बारिश होने पर तुम्हारे मन में कौन कौन से शब्द आते हैं? - baarish hone par tumhaare man mein kaun kaun se shabd aate hain?

Show

Question

(क) बारिश कहने पर तुम्हारे मन में कौन-कौन से शब्द आते हैं? सोचो और लिखो। ................................. .................................(ख) जब बहुत बारिश होने लगती है तब तुम कहाँ खेलती हो? कौन-कौन से खेल खेलती हो?.................................................................................................................................................................................................................................................... ..........................................................................................................................(ग) खूब तेज़ बारिश होगी तो तुम्हारे घर के आसपास कैसा दिखाई देगा?(घ) बारिश में कितना पानी बरसता है? वह सब पानी कहाँ-कहाँ जाता होगा?(ङ) ये सब बारिश से बचने के लिए क्या करेंगे? बताओ।-लोग-कबूतर-केंचुआ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); -कुत्ता-मछली-मोर

Solution

(क) बादल, पानी, रिमझिम, बूँदे, कागज़ की नाव इत्यादि शब्द मन में आते हैं।(ख) जब बहुत बारिश होती है, तो हम अपने घर के अंदर खेलते हैं। जैसे- लूडो, विडियो गेम, घर-घर, व्यापार, गुडियों का खेल इत्यादि।(ग) खूब तेज़ बारिश होगी, तो चारों और बारिश ही बारिश दिखाई देगी। इतनी तेज़ बारिश में लोग भीग रहे होंगे। गड्डे पानी से भर जाएँगे। पेड़-पौधे हवा और बारिश के ज़ोर से लहरा रहे होंगे।(घ) बारिश में औसतन एक दिन में 25 सेंटीमीटर के करीब पानी बरसता है। वह पानी नदी, नालों, खेतों आदि में चला जाता है। (ङ) ये सब बारिश से बचने के लिए निम्न कार्य कर सकते हैं- लोग- छाते या रेनकोट लेंगे। कबूतर - किसी खिड़की या ओट का सहारा लेंगे। केंचुआ- मिट्टी में गहराई तक घुस जाएगा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); कुत्ता- किसी आँगन या पेड़ के नीचे बैठ जाएगा। मछली- गहराई में चली जाएगी। मोर- पेड़ के नीचे चले जाएँगे।

Solution : (क) बादल ,पानी , रिमझिम , बुँदे , कागज़ की नाव इत्यादि शब्द मन में आते है। <br> (ख) जब बहुत बारिश होती है तो हम अपने घर के अंदर खेलते है जैसे -लूडो ,विडियो गेम , घर -घर , व्यापार ,गुड़ियों का खेल इत्यादि। <br> (ग) खूब तेज बारिश होगी , तो चारो और बारिश दिखाई देगी। इतनी तेज बारिश में लोग भीग रहे होंगे। गड्डे पानी से भर जायेंगे। पेड़ पोधो हवा और बारिश के जोर से लहरा रहे होंगे। <br> (घ) बारिश में औसतन एक दिन में सेंटीमीटर के करीब पानी बरसता है। वह पानी नदी , नालो , खेतो आदि में चला जाता है। <br> (ड़) ये सब बारिश से बचने के लिए निम्न कार्य कर सकते है - लोग -छाते या रैनकोट लेंगे। <br> कबूतर -किसी खिड़की या ओट का सहारा लेंगे। <br> केंचुआ -मिटटी में गहराई तक घुस जाएगा। <br> कुत्ता -किसी आँगन या पेड़ के नीचे बैठ जायेगा। <br> मछली -गहराई में चली जायेगी। <br> मोर -पेड़ के नीचे चले जायेंगे |

बहुत हुआ

बरसात

(१) बारिश कहने पर तुम्हारे मन में कौन – कौन से शब्द आते हैं ? सोचो और लिखो।

Ans :- बादल, पानी, रिमझिम, बूँदे, कागज़ की नाव इत्यादि शब्द मन में आते हैं।

(२) जब बहुत बारिश होने लगती है तब तुम कहाँ खेलती हो? कौन-कौन से खेल खेलती हो?

Ans :- जब बहुत बारिश होती है, तो हम अपने घर के अंदर खेलते हैं। जैसे- लूडो, विडियो गेम, घर-घर, व्यापार, गुडियों का खेल इत्यादि।

(३) खूब तेज़ बारिश होगी तो तुम्हारे घर के आसपास कैसा दिखाई देगा?

Ans :- खूब तेज़ बारिश होगी, तो चारों और बारिश ही बारिश दिखाई देगी। इतनी तेज़ बारिश में लोग भीग रहे होंगे। गड्डे पानी से भर जाएँगे। पेड़-पौधे हवा और बारिश के ज़ोर से लहरा रहे होंगे।

(४) बारिश में कितना पानी बरसता है ? वह सब पानी कहाँ – कहाँ जाता होगा ?

Ans :- बारिश में औसतन एक दिन में 25 सेंटीमीटर के करीब पानी बरसता है। वह पानी नदी, नालों, खेतों आदि में चला जाता है।

(५) ये सब बारिश से बचने के लिए क्या करेंगे? बताओ।

लोग – छाते या रेनकोट लेंगे।

कबूतर – किसी खिड़की या ओट का सहारा लेंगे।

केचुआ – मिट्टी में गहराई तक घुस जाएगा।

कुत्ता – किसी आँगन या पेड़ के नीचे बैठ जाएगा।

मछली – गहराई में चली जाएगी।

मोर – पेड़ के नीचे चले जाएँगे।

बहुत हुआ

बड़े लोग ऐसा कब कहते हैं –

(१) बहुत हुआ, अब चुपचाप बैठी !

जब हम …………………  

Ans :-  बोलते रहते हैं और चुप ही नहीं होते।

(२) बहुत हुआ, अब अंदर चलो !

जब हम ………………….

Ans :- किसी से बात नहीं करने देते  या हमें चोट लग जाती है।

(३) बहुत हुआ, अब सो जाओ !

जब हम …………………

Ans :- पढ़ने के स्थान पर शैतानी कर रहे होते हैं।

(४) बहुत हुआ, अब टी. वी. बंद करो !

जब हम  ……..

Ans :- बहुत देर तक टी.वी. देख रहे होते हैं।

एक चित्र कई काम

कविता के साथ जो चित्र

एक बच्चा चित्र बना रहा है।

दूसरा बच्चा छाता पकड़ रहा है।

बिल्ली खिड़की में बैठ रही है।

आदमी छाता पकड़कर बारिश में चल रहा है।

एक बच्ची टब में नाव चला  रही है।

कुत्ता शरीर पर लगा पानी झाड़ रहा है।


बारिश कहने पर तुम्हारे मन में कौन कौन शब्द आते हैं?

(१) बारिश कहने पर तुम्हारे मन में कौनकौन से शब्द आते हैं ? सोचो और लिखो। Ans :- बादल, पानी, रिमझिम, बूँदे, कागज़ की नाव इत्यादि शब्द मन में आते हैं

बारिश में तुम क्या क्या करते हो?

बारिश में नाव दोस्तो, क्या तुमने कभी नाव चलाई है। हम बड़ी नदी में चलने वाली नाव की बात नहीं कर रहे। हम बात कर रहे हैं तुम्हारी खुद की बनाई कागज की नाव की। दरअसल अब तुम बच्चे नाव चलाकर मनोरंजन करते दिखाई नहीं देते।

बारिश होने पर क्या क्या होता है Class 2?

(ख) बारिश होने पर मोहल्ले में पानी भर जाता है। चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। कचरा पानी पर तैरने लगता है। बच्चों के लिए यह मनोरंजन का समय होता है।

बारिश होने पर लोग क्या उपयोग करते हैं?

Ans.:(ङ) ये सब बारिश से बचने के लिए निम्न कार्य कर सकते हैं- लोग- छाते या रेनकोट लेंगे। कबूतर – किसी खिड़की या ओट का सहारा लेंगे। केंचुआ- मिट्टी में गहराई तक घुस जाएगा। कुत्ता- किसी आँगन या पेड़ के नीचे बैठ जाएगा।

जब बहुत बारिश होने लगती है तब तुम कहां खेलते हो कौन कौन से खेल खेलते हो?

Solution. जब बहुत बारिश होने लगती है तो मैं अपने घर पर अपने भाई-बहन के साथ खेलती हूँ। मैं अपने घर में कैरम बोर्ड; लूडो तथा लुकाछिपी का खेल खेलती हूँ।