिक तरंगों एवं धरातलीय शैलों के मध ...पूरा पढ़ें

  • पृथ्वी कितने किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती है?

    Explain: पृथ्वी 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती है। पृथ्वी आकार में पांचवां बड़ा ग्रह है। यह अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व 1,610 किमी प्रति घंटा की चाल से 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकंड में एक पूरा चक्कर लगाती है। सौरमंडल के सभी ग्रहों एवं उपग्रहों पर ज्ञात जीवन के विषय में पृथ्वी एकमात्र ग्रह है, जहा ...पूरा पढ़ें

  • रिक्टर पैमाने पर क्या मापा जाता है?

    Explain: रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता को मापा जाता है। भूकंपीय घटनाओं का मापन भूकंपीय तीव्रता एवं आघात की तीव्रता के आधार पर किया जाता है। भूकंपीय तीव्रता की मापनी रिक्टर स्केल के नाम से जानी जाती है। यह एक लॉगरिथमिक (Logarithmic) स्केल होता है, जिसमें 0 से 10 तक पाठ्यांक दर्ज होते हैं। इसमें प्रत्येक प ...पूरा पढ़ें

  • भूकंपीय छाया क्षेत्र किसे कहते हैं?

    Explain: जहां कोई भी भूकंपीय तरंग अभिलेखित नहीं होती, ऐसे क्षेत्र को भूकंपीय छाया क्षेत्र (Shadow Zone) कहा जाता है। यह देखा जाता है कि भूकंपलेखी भूकंप अधिकेंद्र से 105° के भीतर ही 'P' व 'S' दोनों तरंगों का अभिलेखन करते हैं। इसके पश्चात् यह 105° से 145° पर केवल 'P' तरंगों के पहुंचने को ही दर्ज करते हैं और 'S ...पूरा पढ़ें

कृषि सलाह : छायादार स्थान पर भी कर सकते हैं हल्दी की खेती

संवाद सहयोगी, पलवल : मसाले की फसल हल्दी का इस्तेमाल दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों तथा औषधीय रूप में होता

संवाद सहयोगी, पलवल : मसाले की फसल हल्दी का इस्तेमाल दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों तथा औषधीय रूप में होता है। सब्जियों को पकाते समय मनभावन पीला रंग देने और स्वाद बढ़ाने के लिए प्राचीन काल से हल्दी का उपयोग होता आया है। आयुर्वेद में हल्दी को शीघ्र घाव भरने वाली, खांसी व श्वांस रोगों, चोट लगने पर दूध में मिलाकर पीने जैसे रूपों में औषधि के रूप में मानी जाती है। हल्दी कीट व कृमि नाशक भी है। विवाह व अन्य धार्मिक अनुष्ठान कार्यों में हल्दी का उपयोग माथे पर तिलक के रूप में होता आया है। बाजार में ज्यादा मांग व अच्छे बाजार भाव को देखते हुए किसान हल्दी की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

बिजाई ढंग

हल्दी की खेती सेम वाली व ऊसर भूमि को छोड़कर लगभग सभी तरह की भूमि में की जा सकती है। बिजाई मई से जुलाई माह तक की जा सकती है और मानसून की वर्षा से पूर्व ही पूरी कर लेनी चाहिए। बिजाई मेढ़ बनाकर उनमें ही करें, ताकि अधिक वर्षा होने पर नुकसान न हो। हल्दी की छह से आठ ¨क्वटल गांठें या कंद प्रति एकड़ पर्याप्त रहते हैं। पौधे से पौधे की दूरी 20 सेमी. रखकर तथा कतार से कतार की दूरी 40 से 50 सेमी. रखकर करनी चाहिए।

खाद मात्रा

खेत में आठ से 10 टन गोबर की गली-सड़ी खाद, बिजाई से 18-20 दिन पहले एक एकड़ में डालकर मिला दें। हल्दी में बिजाई या रोपाई के समय 30 किलो यूरिया, 125 किलो ¨सगिल सुपर फास्फेट तथा 35 किलो म्यूरेट पोटाश प्रति एकड़ डाल दें। इसके बाद खड़ी फसल में 50 किलो यूरिया दो बार डालें।

रोग नियंत्रण

बीज उपचारित करके बोना चाहिए। पर्ण धब्बा रोग, पत्ता ब्लोच रोग की रोकथाम के लिए 400 ग्राम ब्लाइटाक्स-50 दवा 200 लीटर पानी में 12 दिन के अंतर पर दो बार प्रति एकड़ छिड़कें। खरपतवार नियंत्रण के लिए 1300 मि.ली. पेंडिमैथालिन दवा को 250 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

----------

हल्दी की खेती बागों, वृक्षों के नीचे, पोपलर लगाए गए खेतों में जहां छाया में अन्य फसलें नहीं उगाई गई हैं, वहां सफलता पूर्वक की जा सकती है। हल्दी की गांठों को साफ करके कढ़ाहों में गर्म पानी में उबालकर उच्हें अच्छी तरह सूखा लेते हैं तथा इन क्यू¨रग की गई सूखी गांठों की चक्की में पिसवाकर प्राप्त हल्दी को बाजार में बेचें।

-डॉ.महावीर ¨सह मलिक, कृषि विशेषज्ञ।

छायांकित क्षेत्र में कौन सी फसल उगाई जाती है?

This is an Expert-Verified Answer. Answer: तंबाकू, मक्का, चावल और गेहूं मुख्य फसलें हैं।

छाया में कौन सी सब्जी होती है?

छायादार क्षेत्र में उगाई जाने वाली सब्जियां – Shade loving vegetables in Hindi.
ब्रोकोली (Broccoli).
लेट्यूस (Lettuce).
पत्तागोभी (Cabbage).
चुकंदर (Beetroot).
गाजर (Carrot).
फूलगोभी (Cauliflower).
स्विस चार्ड (Swiss Chard).
ब्रसेल्स स्प्राउट्स (Brussels Sprouts).

भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली फसल कौन सी है?

चावल भारत में सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली फसल है।

जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?

मूली सब्जियों की खेती है. यह पुरे वर्ष उगाई जाने वाली सब्जी की फसल है. बुआई के 50 दिन बाद यह मंडियों में बेचने के लिए तैयार हो जाती है. अतः मुली की फसल सबसे जल्द तैयार होने वाली फसल है.