संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी के सदस्यों को क्या कहा जाता है? - santrpt haidrokaarban shrenee ke sadasyon ko kya kaha jaata hai?

Hydrocarbon Kya Hai : दोस्तों आज हम आप को हाइड्रोकार्बन क्या है के बारे में लेख लिखा है। इस लेख में हमने हाइड्रोकार्बन क्या है, हाइड्रोकार्बन के प्रकार, असंतृप्त हाइड्रोकार्बन, संतृप्त हाइड्रोकार्बन इत्यादी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

अक्सर कक्षा 10,11,12 के विद्यार्तियो को हाइड्रोकार्बन के बारे पूछा जाता है। इसलिए विद्यार्तियो की सहायता के लिए हमने  Hydrocarbon In Hindi लिखा है।

  • Hydrocarbons Kya Hai In Hindi
    • Hydrocarbon Kitne Prakar Ke Hote Hain

Hydrocarbons Kya Hai In Hindi


हाइड्रोकार्बन क्या है :- कार्बन एवं हाइड्रोजन के संयोग से बनने वाले कार्बनिक यौगिकों को हाइड्रोकार्बन कहा जाता है। पेट्रोलियम, हाइड्रोकार्बन का प्रमुख प्राकृतिक स्रोत है। 

संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी के सदस्यों को क्या कहा जाता है? - santrpt haidrokaarban shrenee ke sadasyon ko kya kaha jaata hai?

Hydrocarbon Kitne Prakar Ke Hote Hain


हाइड्रोकार्बन के प्रकार :- हाइड्रोकार्बन को दो वर्गों में विभाजित किया गया है-

  1. ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन (Aliphatic Hydrocarbons) :- खुली संख्या वाले हाइड्रोकार्बन को एलिफेटिक हाइड्रोकार्बन करते हैं। ये हाइड्रोकार्बन गंधहीन होते है। 

           ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन को दो वर्गों में बांटा गया है। 

  • संतृप्त हाइड्रोकार्बन या ऐल्केन या पैराफिन :- संतृप्त हाइड्रोकार्बन को एल्केन या पैराफिन भी कहा जाता है। पैराफिन एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ है-अल्प क्रियाशील अर्थात संतृप्त हाइड्रोकार्बन की क्रियाशीलता बहुत कम होती है, इसलिए उन्हें पैराफिन कहा जाता है।

 संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी के सदस्य सामान्य सूत्र (CnH2n+2) होता है। , जहाँ n कार्बन की संख्या  है। n का मान पूर्णांक है। मिथेन, इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन, पेन्टेन, हेक्सेन, हेप्टेन, ऑक्टेन, नोनेन, डीकेन प्रथम 10 संतृप्त हाइड्रोकार्बन हैं। संतृप्त हाइड्रोकार्बन में उपस्थित सभी कार्बन परमाणु एक-दूसरे के साथ एकल बंध द्वारा जुड़े रहते हैं तथा कार्बन परमाणु की शेष संयोजकता हाइड्रोजन परमाणुओं द्वारा संतृप्त होती है।

  • असंतृप्त हाइड्रोकार्बन :- ऐसे ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन जिनके दो कार्बन परमाणुओं क बीच द्विबंध, अथवा त्रिबंध होते है, उन्हें असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं। 

असंतृप्त हाइड्रोकार्बन भी दो प्रकार के होते हैं। 

(a) ऐल्कीन या ओलिफिन (Alkene or Olefin) :- ऐसे असंतृप्त ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन जिनके दो कार्बन परमाणुओं के बीच द्विबंध होता है, उन्हें एथिलीन श्रेणी का हाइड्रोकार्बन (Ethylinic Hydrocarbons) या ओलिफिन अथवा ऐल्कीन कहते है।

इनका सामान्य सूत्र CnH2n होता है, जहाँ n का मन कम से कम 2 होता है। जैसे—एथिलन C2H4

(b) एसीटिलीन श्रेणी के हाइड्रोकार्बन अथवा ऐल्काइन (Acetylenic Hydrocarbons or Alkynes) :- ऐसे असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमें दो कार्बन परमाणुओं के बीच त्रि-बंध होता है, ऐसीटिलीन श्रेणी के हाइड्रोकार्बन या ऐल्काइन कहलाते हैं।

इनका सामान्य सूत्र CnH2n-2 होता है। सबसे सरल ऐल्काइन ऐसीटिलीन या एथाइन (C2H2) है।

  1. एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (Aromatic Hydrocarbons) :- कार्बन एवं हाइड्रोजन के संयोग से बने ऐसे हाइड्रोकार्बन जिसमें बेंजीन के वलय मिलते  है, एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं।

 इसका सामान्य सूत्र CnH2n-6y होता है। जहां y अणु में बेंजीन वलय की संख्या है। 

बेंजीन सबसे सरलतम एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन है। टॉल्वीन (Toluene), नैप्थलीन (Napthalene), एंथ्रासिन (Anthracene) आदि अन्य एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन हैं। 

एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन में विशेष प्रकार की गंध होती है एवं बेंजीन के समान वलय संरचना पायी जाती है। एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन को एरीन (Arenes) भी कहा जाता है

यह भी पढ़ें –

एल्केन का सामान्य सूत्र | Alkane Ka Samanya Sutra

कार्बन क्या है | कार्बन के यौगिक | कार्बन की संयोजकता | Carbon In Hindi

यौगिक किसे कहते है | यौगिक के प्रकार | Yogik Kise Kahate Hain

हाइड्रोजन क्या है | हाइड्रोजन के समस्थानिक | Hydrogen Kya Hai

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा लिखागया Hydrocarbon Kya Hai आपको पसंद आयी होगा। अगर यह लेख आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

कार्बन एवं हाइड्रोजन के संयोग से बनने वाले कार्बनिक यौगिकों को हाइड्रोकार्बन कहा जाता है। पेट्रोलियम, हाइड्रोकार्बन का प्रमुख प्राकृतिक स्रोत है। हाइड्रोकार्बन को दो वर्गों में विभाजित किया गया है-

  1. ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन (Aliphatic Hydrocarbons)
  2. एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (Aromatic Hydrocarbons)

खुली श्रृंखला वाले हाइड्रोकार्बन को ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन तथा बन्द श्रृंखला वाले हाइड्रोकार्बन को एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कहते हैं। एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन में विशेष प्रकार का गंध पाया जाता है, जबकि ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन गंधहीन होता है।

ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन को पुनः दो वर्गों में विभाजित किया गया है-

  1. संतृप्त हाइड्रोकार्बन या ऐल्केन या पैराफिन (saturated Hydrocarbons or Alkane or Paraffin)- संतृप्त हाइड्रोकार्बन को ऐल्केन या पैराफिन भी कहा जाता है। पैराफिन एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ है- अल्प क्रियाशील चूंकि संतृप्त हाइड्रोकार्बन की क्रियाशीलता बहुत कम होती है, इसलिए उन्हें पैराफिन कहा जाता है। संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी के सदस्य सामान्य सूत्र (CnH2n+2) द्वारा सूचित किये जाते हैं, जहाँ n कार्बन की संख्या सूचित करता है। n का मान 1 से लेकर अनंत तक कुछ भी हो सकता है। मिथेन, इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन, पेन्टेन, हेक्सेन, हेप्टेन, ऑक्टेन, नोनेन, डीकेन प्रथम 10 संतृप्त हाइड्रोकार्बन हैं। संतृप्त हाइड्रोकार्बन में उपस्थित सभी कार्बन परमाणु एक-दूसरे के साथ एकल बंधन (single Bond) द्वारा जुड़े रहते हैं तथा कार्बन परमाणु की शेष संयोजकताएँ हाइड्रोजन परमाणुओं द्वारा संतृप्त होती है।
  2. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन (Unsaturated Hydrocarbons)- वैसे ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन जिनके दो कार्बन परमाणुओं क बीच द्विबंधन (Double Bond), अथवा त्रिबंधन (Triple Bond) होता है, उन्हें असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कहते हैं। असंतृप्त हाइड्रोकार्बन भी दो प्रकार के होते ऐल्कीन या ओलिफिन (Alkene or Olefin) तथा ऐल्काइन (Alkyne)

(a) ऐल्कीन या ओलिफिन (Alkene or Olefin): वैसे असंतृप्त ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन जिनके दो कार्बन परमाणुओं के बीच द्विबंधन (Double Bond) होता है, उन्हें एथिलीन श्रेणी का हाइड्रोकार्बन (Ethylinic Hydrocarbons) या ओलिफिन अथवा ऐल्कीन कहते है।

इनका सामान्य सूत्र CnH2n होता है, जहाँ n का मन कम से कम 2 होता है। जैसे—एथिलन C2H4

(b) एसीटिलीन श्रेणी के हाइड्रोकार्बन अथवा ऐल्काइन (Acetylenic Hydrocarbons or Alkynes): वैसे असंतृप्त हाइड्रोकार्बन जिनमें दो कार्बन परमाणुओं के बीच त्रि-बंधन होता है, ऐसीटिलीन श्रेणी के हाइड्रोकार्बन या ऐल्काइन कहलाते हैं। इन्हें सामान्य सूत्र CnH2n-2 द्वारा दर्शाया जाता है। सबसे सरल ऐल्काइन ऐसीटिलीन या एथाइन (C2H2) है।

(c) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (Aromatic Hydrocarbons): कार्बन एवं हाइड्रोजन के संयोग से बने वैसे हाइड्रोकार्बन जिसमें बेंजीन के समान श्रृंखला पायी जाती है, ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं। इसका सामान्य सूत्र CnH2n-6 होता है। बेंजीन सबसे सरलतम ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन है। टॉल्वीन (Toluene), नैप्थलीन (Napthalene), एंथ्रासिन (Anthracene) आदि अन्य ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन हैं। ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन में विशेष प्रकार की गंध होती है एवं बेंजीन के समान वलय संरचना पायी जाती है। ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन को एरीन (Arenes) भी कहा जाता है।


संतृप्त हाइड्रोकार्बन श्रेणी के सदस्यों को क्या कहते हैं?

संतृप्त हाइड्रोकार्बन किसे कहते हैं? संतृप्त हाइड्रोकार्बन्स से कार्बनिक यौगिक होते हैं जिनमें उपस्थित कार्बन परमाणुओं के मध्य एकल संयोजक बंध होता है जैसे एथेन , प्रोपेन, ब्यूटेन इत्यादि। मीथेन से ऊपर जितने भी यौगिक alkane परिवार में है सभी संतृप्त हाइड्रोकार्बन्स होते है।

संतृप्त हाइड्रोकार्बन का सूत्र कौन सा है?

संतृप्त हाइड्रोकार्बन का सामान्य सूत्र CnH2n+2 है।

संतृप्त हाइड्रोकार्बन कितने होते हैं?

मिथेन, इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन, पेन्टेन, हेक्सेन, हेप्टेन, ऑक्टेन, नोनेन, डीकेन प्रथम 10 संतृप्त हाइड्रोकार्बन हैं

संतृप्त और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन कौन सा है?

Detailed Solution संतृप्त हाइड्रोकार्बन में आणविक सूत्र CnH2n+2 होता है, जहां n कार्बन परमाणुओं की संख्या को संदर्भित करता है, और कोई भी प्राकृतिक संख्या हो सकती है। असंतृप्त हाइड्रोकार्बन में कार्बन परमाणुओं के बीच दोहरे या तिहरे आबंध होते हैं। बेंजीन, एल्कीन समूह के सम्बन्धित है।